Posts

Showing posts from August, 2021

बदमाशों ने होटल संचालक को मारी गोली।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा दादरी मीडिया प्रभारी दादरी । दादरी / ग्रेटर नोएडा/ ग्रेनो में बदमाशों के होंशले बुलंद, बदमाशों ने होटल संचालक सुनील सिंघल पुत्र वेद प्रकाश सिंघल को मारी गोली। बीटा टू थाना क्षेत्र के मित्रा सोसाइटी के पास की घटना। होटल संचालक की अस्पताल में हुई मौत, जानकारी के अनुसार बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, मामले की जांच में जुटी पुलिस, बीटा टू थाना क्षेत्र के मित्रा सोसाइटी के पास की घटना।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में बच्चों ने मोहा सबका मन।

Image
राम चन्द्र सिहं, जिला ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइफ टाईम्स। उन्नाव। विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान के उन्नाव जिला सचिव अनुराग तिवारी  एवं अनिल तिवारी के प्रधान से संपन्न हुआ बिछिया ब्लॉक के ग्राम सभा इछौली मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने की सुन्दर कृष्ण लीलाए, अनिल तिवारी के संयोजन में भव्य और विराट जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन हुआ। परंपरागत ढंग से विधिविधान से सस्वर मंत्रोच्चारण के बीच पूजन अर्चन व श्री गणेश जी की आरती से शुरुआत हुई, आदि के बाद प्रसाद वितरण किया गया,आयोजित छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण वेश में मंच पर अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली क्षवि से सभी को बार बार तालियां बजाने पर मज़बूर किया। वहीं पर प्रिंस ने - श्री गणेश जी का रूप धारण किया व सभी लोगो ने श्री गणेश जी की आरती से की शुरुआत की, तान्या ने श्री गणेश वन्दना की, रानी ने- राधा ये हरे कांच की चुडिया, सृस्टि ने - वो कृष्णा है, आंशिका ने - राधा तेरी चुनरी रानी, रूचि ने - राधा ढूढ़ रही, शिव व ख़ुशी ने - घड़ी - घड़ी भाँग न पिसवाओ भोला जी, शिव व रानी ने - तेरी मेरी कट्टी हो जाएगी पर भावनृत्य से सभी का मन मोह लिया। अनाम

दादरी व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी संवाद कार्यक्रम किया गया आयोजित।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी। दादरी। दिनांक अगस्त 31,2021, अग्रवाल धर्मशाला में व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दादरी के विधायक तेजपाल नागर रहे। दादरी विधायक मा. तेजपाल नागर के द्वारा दादरी के बाजार को ₹500000 की सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए सौगात दी। दादरी कोतवाल प्रदीप त्रिपाठी ने व्यापारी सुरक्षा को मजबूत करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम मे व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पवन बंसल, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज गोयल, जिला संयोजक केशव गोयल, सभासद पियूष गर्ग, अंकित अग्रवाल, जग भूषण गर्ग, लब्बू शर्मा, जय भगवान मेंबर, वेद प्रकाश कासने वाले, शिव कुमार गर्ग, विजय बंसल, मनोज मित्तल, रामकुमार वर्मा व योगेश वर्मा व्यापारी मौजूद रहे।

आज की पीढ़ी इस एडवेंचर से महरूम है। रघुराज सिंह

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर।   नोएडा।  दादरी विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रघुराज सिंह ने फ्यूचर लाइन टाईम्स हिंदी समाचार पत्र के संवाददाता को अपने विचार रखते हुए बताया कि हमारे जमाने में साइकिल तीन चरणों में सीखी जाती थी। कैंची, डंडा व गद्दी ... तब साइकिल की ऊंचाई 24 इंच हुआ करती थी जो खड़े होने पर हमारे कंधे के बराबर आती थी ऐसी साइकिल से गद्दी पर बैठ कर चलाना संभव नहीं होता था, कैंची वो कला होती थी जहां हम साइकिल के फ़्रेम में बने त्रिकोण के बीच घुस कर दोनो पैरों को दोनो पैडल पर रख कर चलाते थे, जब हम ऐसे चलाते थे तो अपना सीना तान कर टेढ़ा होकर हैंडिल के पीछे से चेहरा बाहर निकाल लेते थे, और टर्न टर्न करके घंटी इसलिए बजाते थे ताकी लोग देख सकें की लड़का साईकिल चला रहा है । आज की पीढ़ी इस एडवेंचर से महरूम है उन्हे पता ही नही की आठ दस साल की उमर में 24 इंच की साइकिल चलाना जहाज उड़ाने जैसा होता था। हमने ना जाने कितने दफे अपने घुटने और मुंह तोड़वाए है,  गज़ब की बात ये है कि तब दर्द भी नही होता था, गिरने के बाद चारो तरफ देख कर चुपचाप खड़े हो जात

सुविधाओं का सेतु बना सेवा मित्र

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, गौतम बुद्ध नगर/ लखनऊ । जनता को अब एक क्लिक पर मिल रहा काम और कामगार।  लखनऊ, दिनांक अगस्त 31, 2021 डिजिटलीकरण के इस युग में डिजिटल दुनिया हर घड़ी एक नया अवसर हम सभी के सामने पेश कर रही है। ऐसे में हर हुनरमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने हुनर को एक बड़े रोजगार अवसर में बदलने की आस लगाए रहता है। दूसरी ओर उपभोक्ता वर्ग है जो मोबाइल के एक क्लिक में आस-पास मौजूद इलेक्ट्रिशियन, ब्यूटीशियन, प्लंबर, एसी मैकेनिक, कंप्यूटर मैकेनिक तथा कारपेंटर आदि का काम करने वाले लोगों को तलाश रहा होता है। ऐसे कुशल कामगारों और जरूरतमंद उपभोक्ताओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी ‘सेवा मित्र‘ योजना शुरू की गई है। '‘सबको हुनर, सबको काम‘‘ इस आदर्श वाक्य के साथ शुरू किया गया सेवा मित्र एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। उत्तर प्रदेश श्रम एवं सेवायोजन विभाग तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को संचालित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, ब्

उत्तर प्रदेश सरकार ने किया खिलाड़ियों का अभूतपूर्व प्रोत्साहन।

Image
गौतम बुद्ध नगर/लखनऊ । दिनांक अगस्त 31, 2021 खेल प्रतियोगिताओं में ओलंपिक खेलों का अहम स्थान है। इस बार ओलंपिक खेलों का आयोजन टोक्यो में किया गया। टोक्यो ओलंपिक में प्रदेश और देश के खिलाड़ियों ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया। भारत ने इस ओलंपिक मंे एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदकांे पर कब्जा किया। खेलों में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उनके प्रोत्साहन की अहम भूमिका होती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेताओं के प्रोत्साहन में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रादेशिकता की भावना को दरकिनार कर भारत के लिए मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पदक विजेताओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उनके साथ राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया है कि वे जान लगाकर देश के लिए खेलते हैं। ये खिलाड़ी एक प्रदेश का नहीं बल्कि स

