गो रक्षा आश्रय केंद्रों का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

जनपद में शासन के निर्देश पर पट्टी तहसील स्थित गो आश्रय केंद्र सांगा पट्टी अतरौरा विजहरा एवं मेहदिया का निरीक्षण जिले के नामित अधिकारी राजेश सिंह द्वारा किया गया,फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 23,2019,संवाददाता अखिलेश तिवारी,प्रतापगढ़ : निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कहा कि मौजूदा समय में लोग अपने पालतू पशुओं को खुले में ना छोड़े क्योंकि यह नियम के विरुद्ध है जानकारी होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी पशु आश्रय स्थलों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आश्रय केंद्रों पर चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए खेती होने से पशुओं को हरे चारे की समस्या से छुटकारा मिलेगा और उनके लिए खुदाई होगा नोडल अधिकारी ने सांगा पट्टी को आश्रय के निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि यह स्थान पशुओं के लिए बहुत अनुकूल है यहां हरे वृक्ष के होने से यहां कोई परेशानी नहीं होगी उन्होंने को आश्रय केंद्र की सामग्री भूसा विवरण जियो टैग जानवरों की दवा अन्य अभिलेखों की गहन छानबीन की और इस कार्य को बेहतर तरीके से संचालित करने पर ग्राम प्रधान को बधाई दे नोडल अधिकारी राजेश सिंह के साथ डॉक्टरों की पूरी टीम मौजूद थे इस दौरान डॉ अनुराग यादव अशोक वर्मा संजय सिंह संतोष सिंह कृपा शंकर यादव आर के वर्मा सहित विभाग के कर्मचारी ग्राम पंचायत सेक्रेटरी श्रीधर तिवारी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments