मनमानी ड्यूटी की खबर से झल्लाये अनुदेशक

मनमानी ड्यूटी की खबर से झल्लाये अनुदेशक मनगढ़ंत आरोप के साथ दिलाता है धमकियां- फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता अखिलेश तिवारी ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ :  जनपद के गौरा विकास खण्ड अन्तर्गत पूर्व विद्यालय नौडेरा प्रथम में कार्यरत अनुदेशक महेन्द्र पाल अक्सर नहीं आते विद्यालय कभी- कभी तो सप्ताह भर बीत जाता है  शासन द्वारा प्रत्येक पूर्व मा0वि0 में जहाँ पर सौ से अधिक छात्र संख्या है  तीन अनुदेशकों की नियुक्ति की गई है जिसके तहत महेन्द्र पाल स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के पद पर नियुक्ति हुई है महेंद्र पाल से जब विद्यालय न आने या अधिक देर से आने पर पूछा गया तो बताये कि मेरा अनुदेशक स्टाफ अच्छा है मैं नहीं जाता हूँ तो हस्ताक्षर कर दिया जाता है  किसी को पता भी नहीं चलता। इसी प्रकार शनिवार और सोमवार को अगर एक दो घण्टे विद्यालय में महेन्द्र जी उपस्थित हुए तो बहुत अच्छी बात हुई अन्यथा आना नामुमकिन होता है। जिसका विरोध भी कुछ लोगों द्वारा कई बार किया भी गया था लेकिन जब आदत में सुधार नहीं हुआ तो लोगों के हाथ सिर्फ निराशा लगी और थक हारकर रह गए। जिसकी खबर जब पेपर में और चैनल में प्रकाशित की गई तो महेन्द्र पाल अनुदेशक अपने अन्य साथी अनुदेशकों से ही पत्रकार के ऊपर मनगढंत/कूटरचित आरोप लगाकर धमकी दिलाने लगे अब कहते हैं कि  पेपर में खबर प्रकाशित होने से मेरा कुछ भी नहीं होने वाला है लोकल पेपर में खबरें छपती रहती हैं ।


Post a Comment

0 Comments