मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन संपन्न

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 24 सितम्बर 2019,रिपोर्टर राम अवध भगत , गाजियाबाद : जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर सरकार की मिशन अंत्योदय योजना में चयनित ग्रामों के सर्वांगीण विकास के लिए विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बड़े स्तर पर कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ  अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि के भीतर सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये गये , जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए जिलाधिकारी गंभीरता के साथ कार्यवाही करते हुए विभिन्न सरकार की योजनाओं का संचालन करा रहे हैं। सरकार की महत्वपूर्ण योजना मिशन अंत्योदय में चयनित ग्रामों का सर्वांगीण विकास किए जाने के उद्देश्य से आज विकास भवन के सभागार में बड़े स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सी0डी0ओ0 अस्मिता लाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को बताया कि अंतोदय गांवो के विकास के लिए सभी को समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। इन गांवो का सर्वे विभिन्न बिंदुओं पर किया जाएगा जिसका प्रारुप निर्धारित होगा। इस सर्वे के बाद जिस गांव में जिस विकास योजना की आवश्यकता होगी उसका काम कराया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को संयुक्त रुप से सर्वे में प्रतिभाग करना होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण का सर्वे कार्य 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाना है। अतः समस्त विभागीय अधिकारी गण अपने अपने स्तर पर सर्वे का कार्य पूर्ण करते हुए अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे ताकि चिन्हित ग्रामों में सरकार की महत्वपूर्ण योजना अंतोदय मिशन के अंतर्गत संबंधित ग्रामों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज यह बड़े स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है ताकि सभी संबंधित अधिकारीगण इस महत्वपूर्ण योजना की गंभीरता को समझते हुए अपने विभागीय कार्य को आगे बढ़ाने की कार्यवाही करेंगे ।


Post a Comment

0 Comments