किसानों ने 7 मार्च को ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव में पूरे क्षेत्र की महापंचायत के लिए किया जन संपर्क।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट ।

दादरी : किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर दर्जन भर संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर हेतु एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सुनियोजित विकास के नाम पर सीधे रजिस्ट्री अथवा अधिग्रहण प्रक्रिया द्वारा जमीन लिए जाने से प्रभावित सैंकड़ों गांवों के किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुणा मुआवजा, 20% प्लॉट दिए जाने तथा सभी औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार हेतु 50% आरक्षण सुनिश्चित किए जाने तथा साथ ही पुराने कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% प्लॉट आदि सुविधाऐं दिए जाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकण पर 23 दिन तक चले धरना प्रदर्शन और 23 फरवरी को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से लखनऊ में हुई वार्ता के दौरान एक सप्ताह में निर्णय दिए जाने के आश्वासन के बाद किसानों ने 7 मार्च को ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव में पूरे क्षेत्र की महापंचायत बुलाई है।

किसानों ने चेतावनी दी है की यदि एक सप्ताह में उप्र  सरकार द्वारा किसानों की मांगों पूरा नहीं किया गया तो आर- पार का आंदोलन किया जाएगा।

7 मार्च की महापंचायत को सफल बनाने के लिए आज कठेहरा गांव में पंचायत का आयोजन किया गया।पंचायत के बाद पाली और बोड़ाकी गांव में जन जागरण बैठक की गई हैं।पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार कल चिटहैरा गांव में पंचायत कर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। जन जागरण अभियान में किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट, राजवीर मास्टर , मनीष भाटी बी डी सी, संकेत भाटी, कृष्णपाल भाटी, कुलदीप भाटी, राजू भाटी, इंजीनियर वीर सिंह भाटी,  जीत राम कठेहरा, विकेंदर भाटी एडवोकेट, जगत सिंह भाटी, लोकेश भाटी, संजय बोडाकी, गजेन्द्र भाटी, सुरेन्द्र भाटी, लोकेश भाटी, टीकम प्रधान, स्याम ठेकेदार,मुनीराम भाटी, रामचंद्र, कृष्ण भाटी, सत्ते प्रधान, फतह भाटी व सुखवीर भाटी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments