धरोहर रामलीला में 3D मंच मुख्य आकर्षण का केंद्र बना

धरोहर रामलीला के दूसरे दिन की रामलीला में मुख्य अतिथि रजनीश कुमार व धरोहर संरक्षक , एस के नेगी , चन्दन गुसाई, दिनेश मोहन घिडियाल व संदीप रावत ने दीप जला कर रामलीला का शुभारंभ किया। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 30 सितम्बर 2109, संवाददाता मनोज तोमर :
    इस वर्ष धरोहर रामलीला में मुख्य आकर्षण का केंद्र  3D मंच है जससे दर्शको में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है
         दूसरे दिन रामजन्म के बाद ऋषि मुनि विश्वमित्र अयोध्या नरेश महाराजा दसरथ के पास आते है ओर राजा दसरथ से कहते है कि जंगल मे राक्षस हमको यज्ञ नही करने देते है हमारी रक्षा हेतु आप मुझे राम व लक्ष्मण को यज्ञ की रक्षा के लिये दे दे, राजा दसरथ के मना करने पर ऋषि विष्वामित्र क्रोधित हो जाते है अंत मे राजा दसरथ को राम व लक्ष्मण को विष्वामित्र के साथ जाने को कहते है
   राम व लक्ष्मण बिस्वस्रम में पहुँच कर राक्षसी तादिका व सुबाहू का बध कर यमलोक पहुचा देते है वही राक्षस मरची को भगवान राम आपने वाण से मारीच को सोयोजन दूर समुद्र पार फेक देते है
          और दूसरी तरफ राजा जनक के राज्य मे सूखा पड़ जाने के कारण भूख मरी आने लगती है राजा जनक बहुत चिन्तित होते है ऋषि मुनियो के निवारण बात कर राजा जनक को हल चलाने के लिये कहा जाता है हल  चलाते समय खेत मे एक मिट्टी का धड़ा मिलता जसमे एक कन्या होती है राजा जनक कन्या देख कर बहुत खुश हो जाते है उस के कन्या का नाम सीता रखा जाता है सीता बड़ी हो कर गोरी पूजन करती है जिसमें सुबाहू व मारीच के पात्र दोनो सगे भाई कमल जोशी ,राजेश जोशी व तरीका का अभिनय करन बिष्ट  ने सुंदर अभिनय कर दर्शकों का मनमोह लिया ,जसमे धरोहर संस्था के रतन सिंह बोरा, तपोधन जोशी,भगत सिंह,रविंद्र बिष्ट,हेमा बिष्ट, राधा जोशी, राजपाल पयाल कमल पटवाल उमेश भट्ट,त्रिभुवन जोशी, उत्तराखंड के युवा गायक नवीन रावत, प्रकाश बिष्ट व धरोहर संस्था के सभी पदाधिकारी मजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments