शराब तस्करी को रोकने के लिये ग्राम प्रधानों, पुलिस व आबाकारी अधिकारियों ने की मिटिंग।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी।
शराब तस्करी को रोकने के लिये ग्राम प्रधानों पर चौकीदारों के साथ पुलिस व आबाकारी अधिकारियों ने मिटिंग की।
दादरी। जीटी रोड स्थित बादलपुर कोतवाली में आबकारी व पुलिस के अधिकारी ने क्षेत्र के ग्राम प्रधान व थानों के चौकीदारों के साथ संयुक्त रूप से मिटिंग की। क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी को फोकस करते हुये विचार रखे गये। प्रत्याशियों की जिम्मेदारी है क्षेत्र में हो रहे अवैध धंधो की सूचना पुलिस प्रशासन को दे। जिला आबकारी अधिकरी राकेश बाहदुर सिंह ने बताया कि अवैध शराब का धंधा करने वाले अपने मुनाफे के लिये लोगो के स्वास्थ के खिलवाड कर रहे है। अवैध शराब के सेवन से जान भी जा सकती है। गांवो व कॉलोनियों में जो लोग इस धंधे को कर रहे है इनकी सूचना पुलिस व आबाकरी विभाग को गुप्त रूप से दे सकते है। एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा, योगेंद्र सिंह ने बताया कि गांव की जनता विकास, अमन चैन के लिये ग्राम प्रधान को चुनती है गांव के अगर गैर कानूनी धंधा हो रहा है उसकी जिम्मेदारी प्रधान व प्रतिनिधि की बनती है उसकी सूचना संबंधित विभाग को दे। मौके पर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान व थाने के चौकीदार, आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह, एसएचओ दिनेश कुमार सिंह मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments