लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल कि 144 वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


गाजियाबाद में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल कि 144 वे जन्म दिवस  पर पूरा देश रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जोकि दौड़ेगा भारत से जुड़ा हुआ है। जिसके चलते गाजियाबाद में भी राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में सरदार बल्लभ भाई पटेल के 144 वें जन्मदिन को मनाया गया है। इस दौरान कवि नगर स्थित रामलीला मैदान से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया ।जिसकी शुरुआत गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की रन फॉर यूनिटी में तमाम स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा कई विभाग के प्रशासनिक अधिकारी और सिविल डिफेंस के अलावा आम लोग भी शामिल हुए ।जिन्होंने सबसे पहले सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण की और सरदार वल्लभभाई पटेल की नीतियों को याद करते हुए उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।


आपको बता दे कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का पूरा नाम बल्लभ भाई पटेल था और 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के करमचंद में सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म हुआ था ।और पेशे से वकील यानी बैरिस्टर थे सरदार बल्लभ भाई पटेल महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित हुए और वह स्वाधीनता संग्राम आंदोलन से जुड़ गए थे ।इतना ही नहीं सरदार वल्लभभाई पटेल को लोहा पुरुष और भारत के बिस्मार्क के साथ सरदार की उपाधिया मिली इसलिए तभी से बल्लभ भाई पटेल का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल हो गया था ।


बताया जाता है कि सरकार द्वारा किसानों के लग्न में 30% की वृद्धि कर दी गई थी ।जिसके आंदोलन के लिए  बल्लभ भाई पटेल आगे आए ।और उनके नेतृत्व में ही इसके लिए आंदोलन शुरू हुआ। और अपने नेतृत्व में वल्लभभाई पटेल ने बारडोली सत्याग्रह शुरू किया। और बारडोली सत्याग्रह की सफलता के बाद बल्लभ भाई पटेल का पूरे देश में नाम हो गया। और बारडोली की महिलाओं ने उसी दिन से बल्लभ भाई पटेल का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल कहना शुरू कर दिया था। इसके अलावा भी सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश में राष्ट्रीय एकता बनाए जाने के लिए तमाम तरह के आंदोलन किए गए ।और सभी आंदोलनों में सरदार वल्लभ पटेल ने जीत हासिल की। और देशभर में लोग सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष कहने लगे  और तभी से उन्हें लगातार याद किया जाता है।


इस अवसर पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि 31 अक्टूबर यानी आज का दिन  हमारे देश की एकता अखंडता और सुरक्षा की रक्षा किए जाने का  संदेश देता है। क्योंकि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपना पूरा जीवन देश के लिए न्यौछावर किया ।जिस पर सभी देशवासियों को गर्व होना चाहिए और  आज सरदार वल्लभभाई पटेल  को याद करते हुए 144 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है।आज गाजियाबाद में भी रन फॉर यूनिटी के द्वारा यही संदेश दिया गया है। और इस दौरान संकल्प लिया गया है ।कि सभी लोग देश की एकता अखंडता और सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।


Post a Comment

0 Comments