फ्यूचर लाइन टाईम्स में रात्रि 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें

फ्यूचर लाइन टाईम्स में रात्रि 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर


 


➡दिल्ली- अजय लल्लू की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी का ट्वीट,अजय लल्लू के संघर्ष को मैंने नजदीक से देखा ,जरूरतमंदों की मदद में रात-दिन सक्रिय थे ,वह आपदा के समय मदद में सक्रिय थे ,यूपी सरकार उनके साथ अन्याय कर रही,उनके सेवाकार्यों का दमन कर रही सरकार ,उन्हें बेवजह जेल में रखा गया ,सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता उजागर- राहुल


 


➡दिल्ली- अभिनेता सोनू सूद के सामाजिक कार्यों की सराहना,राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने की सराहना,राज्यपाल ने सराहना की,मदद का भरोसा दिया ,अभिनेता सोनू सूद राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे,श्रमिकों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।


 


➡दिल्ली- एक जून से 30 जून तक लॉकडाउन-5,रात 9 से सुबह 5 बजे तक बंदी रहेगी,8 जून से होटल,मॉल और रेस्टोरेंट खुलेंगे,8 जून से मंदिर, मस्जिद,सिनेमा खुलेंगे,30 जून तक कंटेनमेंट जोन बंद रहेंगे,एक महीने के लिए और बढ़ा लॉकडाउन ,कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से छूट,एक जून से 30 जून तक अन-लॉक 1 ,30 जून तक लागू रहेंगी गाइडलाइन,कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणों में छूट मिलेगी


अनलॉक-1 के लिए गाइडलाइन जारी की,8 जून से धार्मिक स्थल शर्तों के साथ खुलेंगे,8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे,अनलॉक का दूसरा फेज जुलाई से शुरू,स्कूल खोलने पर विचार बाद में होगा,स्कूल और कॉलेज जुलाई में खुल सकते हैं,राज्य सरकारें स्कूल खोलने पर निर्णय लेंगी,तीसरे चरण में प्लेन,रेल पर निर्णय होगा,मेट्रो ट्रेन और हवाई सेवा पर फैसला होगा।


 


➡चंडीगढ़- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का बयान- कोरोना को हल्के में न ले और बढेंगे,पंजाब में लॉकडाउन 30 जून तक लागू रहेगा, बिना मास्क निकलने पर कार्रवाई की जाएगी, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा, पंजाब में शांति भंग किसी को करने नहीं दी जाएगी।


 


➡देहरादून- मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी को कोरोना,मंत्री की पत्नी अमृता रावत पॉजिटिव मिलीं,जांच के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई,उत्तराखंड पर्यटन मंत्री हैं सतपाल महाराज।


 


➡लखनऊ- यूपी सरकार ने कोरोना पर जारी किए आंकड़े, यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 7,701, यूपी में 24 घंटे में 261 नए मरीज मिले, यूपी में कोरोना से 213 मरीजों की मौत, यूपी में 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत, प्रदेश में अबतक 4,651 कोरोना मरीज ठीक, आगरा में आज 2 नए केस, कुल 875 केस, लखनऊ में आज 4 नए केस, कुल 370, नोएडा में 23 नए केस, कुल 409 मरीज, गाजियाबाद में 17 नए केस, कुल 295, कानपुर में 1 नए केस, कुल 367 मरीज, मेरठ में 11 केस, कुल 424 कोरोना मरीज, अमेठी 43 नए केस, कुल 132 मरीज, मुरादाबाद में 12 नए केस, कुल 223 मरीज, बस्ती में 11 नए केस, कुल 167 मरीज, कन्नौज में 12 नए केस, कुल 57 मरीज, बागपत में 10 नए केस, कुल 40 मरीज।


 


➡लखनऊ- सीएम योगी कल संवाददाता सम्मेलन करेंगे, कल 12.30 बजे सम्मेलन करेंगे संबोधित, Zoom ऐप के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन, ACS गृह अवनीश अवस्थी ने दी जानकारी।       


 


➡प्रयागराज- यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर, 67 जिलों में मूल्यांकन कार्य पूरा, प्रदेश के 67 जिलों में मूल्यांकन कार्य पूरा, सिर्फ 8 जिलों में मूल्यांकन कार्य बचा है, ऑरेंज जोन का एक जिले बस्ती बचा है, रेड जोन के 7 जिलों में मूल्यांकन कार्य बचा, आगरा,फिरोजाबाद, मथुरा में मूल्यांकन कार्य शेष, अलीगढ़, मेरठ, बरेली मूल्यांकन कार्य शेष, वाराणसी में मूल्यांकन कार्य अभी बाकी है, 268 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ, 13 केंद्रों पर अभी मूल्यांकन कार्य जारी, 99.06% उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा, मूल्यांकन 1-2 दिन में पूरा होने की संभावना। 


 


➡नोएडा- जिला अस्पताल के डस्टबिन में मिली PPE किट,इस्तेमाल की गई पीपीई किट डस्टबिन में मिली,इस्तेमाल किट डस्टबिन में किट मिलने से हड़कम्प,बायोमेडिकल तरीके से नष्ट की जाती पीपीई किट,सीडीओ ने पूरे मामले पर दिए जांच की आदेश,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने,सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल का मामला।


