एनसीआर में वहानो की चोरी करने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

एनसीआर क्षेत्र में चोरी करने वाले तीन  शातिर अतराज्जीय वाहन चोर गिरफ्तार , चोरी के आठ चार पहिया वाहन व अवैध असलहा / कारतूस व चाकू बरामद, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता राम अवध भगत, गाजियाबाद, इंदिरापुरम : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक इंदिरापुरम द्वारा गाजियाबाद क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं का अंजाम देने वाले बदमाशों को अंडरपास के पास से चोरी की योजना बनाते हुए शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे आठ चार पहिया वाहन चोरी के बरामद किये गये है । रोहताप उर्फ राजा उर्फ राजेश पुत्र नत्थूराम, लल्लू खां पुत्र गफूर खान जिला अलीगढ़ व बन््ने खान है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के चार - पहिया वाहन चोर है जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में घूम - घूमकर रेकी कर चार पहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते है तथा मौका देखकर अपने चोरी करने वाले उपकरणACM आदि का प्रयोग कर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते है तथा चोरी किये गये वाहनों को आसपास के अन्य क्षेत्रो व पार्किगों में छुपा देते है । उक्त गैंग मुख्य रूप से चार पहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते है । अभियुक्तगण बहुत ही शातिर किस्म के वाहन चोर है तथा बरामद वाहन दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र से चोरी की गये है जिन वाहनो की पहचान छिपाने के लिये अभियुक्तगणो द्वारा वाहनो के चेचिस व इंजन नम्बर खुर्दबुर्द कर दिये गये है । इस गैग का एक सदस्य अभियुक्त लल्लू खान पूर्व में वर्ष - 2000 में थाना इग्लास जनपद अलीगढ से मलिखान सिंह पूर्व विधायक ( लोकदल ) की हत्या में जेल जा चुका है । लल्लू खां , तेजवीर ड्राईवर है  । अभियुक्त बन्ने खान थाना इंदिरापुरम के आने के अनेक केशो में वांछित चल रहा था । अभियुक्त बन्ने खान वर्ष - 2018 में थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद से वाहन चोरी के अनियोगों में जेल जा चुका है । उक्त अभियुक्तगणों के अपराधिक इतिहास व अन्य घटनाओं / सदस्यों के बारे में भी जानकारी की जा रही है ।


Post a Comment

0 Comments