Posts

Showing posts from May, 2020

बुजुर्गों की पेन्शन बंद होने पर नेफोमा टीम ने लगायी अरविंद केजरीवाल से गुहार।

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स  धीरेन्द्र अवाना संवाददाता  नोएडा/दिल्ली : गीता गिरी दिल्ली के बुराड़ी में रहती है और पिछले छः महीने से उनके खाते में पेन्शन नहीं आ रही है ।गीता जी के पति का देहांत एक रोड ऐक्सिडेंट में तेज रफ़्तार के  अनियंत्रित ट्रक से  2009 में हुआ था और उनके ऊपर उनकी बहु और उनके दो बच्चों की भी ज़िम्मेदारी है। बेटे की मृत्यु भी 2007 में हो गयी थी।  तब से घर की ज़िम्मेदारी गीता जी के हाथों में ही । पेन्शन बहुत कम मिलती है उसी से घर का खर्च चलता है, लेकिन अब छ महीने से ज़्यादा हो गए है उनकी पेन्शन पूरी तरह से बंद है। लाक्डाउन की स्थिति में पूरा परिवार बहुत समस्या से जूझ रहा है और खाने पीने की दिक़्क़त हो रही है। बहु पार्लर का छोटा मोटा काम करती थी लेकिन लॉक डाउन से वो काम भी बंद है ।  साठ वर्षीय गीता गिरी बैंक के चक्कर लगा लगा कर थक चुकी है अंत में उन्होंने नेफोमा टीम के माध्यम से अरविंद केजरीवाल से गुहार लगायी है , उन्होंने रश्मि पांडेय महासचिव नेफोमा को बताया कि पेन्शन उनका सम्मान है उनका आत्म विश्वाश है उसे वापिस दिलाया जाए।नेफोमा टीम ऐसे हर घर की आवाज़ बनेगी जिसको न्याय नहीं म

शालीमार गार्डन पुलिस चौकी पर सफाई कर्मचारियों ने किया घेराव।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  पंकज तोमर संवाददाता    गाजियाबाद साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने चौकी शालीमार गार्डन पर सफाई कर्मचारियों का पुलिस पर आरोप विक्रम एनक्लेव इलाके में 2 दिन पहले सफाई कर्मचारी को पीटने के मामले में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई सफाई कर्मचारियों पर दंपत्ति ने किया था ईट से हमला वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनके ऊपर हमला करके उनका मनोबल तोड़ने में लगे हुए हैं ऐसा ही मामला विक्रम एन्क्लेव का है जहां पर नगर निगम के सफाई कर्मचारी जो करोना महामारी के समय में साफ सफाई पर ध्यान देते हुए लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं उन योद्धाओं पर एक दंपति ने हमला कर दिया आपको बता दें की सीवर जाम की शिकायत पर सफाई करने के लिए पहुंचे नगर निगम के 2 सुपरवाइजर पर एक दंपति ने ईंटों से हमला कर दिया और अपने अवैध निर्माण को तोड़े जाने पर चुनौती दे डाली इस मामले को लेकर नगर निगम गाजियाबाद ने पुलिस से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की थी महामारी काल में कोरोना योद्धाओं पर हमला व सरकारी काम में बाधा पहुंचाना बल्कि गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने को लेकर जोनल अधिकारी ने की गिरफ्तारी की मांग कि है

25000रू.का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गौतमबुद्ध नगर ADCP अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ 25 हज़ार के इनामी बदमाश को ADCP की टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार   नोएडा: गढ़ी गोलचक्कर के समीप चेकिंग के दौरान फेस 3 पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़, मुठभेड़ में घायल हुए 25 हजार इनामी संजय, लगभग 4 लूट के मामलों में वांछित चल रहा था संजय, एक साथी पिंटू मौके का फायदा उठा भागने में कामयाब, पैशन प्रो मोटरसाइकिल समेत एक तमंचा किया बरामद। बाइट--अंकुर अग्रवाल ADCP सेंट्रल नोएड़ा

गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पांडे ने आदेश, दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली रास्ते हुये सील

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद : दिल्ली  गाजियाबाद आने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया जाए वही थाना साहिबाबाद क्षेत्र की शहीद नगर चौकी क्षेत्र की कुछ सीमा जो दिल्ली से होती हुई आती है और यहां पर करोना का कोई डर नहीं है व खुलेआम लोग टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर पर धड़ल्ले से घूम रहे हैं यह वीडियो 1 दिन पहले की है ना ही कोई पुलिस का पहरा है ना ही कोई चेकिंग यह पूरा मामला शहीद नगर चौकी क्षेत्र मे आता है जिसे आप वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं की किस प्रकार डीएम व एसएसपी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है इन लोगों को करोना से कोई डर नहीं है जैसे इनको कभी करोना होने वाला ही नहीं है

क्षत्रिय महा सेना भारत ट्रस्ट के द्वारा गौतम बुद्ध नगर नितिश रावल को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया

Image
   गौतम बुध नगर. क्षत्रीय महासेना भारत ट्रस्ट के नितिश रावल को गौतम बुद्ध नगर के जिला महामंत्री नियुक्त किया गया इस मौके पर ठाकुर लवकुश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, ठाकुर रोहित सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,ठाकुर मोहित रावल वीर भूमी घोड़ी बछेडा ,उमेश रावल प्रदेश महामंत्री, ठाकुर अजय रावल राष्ट्रीय सचिव ( मिस्टर इंडिया), ठाकुर अभिषेक शिशोदीया जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर, अशोक चौहान महानगर अध्यक्ष, आर्यन रावल , कार्तिक रावल, केशव रावल, बंटी रावल, रोहित रावल , ठाकुर मुकट सिंह , सतीश रावल प्रमोद रावल भूषण रावल,नीरज रावल, कुलदीप रावल विनोद रावल, और समस्त ग्रामवासी                   

कासगंज मे संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले के अधिकारियों का जमावड़ा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  कासगंज : कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के वाद जिला का प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कर हाट स्पाट जगह की घेराबंदी शुरू कर दी है। जैसे. ही जिलाधिकारी सी पी सिंह को कोरोना सक्रिमित मिलने की खबर मिली तो पुलिस अधीक्षक सुशील घुले सीएमओ प्रतिभा श्री वास्तव एसडीएम सदर ललित कुमार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डाँ लवकुश गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर सबसे पहले सक्रिमित मरीज व परिवार को कोरोनटाईन किया।उसके बाद फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने जगह को सेनेटाईजर करना शुरू कर दिया।तथा पुलिस विभाग ने उस क्षेत्र के 250 मीटर ऐरिया को बेरीकेटिंग कर कर सील कर दिया है।अब स्वास्थ विभाग व सफाई कर्मचारी सक्रिमित मरीज के घर मे कौन कौन आता था।उस परिवार को तलाश कर थर्मल स्क्रीनिंग कर कोरोनटाईन करने कु तैयारी शुरू कर दी है।वैसे तो अब तक सक्रिमित मरीज की सख्या तीन है।लेकिन इस बिमारी से और कोई सक्रिमित न हो जाऐ इस लिऐ हाट स्पाट क्षेत्र मे लेखपाल पुलिस कर्मी व सफाई कर्मचारी की डूयूटी भी अलग से लगाकर पूरे क्षेत्र की आगनवाड़ी आशा कार्यक्रत्री को घर घर जाकर व्यक्ति का विवरण जो बाहर से आऐ है या खाँसी बुखार य

कासगंज जनपद में दो कोरोना पोजेटिव मिलने से स्वास्थ विभाग मे हडकम्प

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  कासगंज :  आतंक का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस का एक बम आज रविवार को कासगंज जनपद में फिर फूट गया।यहां एक साथ दो नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में हडकंप मच गया है। जिसके बाद अब जिले में पॉजिटिव केसों के संख्या अब कुल 20 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इन नए मामलों की पुष्टि की है, इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग नए कोरोना संक्रमितों की हिस्ट्री जानने में जुट गया है। आज रविवार को सामने आये दोनो कोरोना पाँजिटिव मरीज गंजडुंडवारा क्षेत्र के बताये जा रहे हैं।जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के मुताबिक ये दोनो प्रवासी मुम्बई में रहते थे। बीते दिनो ये अपने गांव शहवाजपुर और धवा आये हुए। जिनको क्वारेंटाइन के बाद 27 मई को जांच के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी। जिसमें 31 तारीख को आई रिपोर्ट मैं दोनो कोरोना सक्रिमित मरीज पाऐ गये थे। 24 घंटों में तीन पाँजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 20 हो गई। जिनमें से 15 मरीज ठीक होकर अपने घरों पर पहुंच गये, जबकि पांच कोरोना के संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है।जिसमें से एक 70 वर्षीय कोरोना पाँजिटिव मरीज की हालात अतिगंभीर

स्वामी विवेकानंद ग्रामीण विकास सहयोग संस्था के द्वारा पुलिसकर्मी व पत्रकार बंधुओं को किया गया सम्मानित

Image
गौतम बुध नगर .आज दिनांक 31/5/2020 को स्वामी विवेकानंद ग्रामीण विकास सहयोग संस्था द्वारा नॉएडा मे कार्यरत पुलिस कर्मी और पत्रकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम B 289 सेक्टर 20 नॉएडा स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया था.संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी जी नेता सभी पत्रकारों और पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुऐ उनका मनोबल बढ़ाया इस क्रम मे.1, ओपी सिंह चौकी इंचार्ज सेक्टर 34नॉएडा .2 , चौधरी उत्तम सिंह चौकी इंचार्ज मोरना सेक्टर 35.3, प्रमोद कुमार चौकी इंचार्ज सेक्टर 52 4 दिनेश मालिक चौकी इंचार्ज सलारपुर नॉएडा.... को सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकार बंधु  1, संपादक महोदय ओमवीर आर्य फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुध नगर को सम्मानित किया गया है।.2, मनोज शर्मा ब्यूरो चीफ नेशनल टुडे 24 नोएडा गौतम बुध नगर.3 ,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइफ टाईम्स नोएडा गौतम बुद्ध नगर 4 , धर्मेंद्र सिंह एडिटर इन चीफ न्यूज़ क्रांति इंडिया नोएडा गौतम बुध नगर इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रवि डेढ़ा कोषाध्यक्ष विजेंद्र कश्यप उप सचिव जसराम अवाना उप कोषाध्यक्ष जसवीर लोहिया अंकुश विपिन डेढ़

राजकुमार आर्य बने आरडब्लूए बालाजी एन्क्लेव के निर्विरोध अध्यक्ष ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  दादरी : आज दिनांक  मई 31, 2020 को बालाजी एन्क्लेव जी टी रोड दादरी के आर डब्लू ए का चुनाव समिति के संरक्षक बलराज नागर की देखरेख में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया जिसमें विगत कार्यवाहियों की पुष्टि के पश्चात सर्वसम्मति से कार्य कारिणी का गठन चुनाव समिति ने किया चुनाव समिति ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष :राजकुमार आर्य एडवोकेट  उपाध्यक्ष:-मनोज गर्ग , सचिव :- जगदीश फौजी, कोषाध्यक्ष :- विनोद अधाना, सदस्य गण:-भीमसेन भाटिया रमेश बंसल, कमल शर्मा, श्री कृष्ण, राम अवतार गर्ग, रामकिशन भाटी, अजीत वर्मा , अरविंद सिंह नवनियुक्त अध्यक्ष ने चयन के लिए चयन समिति का धन्यवाद करते हुए सैक्टर के लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का भरोसा जताया। बैठक में संरक्षक के रूप में उपस्थित रहै बलराज नागर, राजसिह प्रधान,राज पाल नागर एड ,ओमवीर आर्य एड. सम्पादक फ्यूचर लाइन टाईम्स, किरण पाल नागर, रमेश बंसल, महेंद्र सिंह, आदित्य शर्मा समरपाल सिंह चौहान,अशोक वर्मा,अशोक भाटी,राकेश भाटी, संजय गोयल,अजीत नागर एड,विनोद नागर,रणबीर टाईगर,नाहर सिंह यादव, जितेन्द्र नागर, आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे ।

नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी मैं वेब गोष्टी का आयोजन किया गया

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स.. मनोज तोमर ब्यूरो चीफ 8171486801 गौतम बुध नगर नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में वेब गोष्टी का आयोजन किया गया जिसका विषय स्टेट होम क्लास के रूप में था इस वेब गोष्टी में मुख्य अतिथि आमंत्रित श्रेणी में एंडरीना बूरेतैया जोकि रोमानिया यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रवक्ता हैं डॉक्टर एलिया एकौथ ओडेरो जोकि केन्या अफ्रीका की शिक्षाविद है और अमित जैन जोकि अमित इंटरनेशनल इंपेयर फेवर जनरतन के संपादक के पद पर शोभामान है आमंत्रित थे वेब गोष्टी का शुभ आरंभ नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ विक्रम सिंह के शुभ आशीष के साथ विश्वविद्यालय के सह कुलपति प्रोफ़ेसर जयानंद के ओजस्वी वक्ता से प्रारंभ हुआ आयोजन की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए विश्व विद्यालय की शिक्षा सकाय की विभागीय अध्यापिका एवं गोष्टी की संयोजक डॉक्टर संध्या कुमार सिंह ने सभी सम्मानीय अतिथि वक्ता एवं प्रतिभाओं का स्वागत किया गोष्टी का संचालन विश्व विद्यालय की शिक्षासकाय की प्रवक्ता इंदू सिंह ने विश्वविद्यालय शिक्षासकाय के प्रवक्ता डॉ विनोद नागर के सहयोग से किया गया वेब गोष्टी का समापन डॉक्टर संध्या कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन औ

फ्यूचर लाइन टाईम्स में रात्रि 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स में रात्रि 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर   ➡दिल्ली- अजय लल्लू की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी का ट्वीट,अजय लल्लू के संघर्ष को मैंने नजदीक से देखा ,जरूरतमंदों की मदद में रात-दिन सक्रिय थे ,वह आपदा के समय मदद में सक्रिय थे ,यूपी सरकार उनके साथ अन्याय कर रही,उनके सेवाकार्यों का दमन कर रही सरकार ,उन्हें बेवजह जेल में रखा गया ,सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता उजागर- राहुल   ➡दिल्ली- अभिनेता सोनू सूद के सामाजिक कार्यों की सराहना,राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने की सराहना,राज्यपाल ने सराहना की,मदद का भरोसा दिया ,अभिनेता सोनू सूद राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे,श्रमिकों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।   ➡दिल्ली- एक जून से 30 जून तक लॉकडाउन-5,रात 9 से सुबह 5 बजे तक बंदी रहेगी,8 जून से होटल,मॉल और रेस्टोरेंट खुलेंगे,8 जून से मंदिर, मस्जिद,सिनेमा खुलेंगे,30 जून तक कंटेनमेंट जोन बंद रहेंगे,एक महीने के लिए और बढ़ा लॉकडाउन ,कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से छूट,एक जून से 30 जून तक अन-लॉक 1 ,30 जून तक लागू रहेंगी गाइडलाइन,कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणों में छू

सफाई कर्मचारियों पर दंपत्ति ने किया ईट से हमले का प्रयास, कार्यवाही की मांग पर अड़े सफाई कर्मचारी!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  पंकज तोमर गाजियाबाद :-गाजियाबाद जहां एक तरफ पूरी दुनिया करोना महामारी से परेशान है वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर, पुलिसकर्मी, पत्रकार ,सफाई कर्मचारी, अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने व आप तक अपनी खबरें पहुंचाने मे सहयोग दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनके ऊपर हमला करके उनका मनोबल तोड़ने में लगे हुए हैं ऐसा ही मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी शालीमार गार्डन विक्रम एन्क्लेव का है जहां पर नगर निगम के सफाई कर्मचारी जो करोना महामारी के समय में साफ सफाई पर ध्यान देते हुए लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं उन योद्धाओं पर एक दंपति ने हमला कर दिया आपको बता दें की सीवर जाम की शिकायत पर सफाई करने के लिए पहुंचे नगर निगम के 2 सुपरवाइजर पर एक दंपति ने ईंटों से हमला कर दिया और अपने अवैध निर्माण को तोड़े जाने पर चुनौती दे डाली इस मामले को लेकर नगर निगम गाजियाबाद ने पुलिस से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है महामारी काल में कोरोना योद्धाओं पर हमला व सरकारी काम में बाधा पहुंचाना बल्कि गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने को लेकर जोनल अधिकारी ने की गिर

जिले में आज मिले 18 मरीज़ कोरोना संक्रमित ,संख्या हुयी 405

Image
    नोएडा।नोएडा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुये हड़कप मचा हुआ है। रोज- रोज नए- नए केस दस्तक दे रहे हैं ।बड़ी संख्या में नोएडा व गौतमबुद्ध नगर जिले में कंटेनमेंट जोन भी बनाए जा चुके हैं।बढ़े हुए कंटेनमेंट जोन के कारण लोगों की मुसीबतें व परेशानियां भी बढ़ती जा रही है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।अब तक गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 405 पर पहुंच गई है।आज जिले में 18 मरीज़ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि आज जिले में नोएडा के सेक्टर 56 निवासी एक 58 वर्षीय व्यक्ति की जिम्स हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। अब तक जिले में कुल 7 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है।आज जिले में 18 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि तीन लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि 293 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 105 लोग अभी भी एक्टिव केस में हैं। जबकि क्रॉस नोटिफाइड केस 18 है।आज जो रिपोर्ट मिली है उसके मुताबिक सेक्टर 21 नोएडा से 55 वर्षीय महिला और 55 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाए गए हैं। सेक्टर 49 से 10 वर्षीय बच्ची व 44 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। बिसहाड़ा ग्रेटर नो

गौतम बुध नगर निवासी दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल शैली बैंसला को शहीद का दर्जा देने की माँग - राजकुमार रूपबास

Image
    गौतम बुध नगर .. दादरी तहसील के गौतमबुद्धनगर के कुलेसरा गांव में रह रही शैली बैंसला जो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थी। 2018 में उसने जॉइनिंग की थी 2 साल की अपनी ड्यूटी बड़ी बखूबी से निभा रही थी।कोरोना काल को देखते हुए शैली ने अपने फ़र्ज़ को निभाते हुए कोरोना योद्धा के रूप में लगातार ड्यूटी पर तैनात रही। ऐसी बेटी पर हमें गर्व है जिन्होंने अपने मां-बाप और परिवारजनों ना देखकर सरकार के नियमों का पालन करते हुए लोगों की सुरक्षा की लेकिन कोरोना संक्रमण होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई जिसे दिमागी बुखार कहकर टाल दिया गया जबकि उसके अन्य पुलिस फोर्स के कुछ साथी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मां-बाप की स्थिति बहुत ही खराब थी। लेकिन उन्होंने दूध और जमीन बेचकर लड़की को पढ़ा लिखा कर नौकरी के योग्य किया, लेकिन आज सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी है कोई सुनवाई नहीं कर रही है। बड़े दुख की बात है मां किरण देवी का रो रो कर बुरा हाल है, बाप लीला सिंह का भी रो-रो कर वही बुरा हाल है। परिवार की स्थिति बहुत ही खराब है इसलिए दिल्ली सरकार के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के दादरी तहसील

पुण्य तिथि पर याद किए गए किसान नेता

Image
   धौलाना ..मनोज तोमर.8171486801 धौलाना...गांव ककराना निवासी किसान नेता, महाराणा संग्राम सिंह किसान कल्याण समिति के संरक्षक मीर सिंह सिसोदिया को उनकी पुण्य तिथि पर नमन करते हुए याद किया गया। उनके पौत्र व कवि सौरभ राणा ने सभी को दादा जी हम सबको जीने की राह दिखाकर चले गए कविता सुनाकर भाव विभोर कर दिया। उनके पुत्र व समाजसेवी डॉ हिरदेश सिसोदिया ने बताया कि उनके पिता ने जीवन भर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को उठाया। अंत समय तक वो रिलाइंस पावर परियोजना से प्रभावित किसानों को जमीन दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। लेकिन अब उनके परलोक गामी हो जाने को एक वर्ष बीत गया है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दिनेश राणा, व्यापारी नेता मोनू राणा, चरण सिंह, कृष्णपाल सिंह, नरेश कुमार, दिनेश कुमार, कुलदीप, संदीप, दीपक, केशव, विकास, संग्राम राणा, आशीष ठाकुर, दिव्या, अंजलि, प्रीति, चिराग, पराग, वीर, परी, रश्मि सिसोदिया, भावना सिंह, सुनीता, मालती, रीमा, हृदेश्वरी, गुड्डी आदि लोग मौजूद रहे। सभी ने गढ़ी वालों की चौपाल पर उन्हें याद किया। इस दौरान शारीरिक दूरी के मानक का पालन किया गया।

बेहद सराहनीय रहा मोदी सरकार का पूरा कार्यकाल : डॉ सोनू ठाकुर

Image
  धौलाना ..मनोज तोमर.8171486801 धौलाना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला सफल वर्ष पूर्ण होने पर गांव नारायणपुर में मंडल अध्यक्ष भाजपा डॉ सोनू ठाकुर के कार्यालय पर गांव के लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस अवसर पर डॉ सोनू ठाकुर ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अब तक जा पूरा कार्यकाल पूरी तरह बेहद सराहनीय रहा। वरिष्ठ भाजपा नेता व शिक्षाविद निशांत सिसोदिया के आवास पर भी लोगों ने शारीरिक दूरी के मानक का पालन करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज देश ही बल्कि पूरे विश्व में मोदी का जलवा कायम है। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य जीतराम गुर्जर ने जिला महामंत्री यशपाल सिसोदिया के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी।सपनावत में पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष उपेन्द्र राणा के आवास पर पहुंचकर बधाई दी। यहां पर मण्डल उपाध्यक्ष राहुल नंबरदार, वरिष्ठ भाजपा नेता जुगल किशोर शर्मा आदि मौजूद रहे। गांव नंदपुर में भाजपा नेता गिरीश सिसोदिया के आवास पर बधाई देने वाले लोग पहुंचे। जबकि पूर्व मंडल अध्यक्ष मिंटू चौहान, मण्डल महामंत्री अभिषेक तोमर, पूर्व प्रधानाचार्य राजपाल सिंह,

बिजनौर सांसद मलूक नागर ने व्हाट्सएप ग्रुप पर किया भव्य मीटिंग का आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स मनोज तोमर नोएडा : सो शल मीडिया का आज एक नया रूप देखने को मिला व्हाट्सएप पर केवल शुभ प्रभात वह छोटी मोटी सूचनाओं के लिए उपयोग किया जाता है वहीं पर आज एक बड़ी मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें विशेष रविंद्र भाटी युवा नेता एवं बिजनौर सांसद मलूक सिंह नागर से एक व्हाट्सएप में जुड़े ग्रुप @गुजर्र एक रक्षक ऑन ट्विटर पर देश समाज को किस दिशा में जाना चाहिए समाज की उन्नति के लिए क्या होना चाहिए आमजन ने लोकप्रिय सांसद मलूक नागर से अपने सवाल और जवाब किए रविंद्र भाटी ने कहा कि सभी युवा साथी आदरणीय सांसद से कोई भी समाज से संबंधित या जनहित के मुद्दे से संबंधित प्रश्न कर सकते हैं बड़े व्यस्त समय में से हमें आदरणीय सांसद जी ने 1 घंटे का समय दिया है यह हमारे लिए और हमारे ग्रुप के लिए बहुत अच्छी बात हैहमें समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए यदि कोई प्रश्न किसी साथी के मन में तो वह यहां कर सकता है निसंकोच सांसद जी से सवाल पूछने में ओमवीर आर्य एडवोकेट से निवेदन किया कि: सांसद जी को सादर प्रणाम सांसद जी मेरा निवेदन है नोएडा ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस प्राधिकरण है प्राधिकरण क

बाइक पर दो सवारी बैठ कर आने जाने वालों के विरुद्ध की गई चालान की कार्रवाई

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  पंकज तोमर गाजियाबाद गाजियाबाद आज पूरे जिले में बाइक पर एक सवारी से अधिक व चार पहिया वाहन मे ड्राइवर सहित 3 सवारियों से अधिक बैठकर आने-जाने वाले वाहनों के विरुद्ध चालान काट कर की गई कार्यवाही आपको बता दें की थाना टीला मोड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र दिल्ली यूपी बॉर्डर पर आज बाइक पर 2 व्यक्ति व कार में ड्राइवर सहित 3 से अधिक व्यक्तियों के बैठे होने के विरुद्ध आज सुबह से ही चालान काटने की प्रक्रिया चल रही है इसी क्रम में आज चौकी प्रभारी शिवमंगल सिंह, एसआई अनिल तोमर, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल राजीव गौतम, के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी बॉर्डर पर तैनात है और चालान काटे जा रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12:30 बजे तक करीबन 60 चालान किए जा चुके हैं वही बताया जा रहा है की बाइक पर 2 व्यक्ति बैठे होने का चालान 250 रुपए व चार पहिया वाहन में ड्राइवर सहित 3 से अधिक व्यक्ति बैठे होने पर 500 रुपए का चालान काटा जा रहा है वही जो व्यक्ति चालान नगद भुगतना चाहते हैं उनका चालान नगद भी भुगता जा रहा है नहीं तो जो व्यक्ति अपना चालान कोर्ट के माध्यम से भुग

