Posts

Showing posts from November, 2020

संसद से पारित तीनों कानूनों को लेकर भ्रम पैदा किया जा रहा है : आरएस देशपांडे

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  आरएस देशपांडे पूर्व निदेशक , इंस्टीट्यूट फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज , बेंगलुरु ने कहा की किसानों के लिए इससे उपयोगी बिल कुछ नहीं हो सकता कृषि क्षेत्र में अपने पांच दशक के अनुभवों के आधार पर मैं दावे से कह सकता हूं कि संसद से पारित तीनों कानूनों को लेकर भ्रम पैदा किया जा रहा है।ये विरोध प्रायोजित . हैं । तीनों कानून क्रांतिकारी बदलाव में लाने वाले हैं । हालांकि , इससे उस वर्ग को खीझ हो सकती है , जिसने अब तक कृषि उत्पाद बाजार से कुछ ज्यादा ही कमाई की है । आरएस देशपांडे पूर्व निदेशक , इंस्टीट्यूट फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज , बेंगलुरु

भाजपा प्रत्याशी दिनेश चंद गोयल (स्नातक) एवं श्रीचंद शर्मा (शिक्षक) के लिए किया जनसम्पर्क

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : दिनांक 30/11/2020 को वार्ड 37 के पार्षद सरदार सिंह भाटी एवं दूरसंचार सलाहकार समिति, भारत सरकार  के सदस्य रवि भाटी  व कालीचरण पहलवान के नेतृत्व मे विधान परिषद सदस्य के चुनावों मे भाजपा प्रत्याशी दिनेश चंद गोयल (स्नातक) एवं श्रीचंद शर्मा (शिक्षक) के लिए जनसम्पर्क किया साथ ही साथ वोटर स्लीप बाटी एवं प्रदेश के विकास एवं राष्ट्रहित के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग भाजपा प्रत्याशी के लिए करने का आह्वान किया, जनसम्पर्क करने वालों मे सोमनाथ चौहान, कैलाश यादव , सेक्टर संयोजक सुदीप शर्मा , मुन्ना सिंह आदि रहै। आगामी 1 दिसंबर को मेरठ खंड के विधान परिषद स्नातक ( एम एल सी ) चुनावों मे भाजपा प्रत्याशी  दिनेश कुमार गोयल  के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत ,मतपत्र क्रमांक 2 के सामने 1 लिख कर  भारी मतों से विजयी बनाएं।पहचान पत्र रूप में अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड ले जाना न भूलें।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप के आह्वान पर दिल्ली कूच करने का लिया निर्णय : बीसी प्रधान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । नोएडा : चौधरी बीसी प्रधान प्रदेश महामंत्री भाकियू भानु ने फ्यूचर लाइन टाईम्स के ब्यूरो चीफ को बताया कि सभी सम्मानित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जिले एवं तहसील स्तर तक के सभी पदाधिकारियी राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप के आह्वान पर सभी किसान दिनांक 1 दिसंबर 2020 को सुबह समय 10:00 बजे दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया है अध्यक्ष  का आदेश है कि एक महीने का राशन व सोने के लिए गर्म कपड़े साथ लेकर चले जब गूँगी बहरी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगती तब तक हमें वहीं डटे रहना है।  मंगलवार 1 दिसम्बर सुबह सात बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह  एटा, फ़िरोज़ाबाद, टुंडला, आगरा, मथुरा, होते हुए जेवर गाड़ियों व ट्रेक्टर के क़ाफ़िले व हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर 12 बजे गौतमबुद्ध नगर गेट से दिल्ली में प्रवेश करेंगे।       

सुदंर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य की 25 करोड की प्रोपर्टी जब्त

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ठ संंवाददाता दादरी।  दादरी : दादरी पुलिस ने सोमवार को संपति गैंगस्टर अधिनियम के तहत बडी कारवाई की है। पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के सदस्य की करीब पच्चीस करोड की प्रोपर्टी को जब्त किया है। इससे पूर्व भी पुलिस अनिल दुजाना और सुदंर भाटी गैंग के लोगों की करीब 70 लाॅख की प्रोपर्टी को जब्त कर चुकी है। पुलिस ने जब्त की गई सभी प्रोपर्टीयों पर कुड़की का नोटिस लगा दिया है। कस्बा दादरी का रहने वाला निजामुददीन ऊर्फ निजाम ऊर्फ मुनीम स्क्रैप व्यापारी है पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्क्रैप के मामले में बड़ा काम है सोमवार को कस्बे की कोतवाली पुलिस ने मुनीम के जीटी रोड और कठहैरा रोड स्थित पाॅच गोदामों को कुर्क कर लिया गया है से सभी गोदाम करीब 2.9 हेक्टेयर जमींन में बने है। कुर्की के बाद पुलिस की टीम ने लाउड स्पीकर से पूरे प्रकरण की जानाकरी लोगों को दी। डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुनीम पिछले कई वर्षों से सुदंर भाटी गैंग का सदस्य है गे्रटर नोएडा की निजि कंपनियों से बदमाशों के द्वारा स्कैप के ठेके लेता है  जिसके बाद संपति को अवैध रूप से अर्जित किया गया है अभी अवैध संपति

72 बूथों पर मतदान सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय से रवाना

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की संपूर्ण तैयारी। सभी 72 पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय से हुई रवाना अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पहुंची। उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मतदान के लिए बनाए गए 11 सेंटर 72 मतदेय स्थलों पर होगा मतदान। सभी पोलिंग स्टेशनों पर कोरोना हेल्पडेस्क की होगी स्थापना। जनपद गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मतदान को 1 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 11 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 72 मतदेय स्थलों पर मतदान संपन्न होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओर से इस मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यश

साध्वी हर सिद्बि गिरी ने इखलाक हत्या आरोपियो से जान की सुरक्षा की डीसीपी से लगाई गुहार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स ,सौरभ शर्मा संवाददाता दादरी। बिसाहडा साध्वी हर सिद्बि गिरी ने इखलाक हत्या आरोपियो कुछ युवको से जान की सुरक्षा की गुहार डीसीपी से लगाई। दादरी : कोतवाली जारचा क्षेत्र के गांव बिसाहडा मे स्थित संकीर्तन भवन मे रहने वाली साध्वी ने बिसाहडा निवासी इखलाक हत्याकांड के कुछ आरोपीयो पर जान से मारने व मंदिर परिसर से भगाने का आरोप लगाते हुए जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।और आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर शिकायत डीसीपी से की है। बिसाहडा इखलाक हत्याकांड से ही साध्वी हर सिद्बि गिरी महाराज गांव में सभी गतिविधियों में बढचढकर हिस्सा लिया था तभी से वह गांव के बाहर स्थित मंदिर संकीर्तन भवन मे अपना आश्रम बना कर रह रही है।और पूजा पाठ रामायण गीता हवन आदि पूजा ग्रामीणों के साथ करा रही है। उनका आरोप है कि गांव के चार युवक अक्सर मंदिर परिसर मे आकर शाम के समय नशा शराब पीना मीट आदि का सेवन करते है।व अन्य प्रकार की अशोभनीय हरकते करते है।उन्होने मंदिर परिसर मे ऐसा करने से मना किया तो चारो भडक गये और साध्वी से अभर्दयता की और मंदिर से भगाने की धमकी दी नही जाने पर रात्री मे जान से मारने की धमक

कोल्ड्रिंक में नशीली पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म का वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैक मैल।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सौरभ शर्मा संवाददाता दादरी । दादरी : विडियो वायरल की धमकी देकर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म मामले भी न्यायालय मे बयान बदलने के लिए बना रहा है दबाव। विडियो वायरल की बार बार धमकी देकर दो लाख रुपये की वसूली कर चुका है आरोपी। सप्ताह भर पहले बीच बजार महिला के साथ की मारपीट। दादरी : कोतवाली दादरी क्षेत्र के एक मौहल्ले मे निवासी महिला को कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर महिला को नशे मे कर दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना कर एक साल से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म कर रहा है।वही वीडियो वायरल की धमकी की एवज मे दो लाख रुपये भी एठ लिए इसी बीच आरोपी के चचेरे भाई ने महिला की नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म कर दिया जिसका मामला न्यायालय मे विचाराधीन है।लडकी के बयान बदलवाने का भी दबाव बनाने लगा है एक सप्ताह पहले युवक ने बीच बजार मे महिला के साथ मारपीट कर दी और घर मे घुसकर पति और बच्चो के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी घबराई महिला ने बुधवार को पति के साथ कोतवाली पहुंच कर सारे मामले का खुलासा करते हुए तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच मे लगी है। पुलिस के अनुसार दादरी को

कहे तू राम या कृष्णा पुकारे चाहे तू ईसा, सभी में नूर इक रब का यही नानक बताते हैंl

Image
गुरुपूर्व के पावन अवसर पर मैं बाबा गुरु नानक देव जी के चरणों में शीश झुकाते हुए अपनी लिखी ग़ज़ल जोकि मैंने अभी हाल ही में संस्कृति एवं कला मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम "कवि दरबार" के कार्यक्रम में भी बोली थी जिसे लोगों ने देश और विदेश में भी बहुत पसंद कियाl आज के पावन दिन मैं उनको अपनी वही ग़ज़ल सादर समर्पित करता हूँ और उस ग़ज़ल के माध्यम से बस यही कहूंगा कि-- मुसीबत से हमें हर पल गुरु नानक बचाते हैं, अगर कृपा हो नानक की तभी सांसें ले पाते हैंl थमी है डोर जीवन की मेरे नानक के हाथों में, वही हमको उठाते हैं वही हमको गिराते हैंl कहा नानक की वाणी ने न तू ऊंचा न वो नीचा, बिठा पंगत में इक सबको गुरु लंगर छकाते हैंl मेरे नानक ये कहते हैं तेरा रब पास है तेरे, पुकारेगा जिधर उनको वहीं इक पल में आते हैंl दिशाएँ बांध ना सकती मेरे नानक की ताकत को, रहे पश्चिम या पूरब हो झलक अपनी दिखाते हैंl कहे तू राम या कृष्णा पुकारे चाहे तू ईसा, सभी में नूर इक रब का यही नानक बताते हैंl कहें नानक बुरे कर्मों से दुख ही पास आयेंगे, करो सत्कर्म जीवन में मलिक सबको सिखाते हैंl  नरेश मलिक  Copyrig

दादरी क्षेत्र के दिग्गज नेता बिहार सिंह बागी का जाना क्षेत्र के लिए अपूर्ण क्षति

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सौरभ शर्मा संवाददाता दादरी । दादरी : दादरी क्षेत्र में जागरूकता का प्रचार प्रसार करने वाले आंदोलनों के माध्यम से दादरी क्षेत्र को नयी पहचान दिलाने वाले, किसानों और मजदूरों के दिग्गज नेता रहे चौधरी बिहारी सिंह बागी का 78 वर्ष की उम्र में रविवार को नोएडा के सेक्टर -51 में निधन हो गया । वर्ष 1974 में कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज होकर वे दादरी में हुई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जनसभा में शेर लेकर पहुंचने पर देश भर में चर्चित हुए थे । वह देश के पहले प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के भी अच्छे दोस्त माने जाते थे । किसानों एवं दुग्ध व्यापारी के लिए आंदोलन करने वाले बिहारी सिंह बागी का दादरी क्षेत्र में विशेष सम्मान के साथ नाम लिया जाता है। 1992 में उन पर एक किसान रैली में जाते समय ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी । इस हमले में वे बाल - बाल बच गए थे । उनके निधन के बाद जिले में शोक की लहर है । बिहारी सिंह बागी का जन्म दादरी के रूपबास गांव में हुआ था । 1974 में कांग्रेस के दो गुटों में बंटने औरदोनों पार्टी से टिकट न मिलने प उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर

शनिवार को मनाया गया थाना दिवस

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स, ब्रजेश यादव संवाददाता कासगजं । पटियाली क्षेत्र के थाना सिकन्दरपुर वैश्य में दिनांक 28 नवम्बर दिन शनिवार को थाना दिवस मनाया गया जिसमें एस आई धर्मेंद्र कुमार,SI रवेन्द्र कश्यप,SI उमेशचन्द्र बाबू,SI अजय प्रकाश,व समस्त पुलिसस्टाफ व तहसील के कानूनगो रामेशपाल सिह,व ओमप्रकाश सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल अमरपाल सिंह,संजीव कुमार,सरिता यादव, ब्रजबिहारी,शाहरूख खान,विष्णु प्रताप सिंह, आदि लोगों ने क्षेत्र के लोगों की जमीन से संबंधित जन समस्याएं सुनने का काम किया और जल्द से जल्द निस्तारण करने को कहा गया और वहीं महिला हेल्प डेस्क अधिकारी प्रीति को ग्राम नरदोली के पीड़ित महिला गंगादेवी ने अपने पति व अन्य दो लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि हमारे पति सहित यह अन्य 2 लोग हमें बंदी बंदी गालियां देते हैं और हमें घर से निकाल दिया है महिला अधिकारी प्रीति ने संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने का काम किया मौके पर क्षेत्र के पूर्व प्रधान नारायण सिंह नरदोली,पूर्व प्रधान जयवीरसिंह यादव जयकिशन नगर, प्रधान प्रतिनिधि रामसिंह बहोरा,राजवीर सिंह,ब्रजमोहन,सुरेश सिंह,आशीष कुमार आदि लोग मौजू

किसान स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की समाधि विजय घाट पर एकत्रित होकर करेंगे बुराड़ी कुच

Image
 1 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की समाधि विजय घाट नई दिल्ली पर एकत्रित होकर करेंगे बुराड़ी कुच (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद । गाजियाबाद प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा ने कहा किसानों के लिए हमेशा संघर्ष वे लड़ाई लड़ने वाले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता को नजरबंद करना सरकार का बहुत ही निंदनीय कार्य है सरकार के द्वारा एक लोकतांत्रिक देश में संविधानिक अधिकार से किसानों को वंचित किया जा रहा है। लोकतंत्र में किसी को भी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखने का अधिकार है। अच्छा होता कि सरकार कृषि विशेषज्ञों के द्वारा तीनों कानूनों के जमीनी स्तर पर असर की समीक्षा करवाती और विशेषज्ञों के द्वारा अनुशंसा के आधार पर किसान नेताओं के साथ विचार विमर्श करके जरुरी संशोधन करती। जब तक सरकार किसानों के हित को देखते हुए कृषि कानूनों में जरूरी संशोधन नहीं करवाती पूरे देश के किसान अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे।भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के सभी प्रदेश अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता

दलालो की धरपकड के लिए विधायक ने बिजलीघर पर छापा मारा, दलाल दीवार कूदकर भागे

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद । विधायक ने एक अवर अभियंता सहित कई दलालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी बार्डर थाने में दी तहरीर लोनी। नाईपुरा बिजलीघर में दलालों की धरपकड के लिए स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने छापा मारा। विधायक को देखते ही वहां भगदड मच गई और दलाल दीवार कूदकर भाग गए। विधायक ने विद्युत निगम के एक अवर अभियंता सहित कई दलालो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी बार्डर थाने में तहरीर दी है। स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने नाईपुरा बिजलीघर में कई संविदाकर्मियों द्वारा गलत बिल को ठीक कराने एवं पुराने विद्युत कनैक्शनों की पीडी बनवाने की एवज में लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं। पैसे न देने पर उन्हे जेल भिजवाने का भय दिखाते हैं। आरोप है कि राजपाल माथुर ने अपना बिल जमा करा दिया था, लेकिन इसके बाद भी अवर अभियंता ने उस पर 7.50 लाख रुपये का बिल बकाया बताकर पांच लाख रुपये मांगे, एक उपभौक्ता के कनैक्शन की पीडी बनाने की एवज में 30 हजार मांगे, इसी तरह धर्मवीर से पीडी बनाने की एवज में 55 हजार रुपये ले लिए। अब उसे जा

ब्राह्मण चेतना परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद का जन्मदिन धुम धाम के साथ मनाया

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सौरभ शर्मा संवाददाता दादरी । दादरी :  गौतम बुध नगर जिले के कस्बा दादरी शहर में ब्राह्मण चेतना परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद का जन्मदिन धुम धाम के साथ मनाया गया। जन्म दिवश कार्यक्रम जिला के मुख्य कार्यालय शर्मा मार्केट रेलवे रोड दादरी गौतम बुध नगर पर मनाया गया संस्था के संरक्षक अशोक पंडित जिला अध्यक्ष सोनू पंडित,किशन शर्मा, चरण सिंह, शिवकुमार शर्मा, मनोज शर्मा, सुनील मिश्रा, विकास शर्मा रिंकू पंडित अमित शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

अपनी विचार धारा को आगे बढाने के लिए स्नातक व शिक्षक विधान परिषद का चुनाव महत्वपूर्ण- डा. मंजू सिवाच

Image
  मोदीनगर:-गौरव सिंह तेवतिया जोया मोदीनगर । भाजपा विधायक डा.मंजू सिवाच ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी विचार धारा को आगे बढ़ाने के लिए स्नातक व शिक्षक विधान परिषद का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। विधायक, विधान सभा क्षेत्र मोदीनगर स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित मेरठ - सहारनपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव मतदाता सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहीं थीं।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रुप में सम्मिलित हुई  भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद कांता कर्दम शामिल हुईं । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल व संचालन जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने किया। इस मौके पर मंच पर जिला महामंत्री जितेंद्र चितौड़ा, भोजपुर ब्लाक प्रमुख चौधरी कृष्ण वीर, भाजपा वरिष्ठ नेता सतेंद्र त्यागी ,नरेंद्र गॉड, सुभाष सांगवान, स्वदेश जैन,  ,पवन सिंघल, शहर मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, , मोदीनगर देहात मंडल अध्यक्ष विपिन त्यागी, भोजपुर मंडल अध्यक्ष नीटू चौधरी, सीकरी महामाया मंडल अध्यक्ष पुनीत कंसल, जलालाबाद मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मौजूद रहे ।  अपने संबोधन में डा. मंजू सिवाच न

गौरा ब्लॉक के सेक्रेटरी को रिश्वत मांगते हुए ऑडियो हुआ वायरल

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अखिलेश तिवारी संवाददाता प्रताप गढ । प्रतापगढ़ : ग्राम पंचायत कतरौली के राहुल नामक युवक ने गौरा ब्लॉक के सेक्रेटरी संजय पांडेय पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि संजय पंडये जो की प्रधानमंत्री आवास प्लस  के लिए  धन उगाही करने में जीतोड़ मेहनत करते हुए चर्चित है मुझ से बीस हजार रुपये  रूपए में आवास देने का सौदा करते हुए आडिओ वायरल हुवा है बिल्कुल सत्य आडियो है। ईसी प्रकार ग्राम पंचायत मडुवाडीह में मुलायम सिंह यादव से भी आवास देने के नाम पर रुपये की मांग की गयी इसी प्रकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में गरीब लाभार्थियों से आवास के नाम पर सिकरेटरी संजय कुमार पांडेय द्वारा की जाती है यही नहीं प्रधानों अवैध तरीके से धन मांग कर विकास कार्य में अवरोध बने हुए हैं जिसकी शिकायत पीड़ित एवं क्षेत्र के जिला पंचायत  सदस्य अमर पाल यादव ने लिखित रूप से आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी महोदय प्रतापगढ़ से किये की अगर इनका स्थानांतरण नहीं किया गया तो विकास कार्यों का पैसा गरीब जनता तक पहुंचना नामुमकिन होगा !! प्रतापगढ़ से संवाददाता अखिलेश तिवारी की रिपोर्ट   !

कासगंज मैं शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

Image
कासगंज से मनोज तोमर के साथ विवेक तोमर की रिपोर्ट कासगंज जिला के सोरों विकास क्षेत्र के न्याय पंचायत कादरवाड़ी के प्राथमिक विद्यालय पाठकपुर  मैं शिक्षक  संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ व न्याय पंचायत  के समस्त प्रधानाध्यापक, ए आर पी  महेश सिंह,  रामपाल शास्त्री,  बबली शर्मा, शिक्षक संकुल   नीतू यादव, सत्यनारायण, दीपक अग्रवाल, अखिलेश कुमार,  उपस्थित रहे शिक्षक संकुल नीतू यादव ने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम के बारे में निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला जैसे विद्यालय विकास योजना, प्रेरक विद्यालय ,दीक्षा एप,ऑन लाइन प्रशिक्षण,रीड एलांग एप, ई पाठशाला आदि के बारे में अवगत  कराया एवं ए0आर0पी0 डॉ0 बबली शर्मा ने उपरोक्त की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।बैठक में  महावीर सिंह, जयप्रकाश, घनेन्द्र त्रिवेदी, राकेश शाक्य, फुरकान अली,  पंकज प्रकाश,  भगवती,नरेंद्र प्रताप, गौरव सोनी,राजकुमार, वंदना शर्मा,आदि शिक्षक, शिक्षकाएँ उपस्थित रहे। कासगंज से मनोज तोमर के साथ विवेक तोमर की रिपोर्ट

जपनपदीय रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति ऑन लाईन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पी0एम0एफ0एम0ई0 ) के कियान्वयन के लिए जनपदीय रिसोर्स पर्सन्स नियुक्त किये जाने का आनलाईन प्राविधान है। जपनपदीय रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति ऑन लाईन- www.applyonline . upfoodprossing .in पर है।जनपदीय रिसोर्स पर्सन के चयन हेतु निर्धारित योग्यता होनी अनिवार्य है। जिला उद्यान अधिकारी , गाजियाबाद निधि ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन के खाद्य प्रसंस्करण अनुभाग के शासनदेश के निर्देशानुसार केन्द्र प्रेषित पी०एम०एफ0एम0ई0 ( प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना ) के अन्तर्गत जिला / क्षेत्रीय स्तर पर लाभार्थीयों को हँड होल्डिंग सहायता उपलब्ध करने के लिए स्टेट नोडल एजेन्सी द्वारा जनपदीय रिसोर्स पर्सन्स नियुक्त किये जाने का आनलाईन प्राविधान हैं जनपदीय रिसोर्स पर्सन के चयन हेतु निर्धारित योग्यता प्रतिष्ठत राष्ट्रीय / अन्तराष्ट्रीय विश्वविद्यालय / संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी / खाद्य अभियन्त्रण में डिप्लोमा / डिग्री, प्रौद्योगिकी उन्ययन नये उत्पाद विकास गुणवत्ता आश्वासन खाद्य सुरक

किसानो की ऋण माफ़ी के लिए जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुनील गोतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद। किसानों के आन्दोलन के समर्थन में जिला गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को किसानों के किसान ॠण( कर्ज )माफ कराने के लिए अखिल भारतीय किसान युनियन अखंड दिल्ली के अध्यक्ष करतार सिंह ङेढा के साथ उतर प्रदेश जिला गाजियाबाद और लोनी और नोएडा के किसानों का मंडल मिला और ज्ञापन दिया। इस मोके पर किसानों को सम्बोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन अखंड  राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना सरकार की किसान विरोधी नीतियों की निंदा करते हुए  भाजपा सरकार निहत्थे किसानों पर सर्दी में पानी की बौछार व लाठी चार्ज कर रही है  इसकी हम घोर निंदा करते हैं ओर देश के किसानों से अपील करते हैं कि सभी किसान भाई अपना राशन पानी लेकर दिल्ली कूच करे और सरकारों से भी हमारी मांग है की किसानों की आवाज को सुनें और सभी समस्याओं का समाधान करें देश का किसान अपने ही देश में परेशान हैं यह सरकारों की  गलत नीतियों की वजह से हो रहा है कृषि बिलो को किसान हितों को देखते हुए वापिस ले । ज्ञापन देने वाले किसान नेता करतार सिंह ङेढा ने किसानों  को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरक

किसान एकता संघ की हुई आपातकालीन बैठक कल दिल्ली कूच करेंगे किसान

Image
 गौतम बुध नगर मनोज तोमर  गौतम बुध नगर:-दनकौर आज दिनांक 27 नवंबर 2020 को किसान एकता संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय राजेंद्र प्रधान फार्म हाउस दनकौर पर हुई जिसमें संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पिछले लंबे समय से चल रहे काले कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बारे में गहन चिंतन किया और रूपरेखा तैयार की संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा की जिस तरह से केंद्र सरकार देश के अन्नदाता के साथ बर्ताव कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है पिछले लंबे समय से किसान काले कानूनों के विरोध में आंदोलनरत है इसी संबंध में आज कैंप कार्यालय पर वरिष्ठ पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक हुई है और कल किसान एकता संघ के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसानों के आंदोलन के समर्थन में दिल्ली के लिए कूच करेंगे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि किसान एकता संघ का किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन है किसी भी कीमत पर किसानों के अधिकारियों का हनन नहीं होने दिया जाएगा इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,रमेश कसाना,देशराज नागर,गीता भाटी,राजेंद्र सिंह नागर,श्री कृष्ण बैसला,ब्रिजेश भाट

कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों ने किया चक्का जाम

Image
मोदीनगर:-गौरव सिंह तेवतिया जोया मोदीनगर । केन्द्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में शुक्रवार को भाकियू कार्यकताओं ने तहसलील के सामने दिल्ली मेरठ मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। इसके चलते दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान जाम में कई एम्बुलेंस भी फंसी रहीं। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर शुक्रवार करीब ग्यारह बजे भाकियू के जिलाध्यक्ष ब्रिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किसान ट्रैक्टर ट्राली से तहसील गेट पर जमा होने लगे। करीब एक घंटे बाद किसानों ने तहसील के सामने सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली लगाकर चक्का जाम कर दिया। किसानों द्वारा चक्का जाम किए जाने के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। देखते ही देखते वाहनों की लंब लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। मेरठ से गाजियाबाद जाने वाले मार्ग पर तहसील से मेरठ के परतापुर फ्लाईओवर तक व गाजियबाद से मेरठ जाने वाले मार्ग पर मोदीनगर से दुहाई तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम में कई एम्बुलेंस भी फंसी रही। दोपहर तीन बजे के आसपास ब्रिजेन्द्र सिंह ने चक्का जाम समाप्त करने की घोषणा की। चक्का जाम

शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया

Image
  गौतम बुध नगर: मनोज तोमर  गौतम बुध नगर दादरी क्षेत्र के ग्राम प्यावली में शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय प्यावली ताजपुर, दादरी ,गौतम बुद्ध नगर में न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षक संकुल मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ व न्याय पंचायत बिसाहाड़ा के समस्त प्रधानाध्यापक, ए आर पी प्रमोद शर्मा,शिक्षक संकुल अमित कुमार, पवन शर्मा चंद्रकला, वंदना सिंह,रीता यादव उपस्थित रहे शिक्षक संकुल अमित कुमार ने मिशन प्रेरणा के व अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम के बारे में निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला जैसे विद्यालय विकास योजना, प्रेरक विद्यालय ,दीक्षा एप्प,प्रशिक्षण,रीड एलाग एप्प, ई पाठशाला आदि के बारे में अवगत कराया एवं प्रमोद शर्मा ने उपरोक्त की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

भारतीय किसान यूनियन भानु संपूर्ण भारत में उतरेगी रोड पर!

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । नोएडा : चौधरी बीसी प्रधान प्रदेश महामंत्री भाकियू भानु फ्यूचर लाइन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर को बताया कि नोएडा भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कल किसानों को बार्डर पर रोकने की कड़ी निंदा की है और सरकार को चेतावनी दी है कि अगर दिल्ली पहुँचने से किसानों को रोकना से बंद नहीं किया गया तो हम सभी आंदोलनकारी किसान संगठनों के समर्थन में अनिश्चितकालीन ज़ोरदार आंदोलन करेंगे। उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं को आदेश दिया है कि,संपूर्ण भारत के भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी हरियाणा पंजाब के किसानों को दिल्ली जाने के समर्थन में तहसील व जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दें। अगर हरियाणा व पंजाब के किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया गया तो भारतीय किसान यूनियन भानु संपूर्ण भारत में रोड पर उतरेगी। और घोर आंदोलन करेगी। समस्त पदाधिकारी गण आज ही से सभी तहसील व जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देकर सड़क पर घोर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दें। जल्द ही हम दिल्ली कूच करेंगे ।     

भारतीय किसान यूनियन ने किया दिल्ली मेरठ हाईवे जाम

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स राजेन्द्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद।  गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील के बाहर भारतीय किसान यूनियन ने किया दिल्ली मेरठ हाईवे जाम  बिल का विरोध कर रहे पंजाब और हरियाणा के समर्थन में किसानों में उत्तर प्रदेश के किसानों ने भी साथ देने की घोषणा कर दी है जिसका आवाहन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत द्वारा किया गया इसे लेकर आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय दिल्ली मेरठ हाईवे को जाम कर दिया उनका कहना है कि सरकार जब तक फिर से बिल में संशोधन नहीं करेगी तब तक धरना  जारी रहेगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर किसानों ने दिल्ली के लिए कुच किया। 

नगर विकास विभाग ने जो बीड़ा उठाया था उसे समय के पूर्व ही पूर्ण किया।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत ओ.डी.एफ. घोषित प्रदेश के समस्त नगर निकायों में 392 निकाय ओ.डी.एफ. प्लस व 17 निकाय डबल प्लस घोषित। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत प्रदेश के समस्त नगर निकायों में स्वच्छता अभियान चलाकर खुले में शौच से मुक्त करने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नगर विकास विभाग ने जो बीड़ा उठाया था उसे समय के पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया। नगर निकायों में जिन घरों में स्वच्छ शौचालय नहीं था ऐसे सभी घरों में स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराते हुए नगरवासियों को खुले में शौच से मुक्त कराया गया। निकायों में कुल 887541 व्यक्तिगत शौचालय एवं 61769 सीट के सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालय निर्मित कराये गये है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान बनायें रखने के निर्देश को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक निकाय में महिलाओं के लिए पृथक से 3260 सीट के पिंक शौचालय के निर्माण कराये गये है। प्रदेश के कुल 652 नगर निकायों को ओ.डी.एफ. घोषित किया गया था और सभी निकायों को भारत सरकार के क्वालिटी कन्ट्रोल आफ इण

पुलिस की सक्ती करने से नशेड़ीयो का ईदगाह बस्ती मे आना हुआ बंद

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद : महताब पठान कांग्रेस नेता ने फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता पंकज तोमर को बताया कि मुरादनगर थाना प्रभारी अमित कुमार  चामुंडा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह बालियान और समस्त चौकी स्टाफ की सक्ती लाने लगी रंग गांजा बेचने वालो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते कई तस्करो ने छोड़े अपने घर लोगो ने ली राहत की साँस साथ ही साथ सट्टेबाजी शराब सभी गैरकानूनी कामो पर कार्यवाही करने से लोगो ने  ली राहत की साँस और पुलिस प्रशासन का किया धन्यवाद नशे का कारोबार इतना बढ़ गया था कि हर जगह गांजा बिकने लगा था लोगो को लगने लगा था कि सायद ही यहा से नशे का कारोबार खत्म होगा पर जिस तरह से  चामुंडा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह बालियान ने कार्यवाही की है वो तारीफ के काबिल है अगर इसी तरह कार्यवाही होती रही तो ईदगाह छेत्र  नशा मुक्त हो जाएगा। 

किसानों को पुलिस ने और अर्धसैनिक बलों ने दिल्ली बॉर्डर पर रोका किसानों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद । किसान विरोधी सरकार की खुली पोल किसान की हितेषी कहने वाली यह सरकार नहीं दबा पाएगी किसान की आवाज को! (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा गाजियाबाद :- मोहन नगर चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन (अ) के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा  के नेतृत्व में गाजियाबाद के एसपी व उप जिला अधिकारी को अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया आपको बता दें भारतीय किसान यूनियन (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता के आह्वान पर किसान विरोधी बिलो के विरुद्ध प्रदर्शन करने आज देश भर से आए किसानों को पुलिस ने और अर्धसैनिक बलों ने दिल्ली बॉर्डर पर रोका। आज देश के अलग-अलग प्रांतों से आए हुए हजारों किसान उनके ट्रैक्टर ट्रॉली गाड़ियां प्रशासन ने बॉर्डर पर रोक कर उनकी शक्ति को कम करने की रणनीति अपनाई । लेकिन सरकार की इन दमनकारी नीतियों से किसानों की ताकत को कम नहीं किया जा सकता किसान अपनी रणनीति में बदलाव करके देशभर में अपनी संगठित शक्ति से सरकार द्वारा लाए गए इन काले कानूनों के विरोध में अपनी आवाज को मजबूती के साथ उठाएगी एक दिन इस सरकार को किसानों की

कर्मचारी प्रशिक्षण में रहे अनुपस्थित उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने के आदेश

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद गाजियाबाद । एमएलसी चुनाव को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे का बड़ा निर्णय।  जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एमएलसी चुनाव को लेकर बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही  सुनिश्चित कर रहे हैं। एमएलसी चुनाव को लेकर प्रशिक्षण के दौरान 03 अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी गाजियाबाद ने यशपाल सिंह सहायक अभियंता जल निगम,  जेपी सिंह सहायक अभियंता जल निगम एवं महेंद्र कुमार गुप्ता सहायक अभियंता जल निगम के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने के लिए आदेश। यह जानकारी  जिला विकास अधिकारी भालचंद्र के द्वारा दी गई है उन्होंने बताया है कि एमएलसी चुनाव को लेकर जिला अधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे बहुत ही गंभीर है और जिलाधिकारी चुनाव से संबंधित कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद द्वारा गांव जोया में संविधान दिवस का आयोजन ।

Image
 मोदीनगर:-गौरव सिंह तेवतिया जोया मोदीनगर । नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के तत्वावधान में बुधवार को गांव जोया में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। जिला युवा समन्वयक देवेंद्र कुमार व वरिष्ठ लेखाकार मुकुंद वल्लभ शर्मा के नेतृत्व में भारतीय संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख चौधरी कृष्णवीर सिंह ने युवाओं को संविधान की जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र भोजपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विकास ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए लेखाकार मुकुंद वल्लभ शर्मा ने भारतीय संविधान की नीतियों पर प्रकाश डालते भारतीय सविधान क्या है? इसे क्यो मनाते है? इसके क्या लाभ है जैसे विषयों पर चर्चा की। वहीं नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक देवेंद्र कुमार ने संविधना बनाने में बाबा भीमराव अंबेडकर की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सविधान दिवस पर त्यागी, सतीश बखरवा, चौ गौरव सिंह व चौधरी मनवीर ,चौधरी जगत सिंह चौधरी देवेंद्र, सुंदर, ठाकुर आकाश वीर आदि सविधान दिवस की सभी लोगों को शपथ दिलाई।

26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर शिविर लगाकर छात्रो एवं जनसामान्य को किया जागरूक ।

Image
गौतम बुध नगर मनोज तोमर गौतम बुध नगर:-उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं श्री विशेष शर्मा, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में दिनांक 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता/जागरुकता शिविर का आयोजन आज दिनांक 26-11-2020 को दोपहर 12:00 बजे से ग्राम थोरा स्थित श्रीराम इण्टर कालेज तहसील जेवर, जनपद गौतमबुद्वनगर के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुशील कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर द्वारा की गई।  उक्त कार्यक्रम के माध्यम से संविधान दिवस के संवंध में मंचासीन के साथ साथ कॉलेज की छागाओ द्वारा भी जानकारी उपलबध कराई गई तथा संविधान की उद्देशिका का पाठन भी किया गया तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जनसामान्य के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं निःशुल्क कानूनी सहायता, मीडिएशन द्वारा आपसी समझौते से मामलों का निस्तारण, लोक अदालत द्वारा वादों का निस्तारण, मौलिक अधिकार एव कर्तव्य आदि विषयों पर मंचासीन द्वारा प्रकाश डाला गया तथा

भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जीरो पॉइंट पर गिरफ्तार बाद में डीसीपी कार्यालय से छोड़ा गया।

Image
 गौतम बुध नगर मनोज तोमर गौतम बुध नगर:-भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता के आह्वान पर किसान विरोधी अध्यादेश पर विरोध हेतु भाकियू  के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों द्वारा दिल्ली के लिए कूच किया गया लेकिन शाशन प्रशाशन ने तानाशाहीपूर्ण तरीके से सेकड़ो कार्यकताओं को गिरफ्तार कर लिया गया,तथा सभी कार्यकर्ताओं को डीसीपी कार्यलय ग्रेटर नोएडा पर घंटो तक बैठाए रखा,किसानों की बढ़ती भीड़ को देखकर डीसीपी ग्रेटर नोएडा को भाकियू अ के किसानों व पदाधिकारियों को छोड़ा गया। रिहाई के बाद में संघटन के कार्यकताओ व पदाधिकारियों ने डीसीपी ग्रेटर नोएडा को ज्ञापन सौपा।  पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मांग रखी जिसमे तीन मांगे निम्नलिखित है 1 तीनो किसान विरोधी काले कानूनओ को तुरंत विपिस लिया जाए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पूरी फ़सल खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए। 2 सम्पूर्ण भारत के किसानों को कर्जमुक्त किया जाये। 3 स्वामीनाथन आयोग के अनुसार फसल की लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत मुनाफा सी 2 व 50 प्रतिशत फार्मूला के तहत दिया जाए। उपरोक्त तीनो मांगो का ज्ञापन महा

सविधान दिवस का समारोह का आयोजन एमएम डिग्री कॉलेज मोदीनगर मे हुआ

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद गाजियाबाद । गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्लान  एक्शन 2020- 21 के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में सचिव  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति मोदीनगर कॉमन सर्विस सेंटर के संयुक्त तत्वाधान  में मुल्तानी मल डिग्री कॉलेज मोदीनगर  में सविधान दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कोमल पवार नायब तहसीलदार मोदीनगर ने की संचालन शहजाद अली   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने किया  शिविर में उपस्थित जावेद राहत खान एडवोकेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विद्यालय के छात्रों छात्राओं  को संविधान में प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में नागरिकों के 11कर्तव्य बताए गए हैं। भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों संस्थाओं और राष्ट्र ध्वज राष्ट्रगान का आदर करें। स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले कुछ आदर्शों को हृदय म

गांवों के सामाजिक प्रभाव का आकलन (SIA) की जन-सुनवाई चिटेहरा के प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में हुई।

Image
 दिल्ली- मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (DMIC) से प्रभावित किसानों ने नए भूमि अधिग्रहण कानून-2013 के लाभ के लिए दी आर- पार के आंदोलन की चेतावनी। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। दादरी : दिल्ली- मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (DMIC) परियोजना के लिए चल रही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के अन्तर्गत परियोजना से प्रभावित चिटेहरा और कठेडा आदि गांवों के सामाजिक प्रभाव का आकलन (SIA)  की जन-सुनवाई चिटेहरा के प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में हुई। सभी किसानों ने  एक सुर में रजिस्ट्री के माध्यम से या अधिग्रहण के माध्यम से जमीन लिए जाने से प्रभावितों सभी किसानों को बाजार दर का चार गुना मुआवजा, 20% प्लॉट एवं उनके सभी बालिग बच्चों को रोजगार तथा गांवों का विकास तय मानकों के अनुसार किए जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष मजबूती से अपनी बात मंच के माध्यम से रखी। किसानों ने आरोप लगाया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है, डीएमआईसी परियोजना के लिए प्राधिकरण ने जिन किसानों की जमीन बैनामों से ली थी उनसे वायदा किया था कि भविष्य में उन्हें नए कानून का लाभ भी दिया जाएगा लेकिन अब उनके साथ वायदा खिलाफी
 छात्रा से दुष्कर्म करने वाले को 20 साल की जेल संवाददाता , ग्रेटर नोएडा : जिला न्यायालय ने लव जिहाद के है और 25 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया है । वर्तमान में आरोपित एक मामले में आरोपित को  फैसला 20 साल के कारावास की सजा सुनाई पुलिस ने की मजबूत पैरवी आरोपित पर 25 हजार का लगाया अर्थदंड जेल में है । वर्ष 2015 में दसवीं की नोएडा की सेक्टर 49 छात्रा के पिता ने नोएडा की सेक्टर कोतवाली में वर्ष 2015 में 49 कोतवाली में मुकदमा दर्ज दर्ज हुआ था मुकदमा कराया था । पुलिस ने केस में मजबूत पैरवी की और गवाहों को टूटने नै पीड़िता को बरामद कर कोर्ट में नहीं दिया । मजबूत पैरवी व साक्ष्यों उसके बयान कराएं तो पता चला कि के आधार पर कोर्ट ने फैसला आरोपित ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था । पीड़िता के बयान के वर्ष 2015 में मूल रूप से बिहार आधार पर केस में दुष्कर्म की धारा के रहने वाले एक व्यक्ति ने सेक्टर बढ़ी और मामला कोर्ट में ट्रायल पर 49 कोतवाली में मुकदमा दर्ज शुरू हुआ । कराया था कि उनकी नाबालिग बेटी ट्रायल के दौरान कई बार जो कि दसवीं की छात्रा है को सादाब पीड़ित पक्ष पर गवाही नहीं देने का आलम भगाकर ले

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन का हुआ समापन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : महिला शक्ति अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन का हुआ समापन। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्लान  एक्शन 2020- 21 के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में  सचिव  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति मोदीनगर के क्षेत्राधिकार में ग्राम  भोजपुर में सिटीजन ड्यूटी अवेयरनेस प्रोग्राम (सीडीएपी) प्रोजेक्ट के तहत 15 से 26 नवम्बर तक हर माह निर्धारित विषय पर ग्राम भोजपुर विकास खंड कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किए जाने की कार्य योजना भारत सरकार विधि एवं न्याय मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा प्रस्तावित की गई है। के अंतर्गत ब्लॉक भोजपुर कार्यालय मैं अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता फैसल आलम विकास खंड अधिकारी  ने की संचालन शहजाद अली  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूम में महेश यादव नामित अधिवक्ता उपस्थित लोगों को संविधान में प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने

गाज़ीपुर लैंडफिल में लगी आग। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, रामानंद तिवारी संवाददाता दिल्ली । दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं दादरी विधानसभा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रघुराज सिंह ने वर्तमान एवं पूर्व सरकारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में पूर्व की सरकार रही हो या मौजूदा सरकार सबने गाजीपुर और भलस्वा में कूड़े के पहाड़ो को बना कर पूरी दिल्ली के साथ साथ पड़ौसी राज्यो के लोगो के लिये भी रहने की जगह को मलिन बस्ती में तब्दील कर दिया । बड़े अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है कि सभी सरकारों का नेतृत्व तथाकथित पढ़े लिखे लोगो ने ही किया है । केंद्र और राज्य सरकारों की नोकरशाही  दोनो ही पढ़ी लिखी ही तो होती है,फिर भी कूड़े का पहाड़ इस पर विचार जरूर कीजियेगा । पड़ौसी राज्य यूपी के गौतमबुद्धनगर में भी यही प्रक्रिया जारी है । जबकि इन सब जगहों पर जनप्रतिनिधि एवं देश की वरिष्ठ नोकरशाही यानि विद्वान लोगो के नेतृत्व में ही काम होता है । अब आप तय कीजिये कि किताबी ज्ञान वाले व्यक्ति ठीक है या व्यवहारिक ज्ञान वाले ।  जबतक प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन नही होगा,कंक्रीट के कबूतर खाने बनने बन्द नही होंगे, देश के गॉंवों में बेसिक सुविधा उप

धर्म परिवर्तन न करने युवक को जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

Image
 मोदीनगर:-गौरव सिंह तेवतिया जोया मोदीनगर । निकटवर्ती कस्बा बेगमाबाद में सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। धर्म परिवर्तन नहीं करने पर युवक को जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। पुलिस ने दो सगे भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बा बेगमाबाद निवासी अनस पुत्र मौहम्मद अनवर ने थाने में दी है जिसमें आरोप लगाया है कि गांव का ही एक युवक उसके काफी समय से धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है। इस संबंध में 20 अगस्त को मोदीनगर थाने में एक शिकायती पत्र भी दिया था ,लेकिन पुलिस ने आरोपी का सिर्फ शांतिभंग की धाराओं में केस दर्ज किया था। इसके बाद भी आरोपी युवक सोशल मीडिया के माध्यम से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। धर्म परिवर्तन न करने पर वह उसे जान से मारने तक भी धमकी दे रहा है। थानाप्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि अनस की तहरीर पर गांव बेगमाबाद के ही शशंाक उर्फ शंकर कश्यप व सचिन कश्यप पुत्रगण चुन्नीलाल कश्यप के खिलाफ धारा 295ए,506,आईटीएक्ट 67 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अनूठी पहल विवाह की वर्षगांठ पर किया वृक्षारोपण

Image
 मोदीनगर:-गौरव सिंह तेवतिया जोया मोदीनगर । आरएसएस के जिला पर्यावरण संयोजक अनिल ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने अपने विवाह की वर्ष गांठ देवोत्थान एकादशी पर वृक्षारोपण किया है। इस अवसर पर सिखेड़ा रोड़, नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में इमली,पीपल, अर्जुन, बेलपत्र, जामुन व अमरूद आदि का पौधा रोपण किया । इस मौके पर जिला संघ चालक आनन्द ने कहा कि पुनित दिवस पर पुनित कार्य। हमें अपने जन्म दिवस अथवा अन्य विशेष दिनों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए और पर्यावरण को बढ़ावा देना चाहिए। समाजसेवी डॉ अनिला सिंह आर्य ने कहा कि पर्यावरण यानी हमारा सुरक्षा आवरण।अगर ये आवरण मजबूत रहेगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे। अमृत सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ उपेन्द्र आर्य ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे इन कार्यों के लिए संघ परिवार बधाई का पात्र एनवायरमेंट क्लब मोदीनगर के अध्यक्ष विशाल ने इस नई पहल का स्वागत किया। जिला पर्यावरण संयोजक अनिल ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समय पर्यावरण पूरे विश्व की समस्या है।अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हमें मूल रूप से तीन चीजों पर ध्यान देने की आवयश्कता है जल,जंगल

तीन दिवसीय महात्मा गांधी खाद प्रशिक्षण ग्राम स्वरोजगार कौशल विकास

Image
  गौरव सिंह तेवतिया जोया गाजियाबाद । दिनांक 25,11,2020 से 27,11,2020 तक चलने वाले उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के अंतर्गत राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गाजियाबाद द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार परक परक प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार कौशल विकास योजना अंतर्गत 03 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ग्राम रसूलपुर सिकरोड़ा विकासखंड रजापुर मै किया गया, केंद्र प्रभारी नरेंद्र सिंह द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए सभी अंकित को प्रारंभ करते हुए आगंतुकों आभार प्रकट करते हुए बताया कि बताया कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलवाने के बारे में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम शुभारंभ फकरू ग्राम प्रधान के द्वारा प्रशिक्षर्थियों को प्रशिक्षण कितने कर प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञ रामकुमार राणा सै नी प्रभारी वह आरके सिंह सै नी पूर्व प्रभारी द्वारा लाभार्थियों को खाद प्रशिक्षण दूध निर्मित पदार्थ फल सब्जी प्रशिक्षण

वित्तविहीन विद्यालयों के साढे तीन लाख शिक्षकों की हालत दैनिक मजदूरों से भी बदतर है ! लालमणि द्विवेदी

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । दादरी : टकुराई गुट के गौतम बुध नगर के जिलाध्यक्ष  ब्रह्मपाल नागर ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि   25 नवंबर 2020, को दादरी , गौतम बुद्ध नगरा उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को जहां एक ओर संगठन बनाने का अधिकार है , तो दूसरी ओर विधान परिषद में शिक्षक और स्नातक एमएलसी के रूप में सीधे अपना प्रतिनिधि भेजने का अधिकार है । किंतु कई कई दशकों से विधान परिषद में जमे हुए इन शिक्षक विधायकों के होते हुए भी 1986 में वित्तविहीन मान्यता की व्यवस्था लाई गई , वित्तविहीन विद्यालयों के साढे तीन लाख शिक्षकों की हालत दैनिक मजदूरों से भी बदतर है , इन विधायकों की उपस्थिति में पुरानी पेंशन छीनी गयी , इनके रहते हुए बार - बार जनशक्ति और टास्क फोर्स के नाम पर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पदों की संख्या आधी कर दी गयी , स्थानांतरण में एन.ओ.सी. के नाम पर प्रबंधकों और अधिकारियों के द्वारा शिक्षकों को लूटा जा रहा है , विधान परिषद में इनकी मौजूदगी में ही वर्ष 2007 में यूपी बोर्ड के लोकतांत्रिक स्वरूप और उसकी स्वायत्तता को समाप्त कर दि

शादी विवाहों के कारण दिल्ली-मेरठ मार्ग पर देर रात तक लगा भंयकर जाम -नगर के सभी आयोजन स्थल बुक

Image
मोदीनगर:-गौरव सिंह तेवतिया जोया मोदीनगर। देवोत्थान एकादशी का अनसूझ साया माना जाता है। इसके चलते बुधवार को बड़ी संख्या मेंं शादी समारोह होने के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहनों की अधिकता के चलते देर रात भंयकर जाम लगा रहा । वाहनों की अधिकता के आगे पुलिस के इंतजाम बोने साबित हुए। बतादें कि देवोत्थान एकादशी का अनसूझ साया माना जाता है। आज से शादी समरोह की शुरुआत हुई । इसके चलते बुधवार को मोदीनगर मुरादनगर में बड़ी संख्या मेंं शादी समारोहों का आयोजन हुआ। बुधवार सुबह शुरू हुआ जाम देर रात तक लगा रहा। मुरादनगर के दुहाई से लेकर मोदीनगर के गांव कादराबाद तक दिल्ली मेरठ मार्ग पर ही फार्म हाउस व बैंकेट हॉल स्थित हैं। जो लगभग सभी बुक रहे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में लोग खाली मैदान में टेंट लगाकर शादी समारोह का आयोजन कर रहे हैं। फार्म हाउस में समुचित पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण समारोह में आने वाले अधिकांश लोग अपने अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़े कर देते हैं। जो भयंकर जाम का कारण बनते हैं। बुधवार सुबह से दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लगना शुरू हो गया। जाम का आलम यह था कि वाहन एक दूसरे से सटकर चले र

विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र आगरा के बूथ संख्या 150 विकास खण्ड कार्यालय अमांपुर का किया स्थलीय निरीक्षण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  ब्रजेश यादव संवाददाता कासगजं । कासगंज-जिलाधिकारी कासगंज सीपी सिंह ने विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र आगरा के बूथ संख्या 150 विकास खण्ड कार्यालय अमांपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें स्नातक मतदाताओं हेतु आवश्यक प्रसाधान,शुद्ध पेय जल,कोविड प्रोटोकॉल के तहत सेनेटाइजर,मास्क आदि की उपलब्धता व दो गज की दूरी पर गोला बना कर में दो पंक्तियों का आदेश दिया।निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी सहावर, डीएसपी सहावर,एसएचओ अमांपुर गंगा प्रसाद सिंह व एडीओ पंचायत अमांपुर अमान उल रहमान आदि के साथ अन्य पुलिस फ़ोर्स व अन्य स्टाफ़ मौजूद रहा।

पीएम स्व निधि के अंतर्गत ठेली पटरी वाले व्यवसायियों को दिया गया ₹10000 का ऋण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद । गाजियाबाद नगर निगम द्वारा पीएम स्व निधि के अंतर्गत ठेली पटरी वाले व्यवसायियों को ₹10000 का ऋण दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत अभी तक 9038 लोगों को इस योजना का लाभ मिला है।  नगर आयुक्त महोदय महेंद्र सिंह तंवर द्वारा कलेक्ट्रेट में गाजियाबाद बैंकर्स/डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया इसके माध्यम से नगर आयुक्त महोदय द्वारा सभी बैंको को निर्देशित किया गया कि 1 सप्ताह में लाभार्थियों की संख्या 9038 से बढ़ाकर 15000 करते हुए 6000 हजार अन्य व्यवसायियों को इस योजना का लाभ देते हुए 10,000 रुपए का ऋण दिया जाए। बैठक में पी ओ डूडा की टीम,  परियोजना अधिकारी पवन शर्मा, इंडियन बैंक,स्टेट बैंक, पीएनबी बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, पंजाब सिंध व अन्य बैंक के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर उपस्थित रहे।