 


➡प्रयागराज- हाईकोर्ट इलाहाबाद ने जारी किया आदेश,सभी जिला न्यायालयों को आदेश दिया,क्रिमिनल केस 2 माह में निस्तारित करें ,सिविल केस 3 माह में निस्तारित करें ,लॉकडाउन उल्लंघन से जुड़े केस निस्तारित करें,प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें,इलेक्ट्रिसिटी एक्ट वाले केस प्राथमिकता से देखें। 


 


➡नोएडा- नोएडा में कोरोना वायरस का कहर जारी,नोएडा मे कोरोना के 18 नए केस मिले,आज 18 लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,सेक्टर 21,49, बिसहाडा में मिले मरीज़,सेक्टर 11,12,19 और 122 में मिले मरीज,सेक्टर 93,1 ग्रेनो,तुगलपुर में मिले मरीज,सलारपुर इलाके में भी मिला क्रोना पॉजिटव,सेक्टर 21,19,छिजारसी किए जाएंगे सील,नोएडा में कोरोना मरीजों की संख्या 405.


 


➡प्रयागराज- 69000 सहायक अध्यापक भर्ती का मामला, सफल अभ्यर्थी के आवेदन त्रुटि सुधार की याचिका, त्रुटि सुधारने पर विचार कर निर्णय लेने के निर्देश, HC ने त्रुटि सुधारने पर निर्णय लेने का दिया निर्देश, कोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को दिया आदेश, याची से ऑनलाइन आवेदन भरते समय हुई थी त्रुटि।     


 


➡नोएडा - पिछले 2 महीने से सड़क किनारे पड़ा पूर्व सैनिक, कन्नौज अपने घर जाने के लिए तरस रहा बुजुर्ग, बारिश,ओलावर्ष्टि में एक ही जगह पड़ा बुजुर्ग, सालों तक सेना में सेवा दे चुका है बुजुर्ग, पैरों में चोट लगने से चल नहीं पा रहा बुजुर्ग, लॉक डाउन में मदद के लिए तरस रहा बुजुर्ग, बुजुर्ग को कोई रिश्तेदार सड़क किनारे छोड़ गया, सेक्टर 61 साईं मंदिर के पास मदद की आस में बुजुर्ग।


 


➡गोंडा- आंधी पानी के साथ कई जगहों पर गिरी बिजली,ग्रामीण क्षेत्र में कई इलाकों की बिजली हुई गुल,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत,बिजली से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा,झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए कराया भर्ती,परसपुर थाना क्षेत्र के डेहरास गांव का मामला।


 


➡गोंडा - शहर में बमबाजी की घटना से हड़कंप, रंगदारी मांगने को लेकर बमबाजी की, बमबाजी की घटना में 8 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल, मुन्नू सुपारी पर बमबाजी का आरोप, पुलिस ने मुन्नू सुपारी को किया अरेस्ट, छावनी में तब्दील मोहल्ला इमामबाड़ा, नगर के मोहल्ला इमामबाड़ा का मामला।    


 


➡कन्नौज- कन्नौज में आंधी-तूफान से 6 लोगों की मौत,आंधी-तूफान की चपेट में आने से 6 लोग मरे ,कई लोग घायल,सभी लोग अस्पताल में भर्ती,अलग-अलग क्षेत्रों में 6 लोगों की हुई मौत,जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने की पुष्टि।


 


➡प्रयागराज- ट्रक से सरिया उतारते समय गिरी दीवार, मलबे में दबने से मजदूर की मौत, दीवार गिरने से मची अफरा तफरी, फूलपुर के लोचन गंज तिराहे का मामला।   


 


➡मथुरा- एसपी ने दारोगा को किया निलंबित, विवेचना में लापरवाही पर कार्रवाई की, दारोगा सुधीर कुमार को किया निलंबित, थाना नौहझील में तैनात था दारोगा।        


 


➡बदायूं- बदायूं में 2 नए कोरोना मरीज मिले,2 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,बदायूं में कोरोना मरीजों की संख्या 23,सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह ने दी जानकारी।


 


➡अमेठी- युवक का शव मिलने से सनसनी,सपा नेता के बेटे का मिला शव,4 दिन से लापता था सपा नेता का बेटा,परिजन जता रहे हत्या की आशंका,मोहनगंज के रामपुर के पास मिला शव।


 


➡गोरखपुर- आयरन फैक्ट्री में लगी भीषण आग,शिव आर्यन वर्क्स में लगी भीषण आग,दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर,आग पर काबू पाने के प्रयास जारी,गोरखनाथ क्षेत्र के लक्षिपुर का मामला


 


➡हरदोई- भारत समाचार की खबर का असर,घूसखोर पंचायत सेक्रेटरी निलंबित,पंचायत सेक्रेटरी सुशील कुमार निलंबित,कोटेदार से घूस लेने पर कार्रवाई की,डीडीओ राजेन्द्र कुमार ने किया निलंबित।


 


➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में 11 नए कोरोना मरीज मिले, 11 लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, गाजियाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 287  


 


 


Post a Comment

0 Comments