पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,दो अंतर्राज्यीय चैन स्नैचर लुटेरों को किया गिरफ्तार।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद। 
थाना साहिबाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ 2 अंतर्राज्यीय चैन स्नैचर लुटेरों को किया गिरफ्तार।
गाजियाबाद :- साहिबाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में लगी गोली पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती बदमाशों के,कब्जे से 1 पिस्टल .32 बोर  2 खोखा 2 जिंदा कारतूस व 1 तमंचा .315 बोर 2खोखा ,02 जिंदा कारतूस  एनसीआर क्षेत्र में लूटी गई सोने की 10 चैन,1 कड़ा ,1 अंगूठी व चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद आपको बताते चलें दिनांक 28.08.2021 को समय करीब 22:45 बजे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 अंतर राज्यीय चैन स्नैचर लुटेरों को गिरफ्तार किया है पुलिस को सूचना मिली कि दो अन्तर्राज्जीय चैन स्नैचर  लूटेरे शालीमार गार्डन मे लूटी गयी ज्वैलरी को बेचने आने वाले है इस सूचना पर थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा शिव चैक पर सघन चैकिगं प्रारम्भ कर दी गयी इसी दौराने दो व्यक्ति एक लाल रंग की अपाचे मोटर साईकिल पर लोनी रोड की ओर से आते दिखायी दिये जो पुलिस टीम को चैकिग करता देख मोटर साईकिल को तेजी से पीछे मोडने लगे जब पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया तो मोटर साईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दी पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए अदम्य साहस का परिचय देते हुए लूटेरो का पीछा किया गया बदमाश बाइक को लोनी रोड कट की तरफ मोड़ने लगे तभी मोटरसाइकिल फिसल गई और बदमाश गिर गए पुलिस टीम को पीछा करता देख फायर कर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा अपने आपको बचाते हुए 02 राउण्ड फायरिंग की गई जिसमे एक गोली शाहनवाज के पैर मे तथा एक गोली शमीम उर्फ बूंदी के पैर में लग गई और वह वही गिर गए जिसके बाद घायल बदमाशों की तलाशी ली गई तो उनके पास से लूटी गयी ज्वैलरी बरामद हुई वही घायल बदमाशो को उपचार हेतु निकट के अस्पताल मे भर्ती कराया गया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के  नाम व पता शाहनवाज पुत्र मौ0 इकबाल निवासी म0न0 703 निकट चांदनी महल दिल्ली , हाल पता दिल्ली मरान जामा मस्जिद के पास थाना दिल्ली मरान दिल्ली उम्र 39 वर्ष , शमीम उर्फ बूंदी पुत्र फरीद अहमद निवासी बी 85 शहीदनगर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद उम्र 27 वर्ष वही पुलिस ने बताया की इनके ऊपर तकरीबन 100 से ज्यादा मामले दर्ज है और पुलिस आगे की जानकारी जुटाने में लगी हुई है पुलिस ने इनके पास से 1 पिस्टल .32 बोर स 2 खोखा ,2 जिंदा कारतूस ,1 तमंचा .315 बोर, 2खोखा ,02 जिंदा कारतूस ,एनसीआर क्षेत्र में लूटी गई सोने की 10 चैन,1 कड़ा ,1 अंगूठी 
1 मोटरसाइकिल चोरी की  बरामद की है

Post a Comment

0 Comments