बिल्डर छीन रहा है किसानों से जबरदस्ती जमीन! बी. सी प्रधान

फ्यूचर लाइन टाईम्स



नोएडा : चौ 0 बी 0 सी 0 प्रधान  प्रदेश महामंत्री , भाकियू  ने प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाया ओर कहा कि " प्राधिकरण की मिलीभगत से एटीएस बिल्डर जबरन छीन रहा किसानों की जमीन " नौएडा प्राधिकरण की मिलीभग से एटीएस बिल्डर ग्राम कोंडली बांगर , तहसील सदर , जनपद - गौतमबुद्धनगर के खसरा नं. 60 की भूमि किसान ईश्वर सिंह , हातम सिह व अशोक कुमार की भूमि है जिस पर वह मालिक व काबिज हैं । उक्त खसारा का प्राधिकरण द्वारा कभी अधिग्रहण नही किया गया है । जिला प्रशासन द्वारा भी उसका नक्शा आदि किसान को दिया गया है । किसानों की लगभग 20 बीघा भूमि थी , पूर्व में बिल्डर द्वारा किसान से प्राधिकरण की मिली भगत से लगभग साढे बारह बीघा भूमि खरीद ली है शेष बची साढे सात बीघा भूमि किसान ने अपने मकान आदि के लिए रखी है । किसानों की भूमि के समीप ही एटीएस बिल्डर ने प्राधिकरण व किसानों से भूमि खरीदी हुई है । किसानों से खरीदी हुई भूमि पर बिल्डर कार्मिशयल टावर बना रहा है । जबकि प्राधिकरण किसानों को कार्मिशयल टावर नही बनाने देता है फिर बिल्डर के लिए अलग नियम कैसे । अब बिल्डर द्वारा किसान पर तरह तरह के पुलिस प्रशासन व प्राधिकरण से मिलकर दबाब डलवाकर जमीन हडपना चाहता है । जबकि किसान अपनी बची भूमि को देना नहीं चाहता है । यदि प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन किसान को डरा धमकाकर भूमि लेने की कोशिश की गई या डराने हेतु मुकदमै आदि दर्ज करने की कोशिश की गयी तो इसका जबरजस्त विरोध करेंगे तथा किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे ।


Post a Comment

0 Comments