संस्था उज्ज्वल भारत मिशन द्वारा जरूरतमंदों को कपङे किये गये वितरण।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, जितेंद्र सेन संवाददाता गाजियाबाद। 


गाजियाबाद। सामाजिक संस्था उज्जवल भारत मिशन के सौजन्य से आर डी सी गौर मॉल के निकट तथा नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित झुग्गियों में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला, बच्चों व पुरुषों को कपड़ों का वितरण किया गया संस्था की राष्ट्रीय सयुक्त सचिव स्नेहा सिसोदिया ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर कपड़े बाटने का कार्यक्रम चलता रहता है सभी संस्था के सदस्य कपड़े बाटने में  सहयोग करते है। जिन लोगो पर कपड़े फालतू होते है या साईज में छोटे बड़े हो जाते है संस्था उन से कपड़े एकत्रित करती है उस के बाद उन्हें रिपेयर के बाद धोकर पैक किया जाता है। तभी उन को साईज और मौसम के अनुसार बाटा जाता है। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों को धन्यवाद करते हुए मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल ने कहा कि संस्था के सभी सदस्य इतने सुंदर काम के लिए बधाई के पात्र है। हम सभी को संस्था के सदस्यों का सहयोग करना चाहिए। चाहे वह किसी भी रूप में हो।

इस अवसर पर जिला उप-प्रमुख (स्वास्थ्य) डा. दिनेश सिंह, संजीव नागपाल, आशी सिंह, श्रीकान्त पाल, विपुल अग्रवाल, अजीत गौतम, सुधीर गोयल, गौरव चौधरी आदि का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। संस्था द्वारा इस दौरान उपस्थित सभी सहयोगियों का आभार भी प्रकट किया गया।

Post a Comment

0 Comments