Posts

Showing posts from October, 2019

सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता अखंडता के लिए अपना अतुलनीय योगदान दिया : अनिल सिंह

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स सद् भावना सेवा संस्थान व बी एस मेमोरियल स्कूल के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती सेक्टर 31 नोएडा के शहीद भगत सिंह पार्क में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एक शाम अखंड भारत के शिल्पी सरदार पटेल के नाम कार्यक्रम के रूप में मनाई। इस अवसर पर सद् भावना सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा की सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता अखंडता के लिए अपना अतुलनीय योगदान दिया। उन्होंने तमाम रियासतों को भारत का हिस्सा बनाकर भारत को और शक्तिशाली व समृद्ध बनाने का कार्य किया।  इस अवसर पर समाजसेविका उषा चंद्रा ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण विभिन्न जातियों, संस्कृतियों, धर्मों और क्षेत्रों से रहने के बाद भी एक मजबूत और विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिये देश के लोगों के बीच आम पहचान की भावना को दर्शाता है। इस अवसर पर हर धर्म के लोगो ने और जम्मू कश्मीर से आए लोगों ने दीप जलाकर खुशियां मनाई।  इस कार्यक्रम में किसान एकता संघ के संरक्षक चौधरी बाली सिंह, समाजसेवी राघवेन्द्र दुबे, पंख एक उड़ान संस्था के अध्यक्ष अंकुर पाल, बी.एस मेमोरियल स्कूल के संस्थापक राजेश कुमार,पहल एक पाठशाला के सं

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गयी सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  प्रतापगढ़ : जनपद के पट्टी क्षेत्र में भारत की एकता एवं अखंडता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर प्राथमिक विद्यालयों से लेकर सभी सरकारी संस्थाओं में सरदार पटेल  की जयंती राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाई गयी  सरदार पटेल का जन्म नडियाद  गुजरात में एक लेवा पटेल पाटीदार जाति में हुआ था वे झवेरभाई पटेल एवं लाडवा देवी की चौथी संतान थे सोमाभाई नरसी भाई और बिट्ठल भाई उनके अग्रज थे उनकी शिक्षा मुख्य ता  स्वाध्याय से हुई लंदन जाकर उन्होंने बैरिस्टर की पढ़ाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर उन्हें भारत के स्वतंत्र आंदोलन में भाग लिया सरदार बल्लभ भाई पटेल स्वतंत्रता आंदोलन में इनका सबसे पहला और बड़ा योगदान 1918 में खेड़ा संघर्ष में हुआ गुजरात का खेड़ा खंड डिवीजन उन दिनों भयंकर सूखे की चपेट में था किसानों ने अंग्रेज सरकार से भारी कर में छूट की मांग की जब यह स्वीकार नहीं किया गया तो सरदार पटेल गांधी जी व अन्य लोगों ने किसानों का नेतृत्व किया और उन्हें कर ना देने के लिए प्रेरित किया अंत में सरकार झुकी और उस वर्ष करो में रा

सपा कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  सपा कार्यकर्ताओं ने लोहा पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला कार्यालय में धूमधाम के साथ मनाई लोहा पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर सुधीर तोमर के नेतृत्व में की गई इस अवसर पर ठाकुर सुधीर तोमर  ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जीवन परिचय का वर्णन किया ऐसे थे सरदार वल्लभ भाई पटेल...   एक वरिष्ठ वकील 46 दोषियों को मौत की सजा (फांसी) से बचाने के लिए अदालत में बहस कर रहे थे। तभी उनका सहायक अंदर आया और उन्हे एक छोटा सा कागज दिया। वकील ने उसे पढ़ा और अपनी जेब के अंदर रख लिया तथा अपनी बहस जारी रखी।   लंच ब्रेक के दौरान, न्यायाधीश ने उनसे पूछा "आपको पर्ची पर क्या जानकारी मिली थी" ? वकील ने कहा "मेरी पत्नी मर गई"। जज चौंक गया और बोला “फिर तुम यहाँ क्या कर रहे हो ? अपने घर क्यों नहीं गए "।वकील ने कहा…"मैं अपनी पत्नी के जीवन को वापस नहीं ला सकता, लेकिन इन 46 स्वतंत्रता सेनानियों को जीवनदान देने और उन्हे मरने से रोकने में मदद कर सकता हूं"। न्यायाधीश जो एक अंग्रेज था, उसने सभी 46 पुरुषों को र

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल कि 144 वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल कि 144 वे जन्म दिवस  पर पूरा देश रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जोकि दौड़ेगा भारत से जुड़ा हुआ है। जिसके चलते गाजियाबाद में भी राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में सरदार बल्लभ भाई पटेल के 144 वें जन्मदिन को मनाया गया है। इस दौरान कवि नगर स्थित रामलीला मैदान से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया ।जिसकी शुरुआत गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की रन फॉर यूनिटी में तमाम स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा कई विभाग के प्रशासनिक अधिकारी और सिविल डिफेंस के अलावा आम लोग भी शामिल हुए ।जिन्होंने सबसे पहले सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण की और सरदार वल्लभभाई पटेल की नीतियों को याद करते हुए उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। आपको बता दे कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का पूरा नाम बल्लभ भाई पटेल था और 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के करमचंद में सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म हुआ था ।और पेशे से वकील यानी बैरिस्टर थे सरदार

बदमाश व पुलिस मैं हुई मुठभेड़ के दौरान हेड कांस्टेबल इरशाद घायल

Image
इनामी बदमाशो मैं से एक बदमाश का फोटो 25- 25 हजार रुपये के ईनामी फरार बदमाश व उनका एक साथी गिरफ्तार, कब्जे से लूटा गया मोबाईल , चोरी की बाईक, अवैध असलाह व कारतूस बरामद : फ्यूचर लाइन टाईम्स :  अपराध शाखा व सिहानी गेट पुलिस को गस्त करतेें समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मिर्ची गैंग के लीडर दो लाख के ईनामी आशु उर्फ परवीन व भोलू के साथी विकास फौजी, कामिल व अमरपाल जिनके द्वारा पूर्व में थाना कवि नगर से एक कारोबारी  का अपहरण किया गया था जिसमें फिरौती के रूप में एक करोङ रुपए मांगे गए थे और 36 लाख रुपए वसूल लिए थे सूचना मिली की 25=25 हज़ार के इनामी बदमाश विकास फौजी,कामिल व उनका साथी अमरपाल आज कोई घटना घटित करने गाजियाबाद आ रहे हैं सूचना पर करीब 7:30 बजे राज नगर एक्सटेंशन चौराहे के पास चेकिंग की गई  तो सामने से आ रहे तीन मोटरसाइकिल सवारों को  रुकने के लिए कहा गया तो फायरिंग करके  भागे  मोरटी तिराहे से भोवापुर जाने वाले रास्ते पर दोबारा फायरिंग की जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा स्वयं का बचाव करते हुए फायरिंग की गई तो विकास फौजी व कामिल को दौरान मुठभेड़ गोली लग गई जिन्हें गिरफ्तार किया गया व अमरपाल क

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के शुभ अवसर पर रन फार यूनिटी राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन

Image
राष्ट्रीय एकता दिवस लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर राण फ़ॉर यूनिटी का आयोजन : फ्यूचर लाइन टाईम्स, प्रतापगढ़ : पट्टी तहसील क्षेत्र के पूरेबंशीधर चौराहा से रेडीगारापुर बाजार तक रन फॉर यूनिटी  प्रतियोगिता कर युवा शक्ति और नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के शुभ अवसर पर रन फार यूनिटी राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन विकासखंड आसपुर देवसरा के पूरेवंशीधर चौराहे से रेडीगारापुर बाजार तक किया गया ।इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र रामगोपाल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का राष्ट्र की एकता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान है, उन्होंने 562 रियासतों को देश में शामिल कराते हुए अखंड भारत का निर्माण किया। इस अवसर पर लेखाकार विनय कुमार मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए युवाओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जिससे उनमें आपसी एकता मजबूत हो। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी लोगों को दिलाई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण नारायण पांडे ने कहा कि युवाओं के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों के

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एनटीपीसी दादरी में एकता दौड़ का आयोजन

Image
एनटीपीसी दादरी में राष्ट्रीय एकता दिवस-2019 पर एकता दौड़ व शपथ ग्रहण का आयोजन , फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 31,2019, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर : ''राष्ट्रीय एकता दिवस'' के अवसर पर एनटीपीसी दादरी में ''एकता दौड़'' का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम से झंडी दिखाकर ''एकता दौड़'' को रवाना किया। एकता दौड़ का समापन विद्युत नगर मनोरंजन केन्द्र वीआरसी पर हुआ। इस एकता दौड़ में स्वंय  दास ने जागृति समाज की अध्यक्षा प्रदिप्ता दास सहित हिस्सा लेकर कर्मचारियों को एकता का संदेश दिया। एनटीपीसी दादरी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ''राष्ट्रीय एकता दिवस'' के रुप में मनाई गयी। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास ने कर्मचारियों को ''राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ'' ग्रहण करवाई और उनसे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आहवान किया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में  दास ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के

लौह पुरुष सरदार पटेल  की 144 वीं जयंती के अवसर पर संदेश संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम ।

Image
लौह पुरुष सरदार पटेल  की 144 वीं जयंती के अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड की सहयोगी संदेश संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम  फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 31,2018 मनोज तोमर,  गौतमबुद्ध नगर: दादरी  क्षेत्र के ग्राम सीदीपुर , विकास खण्ड दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर (उ०प्र०) के प्राथमिक विद्यालय में लौह पुरुष सरदार पटेल की 144 वीं जयंती के अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड की सहयोगी संदेश संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ उसकी सुरक्षा हेतु 10 ट्रीगार्ड नि:शुल्क प्रदान किये गए । संस्था के प्रबन्धक सी०एस०आर० सुशील कुमार  का कहना है कि ""सबके मन में हो लगन, वृक्षारोपण करें सघन"" वृक्ष से है जीवन, इसे  नष्ट न करें । कार्यक्रम में संदेश संस्था के परियोजना निरीक्षक शरत चन्द्र ओझा, विद्यालय के प्रधानाचार्य  ऋषिपाल यादव जी, शिक्षिका उदिशा शर्मा एवं सोनिका भाटी , राजकुमार सिंह, मनोज तोमर, विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित थे ।

स्वास्थ्य एवं पोषण पर जिला स्तरीय इंटरफ़ेस कार्यशाला का आयोजन

Image
प्रतापगढ़ जनपद में तरुण चेतना के तत्वधान में समावेशी सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण पर जिला स्तरीय इन्टंरफेस  कार्यशाला का आयोजन प्रतापगढ़ के होटल सत्यम इन जिन्जर मे किया गया। फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 30,2019,अखिलेश तिवारी संवाददाता प्रतापगढ़  : तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकास खंड पट्टी के ग्राम पंचायतो मे इस परियोजना के अंतर्गत ग्राउण्ड लेवल का पैनल गठन किया गया है। जो गांव के  स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को सक्रिय करने का काम कर रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीपीएम राजशेखर ने ग्राउंड लेवल पैनल की बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से बहने बधाई के पात्र हैं। अस्पताल में अगर कोई स्वास्थ्य कर्मचारी आप लोगों से पैसा मांगता है। व स्वास्थ्य सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या है तो आप लोग इसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर 18001801900 पर अवश्य करें। इसी क्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चों के पालन पोषण स्वास्थ्य सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या है तो आप लोग

पति ने पत्नी को गोली मारकरी शव को छत से फेंका

अवैध संबंधों के शक पर पति ने पत्नी की हत्या कर शव को छत से फेंका। फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 30,2019,अशोक कुमार संवाददाता बुलंदशहर  : जिले में दिन दहाडे पति ने अपनी ही पत्नी की अवैध सम्बंधों का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी और मकान की छत से शव को सडक पर नीचे फेंक फरार हो गया घटना स्थल का फोरेसिंक विभाग की टीम और अगौता थाना पुलिस ने निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सडक पर लहुलूहान अवस्था में पडा शव अगौता थाना क्षेत्र के गांव शरीफपुर भैंसरोली में रहने वाली 35 साल की शबाना का है।जिसकी हत्या का आरोप किसी और पर नही बल्कि उसके ही पति आबिद पर है ,दरअसल शबाना और आबिद का निकाह 12 साल पहले हुआ था।आरोप है कि शबाना के पति के किसी महिला से अवैध सम्बंध थे, जिसका शबाना विरोध करती थी।जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच अकसर विवाद रहता था ,बुद्धवार को पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ गया कि पति ने अवैध देशी तमंचे से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी ।यही नही आरोपी पत्नी ने अपनी पत्नी के शव को मकान की छत से नीचें सडक पर नृशंसता तरीके से फैंक दिया और फरार हो गया फोरेंसिक विभाग की

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश सहित दो बदमाश गिरफ्तार

Image
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक ईनामी फरार बदमाश व उसका साथी गिरफ्तार, बदमाशों के पास से घटना में प्रयोग की गयी मोटरसाईकिल व अवैध असलहा मिला है , फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 30,2019,सुनील गौतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद  : थाना लोनी पुलिस द्वारा डीएलएफ चौराहा पर शाम के समय चैकिंग की जा रही थी तभी एक बाईक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागे, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में समय करीब स्याम 05.50 बजे गढ़ी कट्टीयां पुस्ता के नीचे बदमाश सहजाद उर्फ सोनू पुत्र इरशाद निवासी नसबंदी कॉलोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद व मुनीश उर्फ लाला पुत्र खलील गोली लगने से घायल हो गए है। जिसको गिरफ्तार कर उपचारके लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार बदमाश सहजाद थाना लोनी के मुकदमा में फरार है सहजाद 25 हजार का ईनामी बदमाश हैं  प्रेम नगर, लोनी में नफ़ीस नामक व्यक्ति की हत्या में फरार था , बदमाशो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकल बिना नंबर की, दो तमंचा 315 बोर चार खोखा  व तीन जिंदा कारतूस बरा

आभार नशा मुक्ति केंद्र के केयर-टेकर साबित अली खान की हत्या का खुलासा

Image
नशा मुक्ति केंद्र संचालक हत्याकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार,फरार तीन आरोपियों की भी जल्द होगी गिरफ्तारी , फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 30,2019,सुनील गौतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद  :  थाना साहिबाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है| पुलिस ने आभार नशा मुक्ति केंद्र के केयर-टेकर साबित अली खान की हत्या  का खुलासा कर दिया है| पुलिस के मुताबिक उन्होंने आठों आरोपियों में से पांच लोगों को गिरफ्तारी कर लिया है| जिसमें सुदेश कुमार सुपुत्र सुखपाल सिंह निवासी साहिबाबाद गाजियाबाद, दूसरा दीपक सुपुत्र दिनेश निवासी लोनी, तीसरा तरुण त्यागी उर्फ विक्की सुपुत्र गुरुदत्त त्यागी थाना सिहानी गेट गाजियाबाद, चौथा शाहरुख सुपुत्र साजिद उर्फ आजिद निवासी लोनी गाजियाबाद और पांचवा चांद सुपुत्र शौकीन जो कि दिल्ली के अबू फजल एनक्लेव का रहने वाला है| पुलिस ने बताया कि इन पांचों आरोपियों का आभार नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा था| पुलिस की पूछताछ में 5 आरोपियों ने बताया कि मृतक साबिर खान नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती सभी मरीजों पर बहुत ज्यादा शक्ति की जाती थी तथा उन्हें बाहर भी नहीं जाने दिया जाता था और ना ही उनके परिवार

डीजल चोरी करके भाग रहे बदमाशों के साथ जारचा पुलिस की हुई मुठभेड़

Image
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में डीजल चोर के पैर में लगी गोली,   फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 30,2019, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर  : दादरी.एनटीपीसी के आसपास  चोरों का आतंक तेजी सेे बढ़ रहा है  इसी बीच रात्रि में जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी रोड पर बदमाश व पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है  ,जारचा पुलिस ने 12:00 बजे चेकिंग कर रही थी इसी बीच डीजल चोरी करते हुए बदमाशोंं ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग  कर दी  अपना बचाव करते हुए  पुलिस ने भी फायरिंग की  जिसमें मे एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जारचा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हुई मुठभेड में एक के पैर में गोली लगी हुई है ।  डीजल चोरी करके भाग रहे बदमाशों के साथ जारचा पुलिस की हुई मुठभेड़ मे कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए, बदमाशों की कांबिंग जारी, जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी रोड पर हुई मुठभेड़।

अयोध्या मामले पर पुलिस ने बुलाई सर्वधर्म बैठक

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 30,2019,संवाददाता अखिलेश तिवारी,प्रतापगढ़ पट्टी : देश के सबसे बड़े मुकदमे अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। देश भर की निगाहें इसी फैसले पर टिकी हैं। देश भर में फैसले को लेकर जहां अलर्ट है, वहीं पट्टी पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नया प्रयोग किया है। पट्टी कोतवाली परिसर में मंगलवार को गणमान्य लोगों के साथ सर्वधर्म की बैठक बुलाई गई और कोर्ट के फैसले पर किसी भी पक्ष द्वारा माहौल खराब न करने पर उन्हें राजी किया गया। एसडीएम डीपी सिंह ने कहा कि नवंबर माह में देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले में अपना फैसला सुनाने वाली है। सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले का हर किसी को सम्मान करना चाहिए। क्षेत्र में हर हाल में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहना  हम सबकी जिम्मेदारी है। सीओ नवनीत कुमार नायक ने अपील की कि फैसले के आने से पहले और बाद में किसी भी कीमत पर शांति व्यवस्था कायम की जाए। उन्होंने डिजिटल वालंटियर ग्रुप के माध्यम से समाज के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही सीओ ने सोशल

थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने हाँथ साफ कर दिया।

चोरों में नही रहा पुलिस का खौफ,थाने से थोड़ी दूर ही सब्जी की दुकान में हुई चोरी, फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 29,2019,संवाददाता अखिलेश तिवारी प्रतापगढ़ : कोहड़ौर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर कोहड़ौर बाजार  में मदाफरपुर मोड़ पर सब्जी की दुकान में चोरों ने हाँथ साफ कर दिया। सन्तोष मौर्य जो कि दिलीपपुर का निवासी है उसकी कोहड़ौर बाजार में मदाफरपुर मोड़ पर सब्जी की दुकान है।दीपावली के त्योहार के दौरान वह घर गया हुआ था। मंगलवार की सुबह जब वह वापस लौटा और दुकान खोला तब उसने देखा की दुकान से इलेक्ट्रॉनिक कांटा और गल्ले में रखे 5000 हजार रूपये गायब हैं।चोर दुकान के पीछे के रास्ते से दुकान में घुसे और चोरी करके फरार हो गए और साथ ही  सीसीटीवी कैमरा भी अपने साथ ले गए।सन्तोष ने बताया कि इससे पहले भी एक बार चोरी हुई थी जिसमे गुमटी का ताला तोड़कर लगभग 2000 रुपये गायब हुए थे। चोरी की लिखित सूचना सन्तोष ने कोहड़ौर थाने पर दे दी है।थाने से दो सिपाही मौके पर आए और औपचारिक जांचकर वापस लौट गए।फ़िलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई ठोस कदम नही उठाया जिससे कि चोरी की घटना का खुलासा हो सके।

ईस्टर्न पैरीफेरल हाईवे पर तेल चोरी करने वाले गिरोह को पर्दाफास !

Image
थाना मसूरी गाजियाबाद राष्ट्रीय राज मार्गों पर खडे वाहनो से तेल चोरी करने वाले गिरोह का एक व्यक्ति गिरफ्तार कब्जे से चाकू बरामद । फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 29,2019 , सुनील गौतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद  : ईस्टर्न पैरीफेरल हाईवे पर खडे वाहनो के ईधन टैंकों के लॉक तोडकर तेल चोरी करने वाले गिरोह को पर्दाफास करते हुए थाना मसूरी पुलिस द्वारा नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार जेल भेजा गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन व क्षेत्राधिकारी सदर गाजियाबाद अंशु जैन के निर्देशन पर प्रात: समय करीब 10 . 15 बजे प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह व उनकी टीम को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब वेव सिटी के गेट के पास से मुखबिर  की सूचना पर फरार शातिर तेल चोर समीर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मसूरी पर अन्तर्गत धारा 4 / 25 आर्मस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है । शेष फरार अभियुक्त आसिफ पुत्र असलम निवासी ग्र

सोने के मंदिरों से हिन्दू समाज का भला कैसे हो सकता है?

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 29,2019 डॉ विवेक आर्य (पाखंड खंडन लेखमाला के अंतर्गत प्रकाशित) हिन्दू समाज ने सबसे ज्यादा प्रगति अज्ञानता और अन्धविश्वास के रूप में की हैं। एक समय मंदिरों में इतना धन इक्कट्ठा कर दिया गया की कोई भी मुस्लिम आक्रान्ता हमला करके तिनके की भांति हिन्दुओं की रक्षा पंक्ति को तोड़ देता और मंदिरों को लूट कर मूर्तियों को अपमानित करता था, अच्छा होता अगर उन मूर्तियों और मंदिरों को भव्य बनाने के स्थान पर उन धन से हिन्दू फौजों को शक्तिशाली बनाया जाता। जिससे की शत्रु को मुहतोड़ उत्तर दिया जाता। तमिल नाडू, आंध्र प्रदेश,कर्णाटक, केरला आज ईसाई धर्म अंतरण के गढ़ बने हुए हैं। ईसाई लोग धन के बल पर गरीब हिन्दुओं को रोटी,रोजगार,चिकित्सा सुविधा और शिक्षा देकर धर्म परिवर्तन करते हैं। हिन्दू समाज कबूतर की भांति आंख बंद कर मंदिरों में अपने धन और सामर्थ्य को व्यय करने में लगा हुआ हैं। अभी अभी वेल्लोर नामक स्थान में दक्षिण भारत में लगभग 500 करोड़ की लागत से सोने का स्वर्ण मंदिर बनाया गया। हमारा उनसे एक खुला प्रश्न है कि किसी भी धर्मशास्त्र का प्रमाण प्रस्तुत करे जिसमे यह कहा गया है कि

कब्र पूजा – मुर्खता अथवा अंधविश्वास : डॉ विवेक आर्य 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स ,दिनांक अक्टूबर 28,2019, मीडिया से ज्ञात हुआ कि लोकसभा चुनाव के बाद शिवसेना के आदित्य ठाकरे ने 8 जून 2019 को अजमेर स्थित दरगाह जाकर चादर चढ़ाई थी। उनके इस कदम से हिन्दू समाज में व्यापक रोष हैं। मेरे विचार से राजनेताओं को हमें कभी धर्म रूपी मान्यताओं के लिए आदर्श रूप में नहीं लेना चाहिए। वे राजनेता है धर्म के तत्ववेता नहीं। प्राय: उनके धार्मिक क्रियाकलाप अंधविश्वासों को बढ़ावा देने वाले होते हैं। यही नियम हमें बॉलीवुड के अभिनेताओं-अभिनेत्रियों, क्रिकेट खिलाड़ियों आदि पर भी लागु होता हैं। हमने पूर्व में भी प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा अजमेर में दरगाह शरीफ पर चादर चढ़ाने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नक़वी को अजमेर भेजने का इसी प्रकार से खंडन किया हैं।          भारत की नामी गिरामी हस्तियों के दुआ मांगने से साधारण जनमानस में एक भेड़चाल सी आरंभ हो गयी है की अजमेर में दुआ मांगे से बरकत हो जाएगी , किसी की नौकरी लग जाएगी , किसी के यहाँ पर लड़का पैदा हो जायेगा , किसी का कारोबार नहीं चल रहा हो तो वह चल जायेगा, किसी का विवाह नहीं हो रहा हो तो वह हो जायेगा।  कुछ सवाल हम

राष्ट्र रक्षक महान बलिदानी बंदा बैरागी का पुण्य स्मरण

Image
27 अक्तूबर बन्दा बैरागी का जन्मदिवस है। कितने राष्ट्र के युवाओं ने उनके अमर बलिदान की गाथा सुनी है? बहुत कम। क्यूंकि वामपंथियों द्वारा लिखे गए पाठयक्रम में कहीं भी बंदा बैरागी का भूल से भी नाम लेना उनके लिए अपराध के समान है। फिर क्या वीर बन्दा वैरागी का बलिदान व्यर्थ जाएगा ?क्या भारत राष्ट्र समय रहते जाग पाएगा? क्या आर्य जाति अपने पुर्वजों का ऋण उतारने के लिये संकल्पित होगी ?  फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 27,2019, डॉ विवेक आर्य : बन्दा बैरागी का जन्म 27 अक्तूबर, 1670 को ग्राम तच्छल किला, पुंछ में श्री रामदेव के घर में हुआ। उनका बचपन का नाम लक्ष्मणदास था। युवावस्था में शिकार खेलते समय उन्होंने एक गर्भवती हिरणी पर तीर चला दिया। इससे उसके पेट से एक शिशु निकला और तड़पकर वहीं मर गया। यह देखकर उनका मन खिन्न हो गया। उन्होंने अपना नाम माधोदास रख लिया और घर छोड़कर तीर्थयात्रा पर चल दिये। अनेक साधुओं से योग साधना सीखी और फिर नान्देड़ में कुटिया बनाकर रहने लगे। इसी दौरान गुरु गोविन्दसिंह माधोदास की कुटिया में आये। उनके चारों पुत्र बलिदान हो चुके थे। उन्होंने इस कठिन समय में माधोदास से वैराग

सीओ नवनीत कुमार ने बच्चों के साथ मिलकर मनाई दीपावली

Image
सीओ पट्टी नवनीत कुमार नायक ने सराहनीय पहल की है। रविवार को उन्होंने पट्टी कस्बे के कुम्हिया मोहल्ले में पुलिसकर्मियों के साथ दीवाली कुछ अलग अंदाज में मनाई। सीओ के साथ पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह व पुलिसकर्मियों ने गरीबों व असहायों के साथ दीवाली मनाकर इसकी खुशियां साझा की। फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 27,2019,संवाददाता अखिलेश तिवारी प्रतापगढ  : पुलिस अचानक किसी के घर पहुंच जाए तो लोग सहम जाते हैं, लेकिन इस दिवाली नजारा कुछ और ही रहा। परिजनों से दूर सीओ पट्टी के साथ पुलिस की टीम जब गरीबों के घर दिवाली मनाने पहुंची तो लोगों की खुशी दोगुनी हो गई। पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी निभाने के साथ गरीबों के बीच खुशियां भी बांटी। क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ियों में जाकर बच्चों को पटाखे, मिठाईयां, मोमबत्ती आदि वितरित की। पुलिस कर्मियों ने मिठाई और पटाखे दिए तो बच्चों के चेहरे चमक गए। खाकी की इस नई पहल की सभी ने सराहना की और गरीब अपने बीच खाकी को देखकर खुशी से झूम उठे। सीओ ने कहा कि दीपावली सर्व समाज के लोगों के लिए खुशियों का त्योहार है। ऐसे में पुलिस की ओर से असहाय लोगों के साथ मिलकर त्योहार म

