धरोहर कार्यकारिणी  ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया

धरोहर द्वारा आयोजित, प्रभु श्रीराम लीला मंचन का यह 14 वां वर्ष है, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 29 सितम्बर 2019, संवाददाता मनोज तोमर, नये रूप-सज्जा , नये कलेवर, नये कलाकारों और  धरोहर अध्य्क्ष संदीप रावत, महासचिव लक्ष्मण बोहरा, सयोजक मोहन सिंह नेगी  निर्देशक मनोज गौतम, संगीत निर्देशक हरीश मधुर एवम सांस्कृतिक अध्यक्षा सहित समस्त धरोहर कार्यकारिणी  ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया ,तद्पश्चात क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों के मनमोहक गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थित भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया , उसके बाद नट-नटी के द्वारा विधिवत रूप से रामलीला मंचन शुरू हुआ, रामधुन के साथ समस्त धरोहर कार्यकारिणी मंच पर उपस्थित हुई और भगवान राम की स्तुति करतें हुये, उपस्थित दर्शकों का अभिवादन किया गया , रामलीला का प्रथम दृश्य रावण तपस्या, उसके पश्चात राजा दशरथ द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ राम जन्म, जनक द्वारा वर्षा न होने पर खेत मे हल चलाना, सीता जन्म , तक कि लीला का सुंदर भावपूर्ण दृश्य दर्शकों को देखने को मिला और उन्होंने कलाकारों का जमकर उत्साह वर्धन किया जसमे शिवजी के पात्र कुंदन सिंह,  ब्रह्ममा के पात्र भगत सिंह बिष्ट ,रावण का रोल गोपाल  घुगतियाल, पार्वती का अभिनय निशा,तारा सिंह ने सुँदर अभिनय किया, रामलीला में  कोषाध्यक्ष श्याम सिंह बिष्ट ,करन सिंह,रविन्द्र बिष्ट,प्रकाश बिष्ट बिष्ट,संगीत बिष्ट, हेमा जोशी, मोहन सिंह नेगी उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments