ग्रामीणों के बिजली बिल व स्कूलों की फीस माफ करे सरकार : रामकुमार तंवर

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



नोएडा।आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामकुमार तंवर व नोएडा महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा।वहां नोएडा के ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते देश में लाॅकडाउन की व्यवस्था की गई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मकान मालिकों से कहा गया कि वे किराएदारों से किराया न लें। इस संकट के दौर में किराएदारों की मदद करें। जिलाधिकारी की इस अपील का ग्रामीणवासियों ने समर्थन करते हुए अप्रैल व मई का किराया नहीं लिया। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यहां अधिकतर गांववासियों के आय का साधन किराया ही है, जिससे वे अपने परिवार का लालन-पोषण करते हैं। इन ग्रामीणों में कई एेसे हैं जिनका हजारों में ही किराया आता है। अज इन्हीं ग्रामीणों के सामने अनेकों चुनौतियां खड़ी हो गई हैं और इन ग्रामीण परिवारों के बारे में शासन प्रशासन नहीं सोच रहा है। सभी किराएदारों ने जो मजदूर वर्ग के हैं आपसे आदेश के तहत किराया देना बंद कर दिया है। अब उनके पास आय का कोई साधन नहीं बचा हैै। लिहाजा हम लोग जिला प्रशासन नोएडा के शहरीकृत ग्रामीण परिवारों के आर्थिक सहयोग के बारे में जरूरी कदम उठाने की मांग करते हैं। ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ी समस्या बिजली के बिल, बच्चों की स्कूल की फीस जो कि स्कूल एक साथ तीन महीने की मांग रहे हैं जिसका दबाव अभिभावकों में बना रहे हैं। इस अवसर पर शाहबुद्दीन ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। नोएडा शहर का जन्म यहां के ग्रामीणों की जमाीन पर हुआ है औज वही वर्ग शासन व प्रशासन की गलत नीतियों की वजह से परेशान है। इस अवसर पर प्रमोद शर्मा ने कहा कि जिन स्कूलों को प्राधिकरण ने न के बराबर राशि पर जमीन उपलब्ध कराई थी और 10 फीसद ग्रामीण बच्चों को एडमिशन देने का प्रस्ताव दिया था, परंतु स्कूलों ने अब अनाबशनाब फीस शुरू कर दिया है और अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का एडमिशम भी नहीं लिया जा रहा है। बिजली विभाग भी ग्रामीणों के बिलों में बेहिसाब तरीकों से चार्ज लगाकर अधिक बिल भेज रहा है। अत: श्रीमान से अनुरोध करते हैं जब नोएडा क्षेत्र के सभी ग्रामीणों ने अापकी अपील पर समर्थन किया था तो अब ग्रामीण वासी भी आपसे अपने सहयोग की आशा रखते हुए बिजली बिल व स्कूल फीस माफ कराने का अनुरोध करते हैं। इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामकुमार तंवर, पीसीसी प्रमोद शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष जितेंदर अम्बावत, रवि विकल आदि कांग्रेसी शामिल थे।


Post a Comment

0 Comments