सपा कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


सपा कार्यकर्ताओं ने लोहा पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला कार्यालय में धूमधाम के साथ मनाई लोहा पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर सुधीर तोमर के नेतृत्व में की गई इस अवसर पर ठाकुर सुधीर तोमर  ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जीवन परिचय का वर्णन किया
ऐसे थे सरदार वल्लभ भाई पटेल...
  एक वरिष्ठ वकील 46 दोषियों को मौत की सजा (फांसी) से बचाने के लिए अदालत में बहस कर रहे थे। तभी उनका सहायक अंदर आया और उन्हे एक छोटा सा कागज दिया। वकील ने उसे पढ़ा और अपनी जेब के अंदर रख लिया तथा अपनी बहस जारी रखी।
  लंच ब्रेक के दौरान, न्यायाधीश ने उनसे पूछा "आपको पर्ची पर क्या जानकारी मिली थी" ? वकील ने कहा "मेरी पत्नी मर गई"। जज चौंक गया और बोला “फिर तुम यहाँ क्या कर रहे हो ? अपने घर क्यों नहीं गए "।वकील ने कहा…"मैं अपनी पत्नी के जीवन को वापस नहीं ला सकता, लेकिन इन 46 स्वतंत्रता सेनानियों को जीवनदान देने और उन्हे मरने से रोकने में मदद कर सकता हूं"। न्यायाधीश जो एक अंग्रेज था, उसने सभी 46 पुरुषों को रिहा करने का आदेश दिया। वकील कोई और नहीं बल्कि महान सरदार वल्लभ भाई पटेल थे। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फकीरचंद नागर जिला उपाध्यक्ष ठाकुर सुधीर तोमर सुधीर भाटी श्याम सिंह भाटी प्रशांत भाटी सुनील भाटी जगबीर भाटी समय भाटी कर्मवीर भाटी पप्पू उमेश विक्रम विकल आदि उपस्थित रहे 


Post a Comment

0 Comments