दुजाना मे इस्कान द्वारा भव्य हरिनाम संकीर्तन व पद यात्रा का आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स कर्मवीर आर्य संवाददाता गोतम बुद्ध नगर । ग्रेटर नोएडा:दादरी तहसील के दुजाना गाँव मे इस्कान द्वारा भव्य हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें 101 सन्त महात्माओं सहित सैकड़ों की संख्या में गाँव की महिलाओं,युवाओं ब बुजुर्गों की भागीदारी रही। कार्यक्रम संयोजक मण्डल से फरीदाबाद भाजपा के वरिष्ट नेता गांव दुजाना के निवासी अनिल नागर ने बताया कि इस तरह का आयोजन गाँव में पहली बार हुआ है जिसमे इतनी भारी संख्या में गाँव व क्षेत्र के लोगो की उपस्थिति रही है। गांव के सभी प्रधान पद के भावी प्रत्याशियों ने एक साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्साह और मेहनत से कार्य किया संयोजक मण्डल ने बताया कि गाँव मे सुख शांति स्थापित करने व आपसी प्रेम व भाई चारे को बनाये रखने के लिए यह धार्मिक आयोजन सभी ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया है जिसमे पहले सभी लोगो ने गाँव मे 101 सन्त महात्माओं की उपस्थिति में राधा कृष्ण के भजनों के साथ गाँव मे पैदल पद यात्रा की। यह पद यात्रा गाँव के शिव मंदिर पर समाप्त हुई जिसके बाद सन्त महात्माओं के द्वारा प्रवचन आरम्भ हुआ। इसके बाद उपस्थित सभी ग्रामवासियों को श्