रिस्तल नहर के किनारे 100 लीटर अवेध शराब बरामद

गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर आबकारी विभाग के अधिकारी एक्शन में, अवैध शराब के लिए चलाया गया अभियान, कच्ची शराब बरामद, की गई कार्यवाही,फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता राम अवध भगत, गाजियाबाद, लोनी : जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के आदेशानुपालन को आबकारी निरीक्षक सैक्टर-3; सीलम मिश्रा और आबकारी निरीक्षक सैक्टर-4 आशीष पांडेय द्वारा आबकारी स्टाफ  के साथ थाना लोनी स्थित ग्राम  महमूद्पुर, रिस्तल की नहर के किनारे दबिश देकर  100 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा 2000 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। दबिश के दौरान एक अभियुक्त आकाश पुत्र  राम किशन  को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त को आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया । यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब पर अंकुश लगाने तथा कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के उद्देश्य से यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा और यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब एवं कच्ची शराब के धंधे में संलिप्त पाया जाएगा तो उनके विरूद्ध इसी प्रकार आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सस्ती शराब के कारण अनेक बार लोगोंं को अपनी जान सेे हाथ धोना पड़ा जिलाधिकारी द्वारा अवैध  शराब पर कार्यवाई जनहित  के लिए  उठाया गया  बेहतरीन कदम है।


Post a Comment

0 Comments