बुलेट देने के नाम पर युवक से ऑनलाइन लाखों रुपए ठगे

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।


युवक ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग। जानसठ कस्बे के एक युवक से बुलेट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए, युवक ने पुलिस को तहरीर देकर ठगी करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

मंगलवार को शाहनवाज पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा निकट दिल्ली दरवाजा कस्बा जानसठ ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को तहरीर देते हुए बताया कि पीड़ित युवक के पास अनजान नंबर से फोन आया जिसमें छूट प्रदान करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल देने का ऑफर दिया गया और पीड़ित युवक के पास ठगी करने वाले व्यक्ति ने वीडियो कॉल भी की और वीडियो कॉल में बुलेट मोटरसाइकिल दिखाई गई तथा मोटरसाइकिल के फोटो और गाड़ी की आरसी, इंश्योरेंस व संबंधित कागजात पीड़ित युवक के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कर दिए।  ठगी करने वाले ने पीड़ित युवक शाहनवाज को बताया कि वह भारतीय थल सेना में नौकरी करता है और आर्मी कैंप आदि के फोटो पीड़ित युवक के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कर दिये तथा आर्मी सेना के आईडी कार्ड, स्मार्ट कार्ड भी पीड़ित युवक के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप किए गए।  उसके बाद पीड़ित युवक को ठगी करने वाले ने कई प्रकार के बैंक खाता नंबर पीड़ित युवक के मोबाइल पर व्हाट्सएप कर दिए।  पीड़ित युवक शाहनवाज ने ऑनलाइन के माध्यम से ठगी करने वाले को लाखों रुपए अपने खाते से ट्रांसफर कर दिए और पीड़ित युवक को ठगी करने वालों ने जनपद मेरठ के एक गांव में बुलाया जैसे ही पीड़ित शाहनवाज मेरठ पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला और ठगी करने वाले ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए तो पीड़ित युवक शाहनवाज के होश उड़ गए उसके बाद शाहनवाज वापस घर लौट आया और फिर से ठगी करने वालों ने पीड़ित युवक के पास कॉल करके और अधिक रुपयों की मांग की है पीड़ित युवक शाहनवाज ने पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद को तहरीर देकर ठगी करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद का कहना है कि उक्त मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

1 Comments

malik said…
मुजफ्फर नगर की ताजा न्यूज ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करें sukriya 🌹 राशिद मलिक
,9350354545