नेफोमा संस्था ने उठायी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याये

फ्यूचर लाइन टाईम्स



नोएडा : डीएम के साथ हुयी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में नेफोमा संस्था ने उठायी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याये डीएम गौतमबुद्ध नगर सुहास एल वाई, डीसीपी संकल्प शर्मा और नॉएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ साथ जनपद की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं नोफा, फोना, नेफोमा, फोनरवा, पीसीएफ, नेफोवा आदि के साथ ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग की गई जिसमें जॉइन किए प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा गया, नेफोमा संस्था द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याओं को प्रमुखता से रखा. लॉक डाऊन कोरोना कोविड 19 के समय यह एक पहली और अच्छी मीटिंग रही जिसमें डीएम ने सबको सुना और अच्छे से समझाया. नेफोमा अध्यक्ष ने डीएम साहब से ये भी निवेदन किया की ऐसी मीटिंग होते रहना चाहिए, मीटिंग 4 बजे स्टार होकर 6 बसजे खत्म हुई, मीटिंग 2 घण्टे चली


 


सभी प्रतिनिधयों ने बहुत सारे मुद्दे डिस्कस किए जिसमे सबसे प्रमुख मुद्दा स्कूल की फीस व हमारे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करवाने का रखा गया नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइज़ सॉसाययटीज़ के लिए कहा कि बिलकुल स्प्ष्ट गाइडलाइन बने ताकि कोई भी समस्या उत्पन ना हो, न किसी सोसाइटी निवासी को परेशानी हो जिसमे प्रमुख है


1.सोसाइटी में आवारा कुत्तों के काटने की निरंतर घटनाए हो रही है, कुत्तो को वेक्सीन लगाई जाए व उन पर रोकथाम लगाई जाए,


2. लॉक डाऊन के समय मे कुछ सोसायटी में सिक्योरिटी गार्डो व सफाई कर्मचारियों का वेतन बिल्डर या मेंटीनेंस एजेंसी द्वारा नही दिया जा रहा है जिस पर कार्यवाही की मांग नेफोमा ने की,


3. गौरसिटी 1 के पास नियमित सब्ज़ी बाजार लगने से सोसल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ रही है ,


4. सिक्योरिटी गार्डो व सफाई कर्मचारियों का कोविड 19 का परीक्षण होना चाहिए क्योकि सोसाइटी में प्रवेश और जाते समय सबसे पहले गार्ड ही सामने रहते है।परेंट्स एसोसिएशन के सदस्य ने फीस का मुद्दा उठाया।


मीटिंग में नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय, सदस्य महावीर ठुस्सू, राज चौधरी, अमित कुलश्रेष्ठ आदि सदस्यों ने भाग लिया।


Post a Comment

0 Comments