इफको द्वारा खेरली साधन सहकारी समिति के प्रांगण में किसान सभा का हुआ आयोजन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। इफको द्वारा खेरली साधन सहकारी समिति के प्रांगण में एक किसान सभा का आयोजन समिति के अध्यक्ष वेदपाल भाटी की अध्यक्षता में किया गया ।कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए प्रभारी खंड विकास अधिकारी जेवर आलोक रंजन ने किसानों को सहकारिता की नई योजनाओं गांव तक माइक्रो ए टीएम की व्यवस्था ,बिजली के बिलों का सहकारिता से जमा करना ,व्यवसाय सहायक द्वारा नए सदस्यों को बनाने की चर्चा की। कार्यक्रम में कृषि विभाग से दिनेश कुमार ने फार्म मशीनरी योजना एवं इफको द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव द्वारा दी जा रही निशुल्क छिड़काव की मशीन सहकारी समितियों पर उपलब्ध कराने एवं किसानों को यूरिया अपनी आवश्यकतानुसार पॉस मशीन के माध्यम से खरीदने पर बल दिया ।मुख्य क्षेत्र प्रबंधक, इफको गौतमबुद्धनगर बृजवीर सिंह ने किसानों को एक बोरे के बराबर नैनो यूरिया से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि 500 मिलीलीटर नैनो यूरिया एक एकड़ के लिए 125 लीटर पानी मे मिलाकर छिड़काव करने से एक बोरे यूरिया के बराबर काम करता है और यह उर्वरक के क्षेत्र में एक क्रांति है ।शीघ्र ही परीक्षण के उपरांत इफको द्वारा नैनो डीएपी भी उपलब्ध कराई जाएगी । किसानों से उन्होंने बुवाई के समय एन पीके के इस्तेमाल की सलाह दी और सहकारी समितियों पर जिंक, सल्फर, घुलनशील उर्वरकों की उपलब्धता की बात किसानों को बताई ।किसानों को एक एकड़ के छिड़काव हेतु नैनो यूरिया भी 50 किसानों को उपलब्ध कराया । प्रताप भाटी एवं अन्य किसानों ने आवारा पशु व अन्य विषयों पर चर्चा की ।

Post a Comment

0 Comments