Posts

Showing posts from February, 2021

दुजाना मे इस्कान द्वारा भव्य हरिनाम संकीर्तन व पद यात्रा का आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  कर्मवीर आर्य संवाददाता गोतम बुद्ध नगर । ग्रेटर नोएडा:दादरी तहसील के दुजाना गाँव मे इस्कान द्वारा भव्य हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें 101 सन्त महात्माओं सहित सैकड़ों की संख्या में गाँव की महिलाओं,युवाओं ब बुजुर्गों की भागीदारी रही।   कार्यक्रम संयोजक मण्डल से फरीदाबाद भाजपा के वरिष्ट नेता गांव दुजाना के निवासी अनिल नागर ने बताया कि इस तरह का आयोजन गाँव में पहली बार हुआ है जिसमे इतनी भारी संख्या में गाँव व क्षेत्र के लोगो की उपस्थिति रही है। गांव के सभी प्रधान पद के भावी प्रत्याशियों ने एक साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्साह और मेहनत से कार्य किया संयोजक मण्डल ने बताया कि गाँव मे सुख शांति स्थापित करने  व आपसी प्रेम व भाई चारे को बनाये रखने के लिए यह धार्मिक आयोजन सभी ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया है जिसमे पहले सभी लोगो ने गाँव मे 101  सन्त महात्माओं की उपस्थिति में राधा कृष्ण के भजनों के साथ गाँव मे पैदल पद यात्रा की। यह पद यात्रा गाँव के शिव मंदिर पर समाप्त हुई जिसके बाद सन्त महात्माओं के द्वारा प्रवचन आरम्भ हुआ। इसके बाद उपस्थित सभी ग्रामवासियों को श्

आई. आई. एम. टी ग्रुप आफ कालेजेस मे राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला एव विज्ञान प्रोत्साहन सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Image
गौतम बुद्ध नगर:-मनोज तोमर  गौतम बुद्ध नगर :-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आज आईआईएमटी ग्रुप आफ कॉलेजेस  मे  राष्ट्रीय शैक्षिक   कार्यशाला विज्ञान प्रोत्साहन   सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए राजेश कुमार प्रधानाध्यापक राज्य स्तरीय  प्रशिक्षक प्राथमिक विद्यालय लो ना संदलपुर कानपुर देहात  ने बताया कि  राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला  की शुरुआत  तेजपाल नागर विधायक दादरी व , संजय उपाध्याय उपनिदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौतम बुद्ध नगर  डॉक्टर सुरेश चंद शर्मा क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग डाक्टर इरफान आ बेगम  परियोजना अधिकारी विज्ञान  प्रसार संगठन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार , मयंक एम.डी. आई आई एम टी ग्रुप, ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.  तेजपाल नागर विधायक दादरी ने ऊर्जावान  शिक्षकों से आव्हान किया है कि हमारा जनपद मिशन प्रेरणा  के अंतर्गत प्रेरक जनपद के रूप में जल्द ही   बन जाएगा , उन्होंने अपने बचपन के शिक्षकों याद करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया. संजय कुमार उपाध्याय उप शिक्षा निदेशक  ने छात्रों के वैज्ञानिक दृष्टिक

किसानों ने 7 मार्च को ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव में पूरे क्षेत्र की महापंचायत के लिए किया जन संपर्क।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट । दादरी : किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर दर्जन भर संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर हेतु एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सुनियोजित विकास के नाम पर सीधे रजिस्ट्री अथवा अधिग्रहण प्रक्रिया द्वारा जमीन लिए जाने से प्रभावित सैंकड़ों गांवों के किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुणा मुआवजा, 20% प्लॉट दिए जाने तथा सभी औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार हेतु 50% आरक्षण सुनिश्चित किए जाने तथा साथ ही पुराने कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% प्लॉट आदि सुविधाऐं दिए जाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकण पर 23 दिन तक चले धरना प्रदर्शन और 23 फरवरी को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से लखनऊ में हुई वार्ता के दौरान एक सप्ताह में निर्णय दिए जाने के आश्वासन के बाद किसानों ने 7 मार्च को ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव में पूरे क्षेत्र की महापंचायत बुलाई है। किसानों ने चेतावनी दी है की यदि एक सप्ताह में उप्र  सरकार द्वारा किसान

शिवसेना दादरी नगर कार्यकारिणी ने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट । दादरी : शिवसेना दादरी गौतम बुध नगर इकाई द्वारा दादरी स्थित शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर राष्ट्र नायक शहीद ए आजम चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की । मौके पर जिला संगठन महामंत्री विनय पंडित जिला सचिव अरूण सिंह बघेल, आई टी सेल के जिला प्रमुख दीपक सिंह राजपूत,दादरी नगर अध्यक्ष विधानसभा प्रत्याशी हेमन्त शर्मा, युवा नगर प्रमुख रवि कुमार, नगर उपाध्यक्ष राहुल कुमार, कामगार सेना नगर प्रमुख विजय पंडित नगर, महासचिव कपिल कोरी, चिटेहरा ग्राम प्रमुख सोविनदर भाटी , राहुल जोगी, संदीप जोगी, शिवा जोगी सहित शिवसैनिक उपस्थित रहे। 

गाजियाबाद में चार थाना प्रभारियों का हुआ स्थानांतरण।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद की रिपोर्ट। गाजियाबाद :- एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चार थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया है वही 1 साल से अधिक थानों में तैनात चार थाना प्रभारियों को अलग-अलग थानों में नई जगह तैनाती दी है आपको बताते चलें की ओम प्रकाश आर्य को थाना निवाड़ी से थाना टीला मोड़ प्रभारी बनाया गया, तो थाना टीला मोड़ प्रभारी रणसिंह को थाना लिंक रोड प्रभारी बनाया गया , वही शैलेंद्र प्रताप सिंह को थाना लिंक रोड से थाना प्रभारी मसूरी बनाया गया ,और हरिओम सिंह को अतिo निरीo अपराध थाना कवि नगर से थाना निवाड़ी प्रभारी बनाया गया आपको बताते चलें कि थाना प्रभारी रणसिंह ने बड़ी ईमानदारी के साथ और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्याओं को बड़ी सावधानी के साथ समझते हुए अपना एक साल से ज्यादा का कार्यभार संभाला था और जनता को महामारी के समय में भी दिन रात  मेहनत करके जागरूक किया था जब क्षेत्र के कुछ गणमान्य लोगों को उनके तबादले का पता चला तो उनमें एक उदासी की लहर सी जाग गई क्योंकि एस एच ओ रणसिंह एक बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और लोगों की हर समस्या को समझ कर उसका समाधान कर

चंद्रशेखर आजाद, जो सदा आजाद रहे।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, 27 फरवरी/बलिदान-दिवस । चंद्रशेखर आजाद, जो सदा आजाद रहे। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानियों में चन्द्रशेखर आजाद का नाम सदा अग्रणी रहेगा। उनका जन्म 23 जुलाई, 1906 को ग्राम माबरा (झाबुआ, मध्य प्रदेश) में हुआ था। उनके पूर्वज गाँव बदरका (जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश) के निवासी थे; पर अकाल के कारण इनके पिता श्री सीताराम तिवारी माबरा में आकर बस गये थे।  बचपन से ही चन्द्रशेखर का मन अंग्रेजों के अत्याचार देखकर सुलगता रहता था। किशोरावस्था में वे भागकर अपनी बुआ के पास बनारस आ गये और संस्कृत विद्यापीठ में पढ़ने लगे।  बनारस में ही वे पहली बार विदेशी सामान बेचने वाली एक दुकान के सामने धरना देते हुए पकड़े गये। थाने में हुई पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आजाद, पिता का नाम स्वतन्त्रता और घर का पता जेलखाना बताया। इस पर बौखलाकर थानेदार ने इन्हें 15 बेंतों की सजा दी। हर बेंत पर ये ‘भारत माता की जय’ बोलते थे। तब से ही इनका नाम 'आजाद' प्रचलित हो गया। आगे चलकर आजाद ने सशस्त्र क्रान्ति के माध्यम से देश को आजाद कराने वाले युवकों का एक दल बना लिया। भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु, बिस्मिल,

सृष्टि मिस फ्रेशर व मयंक कुमार मिस्टर फ्रेशर बने।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , विवेक जैन संवाददाता बागपत की रिपोर्ट । बागपत : नगर के स्यादवाद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च के इंजीनियरिंग विभाग में फ्रेशर पार्टी रॉयल फ्रेस्टो का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कॉलेज मैनेजमेंट के डायरेक्टर प्रवीण मलिक ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने आईटीआई व सीटीआई के नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत किया। आईटीआई व सीटीआई के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का इंजीनियरिंग प्रोफेशन के लिए प्रेरणाप्रद मार्गदर्शन किया। सरस्वती वंदना आईटीआई के शेखर व सीटीआई के प्रवीण व अजीत ने संयुक्त रुप से प्रस्तुत की। मुख्य आकर्षण मयंक कुमार का नृत्य रहा। इस दौरान सृष्टि मिस फ्रेशर तथा मयंक कुमार को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। आईटीआई के छात्र शेखर ने अपनी सुरीली मधुर आवाज से सभी को सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि बीएड विभागाध्यक्ष सोनिया त्रिखा ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया। मौके पर नर्

किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संत कवि रविदास की जयन्ती व महान क्रान्तिकारी, स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर मूर्ति पर श्रद्धा सुमन किये अर्पित

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर की रिपोर्ट । नोएडा : दिनांक फरवरी 27/2021 को किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना के नेतृत्व मे सेक्टर 93 कार्यालय पर संत कवि रविदास की जयन्ती व महान क्रान्तिकारी  स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उनकी मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये व दोनो के विचारो से कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो को अवगत कराते हुए जीवन पर प्रकाश डाला।मौके पर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना ने कहा कि संत कवि रविदास देश के बडे अध्यात्मिक गुरू थे। उन्होने पूरे देश के अन्दर जात पात का भेदभाव मिटाने का कार्य किए। वर्तमान समय में जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी इस देश में जाति व धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है। इससे आज उनकी आत्मा बहुत दुखी होंगी। चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान को हमेशा पूरे देश याद रखेगा ओर इससे हमे सीख मिलती है विरोधी ताकते कितने भी मजबूत हो लेकिन देश के हित के लिए हमेशा कार्य करते रहना चाहिए।मौके पर कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष साबुददीन,जिला महासचिव सुंदर पंडित,जिला उपाध्यक्ष अशोक चौहान,कांग्रेस पार्टी के सचिव हरे

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के 90वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद की रिपोर्ट । गाजियाबाद : सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभास पार्टी ने जगदीश नगर स्थित कार्यालय पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के 90वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञात रहे कि आज ही के दिन 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क वर्तमान चंद्रशेखर आजाद पार्क में भारत माता की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ते हुए महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शहीद हो गये थे।  सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आयोजित चंद्रशेखर आजाद श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि देते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा चन्द्रशेखर आजाद के देश के प्रति जो विचार थे, उन्हें युवाओं को अपनाना चाहिए और अपने देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना चाहिए आजाद के विचार और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर ही हम सच्चे राष्ट्रवादी देशभक्त बन सकते हैं वरना आज के समय देश में नकली राष्ट्रवादियों की भरमार है जिन्होंने अपने जीवन में आज तक देश को आजाद कराने के लिए ए

मिशन शक्ति के अंतर्गत नगर पंचायत बुढ़ाना सभागार में गोष्ठी एवं अभिनन्दन समारोह का हुआ आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर :  फरवरी 26/2021 मिशन शक्ति  के अन्तर्गत नगर पंचायत कार्यालय बुढाना के सभागार में आज अध्यक्ष नगर पंचायत बुढाना के नेतृत्व एवं अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं व महिलाओं को सामाजिक कुरीतियों को हटाने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के सम्बन्ध में ,शारीरिक विभिन्नता, लिंग भेद संबंधित मुद्दो, किशोर बालक  व बालिकाओं को सही मार्गदर्शन, बढते मनोरोग एवं उनके समाधान हेतु व हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिये जागरूक करने हेतु व पुलिस एवं कानूनी सहायता लेने हेतु प्रेरित किया गया।  गुड टच-बैड टच की जानकारी हेतु कार्यस्थल पर दुर्व्यवहार न सहने हेतु विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर अपने-2 वार्डो में विकास के लिये तत्पर रहने वाली महिला सभासदो श्रीमती अल्पना त्यागी, सुदेष प्रजापति, सुनीता देवी, सन्तोष देवी, मेहराज कुरैषी, उमा शर्मा, सुमन सिंह को शाॅल भेंट कर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये विशेष कार्य करने वाली छात्राओं/बालिकाओं रिचा विश्वकर्मा, मानवी भू

ठेकेदार पवन चौहान कर रहा है नाला बनाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद।  गाजियाबाद :- साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शालीमार गार्डन वार्ड नंबर 37 पार्षद सरदार सिंह भाटी के ऑफिस के सामने नाला बनाने का निर्माण कार्य चल रहा है और इस कार्य को करने का ठेका लाखों रुपए में है। बावजूद इसके ठेकेदार अपनी मनमानी के चलते या यूं कहें सत्ता में  अच्छी पकड़  होने के कारण अपने कारनामों को कायम  रखने की वजह से घटिया सीमेंट वह अत्यधिक मात्रा में बालू रेत का प्रयोग कर नाला बनाने का निर्माण कर रहा है और इसमें मुख्य भूमिका नगर निगम के कुछ अधिकारियों की भी मानी जा सकती है। किसी ना किसी बड़े हादसे को न्योता इन लोगों के द्वारा दिया जाता है क्योंकि जहां पर नाला बनाने का कार्य चल रहा है उसके सामने कई - कई मंजील ऊंची इमारतें बनी हुई है और नाले में घटिया सामग्री का प्रयोग होने की वजह से मकानों की नीव में पानी मरना शुरू हो जाएगा और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और दर्जनों लोगों की जान भी जा सकती है अभी कुछ दिन ही बीते हैं जहां पर ठेकेदार ने घटिया सामग्री लगाकर श्मशान घाट का निर्माण किया था और कुछ दिन बाद वह श्मशान घाट लोगों

राम वर्मा, पूर्व मुख्य सचिव, हरियाणा द्वारा लिखित पुस्तक "गिल्ली डंडा टू गोल्फ" का हुआ विमोचन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : दिनांक : 26.02.2021 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में राम वर्मा,(Retrd.I.A.S.) पूर्व मुख्य सचिव, हरियाणा द्वारा लिखित पुस्तक "गिल्ली डंडा टू गोल्फ" का विमोचन किया गया । इस अवसर पर डॉ एम. एस. गिल, इंडियन पॉलीटिशियन, तेजेंद्र खन्ना, पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर दिल्ली एवं एन .एन .वोहरा,आई.आई.सी. प्रेसिडेंट उपस्थित रहे ।

गाजियाबाद में भारतीय किसान यूनियन तोमर की प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,राजेंद्र चौधरी संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट।  गाजियाबाद : गाजियाबाद में भारतीय किसान यूनियन तोमर की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार एमएसपी को लेकर किसान आंदोलन जारी है उसी प्रकरण में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने शिवम गुप्ता को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया जोकि गाजियाबाद निवासी है इस बीच उपस्थित रहे राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व पवन त्यागी मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी पदम सिंह मेरठ जिला संरक्षक ओमवीर सिंह पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी प्रमोद शर्मा यतेंद्र कुमार नोएडा से अनिल कुमार नोएडा से आदि लोग उपस्थित रहे

दुजाना गाँव में 28 फरवरी को होने वाले हरिनाम संकीर्तन व भव्य पद यात्रा की तैयारियां जोरों पर।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, कर्मवीर आर्य संवाददाता गोतम बुद्ध नगर । दादरी : दुजाना गांव मे रविवार को होने वाले भव्य हरिनाम संकीर्तन व पदयात्रा को लेकर बैठक का आयोजन की तैयारी बहुत बडे स्तर पर की जा रही है। गाँव में 28 फरवरी को होने वाले हरिनाम संकीर्तन व पद यात्रा की तैयारियों व भूमिका को लेकर ग्रामवासियों की एक बैठक शिव मंदिर परिसर में हुई जिसमें इस धार्मिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गयी । बैठक में शिव मंदिर समिति , दादी सत्ती मंदिर समिति , होली वाला कुँवा मंदिर समिति , अगम मंदिर समिति , ढाक बाबा मंदिर समिति सहित गाँव के बुजुर्ग व युवाओं की तैयारी जोरों पर है । बैठक मे फरीदाबाद भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल नागर को शिव मंदिर समिति व ग्रामवासियों ने गांव के सभी सामाजिक , धार्मिक आयोजनों मे सहयोग करने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । बेठक में मास्टर ब्रहमसिंह, जयपाल नागर मेनेजर, जय भगवान बीडीसी, ईलमचन्द नागर मेनैजर,महाराम पहलवान,मास्टर किरेन्द्र नागर, सुखबीर नागर एडवोकेट, अनिल नागर एडवोकेट,जोगेंद्र नागर, पोपल गुर्जर, मा. भूपेन्द्र नागर, डाक्टर देवेंद्र नागर, लिलू, मनीष नागर ,टोनी नागर व प्रवीण

महिंद्रा बोलेरो मैक्स में रबर के स्क्रैप के नीचे स्कीम बनाकर उसमें छुपा कर रखी गई शराब बरामद ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद की रिपोर्ट । गाजियाबाद : जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाही।उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजा गया।आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री, परिवहन के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी विभाग गाजियाबाद, आबकारी विभाग मेरठ की प्रवर्तन की टीम  व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा डासना टोल पर वाहनों की जा रही चेकिंग के दौरान रात लगभग,11:30,बजे हरियाणा की तरफ से आ रही एक महिंद्रा बोलेरो मैक्स नंबर यूपी,32/T/ 6920 दिखाई दी जिसे रोककर ड्राइवर से पूछताछ करने पर मामला संदिग्ध लगा तो वाहन की तलाशी ली गई।तलाशी के समय वाहन में रबर के स्क्रैप के नीचे स्कीम बनाकर उसमें छुपा कर रखी गई।4650,पौवा व,36,बोतल अवैध नाइट ब्लू ब्रांड की विदेशी मदिरा फॉर सेल इन हरियाणा की बरामद हुई।वाहन एवं शराब को कब्जे म

इनोवा कार में भारी मात्रा में प्रतिबंधित मास मिलने से मचा हड़कंप,

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स, कुलदीप चौहान संवाददाता नोएडा सवांददाता गोतम बुद्ध नगर । गौतमबुद्ध नगर के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में झट्टा बडौली गांव के पास प्रतिबंधित मवेशियों के मांस से भरी इनोवा कार मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होते ही आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हैं। पुलिस वहां उपस्थित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। भीड़ के गुस्से को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। ग्रेटर नोएडा के आसपास के इलाके में लगातार प्रतिबंधित मवेशियों के मांस मिल रहे हैं। लोग इसको लेकर गुस्से में हैं और नाराजगी जता रहे हैं। शुक्रवार की सुबह नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के झट्टा बडौली गांव में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक इनोवा कार को पकड़ा। कार में प्रतिबंधित मवेशियों का मांस मिला। इसकी सूचना आग की तरह आसपास के इलाकों में फैल गई। गांव वालों को जब पता चला कि गांव के इनोवा कार में मवेशियों के मास के टुकड़े मिले हैं, तो वहां पर भारी संख्या

कन्यादान का वास्तविक स्वरुप

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, डॉ. विवेक आर्य दीया मिर्जा अभिनेत्री ने अपने दूसरे विवाह में कन्यादान नहीं होने दिया। उन्होंने कहा की क्या कन्या कोई वास्तु है जिसे दान दिया जाता है। पूर्व में तस्लीमा नसरीन ने भी ट्वीट कर लिखा है कि विवाह में वधु का पिता वर को अपनी बेटी कन्यादान के रूप में देता हैं। क्या कन्या कोई वस्तु है जिसे दान दिया जा सकता हैं? क्या किसी ने पुत्रदान कभी सुना है?नहीं। तो फिर पुरुष और नारी में समानता का अधिकार होना चाहिए। विवाह का अर्थ दो व्यक्तियों का एक साथ रहना हैं। इन की शंका का समाधान स्वामी विद्यानन्द सरस्वती ने अपनी कृति "संस्कार भास्कर" में इस प्रकार किया है। - कन्यादान का स्वरुप -- दान का अर्थ है - ' स्वस्वत्व-निवृत्तिपूर्वक परस्वत्वापदनं दानम् ' अर्थात् देय वस्तु पर अपना अधिकार त्याग कर उसे दूसरे के अधिकार में देना । क्या कन्या भी इसी प्रकार से दे दी जाती है ? निश्चय ही अन्य पदार्थों की भाँति कन्यादान का स्वरूप स्वस्वत्व-निवृत्तिपूर्वक परस्वत्वापादन नहीं है , क्योंकि कन्यादान के पश्चात् भी न तो स्वत्व-निवृत्ति ही होती है और न ही कन्या गाय-बैल की तरह ऐ

महिला एवं पुरूष नसबंदी कैंप का किया जाएगा आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो गाजियाबाद । गाजियाबाद :  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों  में महिला एवं पुरुष नसबंदी  कैंप  निर्धारित दिवस में  लगाया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने जानकारी देते बताया है कि मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद अस्मिता लाल के आदेश के क्रम में महिला एवं  पुरूष नसबंदी कैंप लगाए जाएंगे।  कैंप के लिए स्थलों का चयन भी कर दिया गया है और किस दिन यह कार्य किया जाएगा, उसके लिए भी दिन निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला नसबंदी लाभार्थियों के लिए प्रोत्साहन राशि 1400/- एवं पुरुष नसबंदी लाभार्थियों के लिए प्रोत्साहन राशि 2000/- दिया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह ने जन सामान्य से  आवाहन किया है कि लाभार्थी अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि  अधिक जानकारी के लिए जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ  खालिद हुसैन मोबाइल नंबर 8630547481 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  सुषमा  मोबाइल नंबर 9312425697 पर  कॉल कर सकते हैं। 

प्रदेश सरकार ने उद्योगों की स्थापना हेतु भूमि बैंक का किया है सृजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद । गाजियाबाद/लखनऊ : प्रदेश सरकार ने उद्योगों की स्थापना हेतु भूमि बैंक का किया है सृजन। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में औद्योगिक विकास तथा उद्योगों की स्थापना हेतु अनेकों ठोस निर्णय लेते हुए सुविधायें प्रदान किया है। प्रदेश में उद्योगों की स्थापना हेतु पूर्व से ही 20000 एकड़ के भूमि बैंक उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2021 में लगभग 5,000 एकड़ के भूमि बैंक के विकास का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अगस्त-सितम्बर, 2020 में मात्र 2 माह की अवधि में राज्य सरकार ने विभिन्न औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के माध्यम से लक्ष्य का 13.67 प्रतिशत से अधिक प्राप्ति कर लिया गया है। राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास के लिए प्रदेश में निर्मित हो रहे एक्सपे्रसवेज के किनारे लगभग 22000 एकड़ भूमि चिन्हित की है। इस भूमि में से विभिन्न विकास माॅड़लों के माध्यम से औद्योगिक पार्को की स्थापना के लिए फिरोजाबाद, आगरा, उन्नाव, चित्रकूट, मैनपुरी और बाराबंकी जिलों में छह उच्च संभावना वाले स्थानों की पहचान की गई है। प्रदेश में सिंगल विण्डों पोर्टल-निवेश मित

भूगोल प्रवक्ता कर्मवीर सिंह बने माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट गौतम बुद्ध नगर के जिला संयोजक

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट । दादरी : राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा के भूगोल प्रवक्ता कर्मवीर सिंह बने माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट गौतम बुद्ध नगर के जिला संयोजक। इससे पूर्व संघ के जिला अध्यक्ष के पद पर ब्रहम पाल सिंह नागर व जिला मंत्री चेतन त्यागी व कोषाध्यक्ष के पद पर राजेंद्र सिंह बैंसला का  चुनाव हो चुका है। साथ ही संघ के जिलाध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह नागर ने जनपद गौतम बुद्ध नगर की 40 सदस्य जिला कार्यकारिणी घोषित की । इस मौके पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चंद व खजानी सिंह, मनवीर सिंह खारी ,इंद्रसेन कुमार, सतीश कुमार ,रमेश चंद व अनिल धाम मौजूद रहे।

श्रीदूधेश्वर नाथ मंदिर से हरिद्वार कुंभ मेले हेतू भंडारे के सामग्री का ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद की रिपोर्ट । गाजियाबाद : गाजियाबाद दुधेश्वर मंदिर की ओर से  हरिद्वार कुम्भ मेले श्रीपंचदशनाम जूना  अखाड़ा मे हर कुम्भ मेले कि भातिं इस वर्ष भी हरिद्वार मेले में भंडारा लगाया जाता है इस बार भी 27 फरवरी 2021 से 27 अप्रैल 2021 तक भंडारा लगाया जाएगा जिसमे कुम्भ मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं एव साधु संत महात्माओं के लिए भंडारा लगाया जाएगा जिसमें सभी को चाय नास्ता खाना मिलेगा  जो कि हर कुम्भ मेले मे दुधेश्वरनाथ मंदिर कि ओर श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भंडार से  लगाया जाता है जोकि आज 25 फरवरी को गाजियाबाद दुधेश्वरनाथ मंदिर से राशन व आवश्यक सामग्री का ट्रक हरिद्वार कुम्भ महापर्व  मेले के लिए रवाना होगा जोकि महंत नारायण गिरी महाराज प्रवक्ता पंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जोकि महंत नारायण गिरी महाराज दुधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद के संरक्षण में यह भंडारा चलेगा जोकि मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी धर्मपाल गर्ग के विशेष सहयोग से भंडारे हेतु राशन सामग्री  भेजी जा रह

सिक्योर लाइफ पॉलीक्लींनिक पर लगा नि:शुल्क ह्रदय जांच शिविर का हुआ आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर : आपको बता दें कि कस्बा बुढ़ाना के कांधला रोड पर स्थित सिक्योर लाइफ पॉलीक्लिनिक पर एक निशुल्क ह्रदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मेट्रो ह्रदय संस्थान नोएडा से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.फैसल करीम ने मरीजों की जांच की और अपने दिल को स्वस्थ रखने के सुझाव भी दिए। शिविर का आयोजन सिक्योर लाइफ पॉली कलीनिक के संचालक डॉ.सोनू कश्यप एवं डॉ.सूची कश्यप द्वारा किया गया और शुभारंभ दिल्ली तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। कस्बा बुढाना का यह क्लीनिक सामाजिक कार्यों के लिए विख्यात है और डॉ.सोनू कश्यप की खास बात यह है कि क्षेत्र के लिए वे जबसे कस्बा बुढाना में आए हैं तभी से लगातार इस प्रकार के बहुत सारे शिविरों का आयोजन करते आए हैं। शिविर में 108 मरीजों की जांच की गई।  डॉ.सूची कश्यप ने स्त्री रोगियों को परामर्श एवं उपचार दिया।शिविर में मुख्य रूप से मुकेश कश्यप(नानू), सीताराम कश्यप, डॉ.शेखर कुमार, फारुख सैफी, डॉ.बासु कश्यप, दीपक,गोरव, आदित्य, संजय शर्मा, दलीप सिंह कोयले वाले व शमीम सैफी उपस्थित रहे।

मंगलम हॉस्पिटल रेलवे रोड दादरी में हुआ निशुल्क केम्प का आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट । दादरी : दिनांक फरवरी 24-2021 को मंगलम हॉस्पिटल रेलवे रोड दादरी में निशुल्क केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें निशुल्क परामर्श शुलक,निशुल्क जाँच,एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। सेकडौ मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।इस दौरान डॉ शिप्रा वार्ष्णेय,डॉ सुधीश मिश्रा,डॉ शालिनी दिर्वेदी,डॉ राकेश सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ मरीजों को देखा।केम्प के सफल आयोजन पर हॉस्पीटल के डायरेक्टर्स संजीव कंसल,डॉ उमेश शर्मा,पुलकित कंसल ने सभी का धन्यवाद दिया। तथा यह भी बताया की ऐसे निशुल्क केम्प हर माह आयोजित किये जायेंगे।

कु राजकीय महिला महाविद्यालय में २१वाँ क्रीड़ा महोत्सव के समापन दिवस में डा० महावीर सिंह,

Image
गौतम बुध नगर मनोज तोमर गौतम बुध नगर :-ग्रेटर नोएडा बादलपुर कु राजकीय महिला महाविद्यालय में २१वाँ क्रीड़ा महोत्सव के समापन दिवस में डा० महावीर सिंह, चेयरमैन टेम्पल ग्रुप ओफ़ इंस्टिटूशन ओफ़ हार्टफुलनेस, मुख्य अतिथि रहे।उन्होने संदेश दिया कि किसी कार्य को करने के लिए माइंडफुलनेस होना आवश्यक है जो मेडिटेशन से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि विजेता होने से अधिक महत्त्वपूर्ण है सहभागिता करना। आज सम्पन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे।म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता में इंदू शर्मा प्रथम, निशु विकल द्वितीय तथा शालू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।रस्सी कूद में श्रुति प्रथम, सोनिया द्वितीय तथा अवना पवार तृतीय स्थान पर रहीं। भाला फेंक में निधि प्रथम, शिवानी द्वितीय तथा मुस्कान तृतीय स्थान पर विजयी रहीं। १०० मी दौड़ में ज्योति चौधरी प्रथम,शिप्रा तोमर द्वितीय तथा पिंकी तृतीय स्थान पर रहीं। २००मी दौड़ में ज्योति चौधरी प्रथम, कोमल नागर द्वितीय तथा कोमल तृतीय स्थान पर रहीं। ४०० मी दौड़ में इंदू तोमर प्रथम, प्राची भाटी द्वितीय तथा कोमल तृतीय स्थान पर रहीं।८०० मी की दौड़ में शीतल प्रथम, इंदू तोमर द्वितीय तथ

लोनी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने 5 अंतर्जनपदीय लुटेरे किए गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : गाजियाबाद लोनी बॉर्डर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार किए हैं और लूटी गई दो मोटरसाइकिल ,एक मोबाइल फोन, तीन तमंचे, पांच कारतूस, दो  चाकू ,बरामद हुये है वही लोनी के क्षेत्रीय अधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने  बताया कि अनिल पुत्र प्रताप सिंह निवासी अंबिका विहार करावल नगर अपने दूसरे घर दीवान एनक्लेव 22 दिसंबर को मोटरसाइकिल से जा रहे थे रात को 10:00 बजे नहर रोड अंडरपास के पास बदमाशों ने मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, एवं कुछ नकदी लूट ली थी पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर छानबीन मे  लग गई थी और पुलिस ने छानबीन के बाद पांचों बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस के अनुसार यह गिरोह मेरठ सहित पूरे एनसीआर में लूटपाट की घटना को अंजाम देता था  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन अनुसार थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ,सेवा धाम चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ,उप निरीक्षक आर्य वीर सिंह ,हेड कांस्टेबल विपिन चौधरी ,एसओजी कांस्टेबल अनुज ,विकास बालियान, कुलदीप सिंह की एक संयुक्त टीम बनाकर विक्की गुड्डू मनीष नीरज सचिन निवासी शांति

जिलाधिकारी गाजियाबाद से पर्वतारोही के 4 सदस्यीय दल ने की मुलाकात

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : माउंट एवरेस्ट फतेह टीम। सोमवार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे से पर्वतारोही के 4 सदस्यीय दल ने मुलाकात की है। दल के सदस्य जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप, गोविंदानंद और चंदन ने शामिल रहैं। पर्वतारोही दल से मुलाकात के दौरान डीएम ने कहा कि शासन की ओर से पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, जल शक्ति के अभियान के तहत आम लोगों को जागरुक कर रहे हैं। माउंट एवरेस्ट को कर चुके हैं फतह इन चारों ने अगल-अलग टोली के साथ माउंट एवरेस्ट समेत 11 देशों की सर्वोच्च चोटियों पर देश का तिरंगा लहरा चुके हैं। इतना ही नहीं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, उत्तर प्रदेश बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड समेत अन्य रिकॉर्ड इनके नाम दर्ज हैं।

ग्रेटर नोएडा के किसानों की औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से उनके निवास पर हुई वार्ता

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । ग्रेटर नोएडा /लखनऊ : किसान अधिकार- युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर, जय जवान जय किसान मोर्चा, किसान सभा, किसान एकता संघ, देहात मोर्चा आदि सहित दर्जन भर संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे इस आंदोलन द्वारा  दिल्ली- मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सुनियोजित विकास की सभी परियोजनाओं के लिए सीधे बैनामों अथवा अधिग्रहण व पुनर्ग्रहण प्रक्रिया द्वारा जमीनें लिए जाने से प्रभावित गौतबुद्धनगर के किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून- 2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुणा मुआवजा, 20% प्लॉट दिए जाने, अधिग्रहण में अधिसूचित की गई आबादियों को ज्यों का त्यों छोड़े जाने और सभी प्रभावित किसानों और भूमिहीन व गरीबों का सामाजिक प्रभाव आकलन अतिशीघ्र कराकर पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन की सभी सुविधाएं दिए जाने, सभी औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार हेतु 50% आरक्षण तुरंत लागू किए जाने और साथ ही पुराने कानून के तहत प प्राधिकरणों व बिल्डर परियोजनाओं हेतु जमीनें लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर व मुआवजा

बुलेट देने के नाम पर युवक से ऑनलाइन लाखों रुपए ठगे

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर । युवक ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग। जानसठ कस्बे के एक युवक से बुलेट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए, युवक ने पुलिस को तहरीर देकर ठगी करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।  मंगलवार को शाहनवाज पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा निकट दिल्ली दरवाजा कस्बा जानसठ ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को तहरीर देते हुए बताया कि पीड़ित युवक के पास अनजान नंबर से फोन आया जिसमें छूट प्रदान करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल देने का ऑफर दिया गया और पीड़ित युवक के पास ठगी करने वाले व्यक्ति ने वीडियो कॉल भी की और वीडियो कॉल में बुलेट मोटरसाइकिल दिखाई गई तथा मोटरसाइकिल के फोटो और गाड़ी की आरसी, इंश्योरेंस व संबंधित कागजात पीड़ित युवक के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कर दिए।  ठगी करने वाले ने पीड़ित युवक शाहनवाज को बताया कि वह भारतीय थल सेना में नौकरी करता है और आर्मी कैंप आदि के फोटो पीड़ित युवक के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कर दिये तथा आर्मी सेना के आईडी कार्ड, स्मार्ट कार्ड भी पीड़ित युवक के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप किए गए।  उसके बाद पीड़ित युवक क

विनीता कसाना और क्षमा शर्मा का डूंगरपुर रीलका में जोरदार स्वागत

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  ,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । गौतम बुध नगर:-दनकौर दिनांक 23 फरवरी दिन मंगलवार को दनकौर कोतवाली के डूंगरपुर रीलका में पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ग्रेटर नोएडा के रामपुर फतेहपुर की रहने वाली विनीता कसाना जो असिस्टेंट लेबर कमिश्नर और खैरपुर गुर्जर निवासी क्षमा शर्मा डिप्टी जेलर बनने पर गांव में फूल माला और ढोल नगाड़ों के साथ पगड़ी बांधकर समस्त ग्राम वासियों तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया। मौके पर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा की दोनों बेटियों ने जनपद गौतम बुध नगर और प्रदेश का नाम रोशन किया है ऐसी होनहार प्रतिभाओं से बच्चों को प्रेरणा मिलती है वरिष्ठ समाजसेवी जतन प्रधान ने कहा की दोनों बेटियों ने पूरे देश का मान बढ़ाया है इसके लिए उनके माता-पिता का हम अभिनंदन करते हैं जिन्होंने बेटियों पर विश्वास जताया समाज के सभी लोगों से यह आग्रह करते हैं किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने का माध्यम शिक्षा है सभी को अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए मौके पर राजेंद्र प्रधान,चोखा प्रधान देशराज नागर,रमेश कसाना, अजब सिंह,महेंद्र  कसाना,बृज

विश्व मानवाधिकार परिषद भारत के राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स । विश्व मानवाधिकार परिषद भारत के राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन व अवार्ड समारोह संस्थापक अध्यक्ष एम आर अन्सारी की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय संयोजक और मुख्य सलाहकार डाक्टर हाजी जमा द्वारा उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी विभूति खण्ड गोमती नगर लखनऊ में सम्पन्न हुआ।लखनऊ पुलिस कमिश्न डी के ठाकुर अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सामिल रहे।  कार्यक्रम में राशिद मलिक को प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के पद से नवाजा गया। जिला मुज्जफर नगर के कस्बा बुढ़ाना के गाव चंधेडी के रहने वाले राशिद मलिक को कोरोना काल में किए गए उत्कर्ष कार्य को देखते हुए विश्व मानवाधिकार परिषद भारत ने राशिद मलिक को प्रतीक चिन्ह तथा सर्टिफिकेट भेंट किया। समारोह में भारत से अलग-अलग राज्यों से आए हुए 200 लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें बेस्ट सामाजिक कार्यकर्ता अवॉर्ड , बेस्ट टीचर अवॉर्ड ,बेस्ट डॉक्टर अवॉर्ड ओर सरकारी कर्मचारी बेस्ट आफिसर्स अवॉर्ड ओर बेस्ट पत्रकार अवॉर्ड ,  जिसने कोरोना काल में अपना योगदान रात दिन एक करके अपनी जान की परवाह किए बगैर जनता की सेवा की है। उन सभी योद्धाओं को सम्म

सिटी हार्ट अकादमी दादरी स्कूल में काव्य सम्मेलन का हुआ आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट  दादरी : दादरी कटहेरा रोड स्थित सिटी हार्ट अकैडमी में काव्य पाठ का हुआ आयोजन। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताया स्कूल में छठी से आठवीं के बच्चों का कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने भाग लिया। सम्मेलन में सभी छात्रों द्वारा अपनी अपनी कविता पाठ का प्रस्तुतिकरण किया गया।  हिंदी की अध्यापिका राखी बैंसला व रीता सिंह को जज के रूप में मोजूद रही।  बच्चों को उनकी यूनिफार्म एक्सप्रेशन व प्रस्तुतीकरण के हिसाब से अंक दिए गए। कक्षा छठी से प्रथम स्थान विशेष, द्वितीय तुलसी भाटी, व तृतीय स्थान पर कैफ मलिक रहे। कक्षा सात से तन्वी, तनु चौहान व आयुष पांडे रहे। आठवी क्लास से समउज्जवल दिव्यांश व मानवीय चंदेल प्रथम द्वतीय व तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने सभी विजयी बच्चों को बधाई दी व सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधालय के छात्र, छात्राएं व अध्यापक गण मौजूद रहे।   न्यू फ्रेंड सोसाइटी में जुड़ने का सुनहरा अवसर घर बैठे या ऑफिस पर कमाई हजारोंं मे करे। संपर्क करे जी-3, सीआरआर प्लाजा, रेलवे रोड ,दादरी ,ग

पार्षद ललित कश्यप नगर निगम के खिलाफ बैठेगे धरने पर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, जितेंद्र सेन संवाददाता गाजियाबाद।  पूर्व में बरात घर का किया गया उद्घाटन का फोटो गाजियाबाद :गाजियाबाद शांतिनगर वार्ड 27 में स्थानीय निवासियों द्वारा काफी समय से बारात घर बनाने की मांग की जा रही थी जिसपर पार्षद ललित कश्यप ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पार्टी के सीनियर नेताओ व आला अधिकारियों से सम्पर्क कर  बारात घर के लिए निश्चित भूमि चुनी जिसका उद्घाटन मेयर आशा शर्मा द्वारा निर्धारित समय पर किया गया उस समय मेयर ने भी बारात घर की भूमि पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शरू करने को कहा था, लेकिन स्थानीय पार्षद ललित का कहना है कि बारात घर की भूमि पूजन उद्घाटन हुए तकरीबन एक महीना 25 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक नगर निगम के द्वारा यहां पर किसी भी प्रकार का कोई भी निर्माण कार्य शरू नहीं किया गया है गुस्साए पार्षद ने निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बरात घर का निर्माण कार्य तत्काल शरू नहीं किया गया तो मैं क्षेत्र की जनता के साथ विजय नगर जोन कार्यालय पर जल्द ही नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठूंगा।

संस्था उज्ज्वल भारत मिशन द्वारा जरूरतमंदों को कपङे किये गये वितरण।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, जितेंद्र सेन संवाददाता गाजियाबाद।  गाजियाबाद। सामाजिक संस्था उज्जवल भारत मिशन के सौजन्य से आर डी सी गौर मॉल के निकट तथा नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित झुग्गियों में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला, बच्चों व पुरुषों को कपड़ों का वितरण किया गया संस्था की राष्ट्रीय सयुक्त सचिव स्नेहा सिसोदिया ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर कपड़े बाटने का कार्यक्रम चलता रहता है सभी संस्था के सदस्य कपड़े बाटने में  सहयोग करते है। जिन लोगो पर कपड़े फालतू होते है या साईज में छोटे बड़े हो जाते है संस्था उन से कपड़े एकत्रित करती है उस के बाद उन्हें रिपेयर के बाद धोकर पैक किया जाता है। तभी उन को साईज और मौसम के अनुसार बाटा जाता है। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों को धन्यवाद करते हुए मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल ने कहा कि संस्था के सभी सदस्य इतने सुंदर काम के लिए बधाई के पात्र है। हम सभी को संस्था के सदस्यों का सहयोग करना चाहिए। चाहे वह किसी भी रूप में हो। इस अवसर पर जिला उप-प्रमुख (स्वास्थ्य) डा. दिनेश सिंह, संजीव नागपाल, आशी सिंह, श्रीकान्त पाल, विपुल अग्रवाल, अजीत गौतम, सुधी

कोरोना वारियर्स का सम्मान व उत्साहवर्धन करने के लिए एक चौक किया समर्पित

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर । अभी दुनिया कोरोना महामारी से उभरी नही है। इससे उभरने के लिए कोरोना योद्धाओं लगातार दिन और रात काम कर रहे है। वही इनको सम्मान देने और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में स्थित चौक को कोरोना वारियर की प्रतिमा बनाकर इनको समर्पित किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण व एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह सहित यथार्थ अस्पताल के चेयरमैन ने प्रतिमा का अनावरण किया। बीते कोरोना काल मे आपने देखा होगा कि कभी थाली तो कभी शंख बजाये गए, कभी मोमबत्ती तो कभी चौखट और बालकनी को दीयों से सजाया गया। इसी कड़ी में आज जिले में अब एक चौराहे को कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया गया है। दअरसल ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित एक चौराहे पर कोरोना योद्धा के प्रतीक के रूप में मास्क व हाथों में दस्ताने पहने हुए 10-10 फिट की दो चिकित्सकों की प्रतिमा लगाई गई है। यह पहल जिला प्रशासन, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यथार्थ अस्पताल के संयुक्त प्रयास से की गई है। चौराहे पर प्रतिमा लगाने के साथ यहां भरपूर हरियाली की व्यवस्था

टाण्डा नगर पालिका चेयरमैन नसीम रेहाना अंसारी का लखनऊ में निधन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता प्रभारी अंबेडकरनगर  । अम्बेडकरनगर : टाण्डा  नगर पालिका चेयरमैन नसीम रेहाना अंसारी का आज सुबह 9-15 मिनट को लखनऊ में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक विगत कई महीनों से बीमारी से जूझ रही नसीम रेहाना अंसारी का लखनऊ में इलाज चल रहा था आज सुबह 9-15 मिनट पर चेयरमैन साहिबा ने अंतिम सांस ली निधनं की सूचना मिलते ही गांव सहित पूरे इलाके में मातम छा गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके पैतृक निवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।

मुठभेड़ के बाद 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, दीपक कश्यप संवाददाता हापुड़ । हापुड़ : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पर थाना हाफिजपुर पुलिस ने उधम सिंह गैंग के सार्प लुटेरे ₹25000 के इनामी वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिसे कब्जे से एक आदद तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस एक खोखा व एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल व चोरी के माल के ₹4500 बरामद हुए हैं।आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा चलाए जा रहे वांछित व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत आज थाना हाफिजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए हरसिंहपुर नहर के पास से निकल थाना हाफिजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद थाना हरसिंहपुर नहर पुल के पास से ₹25000 का इनामी बदमाश आंसू चड्ढा उर्फ मोंटी पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम मीरपुर काला को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि क्षेत्राधिकारी  तेजवीर सिंह ने बताया कि  गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर अलग-अलग थानों में दो दर्जन के क

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मनाई जयंती

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट । दादरी :  दादरी नगर के शिव सैनिकों ने दादरी स्थित कार्यालय पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई जिला संगठन महामंत्री विनय पंडित ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया पंडित ने कहा की शिव सैनिक को शिवाजी महाराज के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। छत्रपति शिवाजी महाराज ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी ।  मौके पर दादरी नगर उपाध्यक्ष राहुल जोगी, रवि कुमार विशाल गौतम, अरुण कुमार ललित गौतम आकाश अभिजीत शिव सैनिक मौजूद थे

बीट कांस्टेबल दीपेंद्र सिंह व रिंकू कुमार के कई घंटों के प्रयास से सोसाइटी में जा जाकर रास्ता भटकी महिला की कराई पहचान।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , महेश चन्द्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट । ग्रेटर नोएडा वेस्ट : शुक्रवार शाम 6:00 बजे के करीब एक वृद्ध महिला जो कि अपने घर से दवाई लेने गई थी। उसके बाद वह अपना पता भूल गई। परेशानी की हालत में देख राह चलते लोगों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी गौर सिटी 2 थाना बिसरख को दी। जिसके उपरांत बीट कांस्टेबल दीपेंद्र सिंह व रिंकू कुमार के कई घंटों के प्रयास से सोसाइटी में जा जाकर महिला की पहचान कराई। काफी प्रयास करने के बाद लापता महिला को उनके परिवार वालो के सुपुर्द किया गयाा। जिसके लिए चौकी गौर सिटी 2 थाना बिसरख पुलिस के इस कार्य के लिए काफी प्रशंसा की गई। 

गाज़ियाबाद में देवालय समर्पण मंदिर मे श्री श्याम भव्य संकीर्तन का हुआ आयोजन

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : राधेश्याम पार्क, सेक्टर 5, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद में देवालय समर्पण मंदिर मे श्री श्याम भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमे प्रभु श्री श्याम की सुंदर झाँकिया, भजन एवं सनातन धर्म की महानता पर प्रकाश डाला गया। समस्त धर्म प्रेमीजनों ने आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर पुनः माँ भारती को परम वैभव पर कार्य कर समाजहित मे तत्पर रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद, शिक्षविद अनिल अग्रवाल  रहे। साथ मे पूर्व विधायक एवं भाजपा कार्यकारणी सदस्य उत्तर प्रदेश प्रशांत चौधरी, पार्षद सरदार सिंह भाटी , रवि भाटी सदस्य दूरसंचार मंत्रालय, भारत सरकार, देवेंद्र हितकारी,कालीचरण पहलवान , एस पी सिंह एवं समस्त गणमान्य उपस्तिथ रहे.कार्यक्रम के आयोजक इंजीनियर विकास राजपूत एवं भाजपा नेत्री भक्ति सिंह ने प्रभु श्री राम नाम का अंगवस्त्र सम्मानस्वरुप मुख्य अतिथियों को पहनाकर सम्मानित किया। डॉ अनिल अग्रवाल ने प्रभु के चरणों मे देश एवं समाज के कल्याण के लिए विनती कर सभी को स्वस्थ एवं प्रसन्न रहने की प्रार्थना की। 

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पं मनमोहन झा गामा के नृतृत्व में केंद्र सरकार की महंगाई के चलते किया प्रदर्शन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : दिनांक 21 फरवरी 2021 को साहिबाबाद विधानसभा वजीराबाद रोड नम्बरदार पैलेस से पसौडा तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पं मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में केंद्र सरकार की महंगाई के चलते प्रदर्शन किया।सपा पाार्टीने प्रदेश व केन्द्र सरकार पर प्रदर्शन के दौरान आरोप लगााय कहा कि बढ़ती महंगाई रोको केंद्र सरकार,रोजी रोटी दे न सके व सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है व सरकार बदलनी है,एल पी जी गैस,पेट्रॉल डीजल का बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ। उसी दौरान पं मनमोहन झा गामा ने ऑटो में रस्सी बांध खिंचते नजर आए।पं मनमोहन झा गामा ने कहा केंद्र/प्रदेश सरकार महंगाई पर लगाम लगाये  ,समाजवादी पार्टी आमजन की आवज बन सरकार से महंगाई पर रोक लगाने की मांग करती है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से जब्बर मलिक,अमित झा,अंकित झा,साबिर चौधरी, साबिर चौधरी, मोनू सैफी, साहिल मालिक नसीम सैफी साजिद सैफी नसीम अंसारी वकील चौधरी सोनू अंसारी आसिफ चौधरी  अमीर सैफी रुकेश सिद्दीकी शाहरुख सिद्दीकी, शाहरुख, राशिद मालिक गुफाम चौधरी नईम, सोएब चौधरी, अमजद चौधरी, सुहैल सिद्दीकी, रि

किसानो की समस्या को लेकर पंचायत का आयोजन : गौतम अवाना

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर । नोएडा : भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व मे गांव गेझा के शिव मंदिर पर आगामी किसानो की समस्या को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता मंगू नमबरदार व मंच संचालन अनिल पाल ने किया। मौके पर किसान नेता गौतम अवाना व किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर पहलवान ने कहा कि 46 साल से किसानो की समस्या हल नही हो पाई है। जब तक किसानो की समस्या हल नही होती तब तक आन्दोलन चलता रहेगा। आगे नौएडा प्राधिकरण पर 50 हजार किसानो के साथ पहुंचेगे। ओर जब तक नही उठेगे तक किसानो की समस्या हल नही हो जाती। ओर आज गेझा गांव के 200 लोगो की कमेठी बनाई। पंचायत में पप्पू प्रधान ,शयोबीर अवाना,कवरपाल प्रधान,राजकुमार त्यागी, सुधीर चौहान, प्रमोद त्यागी,नेत्रपाल अवाना,नीरज त्यागी, योगेश त्यागी, राकेश त्यागी, इस्लाम व गेदा जाटव मौजूद थे।

गाजियाबाद के विजयनगर में नगरनिगम ने फिर अतिक्रमण हटाया।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : गाजियाबाद नगरनिगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया हुआ है। नगरनिगम ग्रीन बेल्ट पर हुए अतिक्रमण को हटा रहा है। जिसके बाद विजयनगर के प्रतापविहार में भी ग्रीन बेल्ट की जमीन को खाली कराया गया है। प्रतापविहार में लोगों ने घर के बाहर ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कब्जा कर लिया था। जिसके बाद नगरनिगम की टीम जेसीबी और बल के साथ पहुची। नगरनिगम की टीम ने घर के बाहर ग्रीन बेल्ट पर हुए अतिक्रमण को हटा दिया है। वही नगरनिगम आगे भी अतिक्रमण पर कार्यवाही करता रहेगा।

चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी नीरज कुमार अत्री ने शातिर चोर किया गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : गाजियाबाद थाना टीला मोड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी नीरज कुमार अत्री ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो वाहनों को चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदल देता था वही थाना टीला मोड़ प्रभारी रण सिंह ने बताया की चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी नीरज कुमार अत्री ,सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार तोमर, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज मलिक ,भोपुरा तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जिसका नाम दीपक पुत्र गोपीराम निवासी एफ ब्लॉक 26.05 नियर दीप सरस्वती पब्लिक स्कूल गंगा विहार गोकलपुरी शाहदरा दिल्ली को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली तो इसके पास से दो सैमसंग चोरी के मोबाइल , एक फर्जी नंबर प्लेट के साथ-साथ जिस बाइक पर यह सवार था वह भी बरामद हुए और जब बाइक का नंबर चेक किया तो बाइक पर नंबर प्लेट फर्जी पाई गई और बाइक भी चोरी की मिली फिलहाल पुलिस ने आरोपी को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।