दादरी नगर पालिका की बरसात ने खोली पोल। दादरी नगर पालिका की घोर लापरवाही आई सामने।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी । दादरी । दादरी नगर पालिका की बड़ी लापरवाही के कारण दादरी की सड़कों ने तालाब का रूप धारण कर लिया है। जैसे ही बरसात की शुरुआत हुई दादरी शहर की कुछ तस्वीरें बरसात होने के कारण बदल गई जिसका जीता जागता उदाहरण रेलवे रोड ओवर ब्रिज के पास देखा जा सकता है। रेलवे रोड से दिन में हजारों वाहन गुजरते हैं अत्यधिक पानी भराव के कारण। आने-जाने वाले यात्रियों को पानी की वजह से अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थितियां तस्वीर स्पष्ट उदाहरण पेश करती है बारिश के आने से पहले दादरी नगर पालिका की तैयारियां शून्य सी प्रतीत होती है। यही आलम जीटी रोड नगर पंचायत से कुछ दूरी पर गांव बडपुरा जीटी रोड, दादरी बालाजी एनक्लेव जीटी रोड का देखा जा सकता है जहां नगरपालिका की पानी की निकासी उचित ने होने पर आमजन को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अयोध्या धाम मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव मनाया गया।

Image
पंडित मनोज कुमार दीक्षित,वरिष्ठ पत्रकार,  फ्यूचर लाइफ टाईम्स। लखनऊ/अयोध्या। अयोध्या धाम में भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि राम जन्मभूमि के महामंत्री चम्पत राय तथा राम वेद विद्यालय के सभी भाई बहनों के द्वारा भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। विशव हिंदू जन कल्याण संस्थान के प्रयागराज मंडल कार्यकारी अध्यक्ष स्वामी कमल नयन दास एवं अनेक भक्त उपस्थित रहे!

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने पर सात वर्ष बच्चे की हुई दर्दनाक मौत।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, धर्मपाल सिंह संवाददाता बढ़ाना मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर । झिंझाना जनपद शामली ऊन तहसील रोड पर शाम के समय तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्चा मौके पर ही मौत हो गई ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजनों ने विरोध कर रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची एसडीएम तहसील ऊन मणि अरोरा के मदद दिलाने के आश्वासन पर जाम खोला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । घटना शिवा 7 वर्ष पुत्र रविंदर निवासी झिझाना को ट्रक ने कुचल दिया शाम के समय रविता पत्नी रविन्द्र अपने तीन बच्चों को घर छोड़कर अपने पिता ओमपाल से मिलने आई थी  उसके बाद रविता का 7 वर्षीय पुत्र शिवा अपनी मां रविता के पास आ रहा था सड़क पार करते समय झिंझाना से ऊन जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बच्चे की हुई मृत्यु

भारतीय जनता पार्टी के सिरमोर थे बाबू स्वर्गीय कल्याण सिंह। सोमेश गुप्ता

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी।  दादरी। भाजपा दादरी नगर के नगर अध्यक्ष सोमेश गुप्ता ने बताया कि  दिनांक अगस्त 31-2021 को दादरी नगर में भारतीय जनता पार्टी के सिरमोर रहे बाबू स्वर्गीय कल्याण सिंह की शोक सभा का आयोजन बसंत फार्म हाउस में किया गया। शोक सभा में दादरी के वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर दादरी नगर चेयरमैन गीता पंडित, वेद प्रकाश गुप्ता, राधाचरण भाटी,नगर अध्यक्ष सोमेश गुप्ता, विशाल भारद्वाज, डॉ सुरेंद्र नागर, विजय गौतम, वेद प्रकाश शर्मा, दिनेश गर्ग, योगेश वर्मा, राजकुमार सक्सेना, सुनील सिंह, विनोद प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, रामकुमार वर्मा, सचिन गौतम, अंश नागर, ताराचंद विधूड़ी, ओमेंद्र सिशोदिया, समीर भाटिया, डॉक्टर आरपी पाल, बबलू गुर्जर, ईश्वर वर्मा आदि गणमान्य कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,दो अंतर्राज्यीय चैन स्नैचर लुटेरों को किया गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद।  थाना साहिबाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ 2 अंतर्राज्यीय चैन स्नैचर लुटेरों को किया गिरफ्तार। गाजियाबाद :- साहिबाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में लगी गोली पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती बदमाशों के,कब्जे से 1 पिस्टल .32 बोर  2 खोखा 2 जिंदा कारतूस व 1 तमंचा .315 बोर 2खोखा ,02 जिंदा कारतूस  एनसीआर क्षेत्र में लूटी गई सोने की 10 चैन,1 कड़ा ,1 अंगूठी व चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद आपको बताते चलें दिनांक 28.08.2021 को समय करीब 22:45 बजे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 अंतर राज्यीय चैन स्नैचर लुटेरों को गिरफ्तार किया है पुलिस को सूचना मिली कि दो अन्तर्राज्जीय चैन स्नैचर  लूटेरे शालीमार गार्डन मे लूटी गयी ज्वैलरी को बेचने आने वाले है इस सूचना पर थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा शिव चैक पर सघन चैकिगं प्रारम्भ कर दी गयी इसी दौराने दो व्यक्ति एक लाल रंग की अपाचे मोटर साईकिल पर लोनी रोड की ओर से आते दिखायी दिये जो पुलिस टीम को चैकिग करता देख मोटर साईकिल को तेजी से पीछे मोडने लगे जब

तीन शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कब्जे से होंडा सिटी गाड़ी वह 38 पेटी शराब बरामद।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद।  थाना टीला मोड़ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार कब्जे से होंडा सिटी गाड़ी वह 38 पेटी शराब बरामद। गाजियाबाद: - थाना टीला मोड़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें पुलिस ने तीन ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है जो शराब तस्करी का काम किया करते थे आपको बताते चलें की दिनांक 30-8-21 को इंद्रप्रस्थ इलाके में थाना टीला मोड प्रभारी ओमप्रकाश आर्य, सब इंस्पेक्टर जसवंत सिंह, सब इंस्पेक्टर इसरार अहमद, कॉन्स्टेबल उदयवीर सिंह, कॉन्स्टेबल उस्मान वह कपिल, गश्त कर रहे थे उसी दौरान पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास स्थित सरकारी टूवेल के सामने पप्पू पुत्र कालूराम निवासी टीला शहबाजपुर, संदीप पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम सिरौली, दीपेश पुत्र जयवीर सिंह निवासी टीला शहबाजपुर थाना लोनी बॉर्डर को होंडा सिटी गाड़ी मे अवैध शराब लेकर खड़े हैं थाना टीला मोड़ प्रभारी ओमप्रकाश आर्य ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया वही शराब तस्करों के पास से एक होंडा सिटी कार वह 38 पेटी शराब बराम

