कोर्ट के आदेशानुसार भट्टे चलाने का लिया निर्णय।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, बागपत, उत्तर प्रदेश से विवेक जैन की रिपोर्ट। 
बागपत। ईट निर्माता समिति जनपद बागपत की महत्वपूर्ण बैठक यमुना रोड स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में हुई।
समिति के महामंत्री नीरज नैन ने कहा कि कोरोना की वजह से भट्टा उद्योग पहले ही मुश्किल दौर से गुजर रहा था, उसके बाद कोयले के बढ़ते हुए रेटों व विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मुकदमों ने भट्टा उद्योग की कमर तोड़ डाली है। कहा कि एनजीटी कोर्ट द्वारा जारी आदेशो के अनुसार ईट भट्टे मार्च से जून तक ही संचालित हो सकते है। इन सभी विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोर्ट के सभी आदेशों का पालन करते हुए भट्टे मार्च से जून के बीच ही संचालित किए जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर समिति के संरक्षक आनंदपाल राणा, प्रमोद गुप्ता कोषाध्यक्ष विनोद गोयल, इंद्रपाल सिंह, नवीन गुप्ता, विजेंद्र प्रधान, नवीन राणा, विजेंद्र पहलवान बसंत गोयल, सतीश मास्टर भट्टा मालिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments