बाइक पर दो सवारी बैठ कर आने जाने वालों के विरुद्ध की गई चालान की कार्रवाई

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



पंकज तोमर


गाजियाबाद गाजियाबाद आज पूरे जिले में बाइक पर एक सवारी से अधिक व चार पहिया वाहन मे ड्राइवर सहित 3 सवारियों से अधिक बैठकर आने-जाने वाले वाहनों के विरुद्ध चालान काट कर की गई कार्यवाही आपको बता दें की थाना टीला मोड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र दिल्ली यूपी बॉर्डर पर आज बाइक पर 2 व्यक्ति व कार में ड्राइवर सहित 3 से अधिक व्यक्तियों के बैठे होने के विरुद्ध आज सुबह से ही चालान काटने की प्रक्रिया चल रही है इसी क्रम में आज चौकी प्रभारी शिवमंगल सिंह, एसआई अनिल तोमर, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल राजीव गौतम, के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी बॉर्डर पर तैनात है और चालान काटे जा रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12:30 बजे तक करीबन 60 चालान किए जा चुके हैं वही बताया जा रहा है की बाइक पर 2 व्यक्ति बैठे होने का चालान 250 रुपए व चार पहिया वाहन में ड्राइवर सहित 3 से अधिक व्यक्ति बैठे होने पर 500 रुपए का चालान काटा जा रहा है वही जो व्यक्ति चालान नगद भुगतना चाहते हैं उनका चालान नगद भी भुगता जा रहा है नहीं तो जो व्यक्ति अपना चालान कोर्ट के माध्यम से भुगतना चाहते हैं उनका चालान काटकर चालान की स्लिप देकर जाने दिया जा रहा है वही मिली जानकारी के अनुसार इस चालान की सीमा 24 घंटे के लिए वैध होगी उसके बाद उसको मान्य नहीं माना जाएगा


Post a Comment

0 Comments