सकुशल बच्चे को पाकर परिवार वाले हुए भावुक,थाना दादरी पुलिस को किया धन्यवाद।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी।  दादरी। थाना दादरी पुलिस ने खोये हुये बच्चे को परिजनों को सौंपा। दादरी कोतवाली के सामने सोमवार को एक बच्चा लावारिस अवस्था में घूमता मिला महिला कांस्टेबल शालू राठी ने बच्चे को अपने पास लेकर उसके परिजनों की तलाश किया परिजन नई आबादी स्टेट बैंक वाली गली निवासी चांद कबाड़ी का बेटा अरशद है परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया है बच्चे को पाकर घरवाले भावुक हो गए

शराब तस्करी को रोकने के लिये ग्राम प्रधानों, पुलिस व आबाकारी अधिकारियों ने की मिटिंग।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी। शराब तस्करी को रोकने के लिये ग्राम प्रधानों पर चौकीदारों के साथ पुलिस व आबाकारी अधिकारियों ने मिटिंग की। दादरी। जीटी रोड स्थित बादलपुर कोतवाली में आबकारी व पुलिस के अधिकारी ने क्षेत्र के ग्राम प्रधान व थानों के चौकीदारों के साथ संयुक्त रूप से मिटिंग की। क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी को फोकस करते हुये विचार रखे गये। प्रत्याशियों की जिम्मेदारी है क्षेत्र में हो रहे अवैध धंधो की सूचना पुलिस प्रशासन को दे। जिला आबकारी अधिकरी राकेश बाहदुर सिंह ने बताया कि अवैध शराब का धंधा करने वाले अपने मुनाफे के लिये लोगो के स्वास्थ के खिलवाड कर रहे है। अवैध शराब के सेवन से जान भी जा सकती है। गांवो व कॉलोनियों में जो लोग इस धंधे को कर रहे है इनकी सूचना पुलिस व आबाकरी विभाग को गुप्त रूप से दे सकते है। एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा, योगेंद्र सिंह ने बताया कि गांव की जनता विकास, अमन चैन के लिये ग्राम प्रधान को चुनती है गांव के अगर गैर कानूनी धंधा हो रहा है उसकी जिम्मेदारी प्रधान व प्रतिनिधि की बनती है उसकी सूचना संबंधित विभाग को दे

आबकारी निरीक्षक टीम के साथ अवैध शराब की चेकिंग करते हुए।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी। दादरी। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर आबकारी निरीक्षक टीम के साथ अवैध शराब की चेकिंग करते हुए जिले में शराब की तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली और लगातार वाहनों की चेकिंग करके तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है रविवार को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे बिल टोल के पास आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह टीम के साथ बड़े वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं बताया जा रहा है पेरीफेरल के रास्ते वाहनों से शराब की तस्करी अक्सर की जाती है।

ओला कैब को बुक करने वाले तीन आरोपितों ने लूटा।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी। दादरी । नहर बाइपास पर ओला कैब सवार 3 लोगो ने चालक को बंधक बनाकर लूटने का मामला सामने आया। कैब को ग़ाज़ियाबाद से ग्रेनो तिलपता के लिए बुक किया था। दादरी एरिया में चालक को बंधक बनाकर आरोपित कार को लूट कर फरार हो गए।  अडिशनल डीसीपी ग्रेनो विशाल पांडे ने बताया पीड़ित चालक बुलंदशहर निवासी बुंदु खा अर्टिका कार ओला कैब में चलता है आरोप है रविवार को 3 लोगो ने ग़ाज़ियाबाद के ग्रेनो तिलपता के लिए बुक किया था। दादरी में नहर बाइपास पर चालक को बंधक बना कर जंगल मे डाल दिया और कार को लूट कर फरार हो गए। जांच में पता चला है कार ओला कंपनी में चलना नही पाया गया है करीब एक साल पहले ओलो में चलती थी।

व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष से व्यापारियों की समस्याओ को लेकर मिले व्यापारी नेता।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर।  मुज़फ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर में आज दिनांक अगस्त 29-21 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि का प्रतिनिधिमंडल जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,वरिष्ठ महामंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर उपाध्यक्ष पवन वर्मा,शामिल रहे व साथ मे उपस्थित व्यापारी नेता सुनील तायल, जयवीर सिंह,अमित गर्ग,प्रमोद टाक, राहुल गोयल,श्रवण गुप्ता,तरुण मित्तल,बलराम तायल द्वारा नगर में पधारे व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री  रविकांत गर्ग से मिले वं उनका माल्यार्पण बुके भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा उनको व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं से भी अवगत कराया गया जिसमें प्रमुख रुप से कोरोना महामारी के दौरान जो व्यापारी एक्सपायर हो गए उनको सरकार की ओर से मुआवजे का प्रावधान कराया जाए,लॉक डाउन की अवधि से बहुत ट्रेड के व्यापारियों का व्यापार खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है उनको आर्थिक पैकेज दिया जाए,इस दौरान साथ में उपस्थित रहे अनेकों व्यापारियों द्वारा उनका स्वागत व सम

थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा एक वंचित अपराधी को भेजा जेल ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर।  मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेशअनुसार क्षेत्राधिकारी विनय गौतम व थाना प्रभारी रतनपुरी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में वंचित अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान मैं थाना रतनपुरी को मिली बड़ी कामयाबी  प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अगस्त 2021 को उप निरीक्षक ललित कुमार संदिग्ध वंचित अपराधी व वाहन चेकिंग मैं मामूर थे मुखबिर की सूचना पर पानी की टंकी  के पास बुढ़ाना रोड साठेड़ी से धारा 302 में वांछित अभीयुक्त मोहर्रम अली उर्फ भूरा पुत्र नईमुद्दीन उर्फ नीमा निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी को गिरफ्तार किया अभियुक्त के कब्जे से 1 अगस्त तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस बरामद हुए अभियुक्त ने बताया कि मेरे पिता की करीब 3 साल पहले मृत्यु हो चुकी है मेरी मा सिराजन और फारुख दोनों  साथ साथ गांव के जंगल से लकड़ी लेने जाते थे इस दौरान मुझे शक था कि फारूक के मेरी मां से अवैध संबंध हो गए थे फारुख मुझे नीचा दिखाने की नियत से अक्सर मेरे ऊपर भद्दी भद्दी बातें करता रहता था वह मुझे देखकर चिढाता रहता था इन सब बातों से मेरे मन में फारु

विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान की 15 वीं बैठक ऑनलाइन गूगल मीट एप के माध्यम से हुई संपन्न।

Image
पंडित मनोज कुमार दीक्षित वरिष्ठ पत्रकार  फ्यूचर लाइन टाईम्स लखनऊ! विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान की 15 वीं बैठक ऑनलाइन गूगल मीट एप के माध्यम से की गई इस बैठक में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मनोज कुमार दीक्षित समस्त पदाधिकारियों को  कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी एवं  समस्त पत्रकार भाइयों को हृदय से धन्यवाद दिया एवं समस्त पदाधिकारियों से चर्चा की विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान समाज सेवी संगठन है! राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान  इस समय पूरे भारत में संस्कृत पढ़ना लिखना निशुल्क सिखाया जा रहा है  विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान के मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, कन्यादान, अग्नि दान, अन्नदान, पर कार्य कर रहा है! बैठक मंत्र उच्चारण के उपरांत बैठक चालू की गई इस बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मनोज कुमार दीक्षित, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा मनोज गिरी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष लाजपत राय सिंह, प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश रामानंद तिवारी,  प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश आचार्य मनन जोधपुर मंडल सचि

रोटरी क्लब दादरी द्वारा "मेगा मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ चेकअप कैंप" का हुआ आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी। दादरी। रोटरी डे के अवसर पर रोटरी क्लब दादरी द्वारा "मेगा मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ चेकअप कैंप" का आयोजन शैफाली पब्लिक दादरी रेलवे रोड दादरी में किया गया I सभी चिकित्सा सुविधाओं को एक स्थान पर एक जन समूह को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस कैंप में डॉ. सोनाली गुप्ता, डॉ. अंशु रैना, डॉ. बृजपाल सिंह त्यागी,  डॉ वरुण, डॉ. अभिषेक, डॉ रोहित, डॉ मंथन गोयल, डॉ तरुण गुप्ता, डॉ गौरव कुमार आदि प्रसिद्द चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया I इसके  अतिरिक्त ब्लडसुगर, ई. सी. जी. बी.एम. आई. एवं बी. एम.डी आदि मुफ्त टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी I कैम्प में  मरीजो ने शिविर का लाभ उठाया। कैंप में अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डी. जी. इ. रो.प्रियतोष गुप्ता, रो.विनोद कसाना, रो. विनोद गोयल ,  रो. अघ्यक्ष सुशील आहूजा, उमेश शर्मा, मनीष गर्ग, धर्मेंद्र शर्मा का सहयोग रहा I

मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में लगी गोली पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद।  गाजियाबाद :- साहिबाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में लगी गोली पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती बदमाशों के,कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर दो खोखा दो जिंदा कारतूस व 1 तमंचा .315 बोर दो खोखा, दो जिंदा कारतूस  एनसीआर क्षेत्र में लूटी गई सोने की 10 चैन,एक कड़ा ,एक अंगूठी व चोरी की एक मोटरसाइकिल की बरामद। आपको बताते चलें दिनांक 28.08.2021 को समय करीब 22:45 बजे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अंतर राज्यीय चैन स्नैचर लुटेरों को गिरफ्तार किया है पुलिस को सूचना मिली कि दो अन्तर्राज्जीय चैन स्नैचर म लूटेरे शालीमार गार्डन मे लूटी गयी ज्वैलरी को बेचने आने वाले है इस सूचना पर थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा शिव चौक पर सघन चैकिगं प्रारम्भ कर दी गयी इसी दौराने दो व्यक्ति एक लाल रंग की अपाचे मोटर साईकिल पर लोनी रोड की ओर से आते दिखायी दिये जो पुलिस टीम को चैकिग करता देख मोटर साईकिल को तेजी से पीछे मोडने लगे जब पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया तो मोटर साईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पु

न्यायालय में धार्मिक ग्रंथों पर हाथ रखकर कसम खिलाने की प्रथा शुरुवात मुगल शासन के दौरान हुई थी।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, लेखक  मनोहर भाटी। मुगल शासन के समय ऐसा माना जाता था कि यदि किसी को गीता या कुरान की कसम खिलवाकर कोई गवाही करवाई जाए तो वो ईश्वर के डर से सच ही बोलेगा। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि पहले समय मे लोग अपने धर्म को बहुत महत्व देते थे तथा ईश्वर से डरते भी थे। जब अंग्रेज़ो ने भारत पर कब्ज़ा करके शासन करना शुरू किया तो उन्होंने इस प्रथा को एक कानून भारतीय शपथ अधिनियम 1873 लागू करके समाप्त कर दिया। तो धार्मिक ग्रंथों पर हाथ रखकर कसम खिलाने की प्रथा का अंत होने की बात अंग्रेज सरकार ने अपने बनाये कानून भारतीय शपथ अधिनियम 1873 में यूनिवर्सल गॉड यानी एक ईश्वर का कांसेप्ट कर दिया और अब शपथ किसी धर्म विशेष की किताब पर हाथ ना रखकर केवल ये होती थी "मैं ईश्वर की शपथ लेता हूँ" मगर कौनसे ईश्वर की ये उस व्यक्ति के धर्म अनुसार अपने आप मान ली जाती थी। अब क्योंकि अंग्रेज़ो के कानून ने इस प्रथा का अंत कर दिया था, परंतु आज़ादी के बाद भारत के कोर्ट अपने अलग-अलग नियमो से संचालित होने के कारण अपने नियम बना सकते थे तो बम्बई हाई कोर्ट ने इस प्रथा को जारी रखा और जिस धर्म का गवाह होता था उस धर्म के

पूर्व मंत्री ने अखिलेश के कार्यक्रम को लेकर की चर्चा।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर।  सभास्थल का भी किया निरीक्षण बुढ़ाना। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बुढ़ाना आगमन को लेकर आज शनिवार के दिन बुढ़ाना डाक बंगले पर उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री सुधाकर सिंह कश्यप ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ एक जोरदार बैठक की। जिसमें बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के कश्यप समाज के जिम्मेदार लोगों की भी मौजूदगी रही। इस बैठक को समीक्षा बैठक का नाम देते हुए अखिलेश यादव के बुढ़ाना आगमन की रुपरेखा को तैयार किया गया। इस दौरान यहां पर मीटिंग की समाप्ति के बाद जहां पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बुढ़ाना कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में विशाल सभा होनी है उस भव्य मैदान का निरीक्षण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा बुढाना के डीएवी इंटर कालेज के भव्य मैदान में आगामी 18 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रोग्राम होना सुनिश्चित हुआ है। यहां पर अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह कश्यप के नेतृत्व में होने वाले कश्यप समाज के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बताया जात

