किसानो की ऋण माफ़ी के लिए जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुनील गोतम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।



गाजियाबाद। किसानों के आन्दोलन के समर्थन में जिला गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को किसानों के किसान ॠण( कर्ज )माफ कराने के लिए अखिल भारतीय किसान युनियन अखंड दिल्ली के अध्यक्ष करतार सिंह ङेढा के साथ उतर प्रदेश जिला गाजियाबाद और लोनी और नोएडा के किसानों का मंडल मिला और ज्ञापन दिया। इस मोके पर किसानों को सम्बोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन अखंड  राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना सरकार की किसान विरोधी नीतियों की निंदा करते हुए  भाजपा सरकार निहत्थे किसानों पर सर्दी में पानी की बौछार व लाठी चार्ज कर रही है  इसकी हम घोर निंदा करते हैं ओर देश के किसानों से अपील करते हैं कि सभी किसान भाई अपना राशन पानी लेकर दिल्ली कूच करे और सरकारों से भी हमारी मांग है की किसानों की आवाज को सुनें और सभी समस्याओं का समाधान करें देश का किसान अपने ही देश में परेशान हैं यह सरकारों की  गलत नीतियों की वजह से हो रहा है कृषि बिलो को किसान हितों को देखते हुए वापिस ले ।

ज्ञापन देने वाले किसान नेता करतार सिंह ङेढा ने किसानों  को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार को ये बिल वापसी करना चाहिए और किसान की बात सुननी चाहिए और दिल्ली आने से नहीं  रोकना चाहिए श्री डेढा ने आगे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मांग करते हैं हुए कहा कि किसान संगठनो से दिल्ली मे मिलकर किसान की समस्या को दुर करने के लिए एक हफ्ते के अन्दर मिलने का समय दे ।जिससे देश का अन्नदाता का सरकार मे विश्वास पैदा हो।नही आज के समय  देश के किसानों का विश्वास मोदी सरकार से उठ चुका है ।। किसानों का मानना है कि वर्तमान सरकार अठानी अम्बानी की सरकार बन कर रह गई है गाजियाबाद के जिलाधिकारी श्री अजय शंकर पांडेय जी को किसानों के किसान ॠण ( कर्ज ) माफ कराने के लिए प्रधानमंत्री जी तक किसानों के ज्ञापन को पहुंचाने के लिए ज्ञापन सौंपा सुरेश कनोजिया,रोकी बैंसला,ओमसैन गुर्जर के साथ साथ अन्य पदाधिकारि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments