शादी विवाहों के कारण दिल्ली-मेरठ मार्ग पर देर रात तक लगा भंयकर जाम -नगर के सभी आयोजन स्थल बुक

मोदीनगर:-गौरव सिंह तेवतिया जोया


मोदीनगर। देवोत्थान एकादशी का अनसूझ साया माना जाता है। इसके चलते बुधवार को बड़ी संख्या मेंं शादी समारोह होने के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहनों की अधिकता के चलते देर रात भंयकर जाम लगा रहा । वाहनों की अधिकता के आगे पुलिस के इंतजाम बोने साबित हुए। बतादें कि देवोत्थान एकादशी का अनसूझ साया माना जाता है। आज से शादी समरोह की शुरुआत हुई । इसके चलते बुधवार को मोदीनगर मुरादनगर में बड़ी संख्या मेंं शादी समारोहों का आयोजन हुआ। बुधवार सुबह शुरू हुआ जाम देर रात तक लगा रहा। मुरादनगर के दुहाई से लेकर मोदीनगर के गांव कादराबाद तक दिल्ली मेरठ मार्ग पर ही फार्म हाउस व बैंकेट हॉल स्थित हैं। जो लगभग सभी बुक रहे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में लोग खाली मैदान में टेंट लगाकर शादी समारोह का आयोजन कर रहे हैं। फार्म हाउस में समुचित पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण समारोह में आने वाले अधिकांश लोग अपने अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़े कर देते हैं। जो भयंकर जाम का कारण बनते हैं। बुधवार सुबह से दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लगना शुरू हो गया। जाम का आलम यह था कि वाहन एक दूसरे से सटकर चले रहे थे। राज चौपले से सीकरी फाटक की दूरी दो किलोमीटर की है,इसे पार करने में राहगीरों को एक घंटे से अधिक समय लग गया। मोदीनगर में गांव कादराबाद से लेकर गांव अबूपुर व मुरादनगर में गंगनहर पुल से लेकर दुहाई तक वाहनों की लम्बी लाइन लग रही। शाम के समय तो स्थिति और विकट हो गई। जाम से बचने के लिए राहगीरों ने गंगनहर पटरी का सहारा लिया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम के आगे पुलिस बोनी साबित हुई।  सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जाम को देखते हुए तीन दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की डयूटी सड़क पर लगाई गई है। किसी भी व्यक्ति का वाहन सड़क पर खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। थानाप्रभारी लगातार गश्त करते रहेंगे। 


Post a Comment

0 Comments