चक्रसेनपुर अमित हत्याकांड में फरार चार अभियुक्तों को दादरी पुलिस ने दबोचा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी। दादरी। चक्रसेनपुर अमित हत्याकांड के मुकदमे में प्रकाश मे आये चार अभियुक्तगणो को घटना मे उपयोग की गई एक पिस्टल 32 बोर साथ दो जिन्दा कारतूस एक साथ तमंचा 315 बोर साथ जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। दिनाँक अगस्त 28,2021  को थाना दादरी के ग्राम चक्रसैनपुर मे अमित भाटी पुत्र महिपाल सिंह निवासी चक्रसैनपुर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 38 वर्ष  की दिनदहाडे हुए हत्यकांड में अपराधियो के विरूद्ध कानुनी कार्यवाही के लिए पुलिस आयुक्त द्वारा घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस व एसओजी टीम को लगया गया था। जिनके अथक प्रयास से प्रकाश मे आये चार अभियुक्त गण दीपक निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 25 वर्ष, विकल निवासी ग्राम लडपुरा थाना कासना गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष, जितेन्द्र उर्फ जिते निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उर 29 वर्ष  व पटूआ उर्फ प्रदुमन्न निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 29 वर्ष को दिनांक अगस्त 28,2021 समय  करीब 10.00 बजे अभियुक्तगण दीपक ,विकल,जितेन्द्र उर्फ जिते ,पटूआ उर्फ प्रद

विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान एवं गुरुकुल नव प्रभात आश्रम वैदिक विद्यापीठ कर रहा है संस्कृत का प्रचार-प्रसार।

Image
पंडित मनोज कुमार दीक्षित वरिष्ठ पत्रकार,  फ्यूचर लाइन टाईम्स। लखनऊ। विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान एवं अध्यक्ष आचार्य भगवान देव गुरुकुल नवप्रभात आश्रम , जिला -बरगढ ,ओडिशा में स्थित भारतीय संस्कृति और संस्कृत शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है ।विगत 20 वर्षों से गुरुकुल छात्रों को निशुल्क शिक्षा , भोजन एवं आवास दे रहा है। गुरुकुल में पढ़ें हुए छात्र पूरे भारत में संस्कृति और संस्कृत का प्रचार कर रहे हैं । विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान पूरे भारत में जो भी बेसहारा बच्चा पढ़ना चाहता है वह गुरुकुल नव प्रभात आश्रम में शिक्षा, भोजन, आवास निशुल्क दिया जाता है! विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि यह संस्थान समाज सेवक संस्थान है यह संस्थान हर गरीब, पिछड़े, बेसहारा वर्ग के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, अग्नि दान, कन्यादान, अन्नदान पर यह संस्थान कार्य कर रहा है! गुरुकुल नवप्रभात वैदिक विद्यापीठ के उदीयमान सुयोग्य स्नातन पदलोचन पधान परेश आर्य जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के शिक्षा वर्ष 2020-20 21 की एम ऐ परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ 90% अंक

प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान के साथ उन्हें रोजगार से लगाकर, बना रही है आत्मनिर्भर।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर।  गौतम बुद्ध नगर/ लखनऊ । दिनांक अगस्त,28, 2021,भारतीय संस्कृति में महिलाओं का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। वे समाज के हर कार्य में हाथ बॅटाती रही हैं। प्राचीनकाल में महिलायें विदुषी, ज्ञानी और सामाजिक व्यवस्था की पोषक रही हैं। महिलाये केवल गृहिणी ही नहीं बल्कि वे राजसत्ता चलाने में भी निपुण रही हैं। आज हमारे देश में महिलायें उद्योग, व्यापार, शिक्षा, प्रशासन, विज्ञान, तकनीकी, फोर्स, खेल आदि विभिन्न क्षेत्रों में कुशलतापूर्वक कार्य करते हुए राष्ट्र की सेवा कर रही हैं। ग्रामीण स्तर पर विभिन्न कुटीर उद्योगों, गृह उद्योगों कृषि कार्यों आदि में उनका विशेष योगदान है। आज महिलायें हर क्षेत्र में कार्य करते हुए परिवार की आर्थिक बुनियाद मजबूत कर रहीं हैं, साथ ही राष्ट्र के विकास में सहभागी बन रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की महिलाओं की सशक्तीकरण व सुरक्षा, सम्मान, स्वाभिमान और रोजगार से लगाने की जो संकल्पना की थी वह पूरी कर रहे हैं। प्रदेश सरकार महिलाओं के चतुर्दिक विकास के लिए अनेक योजनायें संचालित कर उन

थाना टीला मोड़ क्षेत्र में चेकिंग के लिए रोकने को लेकर पुलिस और बाइक सवार के बीच हुआ विवाद ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद।   गाजियाबाद :- गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रेंडम चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा तीन सवारी रोके जाने पर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है मोटरसाइकिल चालक युवक के साथ मारपीट के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने टीला मोड़ थाने के सामने भोपुरा रोड पर जाम लगा दिया एसपी सिटी एवं डीएसपी साहिबाबाद आलोक दुबे मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों की बातों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया वहीं पुलिस ने बताया कि पुलिस के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने पर मामले ने तूल पकड़ा ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने बताया कि थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर हरिओम वर्मा कई कांस्टेबलों के साथ महमदपुर पुलिया पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रेंडम चेकिंग कर रहे थे तभी तीन युवक बिना हेलमेट आते हुए दिखाई दिए रोकने पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की जिस पर पुलिस थाने ले आई एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है उचित कार्रवाई की जा रही है

बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर चल रहा है देह व्यापार का धंधा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद की विशेष रिपोर्ट।  शालीमार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक्सटेंशन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर चल रहा है देह व्यापार का धंधा! गाजियाबाद: -साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली चौकी शालीमार गार्डन क्षेत्र मे देह व्यापार का धंधा कई अलग-अलग जगह चल रहा है जिस पर पुलिस चुप्पी साधे बैठी हुई है प्राप्त सूचनानुसार ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें शालीमार चौकी से कुछ ही दूरी पर गुरुद्वारे के सामने बने 6 नंबर गेट से अंदर जाने वाले रास्ते पर एक्सटेंशन-1 दयानंद पार्क के सामने बनी एल टाइप बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बनी हेयर कटिंग सैलून के पीछे  बने फ्लैट में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसकी वजह से आसपास के फ्लैटों में रह रहे लोगों का कहना है कि वहां रहना दुश्वार हो गया है। जिसकी वजह से आसपास के लोग काफी परेशान हैं। इनके खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही अब तक नहीं की गई है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या कोई बड़ा अधिकारी इन लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही करता है या यह लोग ऐसे ही अपने धंधे को चलाने में मशगूल रहेंगे और पुलि

EPCH का सर्वसम्मति से नए उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ सम्पन्न।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा/ नई दिल्ली। दिलीप बैद, CoA-Member, EPCH को आयोजित 175th बैठक के दौरान हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ईपीसीएच के नए उपाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया है। डॉ राकेश कुमार, महानिदेशक ईपीसीएच द्वारा सूचित किया गया।डॉ. कुमार ने आगे कहा कि मेसर्स दिलीप ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन, जयपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री दिलीप बैद तीन दशकों से अधिक समय से उत्तर पश्चिम क्षेत्र से एक प्रमुख हस्तशिल्प निर्यातक हैं। वह बहुत लंबे समय से एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स EPCH से जुड़े हुए हैं। उनके कंपनी को विभिन्न व्यापार संगठनों और राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। वह Handicrafts & Carpet Sector Skill Council HCSSCसके पहले अध्यक्ष भी थे और उन्होंने Federation of Rajasthan Handicrafts Exporters फॉरेक्स के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। सीआईआई और अन्य जैसे विभिन्न व्यापार संवर्धन निकायों में बहुत सक्रिय रूप से शामिल हैं।दिलीप वैद्य ने देश से हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ए

भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर की बैठक हुई संपन्न।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुट जाएं। गोपाल कृष्ण अग्रवाल  दनकौर। भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर की एक बैठक हुई अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी ने की संचालन अतुल मित्तल ने किया जिस के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल रहे । जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा वरिष्ठ जनों का शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया इस मौके पर  राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में लग जाएं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा बहुत ही जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें आयुष्मान योजना जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट विश्व का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है जिससे क्षेत्र के लाखों नौजवानों को रोजगार मिलेगा गंगा एक्सप्रेसवे समेत बहुत ही विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिससे जनता को लाभ मिल रहा है किसानों के मुद्दे पर कहा कि सरकार के द्वारा किसान समाधान निधि  ₹6000 प्रति साल किसानों को मिल रही है। मौके पर मंडल महामंत्री राजेंद्र योगी विनो

इफको द्वारा खेरली साधन सहकारी समिति के प्रांगण में किसान सभा का हुआ आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। इफको द्वारा खेरली साधन सहकारी समिति के प्रांगण में एक किसान सभा का आयोजन समिति के अध्यक्ष वेदपाल भाटी की अध्यक्षता में किया गया ।कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए प्रभारी खंड विकास अधिकारी जेवर आलोक रंजन ने किसानों को सहकारिता की नई योजनाओं गांव तक माइक्रो ए टीएम की व्यवस्था ,बिजली के बिलों का सहकारिता से जमा करना ,व्यवसाय सहायक द्वारा नए सदस्यों को बनाने की चर्चा की। कार्यक्रम में कृषि विभाग से दिनेश कुमार ने फार्म मशीनरी योजना एवं इफको द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव द्वारा दी जा रही निशुल्क छिड़काव की मशीन सहकारी समितियों पर उपलब्ध कराने एवं किसानों को यूरिया अपनी आवश्यकतानुसार पॉस मशीन के माध्यम से खरीदने पर बल दिया ।मुख्य क्षेत्र प्रबंधक, इफको गौतमबुद्धनगर बृजवीर सिंह ने किसानों को एक बोरे के बराबर नैनो यूरिया से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि 500 मिलीलीटर नैनो यूरिया एक एकड़ के लिए 125 लीटर पानी मे मिलाकर छिड़काव करने से एक बोरे यूरिया के बराबर काम करता है और यह उर्वरक के क्

मिहिर सेना पार्टी की तुगलपुर कार्यालय पर मीटिंग का हुआ आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता की रिपोर्ट।  महिलाओं की सुरक्षा पर और स्वास्थ्य पर हुई विशेष चर्चा। ग्रेटर नोएडा।  शनिवार को रोहताश चौधरी  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिहिर सेना पार्टी के नेतृत्व में तुगलपुर कार्यालय पर मीटिंग का आयोजन किया गया। महिलाओं की सुरक्षा पर और स्वास्थ्य पर विशेष चर्चा की गई। ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस महिला अधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया मिहिर सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया 2022 की विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की गई और मिहिर सेना पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि अगर राज्य में मिहिर सेना पार्टी की सरकार बनती है तो महिलाओं की सुरक्षा स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार वर्मा ने किया।मौके पर चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर रेखा चौधरी सब इंस्पेक्टर निकुंज सेलक चंद्र जोशी अन्य महिला कॉन्स्टेबल मिहिर सेना पार्टी से हापुड़ विधानसभा प्रभारी राजकुमार उर्फ पीतम सिंह रवि नेताजी चौधरी भगवत सिंह राजेंद्र चौधरी शीशपाल सिंह सोबिंदर भाटी

कोर्ट के आदेशानुसार भट्टे चलाने का लिया निर्णय।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, बागपत, उत्तर प्रदेश से विवेक जैन की रिपोर्ट।  बागपत। ईट निर्माता समिति जनपद बागपत की महत्वपूर्ण बैठक यमुना रोड स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में हुई। समिति के महामंत्री नीरज नैन ने कहा कि कोरोना की वजह से भट्टा उद्योग पहले ही मुश्किल दौर से गुजर रहा था, उसके बाद कोयले के बढ़ते हुए रेटों व विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मुकदमों ने भट्टा उद्योग की कमर तोड़ डाली है। कहा कि एनजीटी कोर्ट द्वारा जारी आदेशो के अनुसार ईट भट्टे मार्च से जून तक ही संचालित हो सकते है। इन सभी विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोर्ट के सभी आदेशों का पालन करते हुए भट्टे मार्च से जून के बीच ही संचालित किए जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर समिति के संरक्षक आनंदपाल राणा, प्रमोद गुप्ता कोषाध्यक्ष विनोद गोयल, इंद्रपाल सिंह, नवीन गुप्ता, विजेंद्र प्रधान, नवीन राणा, विजेंद्र पहलवान बसंत गोयल, सतीश मास्टर भट्टा मालिक उपस्थित थे।

लायंस क्लब ने गौशाला में गुड व चारा कराया उपलब्ध।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, नई दिल्ली से विवेक जैन की रिपोर्ट।  लायंस क्लब दिल्ली पश्चिम विहार गोल्ड के कार्यकर्ताओ ने गौशाला में गायों के लिए चारे व गुड़ की व्यवस्था कराई। नई दिल्ली। लायंस क्लब दिल्ली पश्चिम विहार गोल्ड के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रमुख समाजसेवी अनिल गुप्ता ने बताया कि क्लब के मासिक गोग्रास सेवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्लब के सदस्य नजफगढ़ पिजरापोल सोसाइटी गौशाला नंबर तीन में इकट्ठा हुए। उन्होंने यहां पर गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। इस मौके पर उप जनपद अध्यक्ष भारत भूषण मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए, जबकि अनिल गौतम जेड सी व मनीष साहनी सीएसडी कम्यूनिकेशन ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। अनिल गुप्ता गौशाला में निरंतर गायों की सेवा करते रहते हैं और समाज के सभी कार्यों में अग्रणी रहते हैं। इस मौके पर प्रोजेक्ट के चेयरपर्सन आनंद शर्मा, प्रवीण कुमार, अमित राठी, क्लब के प्रधान रोहित गुप्ता, सचिव प्रवीण कूलवाल, कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता आदि थे।

9 सूत्री मांगों का राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर।  रालोद ने बुढ़ाना तहसील का किया घेराव। बुढ़ाना। शनिवार के दिन राष्ट्रीय लोकदल के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्यायों को लेकर बुढ़ाना तहसील का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान बुढ़ाना एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन के माध्यम से लखनऊ भिजवाया गया है।  तहसील प्रांगण में रालोद के बैनर तले सैंकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुढ़ाना उप जिला अधिकारी अजय कुमार अम्बष्ट के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता ठाकुर कान‌ सिंह और संचालन रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष बाल किशोर त्यागी ने किया। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को जो ज्ञापन भिजवाया गया है उसमें कहा गया है कि महामहिम हम आपका ध्यान किसानों से संबंधित मांगों की ओर दिलाना चाहते हैं। किसान की फसलों पर लागत बढ़ गई है और मंडियों में लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा। सरकार का किसानों की आय बढ़ाने का चुनावी वादा जुमला बनकर रह गया है। किसानों के पास ना दवाई के लिए पैसे हैं और ना बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे हैं। और एमएसपी के

शशांक मलिक भाजपा युवा मोर्चा के बने बागपत जिलाध्यक्ष ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, बागपत, उत्तर प्रदेश से विवेक जैन की रिपोर्ट  शशांक मलिक का फोटो बागपत।  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु द्विवेदी ने अमीनगर सराय के रहने वाले शशांक मलिक की पार्टी के प्रति निष्ठा व सक्रियता को देखते हुए उन्हें भाजपा युवा मोर्चा बागपत के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।  साथ ही आशा व्यक्त की कि शशांक मलिक के युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी का संगठन और भी अधिक मजबूत होगा और पार्टी में नई जान आएगी। शशांक मलिक अमीनगर सराय के पूर्व चेयरमैन अनिल मलिक के बेटे हैं और पिछले काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं। शशांक मलिक ने अपने जिलाध्यक्ष बनने के बाद कहा कि पार्टी संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी व दायित्व सौपे हैं, उनका वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पालन करेंगे और पार्टी की नीतियों को जन- जन तक पहुंचाकर संगठन को और भी अधिक मजबूत बनाया जाएगा। उनके भाजपा युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनने पर उन्हें अनेक लोगों ने बधाई दी है।

सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बच्चों को उपहार स्वरूप पुस्तकें आदि सामग्री वितरण की।

Image
रामचंद्र सिंह जिला ब्यूरो चीफ, फ्यूचर लाइफ टाईम्स। उन्नाव। सदर विधानसभा के ग्राम के तहत सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बच्चों को उपहार स्वरूप पुस्तकें आदि सामग्री वितरित की इसी तरह आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत का ग्राम दोस्ती नगर ,रघा खेड़ा,भतावा आदि गांवों मे बच्चों को उपहार स्वरूप पुस्तकें आदि सामग्री वितरित कर सदर विधायक ने बच्चों को किस तरह हमारे आजादी के दीवाने चन्द्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, असफाकउल्लाह खा अमर शहीदो ने भारत माता के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर  भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से आजाद करा हम सबको आजाद कराया ऐसी देशभक्ति से ओत प्रोत जानकारियां बच्चों को दी। आजादी के दीवानों की बातें सुनकर बच्चों द्वारा लगाये गये वन्देमातरम भारत माता की जय के नारों से आकाश गुंजायमान हो गया।

नेफोमा टीम और ऐक्टिव वालंटीर्ज़ के सहियोग से फ़्री वैक्सिनेशन ड्राइव में सैकड़ों लोगों ने वैक्सिनेशन लगवाई

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, महेश चन्द्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट।  ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ज़िला प्रशासन गौतम बुद्ध नगर, नेफोमा टीम और ऐक्टिव वालंटीर्ज़ के सहियोग से लगातार दूसरे दिन फ़्री वैक्सिनेशन ड्राइव में क़रीब 502 लोगों ने फ़्री वैक्सिनेशन लगवाई, जिसमें घरेलू सहायक और बुजुर्ग लोग शामिल रहे । नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की डमेस्टिक हेल्पर्ज़ के साथ हमारी टीम लगातार ऑन -दी - स्पॉट वैक्सिनेशन की सुविधा दी। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सभी के प्रयासों से यह ड्राइव भी कल की तरह सफल रही.. अब तक सेक्डो लोगों ने मुफ़्त वैक्सिनेशन करवाया। जिसका हम ज़िला प्रशासन एवम् ए॰सी॰एम॰ओ॰ नीरज त्यागी का हार्दिक धन्यवाद देते है। साया जियोन निवासी गौरव गुप्ता एवम् पंकज तिवारी का विशेष सहयोग रहा।  नेफोमा की टेक्निकल  टीम से नितिन राणा , पंकज शर्मा लगातार बिना रुके कोविन साइट पर काम कर रही थी ताकि वैक्सीन की अप्डेट साथ साथ हो सके और सर्टिफ़िकेट जारी होते रहे। गौर सिटी निवासी अमित शर्मा, अनिता प्रजापति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लगातार लोगों को ऑन द स्पॉट की मदद देती रही ।  किड

अजगैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता बहन चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे।

Image
रामचंद्र सिंह जिला ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स। उन्नाव! गस्त के दौरान अजगैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता मोटरसाइकिल चोरों को अजगैन पुलिस ने पकड़ कर किया बड़ा खुलासा चार मोटरसाइकिल चोरों के साथ 9 मोटरसाइकिल की बरामद! उ०नि० प्रेम नारायण सरोज, उ०नि० जन्मेदय सिंह, हेड कांस्टेबल देव नारायण सिंह, कांस्टेबल संदीप सिंह भारतीय, कांस्टेबल रविंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल गोविंद सिरोही  के द्वारा यह चोर पकड़े गए गिरफ्तार किए गए मोटरसाइकिल चोर योगेंद्र सिंह उर्फ विक्की पुत्र स्वर्गीय राजू सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बत्तूखेड़ा उन्नाव, राजन पुत्र संतोष कश्यप उम्र 20 वर्ष निवासी दिरगज खेड़ा अजगैन उन्नाव, राहुल पुत्र रामवरन उम्र 22 वर्ष निवासी देवी खेड़ा कुसुंभी उन्नाव, अमरदीप पुत्र किशनपाल उम्र 25 वर्ष निवासी जरुआ खेड़ा उन्नाव बरामद मोटरसाइकिल यूपी 32 के एक्स 9344 सुपर स्प्लेंडर, यूपी 32 एफ ए 8288 फैशन प्रो, यूपी 78 इ सी 3359 फैशन प्रो, यूपी 35ए टी 2883  हीरो स्प्लेंडर प्लस, यू पी 32 जी एस 75 40 हीरो स्प्लेंडर, यूपी 35 ए जे 4655 फैशन प्रो, यूपी 35 एयू 9079 हीरो स्प्लेंडर प्लस, यू पी 35 ए क

शिक्षकों को भाजपा से जोडने की चलाई जाएगी मुहिमः उपेंद्र राणा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, धौलाना से मनोज तोमर की रिपोर्ट।  संवाददाता, धौलाना। ब्रहस्पतिवार देर शाम को भाजपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा नेविभिन्न प्रकोष्ठों के जिला संयोजक व सहसंयोजकों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही बधाई देने का सिलसिला चल निकला। इसी क्रम में शुक्रवार को गांव ककराना में जिला  सहसंयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ विजय शर्मा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गांव सपनावत निवासी जिलासंयोजक उपेंद्र राणा ने कहा कि शिक्षक की भ्ूामिका हमेशा समाज केमार्गदर्शक के रूप में होती है। लोग शिक्षक को गुरू कहते हैं। जिलाअध्यक्ष उमेश राणा के निर्देश पर अब जनपद भर में शिक्षकों को तेजी के साथराष्ट्रहितैषी राजनीतिक दल भाजपा के साथ जोडने का सिलसिला तेज किया,जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनका क्षेत्र के कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया।वहीं सहाकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मिंटू चौहान, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक गांव रघुनाथपुर निवासी अधिवक्ता व पूर्व प्रधानाचार्य कौशलकिशोर तोमर व विधि प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक पवन

सदस्य लोक सभा डा0 महेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ’’दिशा’’ की होगी बैठक

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर।  जिला गौतम बुद्ध नगर सांसद फोटो महेश शर्मा। गौतमबुद्धनगर। भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में मा0 सांसद, सदस्य लोक सभा डा0 महेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ’’दिशा’’ की बैठक दिनांक 01 सितम्बर 2021 को प्रातः 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी आयोजित। संबन्धित विभागीय/नोडल अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग के कार्यक्रम की सूचानाएं MS WORD में ई-मेल drda-gbn@nic.in पर जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय विकास भवन में दिनांक 28-08-2021 तक अनिवार्य रूप से कराये उपलब्ध। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में ग्राम्य विकास एवं शहरी विकास के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा/अनुश्रवण के लिए जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ''दिशा'' की बैठक आगामी दिनांक 1 सितंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे डॉक्टर महेश सांसद, सदस्य लोकसभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित होगी। उन्होंने विभागीय/नोडल

लखनऊ में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को हजरतगंज थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार!

Image
पंडित मनोज कुमार दीक्षित वरिष्ठ पत्रकार,  फ्यूचर लाइन टाईम्स।  लखनऊ! पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को यूपी पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक लड़की को सुसाइड के लिए उकसाने के एक मामले में केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद आज दोपहर में उनको गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी होने के बाद आईपीएस की पत्नी ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी होने के बाद उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है उन्होंने कहा कि मेरे पति को जबरन गिरफ्तार किया है। पिछले 3 दिनों से हम लोग को घर में हाउस अरेस्ट करके रखा गया है। आज बिना कोई वजह बताए ही पुलिस आयी और जबरन मेरे पति को पुलिस ने कोतवाली ले आयी। नूतन ठाकुर ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति पर बदले की भावना से ये कार्रवाई की गई है। पुलिस ने एफआईआर की कापी तक नहीं दी। आत्मदाह करने वाली पीड़िता ने कई लोगों के नाम लिए है। लेकिन करवाई मेरे पति पर, क्योंकि वह सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते है। वो पिछले कुछ दिनों से गोरखपुर और अयोध्या जाना चाहते थे

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी पर कोविड़ की तीसरी लहर को ध्यान रखते हुये किया गया मॉकड्रिल का रिहर्सल।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी।  दादरी।  दिनांक अगस्त 27, 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी पर कोविड़ की तीसरी लहर को ध्यान रखते हुये मॉकड्रिल का रिहर्सल किया गया। कोविड़ की तीसरी लहर से बच्चो को सुरक्षित रखने के लिए दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चो के लिए 10 बेड का कोविड़ वार्ड का निर्माण किया गया। साथ ही कोविड़ आई सी यू का भी निर्माण किया गया।जिसमें कोविड़ से संबंधित मेडिसिन उपलब्ध रहेगी।उक्त वार्ड ओर आई सी यू में 24 घंटे प्रशिक्षित स्टाफ कार्यरत रहेगा। आज केंद्र पर मॉकड्रिल का आयोजन हुआ । जिसमे एम्बुलेंस के द्वारा बच्चे को लाया गया तत्काल कोविड़ स्टाफ ने उक्त बच्चे एडमिट करते हुये उसके बारे जानकारी दर्ज करते हुये उसे कोविड़ आई सी यू में एडमिट करते हुये डेमो किया गया जिसमें उसे ऑक्सीजन आदि लगाते हुये डेमो किया गया। उक्त डेमो अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिरीष जैन ,चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजीव सारस्वत की देखरेख में सम्पन्न हुआ। मौके पर कपिल चौधरी, नेहा शर्मा, शर्मिला, निर्दोष, सावन, रिंशु उपस्थित रहे।