स्वास्थ्य एवं पोषण पर जिला स्तरीय इंटरफ़ेस कार्यशाला का आयोजन

प्रतापगढ़ जनपद में तरुण चेतना के तत्वधान में समावेशी सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण पर जिला स्तरीय इन्टंरफेस  कार्यशाला का आयोजन प्रतापगढ़ के होटल सत्यम इन जिन्जर मे किया गया। फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 30,2019,अखिलेश तिवारी संवाददाता प्रतापगढ़  : तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकास खंड पट्टी के ग्राम पंचायतो मे इस परियोजना के अंतर्गत ग्राउण्ड लेवल का पैनल गठन किया गया है। जो गांव के  स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को सक्रिय करने का काम कर रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीपीएम राजशेखर ने ग्राउंड लेवल पैनल की बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से बहने बधाई के पात्र हैं। अस्पताल में अगर कोई स्वास्थ्य कर्मचारी आप लोगों से पैसा मांगता है। व स्वास्थ्य सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या है तो आप लोग इसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर 18001801900 पर अवश्य करें। इसी क्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चों के पालन पोषण स्वास्थ्य सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या है तो आप लोग बाल न्यायालय का सरण ले सकते है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जगदीश मातनहेलिय मेमोरियल कि अध्यक्ष डा. शिवानी ने कहा कि स्वास्थ्य के इस मुहिम में हम तरुण चेतना के साथ हैं  । बेटी समझकर कभी हार मत मानना सपना देखना मत छोड़िएगा एक दिन सपना जरूर साकार होगे।  आसूँ को केवल सहानुभूति मिल सकती है लेकिन सम्मान नहीं। लायन्स क्लब के जोन चेयर परशन डा. पीयूष कांत शर्मा व हाईकोर्ट के एडवोकेट नफीस अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किये व संचालन डॉ अच्छेलाल ने किया।  कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी मुन्नी बेगम ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यशाला मे हकीम अंसारी, मेहताब खान, संतोष कुमार, रीना, शकुंतला, नीरज देवी, मालती,रुबी आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments