बिजनौर सांसद मलूक नागर ने व्हाट्सएप ग्रुप पर किया भव्य मीटिंग का आयोजन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स



मनोज तोमर


नोएडा : सोशल मीडिया का आज एक नया रूप देखने को मिला व्हाट्सएप पर केवल शुभ प्रभात वह छोटी मोटी सूचनाओं के लिए उपयोग किया जाता है वहीं पर आज एक बड़ी मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें विशेष रविंद्र भाटी युवा नेता एवं बिजनौर सांसद मलूक सिंह नागर से एक व्हाट्सएप में जुड़े ग्रुप @गुजर्र एक रक्षक ऑन ट्विटर पर देश समाज को किस दिशा में जाना चाहिए समाज की उन्नति के लिए क्या होना चाहिए आमजन ने लोकप्रिय सांसद मलूक नागर से अपने सवाल और जवाब किए रविंद्र भाटी ने कहा कि सभी युवा साथी आदरणीय सांसद से कोई भी समाज से संबंधित या जनहित के मुद्दे से संबंधित प्रश्न कर सकते हैं बड़े व्यस्त समय में से हमें आदरणीय सांसद जी ने 1 घंटे का समय दिया है यह हमारे लिए और हमारे ग्रुप के लिए बहुत अच्छी बात हैहमें समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए यदि कोई प्रश्न किसी साथी के मन में तो वह यहां कर सकता है निसंकोच सांसद जी से सवाल पूछने में ओमवीर आर्य एडवोकेट से निवेदन किया कि: सांसद जी को सादर प्रणाम सांसद जी मेरा निवेदन है नोएडा ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस प्राधिकरण है प्राधिकरण के क्षेत्र में जितने भी भी गांव आते हैं उन गांव के लिए सभी के लिए सार्वजनिक पुस्तकालय मांग उठाई जाए क्योंकि आने वाले समय में शिक्षा के अभाव में हम कई पिछड़ ना जाये मेरा आपसे विनम्र निवेदन है इस पर आप अपने स्तर पर कार्यवाही करें समाज के लिए बड़ी उपलब्धि होगी अन्य साथियों ने भी प्रश्न पूछे आदरणीय अंकल जी मेरा नमस्कार अंकल जी वैसे तो आज की राजनीतिक में हमारे युवा भी बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और यह बहुत अच्छी बात भी है युवा पीढ़ी अगर आगे आएगी तो देश का वह समाज का उद्धार होगा अक्सर हम देखते हैं हमारे समाज में अगर कोई दुर्घटना घटती है जैसे अभी रानी नागर जी के साथ घटी दिल्ली के डॉक्टर राजेंद्र गुर्जर जी के साथ घटी और अभी शैली बंसल जी के साथ जो घटना घटी ऐसी घटनाओं में हमारे समाज के जो भी विधायक है सेलिब्रिटी हैं सांसद है वह खुलकर नहीं बोल पाते हैं इसके पीछे वजह क्या है हालांकि आपने इन तीनों मुद्दों में अपनी उपस्थिति दी थी और न्याय की मांग करी थी इसके लिए हम सब आपके हमेशा ऋणी रहेंगे आदरणीय सांसद सहाब जी को नमस्कार  मेरा आपसे निवेदन है कि दिल्ली में गुर्जर समाज के कॉम्पटीशन की तयारी करने वाले बच्चों के लिए दिल्ली में समाज का हॉस्टल बहुत जरूर ही हमारे एनसीआर के गावों से और दूर दराज से सपने लेकर दिल्ली पहुंच ने वाले बच्चो पर सबसे बड़ी समस्या दिल्ली में रहने और रुकने की है इसके लिए समाज के जिम्मेदार लोगों से मिलकर एवम् सरकार के सहयोग से कुछ अगर हो पाए तो वो हमारे युवाओं के लिए बहुत बड़ा योगदान होगा! जिंस हॉस्पिटल कासना ग्रेटर नोएडा के अंदर जो नर्सिंग स्टाफ के ऊपर जो शोषण किया जा रहा है मैं सांसद जी से निवेदन करना चाहता हूं किसके ऊपर उचित से उचित कार्यवाही किया जाए एवं ppe की ट घोटालानर्सिंग स्टाफ की सैलरी को काटकर जो घोटाला किया जा रहा है इसके ऊपर सरकार संज्ञान ले और सांसद जी इसके ऊपर आवाज उठाएं : मेरी नागर जी से प्रार्थना है की हमारी भारतीय फौज में सबसे बड़ा योगदान गुर्जरों का रहा है चाहे वह थल सेना है या वायु सेना है या जल सेना हैलेकिन सबसे ज्यादा हमारे गुर्जर भाई इस देश के लिए शहीद हुए हैं उनके उनके सम्मान के लिए मेरी आप सभी से प्रार्थना है और यह समय समय पर मांग उठती रही है कि जैसे जाट रेजीमेंट है जैसे ही और आदि रेजिमेंट है ऐसे ही एक गुर्जर रेजिमेंट की स्थापना होनी चाहिए इसके विषय में क्या तर्क है  सांसद जी आज गुर्जरों के युवा किसी भी जाति के युवाओं से कम नहीं है हमें शर्म मार्गदर्शन की जरूरत है आप जैसे नेता अगर हमारा मार्गदर्शन करेंगे तो गुर्जर समाज बहुत आगे तक जाएगा  अगर हमारी राजनीतिक पार्टी बनती है यह बहुत बड़ा प्रयास होगा पहली बार में कुछ विधायक या किसी भी स्तर का चुनाव कुछ हमारी सीटें निकल जाए भगवान करे ज्यादा हो तो फिर हमारी आवाज बहुत बड़ी हो जाएगी मेरे समाज में से किसी ना किसी को तो आगे आना होगा आदरणीय सांसद जी आपसे बात करके बहुत अच्छा लग रहा है वरना हमारे समाज में जब मेरे सिनेमा में लाइन का हो या कोई खिलाड़ियों कुछ बनने के बाद में फिर समाज की तरफ ध्यान नहीं देते हैं मैंने बहुत सारे लोगों को ऐसे करते देखा : मेरे सवाल है कि राजस्थान में तो हमने गुर्जर युवाओं को फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद और हिन्दुत्ववादी संगठनों से दुर रखा है लेकिन आपके दिल्ली यूपी हरियाणा में ये हिन्दूवादी संगठनों ने गुर्जर युवाओं को गिरफ़्त में ले रखा हैं इससे कैसे बाहर निकाला जाये कुछ सुझाव दीजिए Dharmandar Chandal: आज सांसद जी को सभी भाइयों को रूबरू कराने का आपका प्रयास भी बहुत सराहनीय और उम्दा रहा आदरणीय भाटी जी Ravindra Bhati: आदरणीय सांसद जी मेरा एक आपसे अनुरोध है सभी साथियों की तरफ से कि मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है और हमें सबको मिलकर उस यूनिवर्सिटी का नाम धन सिंह कोतवाल जी के नाम पर रखा जाए यह बहुत सारे युवा साथियों की मांग है और आपसे अनुरोध है कि इसमें अपना मार्गदर्शन भी सहयोग भी किस तरह इस मुहिम को चलाया जाए मार्गदर्शन करें आदरणीय आदरणीय सर  मलूक नागर ने  सभी  के बड़े शांतिपूर्वक  सवालों के जवाब दिए  और  एक विशेष  आव्हान करते हुए  कहा कि  हम किसी राजनीतिक पार्टियों को  किसी से कंपेयर ना करें  हमें अपने विकास में  एक होकर  आगे बढ़ना होगा


Post a Comment

0 Comments