Posts

Showing posts from September, 2019

शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

Image
शहीद भगत सिंह के जन्म् उत्सव पर ग्राम स्केनर डेरी मे कबड़्ड़ी टुनामेंट का आयोजन,  फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक 30 सितम्बर 2019,संवाददाता मनोज तोमर, दादरी :  प्रगतिशील जन आंदोलन के द्वारा शहीद भगत का जन्म उत्सव मनाया गया जन्म उत्ससव के साथ स्केनर डेरी में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया lसभी ने शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजलि दी गयी और आयोजन कमेटी के सदस्यों जिनमें मुख्य रूप से विजेंदर सिंह उर्फ काले ,संदीप उर्फ विकास गुर्जर ,जगबीर नंबरदार जी व रोहित बसोया द्वारा आलोक नागर संस्थापक सदस्य करप्शन फ्री इंडिया का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया 

संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष का जन्मदिन दूधेश्वर नाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर मनाया गया

Image
संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गौरव गर्ग का जन्मदिन दूधेश्वर नाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर मनाया गया , फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 30 सितम्बर 2019, संवाददाता आकाश ठाकुर, गाजियाबाद :  आराध्या भगवान शिव से व्यापारिक कल्याण के लिए पूजा अर्चना की गई तथा गौरव गर्ग को आशीर्वाद के रूप में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर पंडित अशोक भारतीय राकेश शर्मा गौरव गर्ग प्रवीण बत्रा संजय गोयल गौरव गर्ग बसंत पावडे प्रदीप पाठक सतपाल प्रधान पंडित राकेश शर्मा पंडित अशोक भारतीय प्रवीण बत्रा अज्जू पहलवान उमेश गर्ग राजेश वर्मा अमित वर्मा महेश शर्मा अरुण शर्मा विनोद प्रधान नीरज शर्मा सनी मिश्रा विमल शर्मा उमेश गर्ग पूर्णिमा श्रीवास्तव आकाश गुप्ता आशु पंडित दीपक गर्ग मंजूर तरुण खत्री सनी मिश्रा आदि उपस्थित थे।

शातिर मोबाइल लूटेरे खालिद व जावेद गिरफ्तार

Image
थाना फेस-3, नोएडा पुलिस  द्वारा 02 शातिर मोबाइल लूटेरे गिरफ्तार व कब्जे से लूट का मोबाइल एंव दो चाकू बरामद एंव घटना में प्रयुक्त सुपर स्पे0 नम्बर DL5SCB2229 बरामद की गई , फ्यूचर लाइन टाईम्स ,दिनांक 30 सितम्बर 2019,संवाददाता मोहित खरवार, नोएडा :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्ध नगर के आदेशानुसार वाहन चोरी करने वाले शातिर चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान, पुलिस अधीक्षक नगर व  क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 3 नोएडा  के नेतृत्व में थाना फेस-III नोएडा पुलिस एस आई वरुण पवार के टीम द्वारा  चैकिंग के दौरान  गढी गोल चक्कर से दो शातिर मोबाइल लूटेरे खालिद व जावेद को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूट का वीवो मोबाइल व लूट की घटना में  अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो पूछने पर बताया कि यह मोबाइल जो इन दोनो से मिला है वह इन दोनो ने एक महीने पहले शनि बाजार से राह चलते व्यक्ति से लूटा था आज भी यह दोनो और मोबाइल लूटने व घटना करने की फिराक में आये थे ,अभियुक्त शातिर किस्म के  मोबाइल लूटेरे है ।जो एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूट करते है ।

सेलिब्रेशन सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के स्वामी संजीव जे एरन व राकेश कुमार जैन बंद हवालात में

Image
राजस्व वसूली को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की बड़ी कार्यवाही, प्रदेश में सबसे बड़े 147 करोड़ से अधिक के बकायेदारों को तहसील सदर की हवालात में किया गया बंद, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 30 सितम्बर 2019,संवाददाता राम अवध भगत, गाजियाबाद : जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उप जिलाधिकारी सदर ए के प्रजापति एवं उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार प्रवर्धन एवं अन्य राजस्व अधिकारियों के द्वारा राजस्व वसूली को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर में सबसे बड़े वकायेदार मैसर्स सेलिब्रेशन सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पर जीडीए का 147 करोड़ 59 लाख 4 हजार 687 रुपये बकाया जमा न कराने पर सेलिब्रेशन सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के स्वामी संजीव जे एरन वसंत कुंज दिल्ली निवासी तथा राकेश कुमार जैन ग्रीन पार्क दिल्ली निवासी को बकाए की धनराशि जमा न कराए जाने के सापेक्ष तहसील सदर की हवालात में बंद कर दिया गया है। उन्होंने तहसील सदर के सभी बकायेदारों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी बकायदार अपन

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोली लगे युवक को अस्पताल पहुंचाया

Image
लिफ्ट के बहाने रोककर मारी गोली समय से नहीं पहुंच पाई ऐम्बुलेंस और डायल100 पुलिस, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 30 सितम्बर 2019 , संवाददाता अखिलेश तिवारी, प्रतापगढ़ : पट्टी तहसील क्षेत्र के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत रामगंज बाजार के पास नचरौला पड़ोसी जनपद जौनपुर  के सिंगरामऊ  निवासी सुनील कुमार गुप्ता को नहर पर दिन दहाड़े दो लोगों ने रोककर मोटरसाइकिल पर बैठाने के लिए बोला मोटरसाइकिल पर बैठाने से इनकार करने से नाराज होकर गोली मार दी और बाइक छिनैती करके चले गए मौके पर आसपास के लोगों ने गोली की आवाज सुनकर पहुंचे और डायल 100 के साथ ही 108 नंबर एम्बुलेंस को सूचना दिए लेकिन समय से कोई भी सुविधा उपलब्ध न होने की दशा में डायल हंड्रेड एंबुलेंस के पहुंचने से पहले वहां पर बजरंग दल की टीम पहुंच गई जिसमें विकास सिंह जिला सहसंयोजक प्रतापगढ़ के नेतृत्व में सोनू नचरौला, देवेंद्र कुमार उर्फ राजा नचरौला, अजीत सिंह, जितेंद्र ,अजय हरिजन, अमित सिंह, अमित सिंह उर्फ तलवार सिंह ,रत्नेश श्रीवास्तव, विनीत सिंह, रोलू सिंह, सूरज अग्रहरी उर्फ कोलन, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोली लगे युवक को मोटरसा

कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शाहजहांपुर में दी गिरफ्तारी !

Image
"सत्य के लिए भिड़ेंगे लड़ेंगे और जीतेंगे" फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 30 सितम्बर 2019,संवाददाता मनोज तोमर , गोतमबुद्धनगर : कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता गौतम अवाना सहित गौतम बुध नगर के सैकडों कार्यकर्ताओं ने चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप ना लगाने के विरोध आज शाहजहांपुर में गिरफ्तारी दी । प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस  एक लंबी सकारात्मक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है कॉग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे के साथ कहा कि ना झुकेंगे ना टूटेंगे  ना रुकेंगे ।                        

युवाओं ने नवदीप सामाजिक विकास संस्था की सदस्यता ग्रहण की

Image
 नवदीप सामाजिक विकास संस्था कर रही है  क्षेत्र में  जागृति का कार्य फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 30 सितम्बर 2019, ग्रेटर नोएडा : नवदीप सामाजिक विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा ने कहा कि समाजसेवा से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य लाभ नहीं है, क्योंकि जब हम किसी जरूरतमंद की सहायता करते हैं तो उससे मिले शुभआशीष ही भगवान की कृपा में परिवर्तित होते हैं। इसलिए समाजसेवा और जरूरतमंद की सहायता को सभी समर्थ लोग अपनी प्राथमिकता निर्धारित करें। सचिन एन.वर्मा क्षेत्र के गांव लडपुरा में करतार सिंह नागर के निवास पर युवाओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने युवाओं को नवदीप संस्था के माध्यम से समाजसेवा करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि नवदीप संस्था समाजसेवा करने का एक बेहतर माध्यम है, जो देशभर में समाजसेवा को एक मिशन के रूप में संचालित करके पीड़ित, शोषित एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता का एक मजबूत विकल्प बन रही है। इस दौरान अनेकों युवा साथियों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण कर समाजसेवा का संकल्प लिया।। जिनमें सचिन भाटी को नवदीप खेल विकास संगठन में जिला महासचिव का पदभार सौंपा गया। कार्यक्रम में पीएलवी न