गोवर्धन पर्वत की उपयोगिता एवं उद्देश्य

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 28,2019,मोहित खरवार संवाददाता,नोएडा  : कृष्ण ने गोवर्धन उठाया था या वे आसपास के सभी लोगों को लेकर गोवर्धन पर्वत पर चले गए थे परंतु उस महत्वपूर्ण घटना का आदर्श संदेश यही था कि सामूहिक प्रयास से प्राकृतिक आपदा से भी पार पाया जा सकता है। तब से अब तक युगों का परिवर्तन हो गया परंतु गोवर्धन की विशालता कम नहीं हुई। बल्कि गोवर्धन बढ़ता ही जा रहा है। यह घर घर तक पहुंच गया है या यूं कहें कि कि यह घरों में सिमट गया है।हर घर एक गोवर्धन पर्वत को अपनी तर्जनी पर उठाए घूम रहा है। घरों की ड्यौढ़ी मिली हुई हैं परंतु गोवर्धन अलग है। आधुनिक निवास स्थलों सेक्टर, सोसायटी में हालांकि सामूहिक गोवर्धन पूजन की परंपरा वापस लौट रही है। इसके लिए आधुनिक निवासियों में परस्पर सद्भाव की भावना का विकास नहीं है अपितु जगह की कमी ने ऐसे उत्सवों की सामूहिक परंपरा अदायगी को अहमियत दी है। क्या हम अकेले ही गोवर्धन को उठा सकते हैं? साधनों की प्रचुरता ने ऐसी मानसिकता पैदा की है हालांकि यह खोखलापन है। अकेले खुशी नहीं मनायी जा सकती,दुख का पर्वत तो उठेगा कैसे।धन्, संपत्तियों की शक्ति अकेलेपन क

आतिशबाजी गोदाम पर छापा मारा, बडी मात्रा मे आतिशबाजी जप्त की गई

फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 27,2019, अशोक कुमार जिला संवाददाता बुलंदशहर : स्याना कस्बे में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्याना कोतवाली प्रभारी व उप जिलाधिकारी सीओ स्याना संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता पूर्वक 6 कुंटल 40 किलो ग्राम आतिशबाजी पकडी गयी है । मुखबिर की सूचना पर कस्बा स्याना में देवी मंदिर के पीछे नई सड़क अवैध रूप से आतिशबाजी बेची जा रही थी जिसके चलते आतिशबाजी गोदाम पर छापा मारा  है कोतवाली प्रभारी व सीओ स्याना एसडीएम स्याना संयुक्त टीम ने चौकी सराय के पास सिंचाई विभाग की जमीन में जेसीबी से गड्ढा खोदकर आतिशबाजी को नष्ट करा दिया कोतवाली प्रभारी ने आतिशबाजी बेचने वाले कानूनी कार्रवाई कर कर जेल भेजा दिया है । अवैध रूप से आतिशबाजी बेचने वालों में हड़कंप मच गया है जिसके चलते कोतवाली प्रभारी व एसडीएम व सीओ स्याना पैदल गश्त कर रहे हैं और व्यापारियों से अपील कर रहे हैं अवैध रूप से आतिशबाजी नहीं बेची जाऐ      

डीजीपी की पहल से थाने चौकी जगमगाए दियो से

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 27,2019,सुनील गौतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद,विजय नगर  :   प्रदेश में खाकी आलाकमान के निर्देश में इस दीपावली पर पूरे प्रदेश के थाने ओर चौकी मिट्टी के दीयों से जगमगा गए। जिला गाजियाबाद के थाना विजय नगर अन्तर्गत चौकी विजय नगर बाई पास पर भी चौकी को दियो की रोशनी से जगमगा दिया गया। दियो की रोशनी सभी को खुशी का अहसास दिला रही थी। ये पहला मौका है कि पूरे प्रदेश में इस तरह दीवाली का पर्व मनाया जा रहा है। चौकी इंचार्ज मुनेश सिंह और समस्त स्टाफ ने डीजीपी के इस निर्देश की सराहना की ओर अपने अधीनस्थों के साथ दिए जलाने की भी खुशी व्यक्त की।

दो मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

Image
थाना लोनी पुलिस द्वारा अक्टूबर दिनांक 25,2019 को हुई मोबाईल लूट का खुलासा कर दो अभियुक्तगणों मोबाईल व चोरी की अपाचे मो0सा0 व एक छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया है। फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 27,2019,सुनील गौतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद, लोनी : प्रदीप कुमार एफ - 129 अंकुर इन्कलेव करावलनगर दिल्ली 94 मो0नं0 - 9717264127 द्वारा अक्टूबर दिनांक 25 ,2019 को अपने साथ हुई मोबाईल लूट के सम्बन्ध में थाना लोनी पर एक तहरीर दी गयी थी । जिसके आधार पर थाना लोनी पर मु0अ0सं0 1007 / 19 धारा 392 भादवि का मुकदमा पंजीकृत किया गया था । लूट की घटना के खुलासा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेश के अनुपालन मे एवं क्षेत्राधिकारी लोनी के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक लोनी के निकट पर्यवेक्षण में उ0नि0 गौरव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था । जब उ0नि0 मय हमराहीगण के क्षेत्र में मामूर थे कि मु0अ0स0 - 1007 / 19 के वादी प्रदीप कुमार s / o शीशपाल सिंह ने बताया कि अक्टूबर दि0 25,2019 को जिन 2 बदमाशो ने सफेद रंग की अपाचे मो0सा0 से मेरा मोबाईल फोन छीना था । वह दोनो अंसार विहार से

दीपावली पर देव दयानंद निर्वाण दिवस पर स्मरण

Image
कौन था यह व्यक्ति ? डॉ विवेक आर्य "१८८३ ई० का दीपावली का दिवस । अजमेर नगरी की भिनाय कोठी के कमरे के कक्ष में शय्या पर लेटा एक व्यक्ति जीवन की अन्तिम श्वासों से संघर्ष कर रहा था । वह व्यक्ति तूफानों से जूझते-जूझते स्वयं एक तूफान हो गया था । सहस्रों वर्षों की रूढ़ियों और अन्धविश्वासों से ग्रस्त मानवता को संजीवित करने के लिए उसने एक थपेड़ दी । जनता तिलमिला उठी । निद्रा से मूर्च्छित-सा पड़ा जन समूह नींद से जगाने वाले के प्रति तीखी आँखों से देखने लगा । सब उसके विरोधी हो गए - देशी भी, विदेशी भी, अपने भी और पराए भी, आस्तिक भी और नास्तिक भी । सबने मिलकर षड्यन्त्र रचा । वे पहचान न पाए उस व्यक्ति को जो उनके लिए ही जूझा था । वह अकेला था, भगवान ही उसका भरोसा था । विष के घातक प्रभाव से त्रस्त शरीर इस योग्य नहीं रह गया था कि वह अब इससे काम ले सके । 'ईश्वर तेरी इच्छा पूर्ण हो' - ऐसा कहकर इसने प्रभु का स्मरण किया । चेहरे पर हल्की सी सन्तोष की मुस्कराहट आयी, और वह चल बसा । जो कुछ कर सका उसने किया । वह व्यक्ति था - दयानन्द ।" - डॉ० स्वामी सत्यप्रकाश सरस्वती 'ऋषि दयानन्द जैसा मैंने

ईस्टर्न पेरीफेरल टोल पर अवैध शराब की 20 पेटियां बरामद

Image
तस्करी कर लाइ जा रही कार में अवैध शराब सहित एक एक शराब तस्कर गिरफ्तार। फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 27,2019,सुनील गौतम,गाजियाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अंशु जैन के निर्देशानुसार मसूरी थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह व उनकी टीम व आबकारी निरीक्षक गाजियाबाद सुरेश कुमार की टीम को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब चेकिंग के दौरान ईस्टर्न पेरीफेरल टोल से मुरादनगर की ओर एक सेंट्रो कार न DL4C 5715 को रोका गया और कार कि तलासी के दौरान उसमें रखी 20 पेटियां बरामद हुई जिसमें कुल 1000 पव्वे संतरा मार्का फोर सेल हरियाणा शराब बरामद हुई है कार पर आगे-पीछे नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी कार के इंजन नम्बर,चेचिस नंबर को एप्लीकेशन पर डालकर चेक किया गया तो कार का असली नंबर DL4C 5751 निकला फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्करी कर ला रहे ड्राइवर महेश्वर को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम का मुकदमाा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है फरार शराब तस्कर नवीन निवासी आरटीआई चौक जिला सोनीपत

एनटीपीसी एंप्लाइज यूनियन धरना प्रदर्शन और वीआईपी विजिट का करेंगे विरोध !

