अक्टूबर माह में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक !

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 27 सितम्बर 2019,संवाददाता रिपोर्ट रामा नन्द तिवारी, नई दिल्ली : यदि आपने बैंक से जुड़े किसी काम के लिए पहले से प्लानिंग कर रखी है तो उसे जल्द ही निपटा लें क्योंकि दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों की वजह से अगले महीने अक्टूबर में बैंकों 11 दिन कामकाज नहीं होंगे। ऐसे में यदि आपका पैसे जुड़ा या बैंक संबंधी कार्य है तो उसे छुट्टियों से सूची के मुताबिक निपटा लें। साथ ही त्योहारों में खर्च के लिए पैसा भी निकाल कर रख लें ताकि छुट्टियों की वजह से आपको पैसे की किल्लत न हो। बैंकों की छुटि्टयों से संबंधित सूची इस प्रकार है।
दरअसल बैंकों में छुट्टियों की शुरुआत दो अक्टूबर से हो रही है। गांधी जयंती की वजह से दो अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 6, 7 और 8 अक्टूबर को लगातार तीन दिनों तक बैंकों में कोई भी कामकाज नहीं होगा, जबकि छह अक्टूबर को रविवार की छुट्टी है। वहीं, सात अक्टूबर को नवमी और आठ अक्टूबर को विजया दशमी होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 12 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार होने से बैंक बंद रहेगा, जबकि 13 अक्टूबर को बैंकों में रविवार का अवकाश होगा। इसके बाद के अगले रविवार यानी 20 अक्टूबर को भी छुट्टी पड़ रहा है।
बैंकों की छुट्टियों की सूची-
क्रम संख्या—दिनांक—अवकाश
1.—2 अक्टूबर—गांधी जयंती
2. —6 अक्टूबर—रविवार
3. —7 अक्टूबर—नवमी
4. —8 अक्टूबर—दशहरा  (विजय दशमी)
5. —12 अक्टूबर —महीने का दूसरा शनिवार
6. —13 अक्टूबर —वाल्मीकि जयंती और रविवार
7. —20 अक्टूबर—रविवार
8. —26 अक्टूबर–महीने का चौथा शनिवार
9. —27 अक्टूबर—दिवाली
10. —28 अक्टूबर–गोवर्धन पूजा
11. —29 अक्टूबर—भाई दूज रहेगी । अत्यधिक छुट्टी होने के कारण अक्टूबर माह मैं 11 दिन छुट्टी में बितेगे  ।


Post a Comment

0 Comments