धरोहर रामलीला में 3D मंच मुख्य आकर्षण का केंद्र बना

Image
धरोहर रामलीला के दूसरे दिन की रामलीला में मुख्य अतिथि रजनीश कुमार व धरोहर संरक्षक , एस के नेगी , चन्दन गुसाई, दिनेश मोहन घिडियाल व संदीप रावत ने दीप जला कर रामलीला का शुभारंभ किया। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 30 सितम्बर 2109, संवाददाता मनोज तोमर :     इस वर्ष धरोहर रामलीला में मुख्य आकर्षण का केंद्र  3D मंच है जससे दर्शको में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है          दूसरे दिन रामजन्म के बाद ऋषि मुनि विश्वमित्र अयोध्या नरेश महाराजा दसरथ के पास आते है ओर राजा दसरथ से कहते है कि जंगल मे राक्षस हमको यज्ञ नही करने देते है हमारी रक्षा हेतु आप मुझे राम व लक्ष्मण को यज्ञ की रक्षा के लिये दे दे, राजा दसरथ के मना करने पर ऋषि विष्वामित्र क्रोधित हो जाते है अंत मे राजा दसरथ को राम व लक्ष्मण को विष्वामित्र के साथ जाने को कहते है    राम व लक्ष्मण बिस्वस्रम में पहुँच कर राक्षसी तादिका व सुबाहू का बध कर यमलोक पहुचा देते है वही राक्षस मरची को भगवान राम आपने वाण से मारीच को सोयोजन दूर समुद्र पार फेक देते है           और दूसरी तरफ राजा जनक के राज्य मे सूखा पड़ जाने के कारण भूख मरी आने लगती है राजा जनक बहुत

पांचवी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन दुजाना में

श्रीमती भौती देवी पांचवी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता  आर . बी . पब्लिक स्कूल , दुजाना गौतमबुद्ध नगर  रविवार दिनांक 13 अक्टूबर 2019 समय प्रातः 10 . 00 बजे से 11 . 30 बजे तक होगी आपको यह जानकर अति हर्ष होगा कि आपके क्षेत्र में आर . बी . पब्लिक स्कूल प्रबन्धन समिति के सौजन्य से श्रीमती भौती देवी की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता मनोज तोमर,  दादरी : एंट्री फीस वे अधिक जानकारी के लिए कृष्ण कुमार स्कूल प्रबंधक : 9999949568 मोबाइल से संपर्क कर सकते हैं । प्रथम पुरस्कार 11000 रूपये , द्वितीय 7100 रूपये , तृतीय 5100 रूपये  प्रतियोगिता एक ही वर्ग में होगी जिसमें कोई भी छात्र / छात्रा भाग ले सकता / सकती है । सरकारी नौकरी प्राप्त व्यक्ति इसमें भाग नहीं ले सकते हैं ।  परीक्षा में कुल 80 बहुविकल्पीय प्रसन्न होंगे जिनका उत्तर OMR Sheet में अंकित करना होगा । परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट होगी । प्रशन पत्र का माध्यम हिन्दी होगा । प्रथम तीन स्थानों के लिये समान अंक होने पर निर्णय साक्षात्कार के द्वारा होगा

कांग्रेस सेवा दल ने मनाया शहीद भगत सिंह का 112 वां जन्मदिवस

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  दिनांक 28  सितंबर 2019, संवाददाता सौरभ शर्मा दादरी : कांग्रेस सेवा दल ने  मनाया  शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस कांग्रेस सेवा दल के  अध्यक्ष  अशोक पंडित  ने कहा कि भगत सिंह के जन्मदिवस 27 सितंबर 1907 को जन्म हुआ शहीदों के प्रति सम्मान और शहादत फिर कट करने के मकसद व शहीद भगत सिंह के 112 वे जन्मदिवस की शुभ बेला पर उनके कई शब्दों को याद करते हुए हम गर्व महसूस करते हैं कार्यक्रम में उपस्थित रहे सीमा शर्मा रिंकू शर्मा सोनू शर्मा मनोज गौतम गुलफाम कयूम निखिल शर्मा विजेंद्र शर्मा सुमित मेघराज सिंह मुनसिफ अली हाजी मोहम्मद कार्यक्रम में उपस्थित रहे

धरोहर कार्यकारिणी  ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया

Image
धरोहर द्वारा आयोजित, प्रभु श्रीराम लीला मंचन का यह 14 वां वर्ष है, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 29 सितम्बर 2019, संवाददाता मनोज तोमर, नये रूप-सज्जा , नये कलेवर, नये कलाकारों और  धरोहर अध्य्क्ष संदीप रावत, महासचिव लक्ष्मण बोहरा, सयोजक मोहन सिंह नेगी  निर्देशक मनोज गौतम, संगीत निर्देशक हरीश मधुर एवम सांस्कृतिक अध्यक्षा सहित समस्त धरोहर कार्यकारिणी  ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया ,तद्पश्चात क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों के मनमोहक गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थित भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया , उसके बाद नट-नटी के द्वारा विधिवत रूप से रामलीला मंचन शुरू हुआ, रामधुन के साथ समस्त धरोहर कार्यकारिणी मंच पर उपस्थित हुई और भगवान राम की स्तुति करतें हुये, उपस्थित दर्शकों का अभिवादन किया गया , रामलीला का प्रथम दृश्य रावण तपस्या, उसके पश्चात राजा दशरथ द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ राम जन्म, जनक द्वारा वर्षा न होने पर खेत मे हल चलाना, सीता जन्म , तक कि लीला का सुंदर भावपूर्ण दृश्य दर्शकों को देखने को मिला और उन्होंने कलाकारों का जमकर उत्साह वर्धन किया जसमे शिवजी के पात्र कुंदन सिंह,

एसएचओ दीपक शर्मा को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला

Image
इंदिरापुरम थाने में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 29 सितम्बर 2019, संवाददाता आकाश ठाकुर, गाजियाबाद, इंदिरापुरम : अपर प्रमुख सचिव ग्रह के अचानक थाने में पहुंचने से मचा हड़कंप। इस दौरान आईजी मेरठ जोन आलोक सिंह भी अवनीश अवस्थी के साथ मौजूद थे,, वही एसएचओ दीपक शर्मा ने 12 घंटे में अपहृत पिता पुत्री को बरामद करनें वाले केस में एसएचओ  दीपक शर्मा की पीठ थपथपाई दीपक शर्मा के एक महीने के अच्छे कार्यकाल को देखते हुए उन्हें सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया।।

घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन चोर गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 29 सितम्बर 2019, संवाददाता राम अवध भगत, गाजियाबाद :नीरज कुमार (एस पी देहात) बताया कि  लोनी थाना छेत्र में 22 तारिक को हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। लोनी थाना के कस्बा चौकी छेत्र में 22 तारिक को दो घरों में चोरी हुई थी। जिसके बाद चौकी इंचार्ज कस्बा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दोनों घरों में चोरी करने वाले निटोरा के पास से आने वाले है। जिसके बाद एक पुलिस की टीम मौके पर पहुची और बाइक पर सवार हो कर आ रहे तीन लोगों को पुलिस ने रोका। जिसके बाद उनकी तलाशी लेने पर पैसे और चोरी हुआ माल उनके पास से बरामद हुआ। इतना ही नही पुलिस ने इनके पास से घर मे चोरी करने के उपकरण भी बरामद किये है। फहिलाल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से घरों से चोरी हुआ माल भी बरामद कर लिया है।

शहीद भगत सिंह क्यों आदर्श है ?

