जल सरंक्षण एवं वर्षा जल संचयन अभियान कि समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलैक्ट्रेट सभागार में जल सरंक्षण एवं वर्षा जल संचयन अभियान समीक्षा बैठक सम्पन्न। जल सरंक्षण एवं वर्षा जल संचयन के उद्देश्य से संयुक्त सचिव ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार अनिरुद्ध कुमार ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता राम अवध भगत, गाजियाबाद : जल सरंक्षण एवं वर्षा जल संचयन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से आज कलैक्ट्रेट सभागार में संयुक्त सचिव ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार अनिरुद्ध कुमार के द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों, नगर पालिका, नगर पंचायत, शिक्षा विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि गिरते हुए भूजल को आने वाली पीढ़ी के लिए बचाया जाना आज का महत्वपूर्ण विषय है। इस संबंध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष ध्यान देना होगा, तभी हम आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा सकेंगे।
      बैठक करते हुये अभियान से संचालित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा अभियान को लेकर जो कार्य किये गये है, इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि जल शक्ति के सम्बन्ध में बुकलेट तैयार कराते हुये ज्यादा से ज्यादा व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायें, ताकि जल को बचाया जा सकें। इस अवसर पर संयुक्त सचिव के द्वारा जल शक्ति व पौधा रोपण अभियान को लेकर जिलाधिकारी व उनके सहयोगी अधिकारियों के कार्याे की सराहना करते हुये प्रंशसा की और कहा कि आगे भी इसी प्रकार से कार्ययोजना तैयार करते हुये शासन की मंशा को पूर्ण किया जाये।
      बैठक में समीक्षा करते हुये कहा कि समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग का जो प्रावधान है, उसके तहत अपनी कार्ययोजना तैयार करके निर्धारित समय में मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दे, ताकि पानी के दुरूपयोग को रोकने के साथ साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से बरसात का पानी जमीन में पहुच सकें, ज्यादा से ज्यादा रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट की स्थापना तथा सोक पिट गढ्डे बनायें जाये एवं तालाबों के जीर्णोद्धार तथा सौंदर्य करण का कार्य तेज गति से कराया जायें, गिरते भू-जल को बढाया जा सकें और आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकें।
     इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारीगण, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारीगण तथा अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। 


Post a Comment

0 Comments