श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में बच्चों ने मोहा सबका मन।

राम चन्द्र सिहं, जिला ब्यूरो चीफ
फ्यूचर लाइफ टाईम्स।
उन्नाव। विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान के उन्नाव जिला सचिव अनुराग तिवारी  एवं अनिल तिवारी के प्रधान से संपन्न हुआ बिछिया ब्लॉक के ग्राम सभा इछौली मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने की सुन्दर कृष्ण लीलाए, अनिल तिवारी के संयोजन में भव्य और विराट जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन हुआ। परंपरागत ढंग से विधिविधान से सस्वर मंत्रोच्चारण के बीच पूजन अर्चन व श्री गणेश जी की आरती से शुरुआत हुई, आदि के बाद प्रसाद वितरण किया गया,आयोजित छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण वेश में मंच पर अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली क्षवि से सभी को बार बार तालियां बजाने पर मज़बूर किया। वहीं पर प्रिंस ने - श्री गणेश जी का रूप धारण किया व सभी लोगो ने श्री गणेश जी की आरती से की शुरुआत की, तान्या ने श्री गणेश वन्दना की, रानी ने- राधा ये हरे कांच की चुडिया, सृस्टि ने - वो कृष्णा है, आंशिका ने - राधा तेरी चुनरी रानी, रूचि ने - राधा ढूढ़ रही, शिव व ख़ुशी ने - घड़ी - घड़ी भाँग न पिसवाओ भोला जी, शिव व रानी ने - तेरी मेरी कट्टी हो जाएगी पर भावनृत्य से सभी का मन मोह लिया। अनामिका ने - माँ काली का रूप धारण कर के - रण मे कूद पड़ी माँ काली, व चंड मुंड राज व कल्लू को माँ काली ने मारा, कृष्ण सुदामा की मित्रता मे कृष्ण जी रिषभ, रुक्मिणी जी रानी व सुदामा जी गोपाली ने - अरे द्वार पालो की सुन्दर झांकी निकाली, शिव जी का रूप लेकर शिव ने - शिव तांडव किया, गोपाली ने वासुदेव का रूप धारण व श्री कृष्ण जी अनमोल को गोकुल पहुंचाया, मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ सुरेश तिवारी, भैयन सिंह, वीरेंद्र तिवारी, संदीप तिवारी, शैलेश मिश्रा, विनीत शुक्ला, ने दीप प्रज्ज्वलन करते हुए अपने उद्बोधन में प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं। आयोजन समिति मे अनूप सिंह, दिनेश अवस्थी, उमेश तिवारी, रामसरन साहू, मनोज रावत दीपू डकौली व आदि सभी ग्राम वासीयों ने श्री कृष्ण लीला का आनंद लिया, कार्यक्रम मे कुछ लोग उपस्थित न हो पाने से श्री कृष्ण लीला को देखने के लिए ऑनलाइन वीडियो कॉल से सुन्दर झाकियों को देख कर तालिया बजाई वीडियो कॉल से जुड़े विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष (वरिष्ठ पत्रकार) पंडित मनोज कुमार दीक्षित, उन्नाव विश्व हिन्दू जन कल्याण संस्थान जिला उपाध्यक्ष (जिला व्यूरो चीफ) प्रदीप कुमार तिवारी, कानपुर, उत्तर - प्रदेश पुलिस विनीत कुमार शुक्ला, UPP कांस्टेबल प्रयागराज उन्नाव विश्व हिंदू जन कल्याण संस्थान जिला महासचिव  जिला ब्यूरो चीफ रामचंद्र सिंह
उन्नाव विश्व हिन्दू जन कल्याण संस्थान जिला सचिव शिवम यादव, अमित तिवारी महोबा, भागवताचार्य व्यास पंडित नागेंद्र नाथ अवस्थी, नवाबगंज वीडियो कॉल पर मंत्र उच्चारण करते रहे, मनीष पाण्डेय उन्नाव, दुर्गेश अवस्थी नवाबगंज, दीपक दीक्षित देदान वीरू अवस्थी दिल्ली, से इसी तरह वीडियो कॉल से बहुत लोगो ने जुड़कर लीलाओ का आनंद लिया।

Post a Comment

0 Comments