वीर भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर विशेष रूप से प्रकाशित , फ्यूचर लाइन टाईम्स, 29 सितम्बर 2019, डॉ विवेक आर्य 'मैं नास्तिक क्यों हूँ? शहीद भगतसिंह की यह छोटी सी पुस्तक वामपंथी, साम्यवादी लाबी द्वारा आजकल नौजवानों में खासी प्रचारित की जा रही है, जिसका उद्देश्य उन्हें भगत सिंह के जैसा महान बनाना नहीं अपितु उनमें नास्तिकता को बढ़ावा देना है। कुछ लोग इसे कन्धा भगत सिंह का और निशाना कोई और भी कह सकते हैं। मेरा एक प्रश्न उनसे यह है की क्या भगत सिंह इसलिए हमारे आदर्श होने चाहिएँ कि वे नास्तिक थे, अथवा इसलिए कि वे एक प्रखर देशभक्त और अपने सिद्धान्तों से किसी भी कीमत पर समझौता न करने वाले बलिदानी थे? सभी कहेंगे कि इसलिए कि वे देशभक्त थे। भगतसिंह के जो प्रत्यक्ष योगदान है उसके कारण भारतीय स्वतंत्रता के संघर्ष में उनका कद इतना उच्च है कि उन पर अन्य कोई संदिग्ध विचार धारा थोंपना कतई आवश्यक नहीं है। इस प्रकार के छद्म प्रोपगंडा से भावुक एवं अपरिपक्व नौजवानों को भगतसिंह के समग्र व्यक्तित्व से अनभिज्ञ रखकर अपने राजनैतिक उद्देश्य तो पूरे किये जा सकते हैं, भगतसिंह के आदर्शों का समाज नहीं बनाया जा स

ट्रैफिक एडवाईजरी गाजियाबाद

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक  28 सितम्बर 2019, संवाददाता आकाश ठाकुर,  गाजियाबाद : दिनांक 29 सितम्बर 2019 कोघण्टाघर कोतवाली क्षेत्र में राम बारात के दृष्टिगत सायं 5 बजे से निम्नवत डायवर्जन देर रात्रि तक रहेगा। लाल कुआं से मोहननगर जाने वाले भारी वाहन साजन मोड़ से हापुड़ चुंगी ए एलटी होकर जा सकेंगे। हापुड़ चुंगी से भारी वाहन पुराना बस अड्डा की तरफ न जाकर ए एल टी मेरठ तिराहा होकर जा सकेंगे । मेरठ तिराहा से भारी वाहन घण्टाघर की तरफ न जाकर घुकनामोड पुराना बस अड्डा या सीधे ए एल टी होकर गन्तव्य को जा सकेंगे । छोटे वाहन जिन्हें पटेलनगर से पुराना बस अड्डा जाना है ,संजय गीता चौक होकर जा सकेंगे। घण्टा घर की तरफ छोटे वाहन केवल ओवर ब्रिज से जा सकेंगे। पुराना बस अड्डा से छोटे वाहन हापुड़ तिराहा ठाकुर द्वारा मन्दिर की तरफ न आकर घुकनामोड होकर गन्तव्य को जा सकेंगे। पुराना बस अड्डा से छोटे बड़े सभी वाहन जिन्हें मोहन नगर जाना है। घुकनामोड होकर जा सकेंगे। समस्या से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें।

लोकेंद्र 10 हजारी बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019, संवाददाता राम अवध भगत, मुजफ्फरनगर : जनपद मुजफ्फरनगर में थाना क्षेत्र छपार के ताजपुर रोड़ पर ग्राम बरला के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी। एक  बदमाश घायल ,बदमाश से तमंचा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद,मोके पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद, जंगलों में पुलिस द्वारा काम्बिंग जारी । घायल बदमाश लोकेंद्र 10 हजारी बताया जा रहा है इसके दो साथी भागने में सफल रहे बदमाश के पास से एक तमंचा मिला व एक बाइक भी बरामद हुई है ।

मनमानी ड्यूटी की खबर से झल्लाये अनुदेशक

Image
मनमानी ड्यूटी की खबर से झल्लाये अनुदेशक मनगढ़ंत आरोप के साथ दिलाता है धमकियां- फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता अखिलेश तिवारी ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ :  जनपद के गौरा विकास खण्ड अन्तर्गत पूर्व विद्यालय नौडेरा प्रथम में कार्यरत अनुदेशक महेन्द्र पाल अक्सर नहीं आते विद्यालय कभी- कभी तो सप्ताह भर बीत जाता है  शासन द्वारा प्रत्येक पूर्व मा0वि0 में जहाँ पर सौ से अधिक छात्र संख्या है  तीन अनुदेशकों की नियुक्ति की गई है जिसके तहत महेन्द्र पाल स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के पद पर नियुक्ति हुई है महेंद्र पाल से जब विद्यालय न आने या अधिक देर से आने पर पूछा गया तो बताये कि मेरा अनुदेशक स्टाफ अच्छा है मैं नहीं जाता हूँ तो हस्ताक्षर कर दिया जाता है  किसी को पता भी नहीं चलता। इसी प्रकार शनिवार और सोमवार को अगर एक दो घण्टे विद्यालय में महेन्द्र जी उपस्थित हुए तो बहुत अच्छी बात हुई अन्यथा आना नामुमकिन होता है। जिसका विरोध भी कुछ लोगों द्वारा कई बार किया भी गया था लेकिन जब आदत में सुधार नहीं हुआ तो लोगों के हाथ सिर्फ निराशा लगी और थक हारकर रह गए। जिसकी खबर जब पेपर में और चैनल में प्रकाशि

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी एक्शन में

Image
गौतम बुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी एक्शन में, नवरात्रों एवं आने वाले त्योहारों को लेकर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019, संवाददाता मनोज तोमर ,गोतमबुद्धनगर : त्योहारों पर अत्यधिक खाद्य पदार्थों में मिलावट के कारण खाद्य पदार्थ जानलेवा साबित हो रहे हैं । खाद्य पदार्थ मे मिलावट की रोकथाम के लिए  डीएम गौतम बुुद्ध नगर के  निर्देशों के अनुसार जेवर मार्केट में खलबली, सड़े गले फल फिकवाने कार्यवाही की गयी , कई स्थानों पर खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने, शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में जनमानस को नवरात्र के अवसर पर शुद्ध व्रत का खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में दिनांक 27 सितम्बर से अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एसके सिंह एवं आरपी गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जेवर में स्थित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सिंघाड़े का आटा का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया। साथ ही फल विक्रे

रिस्तल नहर के किनारे 100 लीटर अवेध शराब बरामद

Image
गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर आबकारी विभाग के अधिकारी एक्शन में, अवैध शराब के लिए चलाया गया अभियान, कच्ची शराब बरामद, की गई कार्यवाही, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता राम अवध भगत, गाजियाबाद,   लोनी : जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के आदेशानुपालन को आबकारी निरीक्षक सैक्टर-3; सीलम मिश्रा और आबकारी निरीक्षक सैक्टर-4 आशीष पांडेय द्वारा आबकारी स्टाफ  के साथ थाना लोनी स्थित ग्राम  महमूद्पुर, रिस्तल की नहर के किनारे दबिश देकर  100 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा 2000 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। दबिश के दौरान एक अभियुक्त आकाश पुत्र  राम किशन  को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त को आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया । यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब पर अंकुश लगाने तथा कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के उद्देश्य से यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा और यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब एवं कच्ची शराब के धंधे में संलिप्त

सद् भावना सेवा संस्थान व बी. एस. मेमोरियल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शहीद भगत सिंह जन्मदिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

Image
सद् भावना सेवा संस्थान व बी. एस. मेमोरियल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शहीद भगत सिंह के 112वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर -31 नोएडा स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में किया गया। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019, संवाददाता अविनाश सिंह, नोएडा: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कैप्टन विकास गुप्ता, समाजसेवी गोपाल कृष्ण अग्रवाल और समाजसेवी अनिल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर सुभारंभ किया और किसान एकता संघ के सदस्यों ने पगड़ी पहना कर स्वागत किया । कार्यक्रम में स्वास्थ्य के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला अस्पताल के डॉ पंकज और डॉ निधि को विद्या देवी स्मृति पुरस्कार, खेल के छेत्र में आकाश को सुशील अवाना स्मृति पुरस्कार और शिक्षा के छेत्र में प्राथमिक विद्यालय अगापुर की अध्यापिका आकांक्षा सक्सेना को बदन सिंह स्मृति पुरस्कार से  सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम में लाखों युवाओं की पसंद नज़र बट्टू की टीम को अजीत सिंह स्मृति पुरस्कार ( यूथ आइकन) से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार और अमित अवाना ने किया। इस कार

जल सरंक्षण एवं वर्षा जल संचयन अभियान कि समीक्षा बैठक सम्पन्न

Image
कलैक्ट्रेट सभागार में जल सरंक्षण एवं वर्षा जल संचयन अभियान समीक्षा बैठक सम्पन्न। जल सरंक्षण एवं वर्षा जल संचयन के उद्देश्य से संयुक्त सचिव ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार अनिरुद्ध कुमार ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता राम अवध भगत, गाजियाबाद : जल सरंक्षण एवं वर्षा जल संचयन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से आज कलैक्ट्रेट सभागार में संयुक्त सचिव ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार अनिरुद्ध कुमार के द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों, नगर पालिका, नगर पंचायत, शिक्षा विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि गिरते हुए भूजल को आने वाली पीढ़ी के लिए बचाया जाना आज का महत्वपूर्ण विषय है। इस संबंध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष ध्यान देना होगा, तभी हम आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा सकेंगे।       बैठक करते हुये अभियान से संचालित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा अभियान को लेकर जो कार्य किये गये है, इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि जल शक्ति के सम्बन्ध में बुकलेट तैयार कराते हुये

विश्व हार्ट डे पर वाॅकथान का आयोजन एनटीपीसी दादरी द्वारा किया गया

Image
विश्व हार्ट डे पर एनटीपीसी दादरी में वाॅकथान का आयोजन, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता मनोज तोमर, दादरी : विश्व हार्ट डे के अवसर पर एनटीपीसी दादरी में आयोजित वाॅकथान के द्वारा आम जन को स्वस्थ हृदय रखने के लिए जागरुक किया गया। एनटीपीसी दादरी स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम से मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास ने वाॅकथान को रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित जन को संबोधित करते हुए  दास ने कहा कि स्वस्थ दिल रखने के लिए तनाव प्रबंधन, खान पान और स्वस्थ जीवन शैली अपनाई जानी चाहिए।  दास ने कहा कि स्वस्थ दिल ही स्वस्थ जीवन का आधार है।इस वाॅकथान में वरिष्ठ अधिकारियों सहित , जागृति समाज,  प्रदिप्ता दास सहित, कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यगण, स्कूली बच्चों, सीआईएसएफ के जवानों और विद्युत नगरवासियों सहित कुल 270 प्रतिभागियो ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एनटीपीसी दादरी की एसीएमओ डा. मनीषा पांडेय ने कहा कि दिल को स्वस्थ रखने के लिए उचित डाइट और एक्सरसाइज आवश्यक है। इस अवसर पर लोगों को जागरुक करते हुए अपोलो अस्पताल के सीन

पुरुषार्थ महोत्सव 2019 में चौधरी बीसी प्रधान पुरुषार्थ पुरुस्कार से सम्मानित किये गये

 नई दिल्ली में आयोजित पुरुषार्थ महोत्सव 2019 में चौधरी बीसी प्रधान को उनके कृषि और किसानों के अधिकारों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और योगदान के लिये पुरुषार्थ पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। फ्यूचर लाईन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता रामा नन्द तिवारी, नई दिल्ली: किसान परिवार में जन्में चौधरी बीसी प्रधान ने युवा अवस्था से ही किसान अधिकारों के लड़ने के लिये मोर्चा संभाल लिया था। इसी मिशन के लिये वह पहले देहात मोर्चा व अब भारतीय किसान यूनियन भानु से जुड़ गए और आज आप बीकेयू के उत्तरप्रदेश के महामंत्री हैं। पिछले एक वर्ष में चौधरी बीसी प्रधान ने किसानों के लिये सरकार से राष्ट्रीय किसान आयोग के गठन करने की मांग की है ताकि किसानों की समस्याओं का संवैधानिक प्रक्रिया से निवारण हो सके। किसान आय के मुद्दे पर इसी आयोग के तहत आपने सरकार से किसानों की न्यूनतम मासिक आय निर्धारित करने की मांग की है जिसकी की संवैधानिक गारंटी हो। जहां जहां किसानों की जमीनें सरकार शहरीकरण के लिये ले रही है वहां आपने किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिले, आपने सदैव खड़े रहकर किसानों के अधिकार को दिलवाया है। इस

पांच लाख की अवैध शराब व 5 लग्जरी गाड़ी बरामद

Image
एनटीपीसी चौकी इंचार्ज विकास चारण  ने चेकिंग के दौरान 5 लाख की शराब पकड़ी फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता मनोज तोमर, दादरी : जारचा पुलिस ने देर रात  चैकिंग के दौरान शराब से भरे हुए  5 लाख की शराब पकड़ी गई। करीब 5 लग्जरी गाड़ी  बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए। एनटीपीसी के  बॉर्डर से  गाड़ियों को किया बरामद। हापुड़ में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे शराब तस्कर। थानाध्यक्ष जारचा व चौकी प्रभारी एनटीपीसी ने चार्ज लेते ही दिखाया अपना असर, क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी इंचार्ज विकास चारण ने देर रात चेकिंग के दौरान 5 लाख रूपए शराब व 5 लग्जरी गाड़ी गाड़ी भी बरामद की है। अंग्रेजी हरियाणा मार्क की शराब बरामद हुई है। जिसकी  कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। हापुड़ में सप्लाई करने के लिए शराब तस्कर शराब ले जा रहे थे। विकास चारण कुछ दिन पहले ही एनटीपीसी चौकी के इंचार्ज बने थे । कुछ दिनों में ही उन्होंने वह कर दिखाया जो दस साल में भी किसी ने नहीं किया । ऐसे नेक और ईमानदार चौकी इंचार्ज की एनटीपीसी चौकी में हमेशा आवश्यकताएं पढ़ती रहती हैं और क्राइम पर भी अधिक प्रभाव पड़ने लगा है ।

एनसीआर में वहानो की चोरी करने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

Image
एनसीआर क्षेत्र में चोरी करने वाले तीन  शातिर अतराज्जीय वाहन चोर गिरफ्तार , चोरी के आठ चार पहिया वाहन व अवैध असलहा / कारतूस व चाकू बरामद, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता राम अवध भगत, गाजियाबाद, इंदिरापुरम : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक इंदिरापुरम द्वारा गाजियाबाद क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं का अंजाम देने वाले बदमाशों को अंडरपास के पास से चोरी की योजना बनाते हुए शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे आठ चार पहिया वाहन चोरी के बरामद किये गये है । रोहताप उर्फ राजा उर्फ राजेश पुत्र नत्थूराम, लल्लू खां पुत्र गफूर खान जिला अलीगढ़ व बन््ने खान है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के चार - पहिया वाहन चोर है जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में घूम - घूमकर रेकी कर चार पहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते है तथा मौका देखकर अपने चोरी करने वाले उपकरणACM आदि का प्रयोग कर वाहन चोरी क

भारतीय किसान यूनियन टिकैत की समीक्षा बैठक,किसान लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई !

Image
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारीयो एवं किसानो की कल दिनांक 27 सितम्बर की नोएडा पाराधिकरण पर हुई महापंचायत को लेकर आज धरना स्थल ग्राम याकूबपुर पर एक समीक्षा की गयी, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता मनोज तोमर, नोएडा:  बैठक की अध्यक्षता बाबा लज्जाराम प्रधान ने की ओर संचालक गजेन्द्र चौधरी ने किया सुभाष चौधरी ने संबोधन करते हुए कहा है हम हिम्मत हारने वाले नही अपनी आबादीयो को बचाने के लिये अगर हमे नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ हज़ार बार लडना पडा तो हम लडेगे अपनी आबादीयो को हम किसी भी कीमत पर टुटने नही देगे इसी बीच प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना ने कहा कल नोएडा प्राधिकरण की मुख्यकार्यापालक अधिकारी द्वारा यह आशवसत किया गया है कि हम एक कमेटी बनाकर गांवो की आबादीयो को जहा हे उसी स्थान पर छोडा जाए अगर कमेटी द्वारा अति शीघ्र निर्णय नही लिया जाता है किसानो की आबादीयो को जहा है जैसी है पर ही छोडी जाये , नही तो भारतीय किसान यूनियन अति शीघ्र महाआंदोलन की तैयारी की जायेगी जिस मे अन्य जिलो से भी किसानो को बुलवाया जायेगा उस का स्थान व समय राष्ट्रीय नेतृत्व की सलाह पर लिया जायेगा इस मौके प

सैंट हुड कान्वेंट स्कूल में कांग्रेस सेवादल दल ने छात्रों को किया सम्मानित

Image
राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के बच्चों को सम्मानित किया गया , फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 27 सितम्बर 2019, संवाददाता सौरभ शर्मा, दादरी  : विद्या नगर स्थित सैंट हुड कान्वेंट स्कूल में कांग्रेस सेवादल दल द्वारा 2 सितंबर को राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सीनियर छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें विद्यालय के तीन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रांगण में कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष अशोक पंडित , मुकेश गौतम , दादरी ब्लाक अध्यक्ष वासिल अहमद द्वारा विद्यालय के विद्यार्थी प्रीति सिंह, उमंग शर्मा एवं भार्गव शर्मा को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्या आशा शर्मा  उपप्रधानाचार्या नीलम शर्मा एवं एक्टिविटी इंचार्ज हेमलता शिशौदिया उपस्थित रहीं ।

