अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन क्लीन द्वारा 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक 26 सितम्बर 2019,रिपोर्टर राम अवध भगत, ग़ाज़ियाबाद : इंदिरापुरम पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। इसी के तहत ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके से मुठभेड़ के बाद 25 हज़ार के ईनामी बदमाश को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस की गोली से घायल बदमाश पर लूट के कई मामले दर्ज हैं और पिछले दिन ही वह एक सिपाही को घायल कर फरार हो गया था।


गाज़ियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस बुधवार की रात वसुंधरा सेक्टर-1 में एलिवेटेड रोड के नीचे चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस ने सामने से बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया। लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी गोली चलाई जो बाइक सवार बदमाश के पैर में जा लगी। वहीं उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।


पुलिस की पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश का नाम आदित्य उर्फ मोनू है। उसने तीन दिन पहले इंदिरापुरम क्षेत्र में महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तब भी पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसके साथी को पुलिस ने दबोच लिया था लेकिन आदित्य एक सिपाही को घायल कर फरार हो गया था। पुलिस की मानें तो गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ लूट व चोरी के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं । ग़ाज़ियाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन क्लीन अब तक सैकड़ों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।


Post a Comment

0 Comments