एनटीपीसी एंप्लाइज यूनियन धरना प्रदर्शन और वीआईपी विजिट का करेंगे विरोध !

एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा निम्न स्तर के कर्मचारी का आर्थिक शोषण, फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 26,2019,मनोज तोमर तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर  : एनटीपीसी एंप्लाइज यूनियन ने एनटीपीसी प्रबंधन पर आरोप लगायाा है की एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है प्रबंधन ने कामगार कर्मचारियों को दुर्गा पूजा पर दशहरा पर दीपावली पर ₹1 रुपया भी नहीं दिया और अधिकारियों को पीआरपी के नाम पर लाखों रुपए दे दिए जोकि कामगार कर्मचारियों के खिलाफ प्रबंधन की अन्याय पूर्ण कार्यवाही है एनटीपीसी एंप्लाइज यूनियन अपने कामगार कर्मचारियों के लिए हाथ पर हाथ रखे बैठी नहीं रहेगी और उनका हक जो अधिकारी खा रहे हैं लेकर रहेगी इसके लिए एनटीपीसी एंप्लाइज यूनियन धरना प्रदर्शन और वीआईपी विजिट का विरोध करेगी और उसे रुकेगी जब तक कर्मचारियों का हक नहीं मिलेगा संघर्ष करती रहेगी कर्मचारियों के  दामन के लिए भारत सरकार भी जिम्मेदार है भारत सरकार को यूनियन ने बार-बार पत्र लिखा है पर सरकार के कान पर जूं नहीं चलती है यूनियन की निम्न मांगे हैं तीन मांगे हैं
1 . जिस प्रकार से कंपनी द्वारा पूरे वर्ष में कमाया गया पैसा का वितरण सभी कर्मचारियों में बराबर प्रतिशत के हिसाब से धनराशि का भुगतान किया जाए जिससे लोकल कर्मचारी भी लाभ का हिस्सेदार बन सके
2. जो लैपटॉप अधिकारीयों को दिया है वो कर्मचारियों को दें।


3. फर्नीचर जो अधिकारियों को दिया गया है वो कर्मचारियों को दें।
एनटीपीसी एंप्लाइज यूनियन धरना प्रदर्शन मैं
सी, पी, सिंह अध्यक्ष यूनियन एन टी पी सी एस, के, यादव महासचिव देवेन्द्र सिंह सयुंक्तसचिव एवं एनटीपीसी कर्मचारी उपस्थित रहे


Post a Comment

0 Comments