डॉ. वंदना कमल ने इंसानियत की पेश की मिसाल

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  नोएडा : डॉक्टर वंदना कमल अपने आप मे एक नामचीन हस्ती है, जो आज के इस संकट के दौर में ही नही इससे पहले भी कई बार इंसानियत की मिशाल पेश कर चुकी हैं, सरकारी डॉक्टर अर्थात मेडिकल ऑफिसर होने के साथ साथ उन्होंने पहले से मरीज को व असहाय लोगो को अपना 100 प्रतिशत योगदान दिया है, डॉक्टर वंदना वर्तमान में नोयडा में तैनात हैं, जब जमाती को लेकर कई तरह की बाते हो रही थी व हर मुस्लिम जमाती नजर आता था तब भी वंदना के चेहरे पर घबराहट नजर नही आई और भाईचारे की मिशाल पेश करते हुवे बहुत ही हिम्मत वाली महिला होने का जज्बा दिखाते हुवे मस्जिदों व मदरसों के अंदर खुद जा जाकर सभी के टैस्ट किये, जहाँ दूसरे जनपदों में डॉक्टरो पर हमले हो रहे थे वही डॉक्टर वंदना को बेइंतहा सराहना व सम्मान मिल रहा था, मृदु भाषी डॉक्टर वंदना अपने श्रेठ व्यवहार व ईमानदारी के लिए भी जानी जाती है। आज के समय मे नोयडा व आसपास के जनपदों में डॉक्टर वंदना की मेहनत व व्यवहार तथा निडर होने का उदाहरण दिया जाता है , डॉक्टर वंदना को कई संस्थावो के सम्मनित करके उनका हौसला अफजाई किया है, सभी जनपद वासियों व सम्मनित करने वाली संस्था

देवेंद्र मणि नितीश त्रिपाठी ने कोरोना परीक्षण हेतु अपना शरीर किया दान!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स संत कबीर नगर : को रोना परिक्षण हेतु अपना शरीर दान में दीया। देवेन्द्र मणि नितीश त्रिपाठी ने।  अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा परशुराम सेना संत कबीर नगर के यशस्वी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र मणि नितीश त्रिपाठी ने विश्व में फैली वैश्विक महामारी कोरोना के परिक्षण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को अपना शरीर दान में दिया,, श्री त्रिपाठी ने कहा की हम महर्षि दधिचि के वंशज हैं जिन्होंने विश्व कल्याण के लिए अपनी अस्थियों का दान दिया था, देवेन्द्र मणि नितीश त्रिपाठी ने कहा अगर हमारा शरीर देश के काम आता है तो मेरे लिए गर्व की बात है, ब्राम्हण हमेशा विश्व कल्याण के लिए त्याग किया है, और आज हम उसी परम्परा को आगें बढाकर आने वाली पीढियों को एक संदेश देना चाहते हैं त्रिपाठी ने जिलाधिकारी महोदय संत कबीर नगर, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, व प्रधानमन्त्री ट्वीट कर कहा हमारी शरीर देश के नाम है।

केंद्र सरकार शैली बैशला को शहीद का दर्जा दे : प्रमोद कुमार वर्मा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  जिला गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन की तरफ से मांग रखते हुए दिल्ली राज्य केजरीवाल सरकार एवं केंद्र सरकार से मांग की है कि बहन शैली बैशला दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थीं, जो कोरोना महामारी में अपनी ड्यूटी निरंतर कर रही थी तथा कोराना योद्धा की तरह अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही थीं ड्यूटी के दौरान वह गंभीर रूप से बीमार हुई और इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परंतु अभी तक ना तो दिल्ली सरकार ने तथा ना ही दिल्ली पुलिस के किसी छोटे बड़े स्तर के अधिकारी ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया है तथा ना ही कोई अधिकारी अब तक बहन शैली बैशला के परिवार से मिला है सहायता करना तो दूर की बात है। इसकी हम कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैं, तथा साथ ही साथ यह मांग करते हैं की बहन शैली बैशला को शहीद का दर्जा, कोरोना योद्धा की तरह सम्मान एवं परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी तथा माननीय मुख्यमंत्री केजरीवाल की पूर्व घोषणा के अनुसार एक करोड़ रुपया बहन शैली बैशला के परिवार को दिया जाए।

बिजली विभाग की लापरवाही, टला बडा हादसा!

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट : बिजली के फाल्ट से प्रीत विहार गिरधरपुर  छपरौला के मंदिर की छत के ऊपर लगी आग बिजली की केवल दूसरी कॉलोनी के रहने वाले बांके बिहारी बिजली विभाग के है इन्हें विभाग ने दादरी और अवैध रूप से प्रीत विहार जिसमे गाजियावाद की बिजली है उससे भी कनेक्शन लिया हुआ है जो की इनकी कालोनी में सिर्फ दादरी की लाइट की इजाज़त है मगर विभाग ने इनको गैर जिम्मेदारी दिखाते हुए ये कदम उठया और आज बड़ा हादसा होने से बचा। किसी के घर के ऊपर फाल्ट हुआ होता तो बड़े हादसे में बदल सकता था और इनकी केवल कई लोगो की छत से आई है जिससे उन लोगों का कहना है कि यह केविल कभी भी बड़े हादसे का रूप ले सकती है।

शैली बैंसला को शहीद का दर्जा दे सरकार -श्याम सिंह भाटी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  ग्रेटर नोएडा।जनपद गौतम बुध नगर के कुलेसरा गांव की रहने वाली व जन्म स्थान जिला हापुड़ का ग्राम दहीरपुर की बेटी गुर्जर समाज की बेटी शैली बैंसला जो कि दिल्ली पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात थी कोरोना महामारी मैं अपना फर्ज निभाते हुए शैली बैंसला की मौत हो गई शैली बैंसला ने दो वर्ष पूर्व ही दिल्ली पुलिस को ज्वाइन किया था दिल्ली पुलिस व दिल्ली सरकार द्वारा शैली बैंसला के परिवार को अभी तक कोई आर्थिक मदद देने की घोषणा नहीं की गई जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इसको लेकर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व देश के गृह मंत्री अमित शाह से शैली बैंसला को शहीद का दर्जा देने की मांग की है उन्होंने कहा है कि शैली बैंसला अपने परिवार में कमाने वाली इकलौती बेटी थी जिसके जिसके पीछे पूरा परिवार आश्रित था शैली बैंसला के निधन के बाद अब परिवार में कोई भी सदस्य कमाने वाला नहीं है यदि सरकार द्वारा शैली बैंसला के परिवार को आर्थिक मदद नहीं दी गई तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा है कि

किसानों के हित को देखते हुयी भाकियू की बैठक

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  नोएडा।आज भाकियू के राष्ट्रीय सचिव लज्जा राम प्रधान की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय दनकौर में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसका संचालन बिसरख ब्लॉक के अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया।बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिले के किसानों के जो भी बालक या बालिका ने किसी भी स्कूल में पढ़ रहे हैं उनकी 3 माह की फीस माफ की जाए एवं सभी किसानों का बिजली का बिल भी 3 माह का माफ किया जाए यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किसानों को सरकार के जियो दिनांक 29 अगस्त 2014 के अनुरूप दिए जा रहे 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर को हाईकोर्ट से रद्द करने पर किसानों के साथ होने वाले अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिला अध्यक्ष अनीत कसाना ने कहा प्राधिकरण शासन प्रशासन में सरकार समय रहते हुए किसानों को 64. 7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रति करके समस्या का समाधान निश्चित करें अन्यथा भारतीय किसान यूनियन टिकैत क्षेत्रीय किसानों के आक्रोश को देखते हुए दिनांक 10 जून 2020 को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे सभी बिल्डर्स के कार्य को गलगोटिया विश्वविद्यालय नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय आदि सभी कार्य को पूर्ण रूप

ग्रामीणों के बिजली बिल व स्कूलों की फीस माफ करे सरकार : रामकुमार तंवर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  नोएडा।आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामकुमार तंवर व नोएडा महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा।वहां नोएडा के ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते देश में लाॅकडाउन की व्यवस्था की गई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मकान मालिकों से कहा गया कि वे किराएदारों से किराया न लें। इस संकट के दौर में किराएदारों की मदद करें। जिलाधिकारी की इस अपील का ग्रामीणवासियों ने समर्थन करते हुए अप्रैल व मई का किराया नहीं लिया। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यहां अधिकतर गांववासियों के आय का साधन किराया ही है, जिससे वे अपने परिवार का लालन-पोषण करते हैं। इन ग्रामीणों में कई एेसे हैं जिनका हजारों में ही किराया आता है। अज इन्हीं ग्रामीणों के सामने अनेकों चुनौतियां खड़ी हो गई हैं और इन ग्रामीण परिवारों के बारे में शासन प्रशासन नहीं सोच रहा है। सभी किराएदारों ने जो मजदूर वर्ग के हैं आपसे आदेश के तहत किराया देना बंद कर दिया है। अब उनके पास आय का कोई साधन नहीं

नेफोमा संस्था ने उठायी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याये

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा : डीएम के साथ हुयी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में नेफोमा संस्था ने उठायी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याये डीएम गौतमबुद्ध नगर सुहास एल वाई, डीसीपी संकल्प शर्मा और नॉएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ साथ जनपद की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं नोफा, फोना, नेफोमा, फोनरवा, पीसीएफ, नेफोवा आदि के साथ ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग की गई जिसमें जॉइन किए प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा गया, नेफोमा संस्था द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याओं को प्रमुखता से रखा. लॉक डाऊन कोरोना कोविड 19 के समय यह एक पहली और अच्छी मीटिंग रही जिसमें डीएम ने सबको सुना और अच्छे से समझाया. नेफोमा अध्यक्ष ने डीएम साहब से ये भी निवेदन किया की ऐसी मीटिंग होते रहना चाहिए, मीटिंग 4 बजे स्टार होकर 6 बसजे खत्म हुई, मीटिंग 2 घण्टे चली   सभी प्रतिनिधयों ने बहुत सारे मुद्दे डिस्कस किए जिसमे सबसे प्रमुख मुद्दा स्कूल की फीस व हमारे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करवाने का रखा गया नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइज़ सॉसाययटीज़ के

किसानों की समस्याओं को लेकर हुयी किसान एकता संघ की बैठक

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स    नोएडा : आज किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर के निवास दनकौर पर एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में हाल ही में 64 पॉइंट 7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर चर्चा की गई।संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा की प्रदेश की तत्कालीन सरकार ने 29 अगस्त 2014 को कैबिनेट में आदेश पास कर किसानों को 64 पॉइंट 7% अतिरिक्त मुआवजा और 10% विकसित भूखंड देने का आदेश दिया था।लेकिन यमुना प्राधिकरण लगातार किसानों को गुमराह करता रहा और अलौटियौ से वसूली का बहाना बनाकर इतने लंबे समय से किसानों को गुमराह कर रहा था। अब जबकि माननीय हाईकोर्ट ने अथॉरिटी द्वारा बिल्डर्स से वसूली पर रोक लगा दी है ।लंबे समय से अतिरिक्त मुआवजे की बाट जोह रहे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है और यमुना प्राधिकरण को जल्द किसानों को अतिरिक्त मुआवजा वितरित करना चाहिए इस संबंध में सोमवार को किसान एकता संघ के पदाधिकारी यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह को ज्ञापन सौंपेंगे और जल्द से जल्द मुआवजा वितरित करने की मांग करेंगे अगर किसानों की बात को न

स्वर्गीय शैली बैशला को सरकार दे कोरोना शहीद का दर्जा : अतुल प्रधान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  नोएडा / हापुड़  : दिल्ली_पुलिस की जवान स्व. शैली_बैंसला के घर जिला हापुड़ का ग्राम दहीर पुर पहुंचे सपा के युवा नेता अतुल प्रधान , अतुल प्रधान के साथ समाज  के अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहुचकर श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी साथ ही परिवार की 41000_रुपये की आर्थिक मदद की !  अतुल प्रधान ने सभी प्रबुद्धजनों से आग्रह किया कि परिवार की परिस्थितियों को देखते हुए उनकी मदद के लिये आगे आये ! सरकार से भी माँग है कि मृतक_आश्रित को एक सरकारी नोकरी ओर शैली बैशला को कोरोना_शहीद का दर्जा दे । इस मौके पर जतन प्रधान, आलोक नागर, कृष्ण नागर, विपिन नागर, दीपक भाटी विकास भाटी आदि लोग मौजूद रहै

दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने किया डेल्टा 2 ग्रेटर नोएडा का दोरा।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा : शर्मा अस्पताल डेल्टा-2 में दो दिन पहले कोरोना के दो मरीज़ मिलें थे इस सूचना को लेकर सभी सेक्टरवासियों में भय का माहोल बना हुआ हैं इसकी सूचना शासन प्रसाशन को भी दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं कि गयी ।मजबूरन आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के द्वारा आदरणीय विधायक दादरी तेजपाल नागर को अवगत कराया गया । विधायक मा. तेजपाल नागर ने तुरंत संज्ञान लेकर सैक्टर का दोरा किया तथा आर.डब्लू.ए. पदाधिकारियों के साथ बेठक की और जल्द उचित कार्यवाही कराने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया इस मोके पर अजब सिह प्रधान अध्यक्ष मनीष भाटी बी.डी.सी उपाध्यक्ष सुधीर कसाना, रविंद्र भाटी बोड़ाकी आदी लोग उपस्थित रहे ।

किसान एकता संघ की दनकौर में हुई बैठक

Image
  गौतम बुध नगर ..दनकौर आज दिनांक 29 मई को किसान एकता संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर के निवास दनकौर पर हुई जिसमें हाल ही में 64 पॉइंट 7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर चर्चा की गई संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा की प्रदेश की तत्कालीन सरकार ने 29 अगस्त 2014 को कैबिनेट में आदेश पास कर किसानों को 64 पॉइंट 7% अतिरिक्त मुआवजा और 10% विकसित भूखंड देने का आदेश दिया था लेकिन यमुना प्राधिकरण लगातार किसानों को गुमराह करता रहा और अलौटियौ से वसूली का बहाना बनाकर इतने लंबे समय से किसानों को गुमराह कर रहा था अब जबकि माननीय हाईकोर्ट ने अथॉरिटी द्वारा बिल्डर्स से वसूली पर रोक लगा दी है लंबे समय से अतिरिक्त मुआवजे की बाट जोह रहे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है और यमुना प्राधिकरण को जल्द किसानों को अतिरिक्त मुआवजा वितरित करना चाहिए इस संबंध में सोमवार को किसान एकता संघ के पदाधिकारी यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह को ज्ञापन सौंपेंगे और जल्द से जल्द मुआवजा वितरित करने की मांग करेंगे अगर किसानों की बात को नहीं सुना गया

ग्रेटर नोएडा जारचा थाना क्षेत्र के दादरी एनटीपीसी रोड पर हुई मुठभेड़।

Image

ग्रेटर नोएडा जारचा थाना क्षेत्र के दादरी एनटीपीसी रोड पर हुई मुठभेड़

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स    ग्रेटर नोएडा : कोरोना संकट के बीच ग्रेटर नोएडा पुलिस का एनकाउंटर मोड जारी।    एक बार फिर मिली ग्रेटर नोएडा की जारचा पुलिस को बड़ी सफलता   पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़।    25 हज़ार के इनामीया बदमाश के पैर में लगी गोली ।   एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से हुआ फ़रार ।   घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।   पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक पैसन मोटर साईकल ,एक तमंचा मय कारतूस करे बरामद।   घायल बदमाश की रवी उर्फ रब्बा के रूप में हुई पहचान ।   रवी उर्फ रब्बा लूट के मामले में चल रहा था फरार   रवी उर्फ रब्बा पर लूट आदि के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज   फ़रार बदमाश के लिए क्षेत्र में कॉम्बिंग जारी ।    

