पुरुषार्थ महोत्सव 2019 में चौधरी बीसी प्रधान पुरुषार्थ पुरुस्कार से सम्मानित किये गये

 नई दिल्ली में आयोजित पुरुषार्थ महोत्सव 2019 में चौधरी बीसी प्रधान को उनके कृषि और किसानों के अधिकारों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और योगदान के लिये पुरुषार्थ पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। फ्यूचर लाईन टाईम्स, दिनांक 28 सितम्बर 2019,संवाददाता रामा नन्द तिवारी, नई दिल्ली: किसान परिवार में जन्में चौधरी बीसी प्रधान ने युवा अवस्था से ही किसान अधिकारों के लड़ने के लिये मोर्चा संभाल लिया था। इसी मिशन के लिये वह पहले देहात मोर्चा व अब भारतीय किसान यूनियन भानु से जुड़ गए और आज आप बीकेयू के उत्तरप्रदेश के महामंत्री हैं। पिछले एक वर्ष में चौधरी बीसी प्रधान ने किसानों के लिये सरकार से राष्ट्रीय किसान आयोग के गठन करने की मांग की है ताकि किसानों की समस्याओं का संवैधानिक प्रक्रिया से निवारण हो सके। किसान आय के मुद्दे पर इसी आयोग के तहत आपने सरकार से किसानों की न्यूनतम मासिक आय निर्धारित करने की मांग की है जिसकी की संवैधानिक गारंटी हो। जहां जहां किसानों की जमीनें सरकार शहरीकरण के लिये ले रही है वहां आपने किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिले, आपने सदैव खड़े रहकर किसानों के अधिकार को दिलवाया है। इसके अलावा कई गांवों में स्वच्छता और स्वास्थ्य अभियान और कार्य चला कर गांवों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिये जागरूकता पैदा की है। पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिये महंगी बिजली किये जाने के विरोध में आंदोलन चलाया था और सरकार को ज्ञापन सौंपा था। पुरुषार्थ पुरस्कार किसानों के हित और  कृषि के लिए उत्कर्ष कार्य करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है ।


Post a Comment

0 Comments