Image
एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा निम्न स्तर के कर्मचारी का आर्थिक शोषण, फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 26,2019,मनोज तोमर तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर  : एनटीपीसी एंप्लाइज यूनियन ने एनटीपीसी प्रबंधन पर आरोप लगायाा है की एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है प्रबंधन ने कामगार कर्मचारियों को दुर्गा पूजा पर दशहरा पर दीपावली पर ₹1 रुपया भी नहीं दिया और अधिकारियों को पीआरपी के नाम पर लाखों रुपए दे दिए जोकि कामगार कर्मचारियों के खिलाफ प्रबंधन की अन्याय पूर्ण कार्यवाही है एनटीपीसी एंप्लाइज यूनियन अपने कामगार कर्मचारियों के लिए हाथ पर हाथ रखे बैठी नहीं रहेगी और उनका हक जो अधिकारी खा रहे हैं लेकर रहेगी इसके लिए एनटीपीसी एंप्लाइज यूनियन धरना प्रदर्शन और वीआईपी विजिट का विरोध करेगी और उसे रुकेगी जब तक कर्मचारियों का हक नहीं मिलेगा संघर्ष करती रहेगी कर्मचारियों के  दामन के लिए भारत सरकार भी जिम्मेदार है भारत सरकार को यूनियन ने बार-बार पत्र लिखा है पर सरकार के कान पर जूं नहीं चलती है यूनियन की निम्न मांगे हैं तीन मांगे हैं 1 . जिस प्रकार से कंपनी द्वारा पूरे वर्ष में कमाया गया पैसा का व

चतुर्थ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 26,2019, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर  : नोएडा  चतुर्थ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन आयुर्वेद विभाग द्वारा सेक्टर 63 नोएडा कम्युनिटी सेंटर में चतुर्थ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर दीर्घायु के लिए आयुर्वेद विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी की अध्यक्षता क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर अंजली शर्मा ने की इस अवसर पर एक स्वास्थ्य दौड़ एवं चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अनिल शर्मा ने दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता पर प्रकाश डाला संगोष्ठी में चिकित्सा अधिकारी डॉ अमृत कुमार डॉ धर्मेंद्र कुमार डॉक्टर बीपी सुशील एवं अन्य सभी चिकित्सा अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित हुए अंत में चिकित्सा अधिकारी डॉ कविता रानी द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया

शाहिद स्मारक पर दीपक जलाकर शहीदों को याद किया।

Image
अपना जनहित समिति परिवार द्वारा 26 अक्टूबर को  दीपाली का पर्व अपने जवानों व किसानों की याद में मानया। फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 26,2019,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर : समिति परिवार द्वारा  1100 दीपक को जलाकर शहीद हुए जवान व बॉर्डर पर दुश्मनों से टक्कर लेते हुए जवानों के साथ यह मानकर दीपक जलाएं की वो जवान हमारे साथ है,और साथ ही उन किसान जो हमारे अन्नदाता है , के साथ भी दीपाली का पर्व  माएँगे।इस यादगार पर्व की शुरुआत समिति के संरक्षक व समाजसेवी एच् के शर्मा ने पहले दीपक को ज्वलित करके की।  यह कार्यक्रम  समिति के संयोजक एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय नेतृव में सेंट हुड कान्वेंट में आयोजित किया गया,सेंट हुड स्कूल में दीपक से पूर्व समिति परिवार ने तहसील स्थित शाहिद स्मारक पर दीपक जलाकर शहीदों को याद किया।समिति परिवार से संरक्षक एडवोकेट राजकुमार आर्य जी,संदीप शर्मा जी (डायरेक्टर सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल),आशा शर्मा जी,चौधरी किरणपाल सिंह जी सह संयोजक, हेमलता शिशोदिया जी(प्रदेश अध्य्क्ष पर्यावरण प्रकोष्ठ),कविता शर्मा जी (प्रदेश अध्य्क्ष महिला प्रकोष्ठ), संदीप कौशिक (जिलाध्यक्ष),अनिल वत्स (जिल

किसानों की एकता लाई रंग , प्राधिकरण के द्वारा ही खोली गयी मकानों की सील

Image
भारतीय किसान यूनियन की हुई बडी जीत प्रधिकरण के द्वारा किये गये किसान के मकान की प्राधिकरण के द्वारा ही खोली गयी सील - फ्यूचर लाइन टाईम्स ,दिनांक अक्टूबर 25,2019,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर  :  नोएडा के ग्राम याकूबपुर मे दो महिने से घर से बहार किसान पहुचा अपने मकान पिछले 26 अगस्त 2019 से ग्राम याकूबपुर से० 86 नोएडा पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के धरने पर आज प्राधिकरण के अधिकारी ओएसडी एम पी सिह तहशीलदार बीर सिह परियोजना नियोजन व प्रशान के अधिकारी पहुचे धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा पिछली 27 सितम्बर को नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व मे जन आंदोलन के तहत आबादी बचाओ किसान बचाओ आंदोलन मे उमडे जनसैलाब को देखकर नोएडा प्राधिकरण की मुख्यकार्यपालकअधिकारी रीतु महेश्वरी ने कहा की नोएडा के किसानो की आबादीयो से नही की जायेगी कोई छेड छाड व याकुबपुर मे किसान के मकान को जो सील किया मकान को एक कमेठी बनाकर अति शीघ्र किसान हीत मे निर्णय लेने को किया गया था आस्वस्त उसी क्रम मे आज उपरोक्त अधिकारी धरने पर पहुचे ओर जिस मकान को किया गया था उसी मका

ग्रेटर नौएडा के सैनी गांव में किसान एकता संघ ने की पंचायत 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 25,2019, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर  : ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे किसान एकता संघ की बैठक गांव सैनी में हुई जिसकी अध्यक्षता देशराज सिंह व संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद सेक्रेटरी व दीपक प्रधान ने किया संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों को 10% भूखंड व आबादी निस्तारण व रोजगार की मांग को लेकर किसान एकता संघ जल्द ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बडा आंदोलन करेगा इसी क्रम में  आज गांव सैनी में पंचायत हुई जिसमें संगठन का विस्तार किया गया जिसमें भूप सिंह को जिला सचिव अकुर नागर व सोवित नागर को जिला कार्यकारिणी सदस्य युवा बनाया गया और काफी लोगों ने सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,सोरन प्रधान,रमेश कसाना, प्रताप नागर पप्पू प्रधान,जतन भाटी ,बृजेश भाटी सतीश कनारसी ,दीपक प्रधान ,अमित अवाना ,डॉक्टर जाफर खान ,भीम सिंह नेताजी ,अमित नागर,सोनू रीलखा व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

पशु तस्करों के हमले से पशुपालक गम्भीर रूप से घायल !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 25,2019, संवाददाता अखिलेश तिवारी, प्रतापगढ़ , पट्टी : बीती रात मवेशी चोरी करने आए पशु तस्करों का विरोध करने पर पशुपालन पर ईट पत्थर से हमला कर दिया गया इस हमले में पशुपालक को गंभीर चोटे आई हालांकि जाग जाने के कारण चोरों ने उसकी भैंस नहीं ले जा सके कंधई थाना क्षेत्र के तारा गांव निवासी पांचू राम गुप्ता बीती रात 1:00 बजे उसकी नींद टूटी तो उसे अपने मवेशी के पास एक वाहन नजर आया जिस पर वह कार लेकर मौके पर पहुंचा तो पशु तस्करों ने विरोध स्वरूप उसके ऊपर एक पत्थर से हमला कर दिया शरीर के कई हिस्सों में पत्थर लगने से उसे चोटें आईं एक पत्थर सिर पर टकराने से उसका सिर भी फूट गया और वह लहूलुहान हो गया हालांकि शोर-शराबे में ग्रामीणों के जाग जाने के कारण मवेशी चोरों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा पीड़ित ने मामले की सूचना थाना प्रभारी कंधई पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने युवा मंडलों एवं शहीद स्मारक का भ्रमण किया

Image
भ्रमण कर युवा मंडलो की ली जानकारी फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 25,2018, अखिलेश तिवारी संवाददाता   प्रतापगढ़ : नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने आसपुर देवसरा क्षेत्र के युवा मंडलों एवं शहीद स्मारक का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त किया । इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक रामगोपाल ने कहा कि अमेठी और रायबरेली जनपद के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण संचालित है , इसी के क्रम में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब एवं शहीद स्थल रूर का भ्रमण कर युवा मंडलों का गठन युवा मंडलों की संरचना युवा मंडलों का कार्य करने का तरीका राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने जाना । उन्होंने इस क्षेत्र में स्थापित युवा मंडलों की सराहना किया । युवा मंडल एवं प्रशिक्षणार्थियों के बीच समन्वय युवा शक्ति के निदेशक राम प्रकाश पांडे ने स्थापित कराया । इस अवसर पर लेखाकार विनय मिश्रा कार्यक्रम समन्वयक  बिंदा लाल राज्य प्रशिक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह राज्य प्रशिक्षक प्रवीण सक्सेना एन वाई वी  चंद्र प्रकाश तिवारी युवा मंडल अध्यक्ष आनंद आदित्य झिगुरी सिंह के प्रपौत्र दिनेश कुमार सिंह आलोक शुक्ला विपुल तिवारी शुभम सिंह अश्वनी

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

Image
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़  मैं घायल भेंस चोर बदमाश । मुठभेड़ में तीनो भैंस चोरों के पैर में लगी गोली, फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 25,2019,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर :  दादरी.एनटीपीसी के आसपास भैंस चोरों का आतंक तेजी सेे बढ़ रहा था जारचा क्षेत्र मेंं भैंस चोरी की घटनाओं से ग्राम निवासी बहुत पीड़ित थे । जारचा पुलिस व भेस चोरी करने वाले के बीच रात 1:30 बजे जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी चोना रोड पर मुठभेड़ हुई , मुठभेड में बदमाशोंं ने पुुलिस पर गोली फायरिंग की जवाबी कार्यवाई मे पुलिस ने भी गोली चलाई , मुठभेड़ में तीन भैंस चोरों के पैर में गोली लगी है , भैंस चोरी करके भाग रहे बदमाशों के साथ जारचा पुलिस की हुई मुठभेड़ से भेेंस चोरी की घटनााएं रूकेेगी। भेेेंस चोरी करने वाले बदमाशों में से तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए, बदमाशों की कांबिंग जारी।

नकली मिष्ठान के कारखाने पर पडा छापा ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स ,दिनांक अक्टूबर 24,2019, बुलंदशहर ब्रेकिंग न्यूज,अशोक कुमार संवाददाता बुलंदशहर : बुलंदशहर स्याना  खानपुर थाना क्षेत्र के गांव भदौरा में मिलावटी मिठाई के कारखाने पर एसडीएम स्याना व खाद्य विभाग की टीम का छापा मारकर बड़ी मात्रा में मिलावटी सोनपापड़ी मावा रसगुल्ला मिलककेक बरामद किया गया है । एसडीएम सुभाष सिंह  व सीओ मनीष यादव ने मिलावटी मिष्ठान को नष्ट कराकर सेम्पल भरे जो जाँच के लिए भेजे जाने है  नरसेना निवासी राजेश शर्मा व राहुल का बताया जा रहा है  नकली मिष्ठान का कारखाना है ।कारखाने में लम्बे समय से मिलावटी खेल चल रहा है । पिछले वर्ष भी नरसेना में दिवाली से 4 दिन पहले तत्कालीन स्याना एसडीएम अविनाश चंद मौर्य ने राजेश शर्मा के यहां से बड़ी मात्रा में मिलावटी मिष्ठान पकडा गया ।

अभिजीत बनर्जी की झौलाछाप सलाह

फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर,संवाददाता मोहित खरवार, नौएडा : देश की स्वास्थ्य सेवाओं में झौलाछाप चिकित्सकों का कितना योगदान है? यह सवाल किसी प्रतियोगी परीक्षा को स्तर प्रदान कर सकता है। खासतौर पर ग्रामीण भारत में रोगियों और अधिकृत उपचार की लंबी दूरी के बीच मामूली चिकित्सकीय ज्ञान रखने वाले कथित झौलाछाप डॉक्टर अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कस्बों और महानगरों में भी झौलाछाप डॉक्टर महंगे इलाज के लिए अयोग्य निर्धन रोगियों के लिए बड़ा सहारा हैं। सरकार इनके खिलाफ है परंतु हाल ही में नोबेल से सम्मानित अर्थशास्त्री अभीजित बनर्जी इन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की मुख्यधारा में लाने की वकालत कर रहे हैं।उनका कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं की सीमित पहुंच के चलते हमें सच्चाई को स्वीकारना चाहिए।उनका सुझाव है कि झौलाछाप चिकित्सकों को जरूरी प्रशिक्षण देकर स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ाया जा सकता है। मैं पिछले कई वर्षों से अपने लेखों के माध्यम से और सार्वजनिक मंचों पर झौलाछाप चिकित्सकों की उपयोगिता को लेकर बात रखता रहा हूं। मुझे लगता है कि स्वास्थ्य सेवाएं जो मूलभूत सुविधा है को ऐसे प्रैक्टिसनर के सा

भारतीय किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ एवं पीयूष गोयल वाणिज्य मंत्री भारत सरकार के नाम दिया ज्ञापन

Image
आर सी ई पी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन जनपद गौतम बुद्ध नगर द्वारा जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर पंचायत कर धरना प्रदर्शन कर किसान विरोधी विदेशी व्यापार समझौते का विरोध किया गया, फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 24,2019,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर  : पंचायत की अध्यक्षता लज्जा राम प्रधान राष्ट्रीय सचिव ने की  और संचालन अशोक भाटी ब्लॉक अध्यक्ष बिसरख ने किया जिसमें सभी किसानों ने अपने विचार रखें और कहां कि सरकार द्वारा यह समझौता किसानों व मजदूरों के साथ साथ सभी देशवासियों के लिए घातक सिद्ध होगा जिसे भारतीय किसान यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी जिसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय गौतम बुद्ध नगर का घेराव कर  एडीएम प्रशासन दिवाकर द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ एवं पीयूष गोयल वाणिज्य मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें चौधरी लज्जाराम प्रधान राष्ट्रीय सचिव  पवन खटाना प्रदेश प्रवक्ता परविंदर अवाना नोएडा महानगर अध्यक्ष  अनित कसाना जिलाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर सुभाष चौधरी एनसीआर अध्यक्ष सुरेंद्र नागर  विजय चौधरी रजनीकांत अग्रवाल प्रीतम नागर अजब प्रधान सौरभ सुभ

हिंदू युवा रक्षा दल के अध्यक्ष ठाकुर रॉबिन राणा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 24,2019,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर : दादरी एनटीपीसी सीदीपुर मैं हिंदू युवा रक्षा दल के ऑफिस पर अध्यक्ष ठाकुर रॉबिन राणा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया  हिंदू  युवा रक्षा दल के सभी पदाधिकारी व सभी साथियों ने अध्यक्ष ठाकुर रॉबिन राणा का धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया  हिंदू युवा रक्षा दल के अध्यक्ष ठाकुर रॉबिन राणा  ने  तलवार से केक काटा और  डीजे की धुन  के साथ  कार्यकर्ता  ने  डांस  के साथ  पार्टी का  इंजॉय किया इस अवसर पर हिंदू युवा रक्षा दल कार्यकर्ता ,विक्की तोमर ,सुमित तोमर  ,पंकज तोमर ,अभिनव तोमर, अर्जुन राणा ,अंकित राणा, रोहित राणा ,ललित राणा, सोनू बीडीसी ,कृष्ण चौहान ,गौरव पवार ,लोकेश राणा ,अरुण राणा ,सुमंत सिसोदिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

कंक्रीट का जंगल विकास नही बल्कि हमारे विनाश का कारण है ! रघुराज सिंह

Image
दिल्ली की अनियमित कालोनियां नियमित होंगी ? इस तरह के बयान देने में दिल्ली की सभी सरकारे एक दूसरे से हमेशा आगे जाने की कोशिश में रही है बयानों में । फ्यूचर लाइन टाईम्स ,दिनांक अक्टूबर 23,2019 ,  दिल्ली के गॉंव नियमित नही है आजतक क्यो ? इसका जबाब शायद किसी के पास नही होगा और नाही कोई सरकार इस पर अपनी नियत साफ करेगी । मेरा मानना है ये समस्या पूरे देश की है नाकि सिर्फ दिल्ली की है । देश मे लगभग साढ़े 6 लाख गॉंव है । सरकार की नजर में ये सब गैर कानूनी है जबकि गॉंव में बसने वाले लोग तो कई कई पीढ़ियों से रहते आये है । अब अंतर साफ नजर आता है नेता और नोकरशाह गॉंव और शहर को अलग अलग दृष्टि से देखते है । जबकि गॉंव में रहने वाले लोग तो सदियों से रह रहे है । उसके विपरीत शहरीकरण में लोग झुग्गी झोपड़ियों में तो कब्जा करके रहते है । रहने का हक इनको भी है । सरकार को इनकी भी व्यवस्था करनी चाहिये। लेकिन जो अनार्की डवलपमेंट के नाम पर नेताओ और नोकरशाहो ने पूरे देश भूमि हड़पने की प्रक्रिया अपनाई है उसका कोई जबाब नही ?  टीवी की इस खबर को सुनते सुनते हमे भी कई दशक हो गये। मगर पूरी ये भी नही हुई । कब तक नेता और नोकर

कोटेदार संघ ने एसडीएम पट्टी को सौंपा ज्ञापन

कोटेदारों ने किया विरोध गांव में नहीं  बट रहा राशन , फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 23,2019, अखिलेश तिवारी ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ : जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के राशन डीलर 21 अक्टूबर से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं  उनके द्वारा खाद्यान्न का उठान नहीं किय गया खाद्यान्न वितरण का कार्य नहीं किया जा रहा है खाद्यान्न वितरण रोकने के पीछे संगठन द्वारा कोटेदारों का दाम बढ़ाए जाने की मांग है इस  बाबत जिला  अध्यक्ष राशन डीलर संघ राजेश तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भी राशन डीलरों को दूसरे प्रदेशों की तर्ज पर 200 से ₹300 के लाभांश दिए जाने की मांग उनका संगठन कर रहा है जिस तरीके का कमीशन मिलता है उससे उनके परिवार भुखमरी के कगार पर हैं संघ के आव्हान पर 21 अक्टूबर से खाद्यान्न का उठान और वितरण का कार्य बंद कर दिया गया है जो मांगों के पूरा होने तक जारी रहेगा इसी क्रम में जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष  ने आज एसडीएम पट्टी को ज्ञापन देकर मांगे पूरी करने के लिए तहसील स्तर के सभी कोटेदारों को लेकर ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा जो व्यवस्था अन्य प्रदेशों में लागू की गई है वही व