आर॰डबल्यू॰ए॰ गामा -1 की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सामुदायिक केंद्र गामा -१ में हुआ आयोजित

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध । ग्रेटर नोएडा : मनोज भाटी एडवोकेट महासचिव गामा-१ ग्रेटर नॉएडा ने बताया कि दिनांक 24-11-2020 को आर॰डबल्यू॰ए॰ गामा -1 की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सामुदायिक केंद्र गामा -१ में आयोजित किया गया जिसमें एवर्रग्रीन फ़ेडरेशन के अध्यक्ष इलम सिंह नागर ने शपथ ग्रहण करायी ।जिसमें संजय भाटी अध्यक्ष, राजेंद्र नागर महासचिव, ओमकार गुप्ता कोषाध्यक्ष विपिन शिशोदिया उपाध्यक्ष व सतबीर नेता को मुख्य संरक्षक घोषित किया गया।शपथ ग्रहण में सतीश भाटी, जगबीर राठी, सुरेंद्र शर्मा, मनोज  भूपिंदर शर्मा, विजय जेटली, प्रमोद लडपुरा, सुनील नागर एडवोकेट, तेजपाल भाटी, सतीश प्रधान, राकेश प्रधान, संजीव कुमार, मलखान सिंह, नरेन्दर भाटी व अन्य सेक्टर वासी मोजूद रहे। 9310125152

गाजियाबाद में रहस्यमई जानवर दिखने से सनसनी।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद गाजियाबाद । गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर में जीडीए उपाध्यक्ष के घर पर देखा गया तेंदुआ जैसा जानवर।  सफाई कर्मचारी पर कर दिया था जानवर ने हमला पुलिस और वन विभाग की टीमें लगी जांच में।  कवि नगर में भी देखे जाने की सूचना मिल रही। गाजियाबाद। कवि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राज कुंज इलाके में मंगलवार सुबह 11:15 बजे तेंदुए जैसे जानवर देखने से सनसनी फैल गई। जैसे ही इसके बारे में आसपास के लोगों को जानकारी हुई लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। इसी बीच राज नगर में रहने वाली जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के आवास पर काम करने वाले सफाई कर्मचारी हरिमोहन पर इस रहस्यमई जानवर ने हमला बोल दिया। इसके बाद आनन-फानन में नगर निगम और वन विभाग के दर्जनों कर्मचारी आवास में जांच पड़ताल के लिए लगाए गए। लेकिन जानवर के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस की टीमें पास के स्कूल पहुंची और उसको खाली कराया गया । वहीं वन विभाग की जिला वन अधिकारी दीक्षा भंडारी का कहना है कि तेंदुए जैसा नजर आ रहा है पर यह जानवर फिशिंग कैट यानी जंगली बिल्ली भी हो सकती है। कई टीमें जांच

एनटीपीसी दादरी प्रबंधन की हित धारकों के साथ संवाद बैठक का हुआ आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । दादरी : एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत हित धारकों के साथ संवाद बैठक का आयोजन 21 नवंबर,2020 को किया गया।स्टेक होल्डर एंगेजमेंट पॉलिसी के अंतर्गत आयोजित इस बैठक में समूह महाप्रबंधक(दादरी)  सी शिवकुमार ने उपस्थित हितधारकों(समीपवर्ती गांवों के ग्राम प्रधानों) को संबोधित करते हुए एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत समीपवर्ती क्षेत्रों में करवाये गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और ग्राम प्रधानों के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।बैठक में समूह महाप्रबंधक ने ग्राम प्रधानों से कोविड -19 प्रोटोकॉल को अपनाने तथा ग्रामवासियों को कोविड महामारी के प्रकोप से बचाव करने के उपायों के बारे में जागरूक करने और देशव्यापी अभियान  जन आंदोलन के तहत कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत ग्रामवासियों द्वारा आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग, अच्छी तरह हाथों को धोने और सोशल डिस्टेनसिंग जैसे नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील। कुशल समन्वय और संचालन वरिष्ठ प्रबंधक(सीएसआर)  कन्हैया लाल एवं ऑफीसर(सीएसआर) बीरेन्द्र सिंह द

लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक के निर्वाचन हेतु एडीओ पंचायत गौरा द्वारा की गयी मीटिंग

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अखिलेश तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़ । गौरा,प्रतापगढ़ -- आगामी 1 दिसंबर 2020 को hहोने वाले विधान परिषद लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 हेतु  मतदान हेतु एवं इत्यादि व्यवस्था के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 रूपेश कुमार के क्रम में एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ के आदेशानुसार विकास खंड गौरा में ब्लाक के कर्मचारियों  एवं सिकरेटरी सुभाष पटेल ,अभिषेक यादव आदि सभी को ब्लाक परिषर में एकत्रित कर मतदान केंद्रों की सूची के प्रकाशन की सूचना को चश्पा करते हुए सम्बंधित जानकारी परिश्रमी एवं ईमानदार एडीओ पंचायत श्री रामपूजन मिश्र द्वारा दी गयी इस दौरान ब्लाक कर्मचारियों के साथ प्रधानगण शेर बहादुर ,संतोष ,श्रीप्रकाश ग्राम पंचायत नारायनपुर कला ,कतरौली, मडुवाडीह आदि ग्राम पंचायत के सम्मानित  प्रधान की भी उपस्थिति रही प्रधानगण एवं ब्लाक कर्मचारियों ने एडीओ पंचायत के ईमानदारी और परिश्रम की प्रशंसा करते नजर आये। 

दुर्गा मां, हनुमान जी एवं शिव परिवार की मूर्ति की हुई स्थापना

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, ब्रजेश यादव कासगंज ।कासगंज के बहेडिया गाँव मे गमा देवी के मंदिर में सोमवार को दुर्गा मां, हनुमान जी एवं शिव परिवार की मूर्ति स्थापना एवं प्रसाद वितरण किया गया कासगंज के ग्राम बहेडिया में गमा देवी के मदिंर में सोमवार को गाँव के ही रहने वाले ग्रीश चद्र फौजी ने दुर्गा माता व हनुमान बाबा एवं शिव परिवार की मूर्ति की स्थापना कराई एवं हवन यज्ञ एवं अपनेपरिवार सहित पूजा अर्चना कीसभी ग्राम बाशियो के सहयोग से गंगा स्नान कराकर पालकी द्वारा पूरे गाँव का भ्रमण कराकर स्थापना कराई एवं पूजा अर्चना की गई एवं कन्याओको भोजन कराया गया एवं मंदिर के वहार स्टोल लगाकर प्रसाद बाटा देर शाम मंदिर में भजन संध्या माता की चोकी में बैठकर श्रद्धालुओं ने सत्संग किया एवं माता के भजन गाकर नाचगाना किया ।मोके पर लाला शैतान सिंह बदनसिंह ग्रीश चद्र फौजी बीरेंद्र सिंह प्रशांत यादव ब्रजेश यादव जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू कासगंज नेपाल सिंह छोटू यादव सुनील लालकू  मनोज हिमाशु उरवेश सुखवीर योगेश अकिंत श्रीवास्तव मदनलाल  खुराना लालू  रिपोर्टर ब्रजेश यादव