कासगंज मे संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले के अधिकारियों का जमावड़ा

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



कासगंज : कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के वाद जिला का प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कर हाट स्पाट जगह की घेराबंदी शुरू कर दी है। जैसे. ही जिलाधिकारी सी पी सिंह को कोरोना सक्रिमित मिलने की खबर मिली तो पुलिस अधीक्षक सुशील घुले सीएमओ प्रतिभा श्री वास्तव एसडीएम सदर ललित कुमार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डाँ लवकुश गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर सबसे पहले सक्रिमित मरीज व परिवार को कोरोनटाईन किया।उसके बाद फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने जगह को सेनेटाईजर करना शुरू कर दिया।तथा पुलिस विभाग ने उस क्षेत्र के 250 मीटर ऐरिया को बेरीकेटिंग कर कर सील कर दिया है।अब स्वास्थ विभाग व सफाई कर्मचारी सक्रिमित मरीज के घर मे कौन कौन आता था।उस परिवार को तलाश कर थर्मल स्क्रीनिंग कर कोरोनटाईन करने कु तैयारी शुरू कर दी है।वैसे तो अब तक सक्रिमित मरीज की सख्या तीन है।लेकिन इस बिमारी से और कोई सक्रिमित न हो जाऐ इस लिऐ हाट स्पाट क्षेत्र मे लेखपाल पुलिस कर्मी व सफाई कर्मचारी की डूयूटी भी अलग से लगाकर पूरे क्षेत्र की आगनवाड़ी आशा कार्यक्रत्री को घर घर जाकर व्यक्ति का विवरण जो बाहर से आऐ है या खाँसी बुखार या अन्य तरह के लक्षण तो न ही है इस की भी जाँच शुरू कर दी हैं।


Post a Comment

0 Comments