बदमाश व पुलिस मैं हुई मुठभेड़ के दौरान हेड कांस्टेबल इरशाद घायल

इनामी बदमाशो मैं से एक बदमाश का फोटो


25- 25 हजार रुपये के ईनामी फरार बदमाश व उनका एक साथी गिरफ्तार, कब्जे से लूटा गया मोबाईल , चोरी की बाईक, अवैध असलाह व कारतूस बरामद :फ्यूचर लाइन टाईम्स : अपराध शाखा व सिहानी गेट पुलिस को गस्त करतेें समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मिर्ची गैंग के लीडर दो लाख के ईनामी आशु उर्फ परवीन व भोलू के साथी विकास फौजी, कामिल व अमरपाल जिनके द्वारा पूर्व में थाना कवि नगर से एक कारोबारी  का अपहरण किया गया था जिसमें फिरौती के रूप में एक करोङ रुपए मांगे गए थे और 36 लाख रुपए वसूल लिए थे सूचना मिली की 25=25 हज़ार के इनामी बदमाश विकास फौजी,कामिल व उनका साथी अमरपाल आज कोई घटना घटित करने गाजियाबाद आ रहे हैं सूचना पर करीब 7:30 बजे राज नगर एक्सटेंशन चौराहे के पास चेकिंग की गई  तो सामने से आ रहे तीन मोटरसाइकिल सवारों को  रुकने के लिए कहा गया तो फायरिंग करके  भागे  मोरटी तिराहे से भोवापुर जाने वाले रास्ते पर दोबारा फायरिंग की जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा स्वयं का बचाव करते हुए फायरिंग की गई तो विकास फौजी व कामिल को दौरान मुठभेड़ गोली लग गई जिन्हें गिरफ्तार किया गया व अमरपाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया । मुठभेड़ के दौरान हेड कांस्टेबल इरशाद भी घायल हो गया ।घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में  भर्ती किया गया है बदमाशो से  सिहानी गेट से लूटा गया मोबाइल और अवैध असलाह ,चोरी की बाईक बरामद हुई है अन्य केे बदमाशो के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments