विश्व हार्ट डे पर वाॅकथान का आयोजन एनटीपीसी दादरी द्वारा किया गया

विश्व हार्ट डे पर एनटीपीसी दादरी में वाॅकथान का आयोजन, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता मनोज तोमर, दादरी : विश्व हार्ट डे के अवसर पर एनटीपीसी दादरी में आयोजित वाॅकथान के द्वारा आम जन को स्वस्थ हृदय रखने के लिए जागरुक किया गया। एनटीपीसी दादरी स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम से मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास ने वाॅकथान को रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित जन को संबोधित करते हुए  दास ने कहा कि स्वस्थ दिल रखने के लिए तनाव प्रबंधन, खान पान और स्वस्थ जीवन शैली अपनाई जानी चाहिए।  दास ने कहा कि स्वस्थ दिल ही स्वस्थ जीवन का आधार है।इस वाॅकथान में वरिष्ठ अधिकारियों सहित , जागृति समाज,  प्रदिप्ता दास सहित, कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यगण, स्कूली बच्चों, सीआईएसएफ के जवानों और विद्युत नगरवासियों सहित कुल 270 प्रतिभागियो ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एनटीपीसी दादरी की एसीएमओ डा. मनीषा पांडेय ने कहा कि दिल को स्वस्थ रखने के लिए उचित डाइट और एक्सरसाइज आवश्यक है। इस अवसर पर लोगों को जागरुक करते हुए अपोलो अस्पताल के सीनियर कार्डियोलाजिस्ट डा.राजीव राजपूत ने दिल संबंधी मामलों में सेहत का भरपूर ध्यान रखने और स्वस्थ जीवन के लिए फूड हैबिट्स में बदलाव के साथ व्यायाम और योग अपनाने की सलाह दी।


Post a Comment

0 Comments