दीपावली पर मिठाई ना खाई जाए तो अच्छा है

Image
रेलवे रोड दादरी एक नामी  मिठाई दुकान से लिया गया सैंपल- फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 23,2019,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर  : त्योहारों का समय आने के साथ ही मिठाइयों में मिलावट खोरो की सक्रियता बढ़ जाती है इसी का जीता जागता उदाहरण दादरी में देखने को मिला दादरी में बड़ी-बड़ी दुकानों पर  मिलावट खोरी चरम पर है  कुछ माह पहले  रेलवे रोड दादरी में मिठाई की एक नामी दुकान पर  मिलावट कर मिठाई के नाम पर जहर बेचा जा रहा है  तहसीलदार दादरी राकेश कुमार जयंत की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा की टीम के द्वारा मिठाइयों की सैंपलिंग की गई। दुकानों में सोना हलवाई की दुकान पर फंगस लगी हुई मिठाईयां पाई गई। लगभग 5 क्विंटल सफेद रसगुल्ला ,गुलाब जामुन,लड्डू ,पनीर ,घेवर, पेड़ा आदि मिठाईयां सड़ी हुई अवस्था में पाई गई जिस को नष्ट करवाया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में डॉ  आशुतोष,  राकेश कुमार एवं मिस श्वेता के द्वारा जांच की गई।

अनिल राजपूत ने मंदबुद्धि व्यक्ति को परिजनों से मिलाया

Image
जारचा थानाध्यक्ष अनिल राजपूत ने मंद बुद्धि व्यक्ति को परिवार से मिलाया फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 23,2019, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोोतमबुद्धनगर  : दादरी जारचा थानाध्यक्ष अनिल राजपूत ने एक वर्ष से लापता मंद बुद्धि व्यक्ति को  तलाश कर परिवार वालों को सही सलामत मंद बुद्धि व्यक्ति को पहुंचा दिया इस बीच परिवार वालों ने थाना अध्यक्ष अनिल राजपूत का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया व समस्त टीम का भी थानाध्यक्ष अनिल राजपूत ने पहले भी ऐसे कई मामलों में सबसे आगे अहम भूमिका निभाई है वह आगे भी अनिल राजपूत थानाध्यक्ष का कहना है कि आगे भी इसी तरह के कार्य करता रहूंगा.ग्रेटर नोएडा जारचा थाना क्षेत्र में एक वर्ष से भटके हुए मंदबुद्धि युवक को जारचा पुलिस थानाध्यक्ष अनिल राजपूत ने मध्य प्रदेश जिला भिंड के रहने वाले युवक को परिजनों से मिलाया। परिजनों ने जारचा पुलिस का किया धन्यवाद

आशीष कुमार को गांजा की तस्करी करते हुए पुलिस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 23,2019,सुनील गौतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद : मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार कब्जे से 800 ग्राम गांजा बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद बात करो फिर कुमार सिंह द्वारा मादक पदार्थ तस्कर असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन तथा क्षेत्राधिकारी सदर अंशु जैन के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार नरेश कुमार सिंह उनकी टीम को उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थ तस्कर आशीष कुमार ग्राम नाहर बाईपास से गांजा की तस्करी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा एनडीपीसी एक्ट का अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

बच्चे स्वंय पहचाने गुड टच और बैड टच में अंतर ।

बच्चों ने सीखे गुड टच और बैड टच के गुण, फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 23,2019,संवाददाता अनिल मिश्र,प्रयागराज  : जिला राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम द्वारा एक नयी मुहीम की शुरुवात की गयी। जिसमें गुड टच,बैड टच पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समेकित शिक्षा अभियान के साथ प्राथमिक विद्यालय, बैरहना में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप डॉ. वी.के मिश्रा नोडल एन.सी.डी सेल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया उन्होंने दिव्यांग बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श की जानकारी एवं बचाव की महत्वता को अहम बताया एवं ऐसे प्रयासों की प्रशंसा की।    उन्होंने इस कार्यशाला के आयोजन हेतु सराहा व ऐसे उत्पीड़न की निंदा करते हुए उसके बचाव के बारे में अपने अनुभव को शेयर किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चो को यौन उत्पीड़न हेतु जागरूक कर उन्हें यौन उत्पीड़न से बचाना हैं। कार्यशाला की मुख्य वक्ता डॉ. इशान्य राज नैदानिक मनोवैज्ञानिक ने बच्चो को बड़े ही सरल तरीके फोटो, एक्शन, कहानी के माध्यम से बच्चो को शरीर के प्राइवेट बॉडी पार्ट, टच के प्र

गो रक्षा आश्रय केंद्रों का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

Image
जनपद में शासन के निर्देश पर पट्टी तहसील स्थित गो आश्रय केंद्र सांगा पट्टी अतरौरा विजहरा एवं मेहदिया का निरीक्षण जिले के नामित अधिकारी राजेश सिंह द्वारा किया गया, फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 23,2019,संवाददाता अखिलेश तिवारी,प्रतापगढ़ : निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कहा कि मौजूदा समय में लोग अपने पालतू पशुओं को खुले में ना छोड़े क्योंकि यह नियम के विरुद्ध है जानकारी होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी पशु आश्रय स्थलों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आश्रय केंद्रों पर चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए खेती होने से पशुओं को हरे चारे की समस्या से छुटकारा मिलेगा और उनके लिए खुदाई होगा नोडल अधिकारी ने सांगा पट्टी को आश्रय के निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि यह स्थान पशुओं के लिए बहुत अनुकूल है यहां हरे वृक्ष के होने से यहां कोई परेशानी नहीं होगी उन्होंने को आश्रय केंद्र की सामग्री भूसा विवरण जियो टैग जानवरों की दवा अन्य अभिलेखों की गहन छानबीन की और इस कार्य को बेहतर तरीके से संचालित करने पर ग्राम प्रधान को बधाई दे नोडल अधिकारी राजेश सिंह के साथ डॉ

30 लाख 70 हजार की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद !

पुलिस और खाद्य विभाग की टीम द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद , फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 22,2019,संवाददाता अनिल मिश्र,प्रयागराज : जनपद के थाना मऊआइमा  पुलिस और खाद्य औषधि विभाग की  संयुक्त टीम ने 30 लाख 70 हजार की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया प्रतिबंधित  सिरप नशे के रूप में  इस्तेमाल की जाती है मेरी गोल्ड बिस्किट के नाम पर छुपा कर ले जाया जा रहा था तस्करी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया असिस्टेंट डग कमिश्नर  सूर्यभान ने बताया हम लोग इसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रहे हैं आगे भी इसी तरीके से कार्रवाई की जाएगी युवाओं में नशे  को रोकने के लिए इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी असिस्टेंट द कमिश्नर अपनी पूरी टीम के साथ मऊआइमा थाने में  प्रतिबंधित सिर्फ की जांच कर की जा रही है पुलिस भी पूछताछ  रही है कहां से माल आया पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।

गौतम बुद्ध नगर कार्यालय सचिव अनूप तिवारी के पिताजी की शोक सभा

Image
जिला गौतम गौतम बुद्ध नगर समाजवादी पार्टी के कार्यालय सचिव अनूप तिवारी के पित्र शोक मे पूर्व मंत्री पूर्व विधायक गढ़मुक्तेश्वर मदन चौहान पहुंचे । फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 22,2019,संवाददाता मनोज तोमर,गोतमबुद्धनगर : समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर कार्यालय सचिव अनूप तिवारी के पिताजी की शोक सभा में पूर्व मंत्री विधायक गढ़मुक्तेश्वर मदन चौहान उनके पैतृक गांव कहरौला खुर्जा पहुंचे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की इस मौके पर उनके साथ सुधीर तोमर जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौतम बुुद्ध नगर रविंदर यादव पूर्व जिला महासचिव युवजन सभा गौतम बुद्ध नगर व गांव के परिवार के सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे

महान देशभक्त अशफ़ाक़ुल्लाह ख़ाँ के जन्मदिन पर विशेष

Image
जन्मदिवस 22 अक्टूबर के अवसर पर विशेष रूप से प्रकाशित, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 22,2019, डॉ विवेक आर्य  जन्म:22 अक्तूबर १९००, मृत्यु:१९२७ भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के सम्पूर्ण इतिहास में बिस्मिल और अशफ़ाक़ की भूमिका निर्विवाद रूप से हिन्दू-मुस्लिम एकता का अनुपम आख्यान है। बिस्मिल से मुलाकात अशफ़ाक़ अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। सब उन्हें प्यार से अच्छू कहते थे। एक रोज उनके बड़े भाई रियासत उल्ला ने अशफ़ाक़ को बिस्मिल के बारे में बताया कि वह बड़ा प्रतिभाशाली है और शायर भी, आजकल मैनपुरी काण्ड मॅ गिरफ्तारी की वजह से शाहजहाँपुर में नजर नहीं आ रहा। फरार है खुदा जाने कहाँ और किन हालात में बसर करता होगा। बिस्मिल उनका सबसे बढ़िया सहपाठी है। अशफ़ाक़ तभी से बिस्मिल से मिलने के लिये बेताव हो गये। वक्त गुजरा। १९२० में राम प्रसाद बिस्मिल अपने वतन शाहजहाँपुर आये और कारोबार में लग गये। अशफ़ाक़ ने कई बार बिस्मिल से मुलाकात करके उनका विश्वास अर्जित करना चाहा परन्तु कामयाबी नहीं मिली। चुनाँचे एक रोज रात को खन्नौत नदी के किनारे सुनसान जगह में मीटिंग हो रही थी अशफ़ाक़ वहाँ जा पहुँचे। बिस्मिल के

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर गौरव नाम युवक की गोली मारकर हत्या, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की सुरक्षा में इजाफा किया गया है

Image
गाजियाबाद में रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। दरअसल फैक्ट्री के बाहर आज एक युवक को दो बदमाशों ने आकर राम-राम बोला, और 5 गोली मार दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 22,2019,संवाददाता आकाश ठाकुर,गाजियाबाद  :  ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर हुई इस वारदात के बाद पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह तस्वीर गौरव की है। गौरव मुरादनगर इलाके का रहने वाला था। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास से वह आज सुबह अपने घर जा रहा था। उसी दौरान दो बदमाशों ने उसे रोका और पहले राम-राम बोला और फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। एक के बाद एक पांच गोलियां गौरव को मारी गई। गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रक्षा मंत्रालय के अधीन आती है। और यहां पर पहले से काफी सुरक्षा का दावा किया जाता है। लेकिन यहां से बदमाश वारदात अंजाम देकर फरार हो गए जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है। वहीं एसएसपी गाजियाबाद सुधीर कुमार का कहना है कि घटना के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर की सुरक्षा में इजाफा किया जा रहा है। और मामले की जा

थाना विजयनगर पुलिस बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 22,2019,संवाददाता आकाश ठाकुर,गाजियाबाद : विजयनगर : महिला से पर्स व चैन छीनकर भाग रहे बदमाशो ओर पुलिस के बीच मुठभेड़। पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगी है । दोनो बदमाशो 10-10 हजार के इनामी बदमाश है। थाना विजयनगर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ दोनो ही बदमाशो फरार चल रहे थे पकड़े गए बदमाशो से लूट का पर्स एवम चैन सहित अवैध असलाह भी बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाशो के नाम रिजवान एवम सोनू।

पीठ दर्द की शिकायत के बाद रॉबर्ट वाड्रा नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती

Image
बैक पेन की शिकायत के बाद रॉबर्ट वाड्रा नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती, प्रियंका गांधी भी अस्पताल पहुंची, फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 22,2019,संवाददाता मोहित खरवार, नोएडा : सेक्टर 11 मेट्रो हॉस्पिटल में रॉबर्ड बाड्रा बैक पेन की शिकायत के बाद इलाज करवाने शाम 5:30 बजे आये और फिलहाल अस्पताल में एडमिट हैं, प्रियंका गांधी भी मेट्रो अस्पताल उन्हे देखने पहुंची हैं। जानकारी मिली है कि सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन रॉबर्ट वाड्रा का उपचार कर रहे हैं। हालांकि, अस्पताल की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि रॉबर्ट वाड्रा को क्या हुआ है। नोएडा के मेट्रो अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गई जब प्रियंका गांधी के हसबैंड रॉबर्ड बाड्रा बैक पेन और लेग की शिकायत के बाद इलाज करने के लिए नोएडा के सैक्टर 11 स्थित मेट्रो मल्टीस्पेलिस्ट अस्पताल में पहुंचे। उनको गाड़ी से उतरते ही  अस्पताल के कर्मचारी उनके दर्द को देखते हुए उनके लिए व्हील चेयर आए । लेकिन रॉबर्ड बाड्रा खुद ही चल कर डॉक्टर के इलाज करवाने पहुंचे। उन्हे अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित वीआईपी वॉर्ड में भर्ती कर डॉकटरो ने उनकी जांच शुरू की। रॉबर्ट व

सांसद संगम लाल गुप्ता गांधी संकल्प यात्रा के साथ पहुंचे दीवानगंज बाजार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 22,2019,संवाददाता  अखिलेश तिवारी,प्रतापगढ़ : जनपद के लोकप्रिय सांसद गांधी संकल्प यात्रा पट्टी विधानसभा प्रथम दिवस में सांसद संगमलाल गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आमजन की अगुवाई में हुई शुरू। इस दौरान दीवानगंज बाजार में नुक्कड़ सभा कर बाजार वाशियों की समस्याओं को भी सुना। कार्यकर्ताओ द्वारा अभूतपूर्व स्वागत वंदन किया गया। वहीं सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी का एक संदेश रहता था कि खुद वो बदलाव अपने अंदर लाइये जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं। इसके साथ ही साथ क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण का भरोसा भी दिए।  प्लास्टिक मुक्त बाजार का संकल्प दिलाये। इस दौरान कार्यक्रम में बाबा बेलखरनाथ धाम भाजपा मंडल अध्यक्ष लवलेश पाण्डेय, सुनील मिश्रा, राजकुमार, व्यापारी प्रजापति, चंद्रभान सरोज, धर्मेंद्र सिंह,अनुज, हनुमान तिवारी, विजय गुप्ता पूर्व प्रधान, राजकुमार यादव, मोनू, सलमान, सन्तोष सिंह मौजूद रहे।

बैंक कर्मचारियों ने लगाए वित्त मंत्री होश में आओ नरेंद्र मोदी होश में आओ के नारे

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 22,2019,संवाददाता आकाश ठाकुर,ग़ाज़ियाबाद : नवयुग मार्किट में स्थित सिंडिकेट बैंक के बाहर हाथ मेंं भी पट्टी लिए हुए बैंक कर्मचारी बैंंक के बाहर एकत्रित हुए तथा बैंक के कर्मचारियों ने लगाए वित्त मंत्री होश में आओ नरेंद्र मोदी होश में आओ,भारत सरकार होश में आओ के नारे। सरकार से अपनी कुछ मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने की हड़ताल।

कक्षा कक्ष में  बोझिल वातावरण को दूर करने में शिक्षक का अहम योगदान : डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर

Image
शिक्षण एक कला है , शिक्षक सदैव समाज में पूजनीय रहा है कहीं इसे शिक्षक  ,कहीं गुरु, कहीं अध्यापक, कहीं टीचर  नाम से पुकारा जाता है लेकिन सभी का कार्य समाज का पथप्रदर्शक के रूप में ,मार्गदर्शक के रूप में, सिखाने वाला एवं आदर्श रूप में रहा है शिक्षक समाज का दर्पण होता है यह राष्ट्र निर्माता होता है शिक्षा का कार्य छात्रों में जीवन का निर्माण करना होता है शिक्षक अंधकार से उजाले की तरफ ले जाने वाला होता है मात पिता के बाद यदि इस संसार में कोई पूजनीय है तो वह शिक्षक है प्राचीन काल से ही शिक्षक के सामने सबसे बड़ी चुनौती कक्षा कक्ष में शिक्षण को  प्रभावशाली , रुचिकर बनाए रखना रहा है  छात्र शिक्षण को तनाव के रूप में ने लेकर खेल के रूप में लें, उत्साह के रूप में लें, मनोरंजन के रूप में लें ऐसा वातावरण  कक्षा कक्ष में करने के लिए अध्यापक को निम्न प्रयास करने होंगे: डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर 1-अध्यापक मित्र के रूप में : यदि अध्यापक छात्रों के साथ एक अच्छे मित्र की तरह, मात-पिता की तरह घुल मिलकर कक्षा का शिक्षण कार्य  करता है तो निश्चित रूप से  बच्चे की कक्षा में आने की आवर्ती बढ़ेगीऔर वह अध्यापक

चौधरी वेदराम नागर की स्मृति में दादरी में फ्री चिकित्सा कैम्प का आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 20,2019,संवाददाता सौरभ शर्मा,दादरी : दुग्ध के व्यवसाय में एशिया में अपनी पहचान बनाने वाले वरिष्ठत्तम समाजसेवी स्व चौधरी वेदराम नागर की 14 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में दुर्गा हॉस्पिटल रेलवे रोड़ दादरी में फ्री चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया,चौधरी नरेंद नागर व डॉ परमिला गुप्ता दिल्ली कमीशन फ़ॉर वोमेन द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया, केम्प में ह्रदय रोग, छाती रोग, दाँतो का फ्री चेकअप हुआ, केम्प में डॉ नेहा नागर, डॉ स के बागरी, डॉ परवीन गोयल, कैम्प का आयोजक दीपक भाटी ने बताया कि शेलेन्द्र भाटी, संदीप भाटी, विकास भनोटा दीपक कोरी, डॉ साबिर, डॉ सैफी, रविन्दर कपासिया,भूपेंद्र नागर, पवन, सेंकी भाटी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे, केम्प में  300 लोगो ने केम्प का लाभ लिया, केम्प सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रहा।