अक्टूबर माह में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 27 सितम्बर 2019,संवाददाता रिपोर्ट रामा नन्द तिवारी, नई दिल्ली : यदि आपने बैंक से जुड़े किसी काम के लिए पहले से प्लानिंग कर रखी है तो उसे जल्द ही निपटा लें क्योंकि दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों की वजह से अगले महीने अक्टूबर में बैंकों 11 दिन कामकाज नहीं होंगे। ऐसे में यदि आपका पैसे जुड़ा या बैंक संबंधी कार्य है तो उसे छुट्टियों से सूची के मुताबिक निपटा लें। साथ ही त्योहारों में खर्च के लिए पैसा भी निकाल कर रख लें ताकि छुट्टियों की वजह से आपको पैसे की किल्लत न हो। बैंकों की छुटि्टयों से संबंधित सूची इस प्रकार है। दरअसल बैंकों में छुट्टियों की शुरुआत दो अक्टूबर से हो रही है। गांधी जयंती की वजह से दो अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 6, 7 और 8 अक्टूबर को लगातार तीन दिनों तक बैंकों में कोई भी कामकाज नहीं होगा, जबकि छह अक्टूबर को रविवार की छुट्टी है। वहीं, सात अक्टूबर को नवमी और आठ अक्टूबर को विजया दशमी होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 12 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार होने से बैंक बंद रहेगा, जबकि 13 अक्टूबर को बैंकों में रविवार का अवकाश होगा। इस

गाजियाबाद के स्पा सेंटर बने सेक्स रॉकेट के अड्डे !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 17 सितम्बर 2019,संवाददाता आकाश ठाकुर, गाजियाबाद : कविनगर गाजियाबाद के स्पा सेंटर बने सेक्स रॉकेट के अड्डे, आए दिन स्पा सैंटरो में यह घटनाएं देखने को आम हो गई है वही आज थाना कविनगर क्षेत्र के राजनगर इलाके में कविनगर थाना प्रभारी ने वैनिटी नाम से चल रहा स्पा सेंटर पर मारा छापा, स्पा सेंटर के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट आपत्तिजनक स्थिति में 4 लड़कियां व पांच पुरुष मौके पर मिले जिनको पुलिस ने लिये हिरासत में ले लिया गया ।

जिला सेवायोजन कार्यालय में होगा रोजगार मेले का आयोजन

30 सितम्बर, 2019 जिला सेवायोजन कार्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में होगा रोजगार मेले का आयोजन, बेरोजगार युवक/युवतियों को मिलेगा रोजगारः फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 27 सितम्बर 2019, संवाददाता प्रमोद दुबे, नोएडा : जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से दिनाॅक 30 सितम्बर, 2019 को जिला सेवायोजन कार्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाले मेले में 04 कम्पनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया जायेगा। आयोजित मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई (फिटर, मशीनिष्ट, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन) परीक्षा में उत्तीर्ण 18 से 25 वर्ष की आयु वाले तथा  स्नातक, परास्नातक पास 21 से 30 वर्ष की आयु वाले युवक युवतियों का चयन किया जायेगा। सभी पात्र युवक/युवतियाॅ जिन्होंने अपना पंजीकरण सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in     पर कराया हुआ है और जिन्होंने अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों के अनुसार किया हुआ है, ऐसे सभी आवेदक अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर मे

दिल्ली पुलिस कमिश्नर के दावों की खुली पोल !

Image
अपराध पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर के दावों की खुली पोल, 13 दिन में 12 वारदातें, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 27 सितम्बर 2109, संवाददाता रामा नन्द तिवारी, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के कमिश्नर साहब ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम में पिछले 2 साल में 25 फीसदी की कमी आई है. रॉबरी और स्नेचिंग में भी कमी आई है. कमिश्नर साहब के दावों की पोल लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं और सामने आ रही उन घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज से खुल रही है. दिल्ली में लगातार हत्या, लूट, स्नेचिंग की खबरें और वारदातों के सीसीटीवी फुटेज सामने आते जा रहे हैं. पिछले 13 दिन में ही 12 आपराधिक वारदातें हुई हैं. 23 सितंबर को ओखला में महिला पत्रकार से स्नेचिंग और सागरपुर में लूट के दौरान युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया है. अभी हाल में हुई वारदातों को भी देखें तो कमिश्नर साहब का दावा खोखला नजर आता है. वारदातों का बढ़ा ग्राफ 26 सितंबर- कल्याण पुरी में एक लड़के का मोबाइल छीना और मार पीट की एक आरोपी मौके पर ही पकड़ा गया और एक आरोपी फरार 26 सितंबर- सागरपुर में लूटपाट के विरोध में युवक की हत्या, आ

अरूणाचल प्रदेश मार्का अवेध शराब बरामद

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक  27 सितम्बर 2019, संवाददाता आकाश ठाकुर गाजियाबाद : तस्करी कर लायी जा रही अरूणाचल प्रदेश मार्का शराब से भरी इस्टीम कार बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन व क्षेत्राधिकारी सदर  अंशु जैन के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह व उनकी टीम तथा आबकारी निरीक्षक गाजियाबाद की टीम को उस समय सफलता प्राप्त हुई , जब मुखबिर की सूचना पर दिनांक 26 सितम्बर 2019 को सायं 19 . 30 बजे पुराने डासना टोल के आफिस के सामने एक इस्टीम कार न0 DL 9CM 3912 को रोक कर चैक किया गया उससे दो व्यक्ति कमल व शंकर नीचे उतरे । इस कार की तलाशी ली गयी तो कार से 1440 पव्वे क्रेजी रोमियो अरूणाचल प्रदेश मार्का शराब की बरामद हुई । जिसके संबंध में थाने पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार किये गये अभियक्तगण का नाम कमल यादव S / O मुन्नालाल निवासी ग्राम जाहिदपुर घनसुलिया थाना मुजरिया जिला बदायू , शंकर S / O भगवान सिंह निवासी ग्राम जाहिदपुर घनसुलिया थाना

स्वामी चक्रपाणि ने किया इंस्पेक्टर के पी सिंह का सम्मान

Image
स्वामी चक्रपाणि महाराज कि सुरक्षा में तैनात इंसपेक्टर के पी सिंह के रिटायर होने पर स्वामी व अन्य सुरक्षा जवानो ने श्री केपी सिंह को माला,शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह के साथ विदाई सम्मान समारोह किया, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 27 सितम्बर 2019,संवाददाता रामा नन्द  तिवारी,दिल्ली: विनय श्रीवास्तव-राष्ट्रीय संगठन मंन्त्री-अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बताया कि स्वामी चक्रपाणि महाराज अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर के पी सिंह के रिटायर होने पर स्वामी चक्रपाणि ने इस्पेक्टर के पी सिंह को माला व शॉल ओढ़ा कर कर स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया के पी सिंह को रिटायर होने के बाद सामाजिक कार्यों में लगे रहने के लिए प्रेरणा दी ईस्पेक्टर के पी सिंह स्वामी चक्रपाणि द्वारा मिले सम्मान को पाकर अत्याधिक खुश नजर आए उन्होंने बताया कि स्वामी चक्रपाणि की सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों से विशेष आत्मीयता से लगाव रखते हैं सभी को प्यार करते हैं सिंह ने स्वामी चक्रपाणि का धन्यवाद किया 

डेंगू से बचाव करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 27 सितम्बर 2019,संवाददाता मनोज तोमर, गोतमबुद्धनगर: डेंगू से बचाव करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट देखे। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि मच्छर जनित बीमारियों से जनसामान्य को बचाने के उद्देश्य से जनपद का स्वास्थ्य विभाग निरंतर रूप से विभिन्न प्रकार से जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहा है ताकि मच्छर जनित बीमारियों से जनसामान्य अपना बचाव कर सकें। इसी क्रम में जागरूकता ही डेंगू से बचाव है, इस विषय पर एक विस्तृत जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा तैयार की गई है, संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को अवश्य देखें और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक होकर अपने घरों में तथा अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारी से सभी जनमानस सुरक्षित बने रहें।

बस की चपेट में आई दो सगी बहने एक कि मोके पर मौत

Image
ब्रेकिंग न्यूज़, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 27 सितम्बर 2019,संवाददाता आकाश ठाकुर, गाज़ियाबाद : थाना कविनगर क्षेत्र बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के पास स्कूटी सवार दो सगी बहनों को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर जिसमें छोटी बहन आकांक्षा श्रीवास्तव की मौत वह बड़ी बहन रीना श्रीवास्तव घायल जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

Image
विधायक सोमेंद्र तोमर करेंगे भारत का अमेरिका में प्रतिनिधित्व, पुणें में आयोजित युवा विधायक पुरस्कार से भी हो चुके हैं सम्मानित व मेरठ की दक्षिण विधानसभा से विधायक है डॉक्टर सोमेंद्र तोमर फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 27 सितम्बर 2019,संवाददाता मनोज तोमर : मेरठ दक्षिण विधानसभा से भाजपा के युवा विधायक एवं पंचायती राज समिति, उ0प्र0 के सभापति डा0 सोमेंद्र तोमर अमेरिका में इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके साथ हिमाचल प्रदेश से विधायक सुरेंद्र शौरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त संगठन सचिव श्रीनिवास, दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार संतोष ठाकुर आदि भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिकी सरकार के सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम आईवी लीडरशिप प्रोग्राम का हिस्सा होंगे। अमेरिकी सरकार के कठिन चयन प्रक्रिया के बाद इस कार्यक्रम के लिए ऐसे लोगों का चयन किया जाता है जो ऊर्जावान हों और जिनको लेकर यह विश्वास रहता है कि वह आने वाले समय में अपने क्षेत्र, समाज और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए समर्पण और योग्यता रखते हैं। भौतिक विज्ञान विषय में

लूटपाट ओर हत्या करने वाले गिरोह और एक ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री का खुलासा

हुस्न और सेक्स के जाल में फंसा कर लूटपाट ओर हत्या करने वाले गिरोह और एक ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री को प्रशांत विहार पुलिस ने महज 24 घण्टे में सुलझाया, एक युवती समेत तीन लोग गिरफ्तार। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 27 सितम्बर 2019, संवाददाता रामा नन्द तिवारी, दिल्ली: राजधानी में हुस्न और सेक्स कक का लालच देकर लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को रोहिणी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है, प्रशांत विहार थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री को महज 24 घण्टे में सुलझाते हुए एक युवती और दो युवकों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों पर हत्या, लूटपाट जैसे दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज, 2016 में भी दोनो बदमाशो ने इसी इलाके में ऐसे ही दिया था एक और हत्या की वारदात को अंजाम। कड़ी मशक्कत और कई सीसीटीवी फुटेज खँगालने के बाद पुलिस को मिला हत्यारो का सुराग। वो शाम ढलते ही सड़को पर अपने शिकार को ढूंढने निकल जाती और उसके साथ होते हैं उसके दो और साथी, जिसके बाद वो सड़क से गुजर रहे राहगीरों में से किसी को अपने हुस्न के जाल में फंसती और अपने साथ सेक्स करने के लिए राजी कर किसी सुनसान जगह ले जाकर

मृतक पितरों का श्राद्ध वेदविरुद्ध तथा जीवितों का श्राद्ध वेदानुकूल है

वेद जीवित पितरों की सेवा का ही वर्णन करते हैं, मृतकों की सेवा का नहीं , जैसाकि आसीनासो अरुणीनामुपस्थे रयिं धत्त दाशुषे मर्याय। पुत्रेभ्यः पितरस्तस्य वस्वः प्रयच्छत इहो दधात ॥ यजुः० १९ । ६३ भाषार्थ-हे पितरो! हवि देनेवाले मनुष्य यजमान के लिए आप धन देवें। आप कैसे हैं? लाल रंग के ऊन के आसनों पर बैठे हुए। और हे पितरो! आप पुत्र और यजमानों से उस धन का धारण करो, और वे आप इस संसार में हमारे यज्ञ में रस धारण करो ॥६३॥ -महीधर ऊन के लाल आसनों पर बैठना और यजमान को धन देना तथा उनसे धन लेना और यज्ञ में रस धारण करना जीवित पितरों से ही सम्भव हो सकता है, मृतकों से नहीं, अतः मृतक पितरों का श्राद्ध वेदविरुद्ध तथा जीवितों का श्राद्ध वेदानुकूल है। अब सोचने वाली बात ये है की - यह श्राद्ध तीन पुश्त तक ही क्यों दिया जाता है? इससे ऊपर की पीढ़ी के लिए क्यों नहीं दिया जाता? क्या तीन पीढ़ी से ऊपर के पितरों का अवश्य ही मोक्ष हो जाता है? वास्तविक बात तो यह है कि पितरों की तीन पीढ़ी तक ही प्रायः जीवित रहना सम्भव है। अधिक पीढ़ी तक नहीं, अतः पौराणिक ग्रन्थों में पिता, पितामह, प्रपितामह इन तीन पीढ़ी तक ही श्राद्ध का प्र

लखनऊ में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित, 16 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 26 सितम्बर 2019, रिपोर्ट रामा नन्द तिवारी, लखनऊ :  उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। अभी 27 सितम्बर तक मानसून की सक्रियता के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने सूबे के 16 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। स्कूल में छुट्टी  खराब मौसम और अतिवृष्टि को देखते हुए लखनऊ जनपद के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12  तक के सभी विद्यालयों में कल दिनांक 27 सितंबर को अध्ययनावकाश तत्काल प्रभाव से घोषित किया जाता है। निर्वाचन प्रक्रिया ,नामांकन प्रक्रिया यथावत चलती रहेगी वहीं लखनऊ में भारी बारिश के चलते डीएम कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक अध्‍ययनावकाश घोषित किया है। स्‍कूलों में परीक्षा पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है, केवल अध्‍ययनावकाश दिया गया है। लखनऊ के अलावा कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कुशीनगर, आगरा, मथुरा और अयोध्या समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। कुछ जिलों में तो बुधवार को ही बूदाबांदी शुरू हो गई थी। बारिश के चलते तमाम छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा

अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन क्लीन द्वारा 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 26 सितम्बर 2019,रिपोर्टर राम अवध भगत, ग़ाज़ियाबाद :  इंदिरापुरम पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। इसी के तहत ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके से मुठभेड़ के बाद 25 हज़ार के ईनामी बदमाश को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस की गोली से घायल बदमाश पर लूट के कई मामले दर्ज हैं और पिछले दिन ही वह एक सिपाही को घायल कर फरार हो गया था। गाज़ियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस बुधवार की रात वसुंधरा सेक्टर-1 में एलिवेटेड रोड के नीचे चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस ने सामने से बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया। लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी गोली चलाई जो बाइक सवार बदमाश के पैर में जा लगी। वहीं उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश का नाम आदित्य उर्फ मोनू है। उसने तीन दिन पहले इंदिरापुरम क्षेत्र में महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तब भी पुलिस मुठभेड़ के द

एसएचओ समेत 7 पुलिसकर्मियों को  किया निलंबित !

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए भ्रष्टाचार रोकने वाले ही भ्रष्टाचारी हो जाए इन सब बातों पर विराम लगाते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ एसएसपी सुधीर सिंह का बड़ा एक्शन । महिला एसएचओ लक्ष्मी चौहान समेत 7 पुलिसकर्मियों को  किया निलंबित, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 25 सितंबर 2019, रिपोर्टर रामावत भगत  गाजियाबाद :  एस एस पी सुधीर कुमार सिंह ने एटीएम चोरों के पास से बरामद रकम में से बहुत मोटे रुपए गायब करने केआरोप मे लक्ष्मी सिंह चौहान समेत सात पुलिसकर्मियों को आज जाचं के बाद निलंबित कर दिया। बताया जाता हैं कि जिस जगह से रुपए बरामद किए गए वहां पर एक सीसीटीवी फुटेज से इस घटना का खुलासा हुआ। सरकारी गाड़ी में से लक्ष्मी सिंह ने रुपयों का बैग निकाल कर एक प्राइवेट i20 गाड़ी के अंदर रख दिया। चोरों से पुलिस ने करीब साठ लाख रुपए बरामद किए थे। बाकी रकम जब नहीं मिली तब एसएसपी सुधीर सिंह को हुआ महिला एसएचओ लक्ष्मी सिंह पर शक हुआ और मामले की जांच सी ओ साहिबाबाद से कराई जांच के दौरान आरोप सही निकले। आरोप के बाद एस एस पी ने महिला एसएचओ लक्ष्मी चौहान, दरोगा नवीन कुमार पचौरी, कास्टेबल बच्चू सिंह, फराज,धीरज भारद्वाज, सौरभ क

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया का दादरी में भव्य स्वागत

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 25 सितम्बर 2019, रिपोर्टर मनोज तोमर, दादरी : परिवहन मंत्री अशोक कटारिया का किया स्वागत, कार्यकर्ताओं ने जोरदार किया स्वागत, दिल्ली से बुलंदशहर जा रहे थे मंत्री, दादरी में कार्यकर्ताओं ने रोककर किया स्वागत, दादरी रोडवेज बस अड्डे को डिपो बनाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन, डॉ आनंद आर्य बस अड्डे को डिपो की मांग को लेकर दिया ज्ञापन,दादरी के रोडवेज बस स्टैंड पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत किया गया स्वागत करने में सुभाष भाटी रविंद्र चंदेला हरेंद्र नागर सुखबीर नागर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

2 करोड़ 50 लाख रुपये हेरोईन व स्कूटी सहित दो तस्कर गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 25 सितम्बर 2019,रिपोर्टर आकाश ठाकुर ,गाजियाबाद : थाना विजयनगर पलिस द्वारा दो अन्तर्राज्यीय पेशेवर हेरोईन तस्कर मय 01 किलो 300 ग्राम हेरोईन व स्कूटी DL 5S BC 1218 सहित गिरफ्तार जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा जनपद मे मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक एवं उनके विरूद्ध निरन्तर चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान को दौराने मीटिंग मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 02अन्तर्राज्यीय पेशेवर हेरोईन तस्कर ग्रे कलर की स्कूटी न0 DLSS BC 1218 से भारी मात्रा में हेरोईन बेचने से09 विजयनगर में आने वाले हैं इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना विजयनगर श्री श्यामवीर सिंह को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान सै09 विजयनगर तिराहे पर पहुंचकर चैकिंग करने लगे कि कुछ देर बाद उक्त नम्बर की स्कूटी उत्सव भवन की तरफ से 02 व्यक्तियो सहित आती दिखाई दी उन्हें पलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया तो दोनो व्यक

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर का रोड शो

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 25 सितम्बर 2019,रिपोर्टर मनोज तोमर, गोतमबुद्धनगर  : भाजपा के नवनियुक्त राज्य सभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ( 26 सितंबर ) को रोड शो निकालेंगे । लाल कुंआ से शुरू होकर रोड शो गुलावठी तक पहुंचेगा , लाल कुंआ गाजियाबाद से सुबह 10 बजे सांसद वाहनों के काफिले के साथ लाल कुंआ से शुरू होकर दादरी, सिकंदराबाद होते हुए काफिला गुलावठी पहुंचेगा । रास्ते में जगह जगह गांवों में स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा राज्यसभा सांसद का गौतम बुद्ध नगर में राज्यसभा सांसद बनने के बाद गौतम बुद्ध नगर में पहला रोड शो कार्यक्रम है । कार्यक्रम का समापन गुलावठी में जनसभा के साथ संपन्न होगा । सुरेंद्र सिंह सपा से राज्यसभा सांसद भी रहे । सुरेंद्र सिंह नागर सपा से भाजपा मैं शामिल हुए हैं सुरेंद्र सिंह नागर पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे बड़े गुर्जर नेता माने जाते हैं ।

किसान एकता संघ ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Image
किसान एकता संघ ने जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों की रिहाई के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन , फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 25 सितम्बर 2019,रिपोर्टर मनोज तोमर, गोतमबुद्धनगर :  किसान एकता संघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह व राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी के नेतृत्व में जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को रिहा करने के संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपा इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि कि केंद्र की सरकार और प्रदेश की सरकार किसानों का हितैषी होने का दावा करती हैं और दूसरी तरफ निर्दोष किसानों को जबरदस्ती जेल भेज रही है इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर एक वर्ष से जेवर एयरपोर्ट अधिग्रहण से प्रभावित जेवर के दयानतपुर गांव में धरना चल रहा है किसान किसान भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत जमीन के मुआवजे की मांग कर रहे हैं जो किसानों का संवैधानिक अधिकार है लेकिन प्रदेश सरकार किसानों को दबाने का कार्य कर रही अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों को जबरदस्ती जेल में भेज दिया है उनकी बिना शर्त रिहाई के संबंध म

शेवणघास की अद्भुत बातें हैरान करने वाली है

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 25 सितम्बर 2019, बाड़मेर -जैसलमेर - जोधपुर प्रवास के दौरान लिख रहा हूँ । यहां का एक बहुत ही प्रशिद्ध जंगली  घास गौ चारा  जिसको यहां  के स्थानीय लोग अपनी भाषा में  शेवणघास बोलते हैं ।। अब आपको इस शेवणघास की अद्भुत बातें या फिर यूं कहें कि  इसकी  बड़ी अद्भुत महिमा के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ । जिसको सुनकर आप आश्चर्य चकित रह जाएंगे । इस अद्भुत शेवणघास की जीवनी शक्ति बहुत ही अद्वितीय है /में इसको शब्दों में ब्यान नही कर सकता । लेकिन फिर भी आपको कुछ एक बातें इस शेवणघास के बारे में बताने जा रहा हूँ -जिसको आप सब बड़े ही ध्यान पूर्वक पढ़ें व मनन करें   । मित्रो मई -जून -जुलाई में जिस समय भीष्ण गर्मी में  तापमान 45 से 50 डिग्री व कई बार तो इससे भी ऊपर तक पहुंच जाता है ।। कई -कई बार  तो  मित्रो पूरे वर्ष भर यहाँ तक दो से तीन वर्ष तक भी वर्षा नही होती  है । जिसके कारण मित्रों यहां पर अकाल पड़ जाता है। दोस्तो सोचिए आप उस भयँकर स्थिति में इस  रेगिस्तान में दूर-दूर  जहां तक नजर जाती है वहां  कोई भी घास चारा नजर नही आता ।।क्यों कि उस सूर्य की तप्ति आग में सब घास फूस जलकर

अथर्ववेद मे यथार्थ स्वर्ग का वर्णन

अथर्ववेद के मन्त्र 6/120/3 में यथार्थ स्वर्ग का वर्णन हुआ है।  पुराण के आधार पर मिथ्या स्वर्ग की कल्पना कर रखी है और उसी को मानते हैं। वैदिक साहित्य का अध्ययन करने पर ज्ञात होता है कि पुराण वर्णित स्वर्ग संसार व ब्रह्माण्ड में कहीं नहीं है। हम एकमात्र यथार्थ वैदिक सवर्ग पर पहले आर्यजगत के एक महान संन्यासी स्वामी वेदानन्द तीर्थ का संक्षिप्त वेदव्याख्यान दे रहे हैं। इसके बाद वेदमन्त्र व उसके पदों वा शब्दों का अर्थ भी प्रस्तुत है। यथार्थ स्वर्ग का व्याख्यान स्वर्ग किसी देशविशेष (स्थान विशेष) या लोकविशेष का नाम नहीं है, वरन् उस अवस्था को स्वर्ग कहते हैं, जिस अवस्था मे मनुष्य को शारीरिक, आत्मिक, पारिवारिक आदि सब प्रकार के सुख प्राप्त हैं, जिस अवस्था में मनुष्य को कोई शारीरिक क्लेश, मानसिक पीड़ा नहीं सताती, माता-पिता तथा सन्तान का सुख प्राप्त हो, शरीर सुन्दर तथा सुडौल हो, कोई त्रुटि न हो, इसकी प्राप्ति का साधन सद्विचार तथा उत्तम सदाचार है। दूसरे शब्दों में रोग, दुःख, अंग-भंग, कुरूप शरीर आदि पापों का फल है। संक्षेप में 'सुखविशेष भोग तथा उसकी सामग्री' का नाम स्वर्ग है। (यह स्वर्ग मनुष्

भादवे का घी, जो अमृत के समान हैं

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 25 सितम्बर 2019: "भादवे का घी" भाद्रपद मास आते आते घास पक जाती है। जिसे हम घास कहते हैं, वह वास्तव में अत्यंत दुर्लभ औषधियाँ हैं।भाद्रपद मास आते आते घास पक जाती है। जिसे हम घास कहते हैं, वह वास्तव में अत्यंत दुर्लभ औषधियाँ हैं। इनमें धामन जो कि गायों को अति प्रिय होता है, खेतों और मार्गों के किनारे उगा हुआ साफ सुथरा, ताकतवर चारा होता है। सेवण एक और घास है जो गुच्छों के रूप में होता है। इसी प्रकार गंठिया भी एक ठोस खड़ है। मुरट, भूरट,बेकर, कण्टी, ग्रामणा, मखणी, कूरी, झेर्णीया,सनावड़ी, चिड़की का खेत, हाडे का खेत, लम्प, आदि वनस्पतियां इन दिनों पक कर लहलहाने लगती हैं। यदि समय पर वर्षा हुई है तो पड़त भूमि पर रोहिणी नक्षत्र की तप्त से संतृप्त उर्वरकों से ये घास ऐसे बढ़ती है मानो कोई विस्फोट हो रहा है। इनमें विचरण करती गायें, पूंछ हिलाकर चरती रहती हैं। उनके सहारे सहारे सफेद बगुले भी इतराते हुए चलते हैं। यह बड़ा ही स्वर्गिक दृश्य होता है। इन जड़ी बूटियों पर जब दो शुक्ल पक्ष गुजर जाते हैं तो चंद्रमा का अमृत इनमें समा जाता है। आश्चर्यजनक रूप से इनकी गुणवत्ता बहुत बढ़

इन्सान की सोच ही जीवन का आधार हैं।

तीन राहगीर रास्ते पर एक पेड़ के नीचे मिले। तीनो लम्बी यात्रा पर निकले थे। कुछ देर सुस्ताने के लिए पेड़ की घनी छाया में बैठ गए। तीनो के पास दो झोले थे एक झोला आगे की तरफ और दूसरा पीछे की तरफ लटका हुआ था। तीनो एक साथ बैठे और यहाँ-वहाँ की बाते करने लगे जैसे कौन कहाँ से आया? कहाँ जाना हैं? कितनी दुरी हैं ? घर में कौन कौन हैं ?ऐसे कई सवाल जो अजनबी एक दुसरे के बारे में जानना चाहते हैं। तीनो यात्री कद काठी में सामान थे पर सबके चेहरे के भाव अलग-अलग थे। एक बहुत थका निराश लग रहा था जैसे सफ़र ने उसे बोझिल बना दिया हो। दूसरा थका हुआ था पर बोझिल नहीं लग रहा था और तीसरा अत्यन्त आनंद में था। एक दूर बैठा महात्मा इन्हें देख मुस्कुरा रहा था। तभी तीनो की नजर महात्मा पर पड़ी और उनके पास जाकर तीनो ने सवाल किया कि वे मुस्कुरा क्यूँ रहे हैं। इस सवाल के जवाब में महात्मा ने तीनो से सवाल किया कि तुम्हारे पास दो दो झोले हैं इन में से एक में तुम्हे लोगो की अच्छाई को रखना हैं और एक में बुराई को बताओ क्या करोगे ? एक ने कहा मेरे आगे वाले झोले में, मैं बुराई रखूँगा ताकि जीवन भर उनसे दूर रहू। और पीछे अच्छाई रखूँगा। दुसरे

विजयनगर थाने के सामने बनाया कूड़ा घर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 24 सितम्बर 2019,रिपोर्टर राम अवध भगत गाज़ियाबाद : थाना विजयनगर स्वच्छता अभियान को लगाया जा रहा पलीता,, जी हां हम बात कर रहे हैं विजयनगर थाने के सामने लगे कूड़े के ढेर की थाने के सामने पड़ा कूड़ा निगम को दिखाई नहीं देता , वही विजयनगर पुलिस भी कूड़े के ढेर को देखकर अनदेखा कर रही है, यहां से रोजाना चौराहा होने कारण लाखों लोग गुजरते हैं मगर निगम को कूड़े का ये ढेर दिखाई नही देता।।

सुल्लमल रामलीला कमेटी की तरफ से नगर भर्मण की झलकियां 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 24 सितम्बर 2019,रिपोर्टर आकाश ठाकुर,  गाजियाबाद :कोतवाल लक्ष्मण वर्मा व चौकी इंचार्ज डासना गेट भुवाल सिंह जितेंद्र सिंह व  पुलिस की चाक चौबंद के बाद सुल्लमल रामलीला कमेटी की नगर भर्मण की यात्रा बड़े धूम धाम से निकली गयी

एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत अकुशल हस्तशिल्पयों/कारीगरों को 10 दिवसीय प्रशिक्षिण।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 24 सितम्बर, 2019, रिपोर्टर सौरभ शर्मा, ग्रेटर नोएडा : उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र गौतमबुद्धनगर ने जनपद के अकुशल हस्तशिल्पयों/कारीगरो का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि राज्य सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत चिन्हित उत्पाद रेडीमेड गारमेन्ट से सम्बन्धी सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, क्राप्ट की बेसिक एवं एडवांस ट्रेनिंग एवं उद्यमिता प्रशिक्षण विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा और रेडीमेड गारमेन्ट उत्पाद के आजीविका के साधनों को सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा। प्रशिक्षणोपरान्त आधुनिकतम तकनीकि पर आधारित उन्नत किस्म के टूल किट का वितरण प्रशिक्षार्थियों को किया जायेगा।       योजना के पात्रता के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुये बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए प्रशिक्षार्थी की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, प्रशिक्षार्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, आवदेक के द्वारा भारत सरकार या राज्य सरकार की अन्य किसी योजना के तहत उत्पाद से सम्बन्धित टूलकिट का लाभ विगत 2 वर्षो में प्

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन संपन्न

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 24 सितम्बर 2019,रिपोर्टर राम अवध भगत , गाजियाबाद : जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर सरकार की मिशन अंत्योदय योजना में चयनित ग्रामों के सर्वांगीण विकास के लिए विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बड़े स्तर पर कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ  अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि के भीतर सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये गये , जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए जिलाधिकारी गंभीरता के साथ कार्यवाही करते हुए विभिन्न सरकार की योजनाओं का संचालन करा रहे हैं। सरकार की महत्वपूर्ण योजना मिशन अंत्योदय में चयनित ग्रामों का सर्वांगीण विकास किए जाने के उद्देश्य से आज विकास भवन के सभागार में बड़े स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सी0डी0ओ0 अस्मिता लाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को बताया कि अंतोदय गांवो के विकास के लिए सभी को समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। इन गांवो का सर्वे विभिन्न बिंदुओं पर किया जाएगा जिसका प्रारुप निर्धारित होगा।

हिन्दी दिवस: एक भाषा ज़्यादा सीख लेने से संस्कृति कैसे बर्बाद होती है

अजीत भारती भारत में लगभग 19,500 मातृभाषाएँ हैं। मातृभाषा यानी वह भाषा जो बच्चे अपनी माँ से सीखते हैं। कुल 121 ऐसी भाषाएँ हैं जिन्हें 10,000 से ज्यादा लोग बोलते हैं। इसमें से 22 ऐसी भाषाएँ हैं जिन्हें भारत की 96% से ज्यादा जनता बोलती है। लगभग एक चौथाई लोग दो भाषाएँ बोल सकते हैं, और 7% को तीन भाषाएँ आती हैं। शहरी युवाओं की बात करें तो आधे लोग दो भाषाएँ जानते हैं, और 18% तीन। हर राज्य में अपनी भाषाएँ हैं, कुछ में एक तो कुछ में एक से ज्यादा। इसका मतलब क्या है? मतलब यह है कि भाषाएँ बहुत हैं, लोग भी बहुत हैं और इन्हीं भाषाओं की विविधता, सांस्कृतिक विरासतों के कारण राज्यों का बँटवारा हुआ था। एक भाषा-संस्कृति के लोग, एक राज्य को अपना मान कर, अपनी छोटी-छोटी संस्कृतियों को सहेजते हुए, भारत की चलायमान सभ्यता के सहभागी बने। जब राष्ट्र इतना विविध हो, तो जाहिर है कि संवाद के लिए किसी एक भाषा की जरूरत पड़ेगी। उत्तर भारत में हिन्दी की छतरी के नीचे आने वाली भाषाओं के केन्द्र में एक ही तरह का व्याकरण और शब्दावलियाँ हैं। तो लोग, एक दूसरे को आसानी से समझ लेते हैं। फिर राजनीति आ गई पिक्चर में और भारत की भा