महिंद्रा बोलेरो मैक्स में रबर के स्क्रैप के नीचे स्कीम बनाकर उसमें छुपा कर रखी गई शराब बरामद ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद की रिपोर्ट ।


गाजियाबाद : जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाही।उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजा गया।आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री, परिवहन के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी विभाग गाजियाबाद, आबकारी विभाग मेरठ की प्रवर्तन की टीम  व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा डासना टोल पर वाहनों की जा रही चेकिंग के दौरान रात लगभग,11:30,बजे हरियाणा की तरफ से आ रही एक महिंद्रा बोलेरो मैक्स नंबर यूपी,32/T/ 6920 दिखाई दी जिसे रोककर ड्राइवर से पूछताछ करने पर मामला संदिग्ध लगा तो वाहन की तलाशी ली गई।तलाशी के समय वाहन में रबर के स्क्रैप के नीचे स्कीम बनाकर उसमें छुपा कर रखी गई।4650,पौवा व,36,बोतल अवैध नाइट ब्लू ब्रांड की विदेशी मदिरा फॉर सेल इन हरियाणा की बरामद हुई।वाहन एवं शराब को कब्जे में लेकर अभियुक्त दीपक निवासी हरियाणा के विरुद्ध थाना मसूरी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया।बरामद शराब की कीमत लगभग ₹700000 है।

Post a Comment

0 Comments