विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

विधायक सोमेंद्र तोमर करेंगे भारत का अमेरिका में प्रतिनिधित्व, पुणें में आयोजित युवा विधायक पुरस्कार से भी हो चुके हैं सम्मानित व मेरठ की दक्षिण विधानसभा से विधायक है डॉक्टर सोमेंद्र तोमर
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 27 सितम्बर 2019,संवाददाता मनोज तोमर : मेरठ दक्षिण विधानसभा से भाजपा के युवा विधायक एवं पंचायती राज समिति, उ0प्र0 के सभापति डा0 सोमेंद्र तोमर अमेरिका में इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके साथ हिमाचल प्रदेश से विधायक सुरेंद्र शौरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त संगठन सचिव श्रीनिवास, दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार संतोष ठाकुर आदि भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिकी सरकार के सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम आईवी लीडरशिप प्रोग्राम का हिस्सा होंगे। अमेरिकी सरकार के कठिन चयन प्रक्रिया के बाद इस कार्यक्रम के लिए ऐसे लोगों का चयन किया जाता है जो ऊर्जावान हों और जिनको लेकर यह विश्वास रहता है कि वह आने वाले समय में अपने क्षेत्र, समाज और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए समर्पण और योग्यता रखते हैं। भौतिक विज्ञान विषय में पीएचडी डिग्री धारक डा0 सोमेंद्र तोमर भाजपा के युवा नेता हैं और स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न मेडल पुरस्कार से सम्मानित होते रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों पर अपनी संगठन योग्यता को प्रमाणित करने वाले सोमेंद्र तोमर इस समय पंचायती राज समिति उत्तर प्रदेश के सभापति (चेयरमैन) भी है। अमेरिकी सरकार के इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए चयनित होने वाले वह उत्तर प्रदेश से अकेले विधायक हैं
इस कार्यक्रम के तहत वह 28 सितंबर से 20 अक्टूबर तक वांशिगटन डी0सी0, न्यूयार्क सहित अमेरिका के आधा दर्जन शहरों का दौरा करेंगे। इस दौरान वहां पर वह स्थानीय राजनेताओं, नौकरशाहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात व  बैठक करेंगे। उनसे अमेरिका के विकास को लेकर चर्चा करेंगे। उनसे यह समझने का प्रयास करेंगे कि विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किस तरह से भारत अमेरिका साझा रूप से कार्य कर रहे हैं। इस साझेदारी को आने वाले दिनों में बेहतर और सुढ़ढ़ करने तथा इसका लाभ उत्तर प्रदेश और मेरठ को देने के विषय पर भी उनकी अमेरिकी नेताओं, नौकरशाह से बातचीत होने की संभावना है। मेरठ की विशेषताओं और यहां के उद्योग को लेकर उनकी ओर से एक खास लेक्चर भी वहां पर प्रस्तावित है। जिसमें वहां के सम्मानीय लोगों की उपस्थिति होगी।
सोमेंद्र तोमर ने इस कार्यक्रम में चयन को लेकर कहा कि यह मेरठ और उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि उनका चयन इस कार्यक्रम के लिए हुआ है। इसमें दुनिया के चुनिंदा लोगों को शामिल किया जाता है। इस कार्यक्रम में चयन के लिए वह अमेरिकी सरकार का भी धन्यवाद करते हैं और साथ ही अपनी पार्टी भाजपा और इसके नेताओं का धन्यवाद करते हैं जिनकी ओर से यह अवसर उन्हें दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के संभालने के बाद जिस तरह से दोनों देश के बीच द्विपक्षीय संबंध बेहतर और प्रगाढ़ हुए हैं, उन्हें यकीन है कि उसका लाभ समस्त प्रतिनिधिमंडल को मिलेगा। सोमेंद्र तोमर ने कहा कि वहां के बेहतर बिंदुओं को देखने, समझने और सीखने के साथ ही मेरा प्रयास होगा कि हम अपने मेरठ को भी उसी प्रगति के पथ पर ले जाने का प्रयास करें, जिस तरह की किसी विकसित राज्य के शहर होते हैं।
अमेरिकी सरकार द्वारा इस कार्यक्रम की शुरूआत 1952 में अंतराष्ट्रीय आगंतुक कार्यक्रम के रूप में शैक्षिक एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान के रूप में की गयी थी जिसकों 2004 से अन्तराष्ट्रीय आगंतुक नेतृत्व कार्यक्रम के रूप में करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य को नेतृत्व प्रदान करने वाले व्यक्तियों के लिये की गयी। यह कार्यक्रम भारत एवं अमेरिका के बीच सामाजिक एवं राजनैतिक मजबूती प्रदान करेगा।
डा0 सोमेन्द्र तोमर को पूर्व में भी राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पुणे में आयोजित युवा संसद द्वारा 'आदर्श युवा विधायक पुरस्कार' से सम्मानित किया जा चुका है।
विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने अपना यह कार्यक्रम लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डा0 सोमेन्द्र तोमर को इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप कार्यक्रम में चयन पर बधाई दी और अपना आशीर्वाद भी दिया बताते भी चले की विधायक सोमेंद्र तोमर छात्र राजनीति में मेरठ से सक्रिय हैं मेरठ यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं


Post a Comment

0 Comments