भारत का दिल कोमल है कमजोर नहीं, जीव हत्यारे चीन : स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स    दिल्ली : अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि चीन गलतफहमी में ना रहे आज का भारत 1962 वाला नहीं है कि धोखा से हमारी जमीनों को पर कब्जा कर लिया। एक तरफ चीन के पाप का परिणाम पूरे विश्व में करोना है। दूसरी तरफ पूरा विश्व समेत भारत भी करोना से निजात पाने में संघर्षरत है ,उस समय भारत की सीमाओं पर चीन द्वारा तनावपूर्ण स्थिति पैदा करना अति निंदनीय है,साथ ही चीन के अस्तित्व के लिए भी खतरा साबित होगा और अब कि अगर युद्ध होगा तो फिर कभी नहीं जैसा होगा दुनिया के नक्शे से चीन खत्म हो जाएगा,भारत का दिल कोमल है कमजोर नहीं जीव  हत्यारे चीन ।

थाना फेस 3 पुलिस का बड़ा गुड वर्क

Image

सरकार में बैठे नेता व नोकरशाह स्वेदनहींन है! रघुराज सिंह

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा : को रोना तो महामारी है ही देश मे, मगर सबसे बड़ी महामारी भुखमरी है जो देश की 100 करोड़ जे ज्यादा जनता के सामने मुँह फाडे खड़ी है, जिसका सरकार इलाज करने के बजाय पल्ला झाड़ने की तैयारी में है !जल्द ही कोई नया इवेंट होने वाला है मीडिया भी महिमामंडन करने को तैयार बैठा है ! सुप्रीमकोर्ट ने भी सुमोटो लेकर इतिश्री कर ली है । कोर्ट का निर्णय कैसा होता है वो अभी हाल में रिटायर्ड जस्टिस गुप्ता ने देश के सामने रख दिया था! कोरोना वैसे देश के बड़े शहरों से चलकर गॉंवों में पहुँच रहा है ।इसके लिये नेता और नोकरशाह इन श्रमिको और दहाड़ी मजदूरों व स्वम कामगारों को ही जुम्मेवार ठहरायेगी । दुर्भाग्य है देश का जो भट्टा बैठाया है वो नेताओ से ज्यादा नोकरशाहो ने बैठाया है । नेता भी दोषी है, मगर उनके साथ कच्चे लालच,जाति, धर्म,ऊँच, नीच,दलित,पिछड़े, अगड़े आदि के चक्कर मे जनता भी कहीं ना कहीं दोषी है जो लालची,स्वार्थी धंदेबाज लोगो को संसद व विधानसभाओ में भेजती है । उसी का नतीजा है जो आज करोड़ो लोग सड़क पर भूखे मरने के लिये पड़े है और सरकार में बैठे नेता व नोकरशाह स्वेदनहींन है ।

भारतीय किसान यूनियन अम्बावता ने शैली बैसला कोरोना योद्धा को मिले शहीद का दर्जा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  भारतीय किसान यूनियन अम्बावता ने कोरोना योद्धा को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए जाँच की अपील की। गौतम बुध नगर .भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के तहसील अध्यक्ष दादरी राजकुमार रूपबास ने सरकार से अपील की है कि महामारी में ड्यूटी निभाते हुए बीमारी का शिकार होकर असमय मृत्यु का शिकार हुई दिल्ली पुलिस की कॉन्स्टेबल शैली बैंसला को दिल्ली सरकार ने शहीद नही माना है । एक गरीब परिवार की बेटी विपरीत परिस्थितियों में मेहनत करके माँ बाप का नाम रोशन करती है और ड्यूटी निभाते हुए उसकी मृत्यु हो जाती है । विडंबना देखिए कि दिल्ली सरकार या दिल्ली पुलिस का कोई अफसर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना तक नही देता । इस बिटिया को नौकरी लगे हुए अभी 2 साल ही हुए थे । गरीब माँ बाप का सहारा थी ये बिटिया जिसे उन्होंने दूध बेचकर और खेती किसानी करके पढ़ाया था । आज उस परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है । दिल्ली सरकार बहाना बना रही है कि शैली को दिमागी बुखार था । जबकि शैली के कई साथी भी पॉजिटिव पाए गए है । कई रिपोर्ट्स बताती है कि अनेकों मामलों में पॉजिटिव होते हुए भी रिपोर्ट सही नही आती । दिल्ली सरकार से नि

पशु पर क्रूरता करने पर मामला दर्ज,दो अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स  नोएडा : नोएडा के सैक्टर-44 स्थित एक सोसाइटी में पशु के साथ क्रूरता का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 44 स्थित एक सोसाइटी के पास चार लोग एक पशु सूअर के साथ क्रूरता करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह वीडियो किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसीपी ने बताया कि वीडियो की जांच करने के बाद मामला सही पाया गया, तथा थाना सेक्टर 39 में उपनिरीक्षक देवेंद्र राठी ने दीपांशु, दीपक, तरुण एवं बबलू के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीपांशु व दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। इनके दो साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

राजन कुमार श्रीवास्तव ने किया पीपी किट का वितरण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  नोएडा। श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट व श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के मुख्य न्यासी डॉ राजन कुमार श्रीवास्तव ने आज जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल वाई के दिशा निर्देश पर 100 PPE KIT व FACE SHIELD मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक आरोही को , 100 PPE KIT व FACE SHIELD, JIMS के प्रमुख निदेशक डॉ डी के गुप्ता को व 50 PPE KIT व FACE SHIELD मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वंदना शर्मा को दिए गए जिससे कोरोना योद्धा सुरक्षा पूर्वक अपना कार्य कर सकें। श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट व श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास प्रतिदिन 600 से 1000 लोगों को नोएडा में खाना, मास्क व पानी वितरित कर रही है।आज भी श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट व श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा 600 लोगों को भोजन, मास्क व पानी वितरित किया गया। डॉ राजन कुमार ने कहा कि यह समय देश के लिए बहुत मुश्किल है व हमे सबको साथ मिलकर इसका सामना करना है जिसका सबसे अच्छा तरीका है घर मे रहें व सुरक्षित रहें, हाथों को साफ रखें व देश के इस समय में सब आगे आएं व अपना अपना सहयोग दें।

नगर निगम में डीजल की धांधली, नगर आयुक्त ने बैठाई जांच

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  पंकज तोमर   ग़ाज़ियाबाद । नगर निगम में डीजल धांधली का मामला प्रकाश में आया है जिसके चलते नगर निगम के कई अधिकारी समेत कई कर्मचारी चपेट में आ रहे हैं। हालांकि इस मामले में नगर आयुक्त ने एक टीम गठित कर जांच बिठाई है। जिसकी सच्चाई जांच के बाद ही पता चल पाएगी । जानकारी के अनुसार नगर निगम मैं एक डीजल धांधली का मामला पिछले कुछ दिनों से बहुत तूल पकड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग डीजल पंप ऑपरेटर से सेटिंग करके तेल कैन या ड्रम में लेते हैं और बाहर जाकर अच्छे दामों में बेच दिया करते हैं। जबकि डीजल सिर्फ नगर निगम की गाड़ियों में ही डालने की अनुमति है वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के डीजल पंप के ऑपरेटर ने ड्राइवरों पर मारपीट का आरोप लगाया है उसका कहना है कि ड्राइवरों ने पंप ऑपरेटर से ड्रम में डीजल मांगा मना करने पर उसके साथ मारपीट की है । वहीं दूसरी तरफ ड्राइवरों का आरोप है कि पंप वाला पैसे लेकर कुछ लोगों को कैन और ड्रम में डीजल देता है ।

सामाजिक संस्था नेफ्रोमा ने की जरूरतमंदो की मदद

Image
नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट कोरोना कोविड 19 लॉक डाऊन 4 में सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा की जा रही लगातार समाज सेवा मदद के लिए हर तरफ चर्चा हो रही है, आज तिगड़ी गोल चक्कर के पास रहने वाली कुछ घरेलू सहायिकाओं के फोन नेफोमा सदस्य प्रीति सिंह के पास आए जिसमे कहा गया कि लोकडॉन होने की वजह से काम पर नही जा पा रहे जिससे घर मे राशन का आभाव हो गया है जिसकी जानकारी प्रीति सिंह ने नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को दी कि वहां 8 परिवारों को राशन की जरूरत है।नेफोमा अध्यक्ष द्वारा तुरंत राशन के पैकेट बनवा कर उनको वितरण किया गया इसके साथ साथ जो परिवार थे उनको मास्क भी दिए गए।नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की नेफोमा रसोई द्वारा 1200 लोगो को प्रतिदिन 60 दिन लॉक डाऊन में फंसे मजदूरों महिलाओं और बच्चों को खाना मुहैया कराया गया उसके बाद अब हमारे पास जहां से भी कॉल आती है जिनको असल में राशन की जरूरत है उन तक हमारी संस्था नेफोमा राशन पहुंचाने का काम करती है राशन पाकर सभी महिलाओं के चेहरे खिल गए और उन्होंने नेफोमा टीम का धन्यवाद किया।राशन वितरण में महावीर ठुस्सू, प्रीती सिह, नितिन राणा आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

बिल्डर छीन रहा है किसानों से जबरदस्ती जमीन! बी. सी प्रधान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा : चौ 0 बी 0 सी 0 प्रधान  प्रदेश महामंत्री , भाकियू  ने प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाया ओर कहा कि " प्राधिकरण की मिलीभगत से एटीएस बिल्डर जबरन छीन रहा किसानों की जमीन " नौएडा प्राधिकरण की मिलीभग से एटीएस बिल्डर ग्राम कोंडली बांगर , तहसील सदर , जनपद - गौतमबुद्धनगर के खसरा नं. 60 की भूमि किसान ईश्वर सिंह , हातम सिह व अशोक कुमार की भूमि है जिस पर वह मालिक व काबिज हैं । उक्त खसारा का प्राधिकरण द्वारा कभी अधिग्रहण नही किया गया है । जिला प्रशासन द्वारा भी उसका नक्शा आदि किसान को दिया गया है । किसानों की लगभग 20 बीघा भूमि थी , पूर्व में बिल्डर द्वारा किसान से प्राधिकरण की मिली भगत से लगभग साढे बारह बीघा भूमि खरीद ली है शेष बची साढे सात बीघा भूमि किसान ने अपने मकान आदि के लिए रखी है । किसानों की भूमि के समीप ही एटीएस बिल्डर ने प्राधिकरण व किसानों से भूमि खरीदी हुई है । किसानों से खरीदी हुई भूमि पर बिल्डर कार्मिशयल टावर बना रहा है । जबकि प्राधिकरण किसानों को कार्मिशयल टावर नही बनाने देता है फिर बिल्डर के लिए अलग नियम कैसे । अब बिल्डर द्वारा किसान पर तरह तरह के पुल

थाना फेस 3 पुलिस का बड़ा गुड वर्क

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा थाना फेस 3 पुलिस का बड़ा गुड वर्क लोक डाउन के दौरान चोर द्वारा कल दिनांक 27.5 .2020 को वादी प्रकाश वीर रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस के चौकी बहलोलपुर क्षेत्र से साढे ₹300000 मोटरसाइकिल की डिग्गी में से चोरी कर लिए गए थे जिन्हें प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज बहलोलपुर वरुण पवार उपनिरीक्षक सुमित कुमार बालियान एसओजी टीम प्रभारी थाना फेस 3 व उपनिरीक्षक रवि मलिक कांस्टेबल वरुण चौधरी कांस्टेबल मोहित कुमार ने कड़ी मशक्कत करते हुए 24 घंटे के अंदर बरामद किए 

उस देश को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता जिस देश की प्रगति आरक्षण पर टिकी हो

Image
धौलाना.आरक्षण के चक्कर में देश को मत बांटो।आरक्षण उन्हीं को मिलना चाहिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है न की जाति के आधार पर। जाति के नाम पर आरक्षण लेने वालों में आर्थिक मजबूत लोग भी होते है। कमजोर लोगों को आरक्षण का फायदा नहीं मिल पाता है ..और गरीबी जाति देख कर नही आती हैं..आरक्षण की भी एक सीमा तय होनी चाहिए जिस परिवार में एक बार आरक्षण मिल गया हो फिर उसके बच्चों को नही मिलना चाहिए क्योंकि ऐसे तो उस परिवार को आरक्षण की मलाई खाने की आदत पड़ जाती है -मोहित तोमर प्रदेश अध्यक्ष महाराणा प्रताप यूथ ब्रिगेड उ.प्र. जातिगत आरक्षण मुर्दाबाद

उत्तराखंड जाने वाले प्रवासियों के लिए कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 100 बस कि व्यवस्था

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स. पंकज तोमर गाजियाबाद उत्तराखंड जाने वाले प्रवासी नागरिकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सो बसों की व्यवस्था की है आपको बता दें कि दिनांक 28 मई 2020 को *राधा स्वामी सत्संग मोरटा गाजियाबाद* से सुबह 10:00 बजे उत्तराखंड के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 100 बसों का इंतेजाम किया है। जो लोग उत्तराखंड के अपने विभिन्न जनपदों में घर जाना चाहते हैं वे अपने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों को लेकर 28 मई को प्रातः 10:00 बजे राधा स्वामी सत्संग मोरटा गाजियाबाद पहुंचे। जहां से प्रातः 10 बजे उन्हें उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में उनके गांवो तक पहुंचाया जाएगा उत्तर प्रदेश सरकार अब तक लाखों लोगों को आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ ,दिल्ली, बिहार, गुजरात ,और अन्य प्रांतों से उत्तर प्रदेश उनके घरों तक पहुंचा चुकी है। ली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि पहले अपना उत्तराखंड जाने का रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें ये सूचना जिला प्रशासन ग़ाज़ियाबाद द्वारा दी गई है किसी भी जानकारी के लिए आप समाजसेवी विजय रावत मोबाइल नंबर 9810876437 संपर्क कर सकते हैं

डीएम ने जारी किये आदेश कोरोना केस आने पर सोसाइटी नहीं होगी सील

Image
    नोएडा।नोएडा में कोरोना संकट के दौरान अब डीएम गौतमबुद्ध नगर ने नये आदेश जारी करते हुये कहा है कि अब अगर किसी भी सोसाइटी में कोइ भी कोरोना केस आता भी है तो भी सोसाइटी सील नहीं होगी।अब कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी गयी हैं। अब अपार्टमेंट में एक कोरोना संक्रमित पाए जाने पर पूरी सोसायटी को सील नहीं किया जाएगा।अब जिस टॉवर में संक्रमित होगा उसी टॉवर को सील किया जाएगा।बता दें कि ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इको विलेज (1) में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज मिलने के बाद पूरी सोसायटी को बंद करने पर काफी बवाल हुआ था। इसे देखते हुए गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने नए निर्देश जारी किए हैं।अब किसी सोसायटी से कोरोना का केस मिलने पर सिर्फ उस टावर को सील किया जाएगा, जिसमें वह मरीज रहता था। एक मरीज मिलने पर पूरी सोसायटी को सील नहीं किया जाएगा। हालांकि एक से ज्यादा केस मिलने की स्थिति में 500 मीटर का कंटेनमेंट जोन और 250 मीटर का बफर जोन बनाने का नियम पहले की तरह ही रहेगा। अगर किसी सोसायटी के दो टावर 500 मीटर के दायरे से बाहर हैं, तो उसे कंटेनमेंट जोन में नहीं शामिल किया

नाबालिग की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले दो अभियुक्तो गिरफ्तार 

Image
   नो एडा।अपराध पर अंकुश लगाने वाली पुलिस को उस वक्त एक नई सफलता जब थाना सैक्टर-49 पुलिस ने नाबालिग की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के नेतृत्व में जिले में अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।इसी क्रम में सैक्टर-49 थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने दिनांक 26-05-2020 को पीडिता के भाई ने थाना फेस 2 पर आकर सूचना दी कि उसकी बहन उम्र 17.5 वर्ष जो कि अपनी बडी वहन के साथ भंगेल मे किराये के कमरे मे रहती थी उसके साथ भंगेल निवासी चाँद उर्फ मुरस्लीन ने करीब एक वर्ष पहले कोल्ड्रिंक मे कुछ नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया और उपके साथ दुष्कर्म किया जिसकी वीडियो चाँद उर्फ मुरस्लीन के दोस्त शान उर्फ सोनू निवासी सोरखा थाना सै0 49 नौएडा ने बनायी।इस वीडियो के दबाब से चाँद उर्फ मुरस्लीन करीब एक वर्ष, तक बलात्कार करता रहा । लाँक डाउन के समय पीडिता अपने गाँव चली गयी थी । अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा पीडिता की आपत्तिजनक वीडियो वाट्सएप ग्रुप मे वायरल कर दी गयी।पुलिस को सूचना देने के नाम पर अभियुक्तगण द्वारा पीडिता व उसके परिवार को जा

पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि पर कांग्रेसीयों ने दी पुष्पांजलि 

Image
  नोएडा।आज उत्तरप्रदेश कांग्रेस सदस्य रामकुमार तंवर के बिशनपुरा सेक्टर 58 स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भारत के पहले प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्वर्गीय श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्य तिथि के अवसर पर उनको पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा की पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने स्वाधीनता के अग्रणी सिपाही ओर आज़ाद हिंदुस्तान के शिल्पकार के रूप में अपना जीवन देश को समर्पित कर दिया।9वर्ष अंग्रेजो की कालकोठरी में कलम से इंक़लाब रचा ताकि राष्ट्र निर्माण की कल्पना अधूरी ना रह जाए।इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की रिहाई के लिये नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष शहाबुददीन के नेतृत्व में काली पट्टी बाध कर एक दिवसीय उपवास व धरना किया।इस अवसर पर प्रमोद शर्मा ने कहा की केंद्र ओर प्रदेश की सरकार दमनक़ारी नीति को अपनाते हुए असंवेधनिक कदम उठा रही है ।प्रवासी मज़दूरों को उनके घर तक पहुँचने के लिए कांग्रेस द्वारा बस का इंतज़ाम करने पर राजनीति करने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी को फ़र्ज़ी मुक़दमे में फ़साकर जेल भेज दिया गया।यदि प

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट की छत गिरी

Image
  ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटीज में घटिया कंस्ट्रक्शन के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। बुधवार की सुबह अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी के एक फ्लैट की छत भरभरा कर गिर गई। उस वक्त कमरे में मौजूद परिवार के सदस्यों में से एक बच्चे को चोट लगी हैं। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस का कहना है कि उचित कार्यवाही की जाएगी।मिली जानकारी के मुताबिक अजनारा होम्स सोसाइटी के फ्लैट नंबर जे-1902 में मंगलवार की सुबह यह हादसा हुआ। फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ अग्रवाल के बेडरूम की छत का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। बताया जा रहा है कि उस वक्त परिवार के सदस्य बेडरूम में ही मौजूद थे। बच्चे को चोट लग लगी हैं। परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की ही। अजनारा के ही निवासी दिनकर का कहना है कि यहां कंस्ट्रक्शन क्वालिटी अच्छी नहीं है। आये दिन बिल्डिंग मे कुछ ना कुछ प्रॉब्लम आती रहती हैं। छत का जो हिस्सा गिरा है, वो इतना बड़ा है कि अगर वो किसी पर सीधे गिरता तो कुछ भी हो सकता था।इस घटना को लेकर किए गए एक ट्वीट पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस की ओर से

दादरी में 600 लोगों ने उठाया होम्योपैथिक दवाइयों का लाभ  

Image
  नोएडा।उ० प्र०शासन आयुष विभाग के जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी,गौतमबुद्ध नगर डा० ललित मोहन जौहरी के नेतृत्व में दिनांक 27 मई 2020 को आयुष विभाग ने कोविड -19 के रोकथाम के लिए और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए दादरी रेलवे रोड पर करीब 600 लोगों को आर्सेनिक एल्बम-30 होम्योपैथिक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया।औषधि वितरण मे डा० हर्षुल गौतम, डा० सुनील गोस्वामी, डा० अवनीश अग्निहोत्री उपस्थित रहे ।इसके साथ ही डॉक्टर शहनाज़ बानो व श्रीराम ने सेक्टर 47 में 94,डॉक्टर दीप्ति जैन व पवन ने गढ़ी चौखंडी में 112,डॉक्टर पूनम सिंह व राम भूल ने होशियारपुर में 372,डॉक्टर नीलिमा व विभा फार्मासिस्ट ने यामाहा विहार में 210,डॉक्टर शालिनी वर्मा व व्यास मुनि ने 151,डॉक्टर स्मिता व धनपाल ने सैक्टर 135 में 191 ,श्री संदीप फार्मासिस्ट ने ज़ेवर में 222 लोगों को एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय से दैनिक भास्कर सेक्टर 16A के HR के अनुरोध पर 300 स्टाफ हेतु दवा वितरित की गई। कुल लाभान्वित लगभग दो हज़ार चार सौ रहे।

हमारे नेता अजय कुमार लल्लू को रिहा करो- ओमवीर यादव

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  नोएडा : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदरणीय अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव के नेतृत्व मे युवा कांग्रेस केंप कार्यालय सै.70 नोएडा पर एक दिवसीय उपवास एवं अर्धनग्न धरना-प्रदर्शन किया इस मोके पर ओमवीर यादव ने कहा कि हम युवा कांग्रेस के साथी जल्द से जल्द अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से करते है और अगर हमारी मांग नही मानंती है तो उत्तर प्रदेश का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेगा और इस मोके पर सन्नी तेगा प्रधान ने कहा की योगी सरकार से हम मांग करते है की हमारे प्रदेश अध्यक्ष को जल्द से जल्द रिहा करे हमारे अध्यक्ष मजदुरो की मदद ही तो कर रहे थे क्योकी सरकार उनकी मदद नही कर पा रहे थी इसमे कोई गुनाह तो नही किया व अगर हमारी मांग पूरी नही करते है सरकार तो कांग्रेस का एक -एक कार्यकर्ता सड़क पर आकर प्रदर्शन करने को  मजबुर होगे इस मोके पर प्रदेश सचिव मुस्तकीम चौधरी व प्रदेश सचिव मथुरा प्रसाद मुख्य रुप से रहे

पत्नी की गोली मारकर हत्या।

Image

गौ तस्करी करने वाला पच्चीस हजार के इनामी बदमाशों को थाना जारचा पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान किए गिरफ्तार

Image

नोएडा प्रधिकरण ने सभी भुखंडो के फार्म किये आनलाईन

Image

दादरी में लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारियों की वजह से बेहाल बिजली व्यवस्था!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स सौरव शर्मा दादरी : नीरज कुमार प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रभाग  उ 0 प्र 0 ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को लिखा पत्र ओर कहा कि दादरी में लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारियों की वजह से बेहाल बिजली व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया कि बीते कुछ दिनों से जनपद गौतमबुद्ध नगर के कस्बा दादरी क्षेत्र में बिजली सप्लाई की व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है । लॉकडाउन व बेहद गर्म दिन होने के बावजूद दादरी नगर में मात्र 8 से 10 घंटे ही बिजली आपूर्ती हो रही है । वहीं देर रात तक लाइट नहीं आने के कारण लोग गर्मी से बेहाल होकर लांक डाउन होने के बावजूद गर्मी से बेहाल होकर अपने घरों से निकलने के लिए मजबूर हैं । ऐसी स्थिती के बावजूद दादरी के चिटेहरा बिजली घर पर तैनात एसडीओ व जेई ना तो लोगों के फोन उठाते हैं और ना ही बिजली नहीं आने का कोई कारण ही स्पष्ट करते हैं। यहां यह भी अवगत कराया कि मंगलवार को दादरी की गुर्जर कॉलोनी , नई आबादी और रेलवे रोड़ पर सुबह से ही लाइट कटौती जारी थी । वहीं शाम करीब रात 2 बजे लाइट की सप्लाई जनता द्वारा विरोध करने पर शुरू की गई । दादरी के चिटेहरा बिजली घर से ही

थानाप्रभारी डी के त्यागी ने चलाया जबरदस्त वाहन अभियान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स राशिद मलिक मुजफ्फरनगर : थाना प्रभारी डी के त्यागी ने चलाया जबरदस्त वाहन अभियानकई को हड़काया,कई युवकों को दी नसीहत     मुजफ्फरनगर  :  एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर चला मुजफ्फरनगर में जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान   थानां सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी ने कचेहरी गेट के पास दुपहिया वाहनों के खिलाफ स्वंम खड़े होकर चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान। अभियान के दौरान कम उम्र के लड़के जो दुपहिया वहान चला रहे थें उनको रोककर आने जाने का पूछा कारण तथा कई के वहानों का किया चालान। पुलिस की चेकिंग अभियान से युवाओं को पुलिस से बचते हुए बारीक गलियों से भागते नजर आएं थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी ने एक स्कूटी पर सवार दो युवक को रोका जिसमे एक युवक ने गोल्ड की काफी मोटी चेन पहने हुआ था,थानां सिविल लाइन प्रभारी ने युक्त युवकों से की कड़ी पूछताछ ओर इतनी मोटी सोने की चेन पहनने का कारण पूछा तथा युवकों को जमकर हड़काया।