सद् भावना सेवा संस्थान व बी. एस. मेमोरियल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शहीद भगत सिंह जन्मदिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

सद् भावना सेवा संस्थान व बी. एस. मेमोरियल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शहीद भगत सिंह के 112वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर -31 नोएडा स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में किया गया। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019, संवाददाता अविनाश सिंह, नोएडा: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कैप्टन विकास गुप्ता, समाजसेवी गोपाल कृष्ण अग्रवाल और समाजसेवी अनिल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर सुभारंभ किया और किसान एकता संघ के सदस्यों ने पगड़ी पहना कर स्वागत किया । कार्यक्रम में स्वास्थ्य के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला अस्पताल के डॉ पंकज और डॉ निधि को विद्या देवी स्मृति पुरस्कार, खेल के छेत्र में आकाश को सुशील अवाना स्मृति पुरस्कार और शिक्षा के छेत्र में प्राथमिक विद्यालय अगापुर की अध्यापिका आकांक्षा सक्सेना को बदन सिंह स्मृति पुरस्कार से  सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम में लाखों युवाओं की पसंद नज़र बट्टू की टीम को अजीत सिंह स्मृति पुरस्कार ( यूथ आइकन) से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार और अमित अवाना ने किया।
इस कार्यक्रम में शहर के समाजसेवी , एनजीओ, स्कूल, उद्योगपति सम्मिलित हुए।  कार्यक्रम में बी.एस मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने भगत सिंह की फांसी का दृश्य की प्रस्तुति कर सबको भावुक कर दिया और भारत माता की जय के नारे लगाने पर मजबुर कर दिया। 
इस मौके पर चौधरी बाली सिंह, रचना यादव, विशेष त्यागी, अनुज गुप्ता, योगेन्द्र शर्मा, राजेश अग्रवाल, अशोक चौहान, टी.एन गोविल, विपिन मलहन, चितरंजन सिंह, एन. पी सिंह, सुरेश तिवारी, राहुल नायर, राजेन्द्र गुप्ता  आदि मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments