सामाजिक संस्था नेफ्रोमा ने की जरूरतमंदो की मदद


नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट कोरोना कोविड 19 लॉक डाऊन 4 में सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा की जा रही लगातार समाज सेवा मदद के लिए हर तरफ चर्चा हो रही है, आज तिगड़ी गोल चक्कर के पास रहने वाली कुछ घरेलू सहायिकाओं के फोन नेफोमा सदस्य प्रीति सिंह के पास आए जिसमे कहा गया कि लोकडॉन होने की वजह से काम पर नही जा पा रहे जिससे घर मे राशन का आभाव हो गया है जिसकी जानकारी प्रीति सिंह ने नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को दी कि वहां 8 परिवारों को राशन की जरूरत है।नेफोमा अध्यक्ष द्वारा तुरंत राशन के पैकेट बनवा कर उनको वितरण किया गया इसके साथ साथ जो परिवार थे उनको मास्क भी दिए गए।नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की नेफोमा रसोई द्वारा 1200 लोगो को प्रतिदिन 60 दिन लॉक डाऊन में फंसे मजदूरों महिलाओं और बच्चों को खाना मुहैया कराया गया उसके बाद अब हमारे पास जहां से भी कॉल आती है जिनको असल में राशन की जरूरत है उन तक हमारी संस्था नेफोमा राशन पहुंचाने का काम करती है राशन पाकर सभी महिलाओं के चेहरे खिल गए और उन्होंने नेफोमा टीम का धन्यवाद किया।राशन वितरण में महावीर ठुस्सू, प्रीती सिह, नितिन राणा आदि सदस्य उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments