Posts

Showing posts from July, 2020

ईद की नमाज घरों में रहकर ही अदा करें: समाजसेवी सोनू राणा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  अंकित गौतम संवाददाता धौलाना। जिला पंचायत सदस्य वार्ड न0 17 के सोनू राणा ने अपने मुस्लिम समुदायें के लोगों से अपील की है कि सभी आखरी जुम्मे और ईद की नमाज घरों में रहकर ही अदा करें। एक दूसरे को दूरभाष एवं संचार के अन्य माध्यमों से शुभकामनाएं दें और जितना हो सके घरों से न निकलें। सोनू राणा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अत्यावश्यक कार्य के लिए ही घरों से निकलें एवं घर से बाहर मास्क का प्रयोग अवश्य करें। त्योहार के अवसर पर आवश्यक खरीददारी के लिए जिस भी दुकान पर जाएं वहां सोशल डिस्टेंस बनाते हुए ही वस्तुओं की खरीददारी करें। घर आकर साबुन से हाथ धोवें। सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का पालन करें। ईद के दिन लोग बिना मतलब इधर उधर न घूमे, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए त्योहार मनाए।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष का सिकंदराबाद में जोरदार स्वागत हुआ

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  .  सिकंदराबाद।नगर में अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष रिशु बाल्मीकि के आवास पर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज बाल्मीकि का फूल मालाएं पहनाकर एवं फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष धीरज बाल्मीकि ने संगठन मजबूत करने पर जोर दिया तथा युवाओं से एकजुट होकर भाजपा को मजबूत करने का आह्वान किया। समारोह में आकाश बाल्मीकि ने जिलाध्यक्ष एवं उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रिशु बाल्मीकि, आकाश बाल्मीकि, अक्षय बाल्मीकि, निखिल बाल्मीकि, टिंकू सैनी, कलुआ सैनी, देवेंद्र साहनी, एडवोकेट दीपक शर्मा, शेरू सैनी, संजय राही, गोलू शर्मा, प्रेम पंडित, सौरभ प्रजापति सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

105 साल की कोरोना पॉजिटिव मरीज़ हुई ठीक, 7 दिन तक वेंटिलेटर पर रहीं

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स....  गौतम बुध नगर :-शारदा अस्पताल के डॉक्टरों ने 7 दिन से वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ने वाली कोरोना संक्रमित 105 साल की बुजुर्ग अफगानिस्तानी महिला को नया जीवन दिया है। डॉक्टरों की विशेष निगरानी और देखभाल की वजह से वह अब पूरी तरह ठीक हैं। उन्होंने और उनके परिवार वालों ने शारदा अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ को धन्यवाद कहा। पीड़िता के पोते ने कहा कि डॉक्टरों ने उनके परिवार को बकरीद से पहले ईदी दे दी है। आज राबिया के डिस्चार्ज के समय अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीके सिंह ने गिफ्ट देकर शुभकामनाएं दी। शारदा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. आशुतोष निरंजन ने बताया कि नॉएडा के निजी अस्पताल में जाँच के बाद कोरोना संक्रमित अफगानिस्तान की रहने वाली 105 साल की राबिया अहमद को 16 जुलाई को शारदा में एडमिट किया गया। जब मरीज को लाया गया उस समय उनको बुखार , साँस लेने में गंभीर तकलीफ के अलावा निमोनिया की शिकायत थी। वह अलजाइमर से भी ग्रसित थीं। जब उनको यहाँ भर्ती किया गया तो वह किसी रिश्तेदार को पहचान नहीं रही थीं। जाँच में पेशाब में इन्फेक्शन और इसीजी

दनकौर में रक्षाबंधन कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स...     गौतम बुध नगर :-आज दिनांक 31/07/2020 को विशंभर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर में रक्षाबंधन कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया ।सभी आचार्यों ने आज भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधकर ध्वज प्रणाम किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य  जयप्रकाश सिंह जी ने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 उत्सवों में रक्षाबंधन का महत्वपूर्ण स्थान है ।अनेक ऐतिहासिक पौराणिक कथाओं का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि इस दिन हमें समस्त हिंदू समाज एवं धर्म व बहनों की सुरक्षा का प्रण लेना चाहिए ।अपनी संस्कृति परंपराओं का स्मरण करते हुए अपने राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए अग्रसर बनना चाहिए ।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जी ने समस्त विश्व के कल्याण की कामना करते हुए सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी ।संघ की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।कार्यक्रम में आचार्य राजकुमार शर्मा , वी० के सिंह , संजय  ,राकेश चौहान  ,भास्कर सैनी , भूपेंद्र  ,ओमकार , राजकुमार वर्मा  ,राहुल  ,गोपाल  ,बहन अंजू , रंजना  ,रूबी  एवं स

किसान आदर्श इंटर कॉलेज के लिपिक हुए सेवानिवृत्त।

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स.. ..  दनकौर:- किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर में लिपिक के पद पर नियुक्त देवदत्त शर्मा आज अपने पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज नागर व समस्त अध्यापकों ने उन्हें शॉल उड़ा कर उनकी विदाई समारोह संपन्न किया है इस मौके पर सूबे राम, विक्रम सिंह, संकेत कसाना, प्रवीण सिंह, दिवाकर निगम, सीमा शर्मा, बबीता देवी, कर्मवीर सिंह सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

रियाज़ को कोई अंदाजा नहीं था कि एक दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उसके सपने को करेंगे पुरा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद : उ त्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के महाराजपुर इलाके में रहने वाले रियाज़ को कोई अंदाजा नहीं था कि एक दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उसके सपने को पूरा करेंगे दरअसल रियाज आनंद विहार के माध्यमिक शिक्षा स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है जिसे शुरू से ही साइकिलिंग करने का बहुत शौक था हालांकि साइकिलिंग की वजह से उसने कई बार गोल्ड भी प्राप्त किया है उसके स्कूल में उसके स्पोर्ट्स के टीचर ने उसे प्रमोट किया जिसके बाद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा उसे राष्ट्रपति भवन में न्योता दिया गया रियाज जब राष्ट्रपति भवन पहुंचा तो राष्ट्रपति जी से उसकी मुलाकात हुई राष्ट्रपति जी ने कहा कि तुम्हें मैं ऐसा क्या गिफ्ट करूं जो तुम्हारे लिए बेहद जरूरी हो रियाज ने कहा साइकिल तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने उन्हें एक साइकिल गिफ्ट कर दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मिहिर भोज इंटर कालिज दादरी कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दादरी : प्रबन्धक समिति मिहिर भोज इंटर कालिज दादरी कि कार्यकारिणी कि आवश्यक बेठक कालिज कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता जगदीश नंबरदार ने कि और संचालन प्रबन्धक पवन नागर ने किया कालिज कि दशा और दिशा को ठीक करने और कई अहम फ़ेसले लिये गये जिससे कालिज को अनुशासन के लिए भी गौतम बुद्ध नगर का प्रथम कालिज बन सके तथा परीक्षाफल में भी न-1 बना सके सभी सम्मानित कार्यकारिणी ने अपने अपने विचार रखे इस मोके पर सुशील भाटी एडवोकेट , कोषाध्यक्ष अनूप सिंह, उपाध्यक्ष, मनीष भाटी बी.डी.सी सदस्य,  रामे प्रधान सदस्य, अशोक भाटी सदस्य, महेश भाटी सदस्य, बिजेंद्र सिंह भाटी उर्फ़ मन्त्री सदस्य, नारायणवीरसिंह विशेष आमंत्रित सदस्य, हेमंत कुमार अध्यापक सदस्य, प्रवीण कुमार अध्यापक सदस्य, धर्मवीर सिह अध्यापक सदस्य

त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  पंकज तोमर गाजियाबाद थाना टीला मोड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विभिन्न चौकी क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह के नेतृत्व में आज फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें थाना प्रभारी रण सिंह, चौकी टीला मोड़ प्रभारी प्रभाकर सिंह, चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी शिवमंगल सिंह, चौकी सिकंदरपुर प्रभारी अनिरुद्ध, विनीत कुमार ,आदेश कुमार ,दिनेश कुमार, उदेश कुमार, आशु पुंडीर, के साथ-साथ सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने एक साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला वही क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि पहले पसोंडा ईदगाह, से होते हुए पसोंडा गांव, गरिमा गार्डन, गगन विहार ,डिफेंस कॉलोनी, होते हुए भारी पुलिस बल के साथ फरुखनगर पहुंचे और फ्लैग मार्च निकाला गया वहीं थाना प्रभारी रण सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान रास्ते में एक स्कॉर्पियो जाति मिली जिस पर जेड ब्लैक फिल्म सीशोर पर चढ़ी हुई थी रास्ते में रोक कर गाड़ी का चालान भी काटा गया क्योंकि जिन गाड़ियों में काली फिल्म चढ़ी होती है उन गाड़ियों में संदिग्ध व्यक्ति होने की संभावना होती है और त्यौहार सर पर हैं इसी को मद्देनजर रखते हुए यह कार्यवाही भी की ग

मध्य प्रदेश मे किसान महिला के खेत को शासन प्रशासन द्वारा उजाडने के विरोध मे किसान कांग्रेस ने एक दिन का रखा उपवास ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा : किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना के नेतृत्व में गेझा गांव मे मध्य प्रदेश मे किसान महिला के खेत को शासन प्रशासन द्वारा उजाडने के विरोध मे एक दिन का उपवास रखा। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश मे शासन प्रशासन द्वारा दलित महिला के खडी फसल को जे सी बी चलाकर बर्बाद कर दिया। खेत मे खडी फसल को उजडता देख दलित महिला ने अपने ऊपर तेल डालकर आत्म हत्या का प्रयास किया। जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई। गौतम अवाना ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है ये किसी से छुपा नही है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला,महानगर अध्यक्ष साबुददीन, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम नागर,महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना,महानगर महासचिव अशोक शर्मा,व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक रिषी गौतम,वीरपाल,देवेन्द्र प्रधान,सोनू अवाना,रोहित अवाना,विक्की अवाना,बिट्टू अवाना,सुनिल अवाना,प्रदीप डेढा आदि लोग मौजूद थे।    

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर व साहेब काशीराम के अधूरे सपनों पूरा करेगी आजाद समाज पार्टी : रविंद्र भाटी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स गोतमबुद्धनगर/ गाजियाबाद : आजाद समाज पार्टी का बढ़ता कारवां आज गौतम बुद्ध नगर जिले और गाजियाबाद जिले के सैकड़ों गुर्जर समाज के युवा और वकीलों की टीम ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद की नीतियों और कार्यशैली से प्रभावित होकर एडवोकेट रविंद्र भाटी राष्ट्रीय कोर कमेटी आजाद समाज पार्टी के निर्देश पर राकेश कसाना, भागीरथ सांखला, देवेंद्र मुखिया, के नेतृत्व में आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सभी साथियों ने इस अवसर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी आगरा व बनारस जोन के प्रभारी बनने पर और गुर्जर समाज को सम्मान देने पर आभार व्यक्त किया मोके पर एडवोकेट रविंद्र भाटी ने कहा कि आज पूरे देश में एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने आजाद समाज पार्टी बनाकर देश के युवा और अच्छे लोगों को राजनीतिक विकल्प देने का काम किया है और  बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर साहेब काशीराम के अधूरे सपनों को यदि कोई आगे बढ़ाने का सही रूप में कार्य कर रहे हैं वो एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद हैं इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मास्टर अनिल ,एडवोकेट सोनू कसाना जावली ,मास्टर वीरेंद

राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के प्रदेश मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा अमित कुमार राव को किया गया नियुक्त

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  दादरी : राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा सूचित करते हुए काकी अत्यंत खुशी की अनुभूति हो रही है कि राष्ट्रीय गौ सेवा संघ RGSS के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मानसिंहका राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी कृष्णानन्द महाराज राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिलीप धनराज गुप्ता के मार्गदर्शन से एवं प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह व प्रदेश संगठन मंत्री अनुराग पाठक की अनुशंसा से अमित कुमार राव निवासी दादरी को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है । गौसंवर्धन एवं राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के संघठनात्मक कार्य से प्रदेश के गौ भक्तो को जोड़कर इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाएंगे ऐसी आपसे अपेक्षा है । 

रक्षाबंधन श्रावणी पूर्णिमा को मनाए जाने वाले पवित्र संकल्प पर्व है : स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  दिल्ली :  अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने रक्षाबंधन की उपयोगिता बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन श्रावणी पूर्णिमा को मनाए जाने वाले पवित्र संकल्प पर्व है। पहले गुरु शिष्य को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद देता था बदले में शिष्य से धर्म की रक्षा का संकल्प लेता था, बाद में इसके दायरे बढ़ गया देवराज इंद्र को उनकी पत्नी देवी सचि ने वृत्रासुर पर विजय प्राप्त करने हेतु राखी बांधी,द्रोपदी ने श्री कृष्ण को,महाभारत में युद्ध जीतने हेतु धर्मराज युधिष्ठिर ने अपने सैनिकों को,देवी लक्ष्मी ने अपने भाई राजा बलि को रक्षा सूत्र बाधा,सनातन धर्म में पवित्र वृक्ष पीपल को भी रक्षा बांधने की परंपरा है बच्चियां अपने पिता को भी राखी बांध सकती हैं,यह किसी भी पवित्र संबंधों की पावन भाव को प्रदर्शित कर और प्रगाढ़ बनाने वाला सनातन संकल्प उत्सव पर्व है।

फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंपा ज्ञापन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा : फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम का प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर (जल)आर० ए ०गौतम को सौपा।  ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण द्वारा जो पानी की दर में बढोत्तरी की जा रही है वह सरासर गलत व अतर्कसंगत है फेडरेशन इसका विरोध करती है। प्राधिकरण द्वारा पानी की दर ना बढ़ाई जाए क्योंकि पहले से ही शहर वासियो की आर्थिक स्थिति कोरोना के कारण खराब हो गयी है जनता खुद ही परेशान है अगर दर बढ़ेगी तो फेडरेशन जबरदस्त विरोध करेगी । नंबर दो पानी की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की जाए व इसके लिए एक स्पेशल टीम का गठन हो ,ताकि ग्रेटर नोएडा वासियो को शुद्ध जल मिल सके व दूषित जल की शिकायत का निस्तारण हो। प्राधिकरण ने जो एकमुश्त पर ब्याज में छूट की योजना बनाई है वह दिसंबर 2020 तक बढ़ाई जाए। ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों में सैनिटाइजेशन फिर से करवाया जाए ।वह सभी सेक्टरों में क्रम बनाकर पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन हो व छिड़काव करवाते समय दवा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए और जहां जहां गंदगी के ढेर पड़े हुए हैं वह तुरंत उठ

शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स 31 जुलाई /बलिदान दिवस सरदार शहीद उधम सिंह का जन्‍म पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव में 26 दिसम्बर 1899 को हुआ था...जन्‍म के दो वर्ष के अंदर ही उनकी मां का निधन हो गया था और आठ वर्ष की आयु में पिता का भी देहांत हो गया था इसके बाद उन्‍होंने अपने बड़े भाई के साथ अमृतसर के एक अनाथालय में अपना काफी समय गुजारा था...लेकिन 1917 में उनके बड़े भाई की मौत के बाद वो बिल्‍कुल अकेले रह गए थे...1919 में वो अनाथालय से निकल गए और आजादी की मुहिम में जुट गए...इसी दौरान जलियांवाला बाग की घटना घट गई...इसके बाद उनके जीवन का केवल एक ही मकसद था जनरल डायर की मौत...इसके लिए उन्‍हें 21 वर्षों तक सही वक्‍त का इंतजार करना पड़ा था...जनरल डायर को उसके किए की सजा देने के लिए उधम सिंह ने नाम बदल-बदल कर अफ्रीका नैरोबी ब्राजील और अमेरिका की यात्रा की वर्ष 1934 में उधम सिंह लंदन पहुंचे और वहां 9 एल्डर स्ट्रीट कमर्शियल रोड पर रहने लगे...वहां उन्होंने एक कार और छह गोलियों वाली एक रिवाल्वर भी खरीदी अब केवल सही वक्‍त का इंतजार था...ये सही समय छह साल बाद आया... जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 म

ओम रूपी साधन ही हम सबके जीवन में आनंद का स्रोत है।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स   एतदालम्बनं श्रेष्ठमेदालम्बनं परम्। एतदालम्बनं ज्ञात्वा ब्रह्मलोके महीयते।। ( कठोपनिषद् २/१७ ) पदार्थ - एतत् - यह ( ओ३म् की उपासना ) अलम्बनम् - साधन श्रेष्ठम् - सबसे उत्तम एतत् - यही ( ओ३म् की उपासना ) आलम्बनं - साधन परम् - सबसे उपयुक्त एतत् - इस  आलम्बनं - साधन को ज्ञात्वा - जानकर, (मार्ग पर चल कर) ब्रह्मलोके - ब्रह्मलोक को ( मोक्ष को) महीयते - प्राप्त करता है   भावार्थ - इस संसार में अपने सांसारिक कार्यों के लिए मनुष्य भिन्न-भिन्न प्रकार के उपायों को खोजता है। भिन्न-भिन्न साधनों का उपयोग करता है। फिर भी अनेकों बार असफलता ही हाथ लगती है। कई बार साधन धोखा दे जाते हैं। लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाते, बीच में ही धोखा दे जाते हैं। मित्र धोखा दे जाता है, सम्बन्धी धोखा दे जाता है, यहां तक कि भाई बंधु भी धोखा दे जाते हैं। इसलिए लक्ष्य की प्राप्ति ना होने पर मनुष्य को दुख प्राप्त होता है। पीड़ा होती है। किन्तु जो इस मनुष्य जीवन का मुख्य लक्ष्य है अर्थात मोक्ष की प्राप्ति, आनंद की प्राप्ति, ईश्वर की प्राप्ति है, उसकी प्राप्ति के लिए यह ओ३म् की उपासना ही सर्वोत्तम उपाय है। यही स

एडवोकेट रविंद्र भाटी को आजाद समाज पार्टी आगरा संभाग का मुख्य प्रभारी बनाया गया।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  ग्रेटर नोएडा : बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर एवम् काशीराम साहेब की विचारधारा बहुजन हिताय – बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने के लिए एवम् आजाद समाज पार्टी के संघटन निर्माण हेतु आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी द्वारा उत्तर प्रदेश के 6 संभागो में बाटा गया है। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ओबीसी समाज गुर्जर समाज के नेता एडवोकेट रविंद्र भाटी को आगरा संभाग का मुख्य प्रभारी बनाया गया आगरा जोन में आगरा अलीगढ़ बरेली मंडल मैं संगठन मैं पार्टी का कार्यभार संभालेगे आगरा जोन के साथ-साथ एडवोकेट रविंद्र भाटी को बनारस जॉन जॉन मे बनारस प्रयागराज विन्याचल मंडल का भी प्रभारी बनाया गया आगरा व बनारस संभाग में प्रदेश के 23 जिलों आते है। 

गाजियाबाद में आम जनता की कमान अब एक ठेले वाले के हाथ में

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद में आम जनता की कमान अब एक ठेले वाले के हाथ में पूरी वाला घूम रहा है सरकारी वाहन लेकर गाजियाबाद साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डीएलएफ चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल इंदरजीत ने सरकारी वाहन अपाची चीता मोटरसाइकिल एक पूरी वाले को चलाने के लिए दे दिया और वह पूरी वाला इस वाहन को लेकर सिकंदरपुर चौकी के पास घूम रहा था जो थाना टीला मोड़ छेत्र के अंतर्गत आती है जब इसके बारे में इस व्यक्ति से पूछा गया कि आप सरकारी वाहन को क्यों लेकर घूम रहे हो तो उन्होंने दो टूक जवाब देकर यह कह दिया की मुझे तो दीवानजी ने किसी काम से यह बाइक लेकर भेजा है और वहां से बाइक मोड़ कर डीएलएफ की तरफ जाने लगा उसके बाद जब हम पीछे से डीएलएफ गेट पर पहुंचे तो वहां पर खड़े सिपाही इंद्रजीत से हमने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि मैंने इसको काम से भेजा था जो आपको करना है कर लीजिए मे अधिकारियों को जवाब दे दूंगा उसके बाद डीएलएफ चौकी इंचार्ज राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने इस घटना को अपने संज्ञान में होने से मना कर दिया सोचने वाली बात यह है की अगर ऐसे प्राइवेट व्यक्ति सरकारी वाहन को लेकर

त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस चेकिंग अभियान हुआ जबरदस्त

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर : बुढ़ाना थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष कुशन पाल सिंह के नेतृत्व में बायेवाला चौकी पर आगामी त्यौहार को द्रष्टिगत रख चलाया सघन चैकिंग अभियान* बुढ़ाना थानाक्षेत्र में बयेवाला चोकी पर अपराध की रोकथाम व कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ तथा आगामी त्यौहार ईद, रक्षाबन्ध को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बुढ़ाना थानाक्षेत्र में चेकिंग अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया बाइक सवार इधर-उधर भागते नजर आए विदित हो कि आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रख आने जाने वाले सन्दिग्ध वाहनों युवाओं के वहानों के कागजात व उनके बैग आदि भी चैक किए तथा इस दौरान वाहन सवारों को रोक-रोक कर आने जाने का कारण भी जाना व बगैर मास्क लगाए लोगों को भी हिदायत दी। प्रतिबंधित पशुओं को लेकर भी चेकिंग की गई इस दौरान बायेवला चौकी इंचार्ज संजय कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार व कांस्टेबल यशपाल कसना मौजूद रहे

गोरक्षक बलिदानी हरफूल सिंह

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  हरियाणा में भिवानी नाम से एक जिला है| इस जिले के अंतर्गत एक उपमंडल कार्यालय इस जिले के नगर लोहारु में भी है| इसी लोहारु तहसील के अंतर्गत आने वाले गाँव बारवास के इन्द्रायण पाने में एक क्षत्रिय, जिसे आज कल जाट भी कहते हैं, परिवार के चौधरी चतरुराम सिंह सुपुत्र चौधरी किताराम का निवास था| यह किसानी का कार्य कर अपने जीवन यापन की व्यवस्था करते थे| इन्हीं चो.चतरुसिंह जी के यहाँ सन् १८९२ ईस्वी में जिस बालक ने जन्म लिया, उन्हें चौधरी हरफूल सिंह के नाम से जाना गया| हरफूल सिंह जी का अभी सातवाँ वर्ष ही चल रहा था, जब देश में प्लेग का प्रकोप फ़ैल गया| अत: सन् 1899 ईस्वी में इस रोग से ही हरफूल जी के पिताजी की मृत्यु हो गयी। हरफूल सिंह जी को जुलानी वाला के नाम से जाना जाने लगा क्योंकि पिता की मृत्यु के कुछ दिनों बाद ही यह परिवार जुलानी गाँव में आकर रहने लगा| पिताकी मृत्यु के पश्चात् उनकी माता ने अपने देवर के साथ विवाह कर लिया और हरफूल जी अपने मामा के पास गाँव संडवा में चले गए और उनके पास रहने लगे|(यह गाँव भिवानी के तोशाम के पास ही पड़ता है)| कुछ समय पश्चात् जब वह अपने गाँव वापिस लौटे

सत्यार्थप्रकाश में वेदों पर आधारित अनमोल वचन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स जिस तरह से दीमक बांबी को धीरे धीरे बनाती है उसी प्रकार से स्त्री पुरुषों को किसी को भी पीड़ा न पहुंचाकर अपने अगले जन्म के सुख के लिए धीरे धीरे धर्म का संचय करें। क्योंकि परलोक में न माता न पिता न पुत्र न स्त्री ना ही सगे-सम्बन्धी सहायता कर सकते हैं किन्तु एक धर्म ही सहायक होता है। अकेला ही जीव जन्म और मरण को प्राप्त होता है वो ही धर्म का फल सुख भोगता है और अधर्म का फल दुःख भी वही अकेला भोगता है। यह भी समझ लो कि कुटुम्भ में एक पुरुष पाप करके पदार्थ लाता है और सारा कुटुम्भ उसको भोगता है , तो भोगने वाले अन्य सदस्य दोषभागी नहीं होते हैं किन्तु अधर्म का कर्ता ही दोषभागी होता है। जब कोई किसी का सम्बन्धी मर जाता है उसको मिटटी के ढेले के समान भूमि में छोड़कर पीठ देकर बंधूु वर्ग विमुख होकर चले जाते हैं , कोई उसके साथ जानेवाला नहीं होता है , किन्तु एक धर्म ही है जो उसका संगी होता है उसका पक्का साथी होता है और उसके साथ जाता है। आओ लौटें वेदों की ओर

गृह मंत्रालय ने जारी की अनलॉक 3 की गाइडलाइंस

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  योग संस्थानों और जिम को 5 अगस्त से खोलने की अनुमति दी जाएगी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।  कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी हिस्सों में नाइट कर्फ्यू भी हटाया जाएगा।  नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है। इस गाइडलाइंस के मुताबिक बाहरी गतिविधियियों को काफी हद तक खोला जाएगा। साथ ही कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी हिस्सों में नाइट कर्फ्यू भी हटाया जाएगा। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।रात के दौरान आने-जाने पर प्रतिबंध (नाइट कर्फ्यू) हटा दिया गया है। योग संस्थानों और जिम को 5 अगस्त से खोलने की अनुमति दी जाएगी। इन जगहों पर मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोग जा सकेंगे। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भी लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शामिल हो सकेंगे। वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से यात्रियों की अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति दी गई है। निम्नलिखित गतिविधियों को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों के लिए बाहर निकलने की अनुमति रहेगी। मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थि

ग़ाज़ियाबाद नगर निगम की बड़ी लापरवाही से आम जनता परेशान!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स जनपद ग़ाज़ियाबाद : थाना इंदिरापुरम के अंतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल के ठीक सामने ग़ाज़ियाबाद नगर निगम की खुली पोल फ्यूचर लाइन टाइम्स की टीम खुद रोड के जमा पानी मे उतर आई और खोल के रख दी नगर निगम की पोल आप देख सकते है आधी गाड़ी किस तरह से आसानी से डूब के पार करने की कोशिश कर रही है आम जानते से हमने पूछा और जाना कि यहाँ पर आये दिन बारिश का पानी रोड पर जमा हो जाता है किसी तरह की भी नगर निगम की ये बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है क्या ग़ाज़ियाबाद नगर निगम किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रही है लोगो ने अपनी आप बीती फ़्यूचर लाइन टाइम्स की टीम को बताया अब देखना ये होगा कि इस पानी के जमाव से कब तक निजात मिलती है क्या इसी तरीके से परेशानी लोगो झेलनी पड़ेगी या फिर इसे निजात मिलेगी  

आजाद समाज पार्टी की जिला गौतम बुध नगर कार्यकारिणी हुआ गठन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा : आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य रविंद्र भाटी ने बताया कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के सपनो को साकार करते हुए और कांशीराम जी के मिशन बहुजन हिताय –बहुजन सुखाय विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर और राष्ट्रीय कोर कमेठी सदस्य एडवोकेट रविन्द्र भाटी ,निजाम चौधरी ,सतपाल चौधरी और भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल आजाद की संतुति पर गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र भाटी ग्राम राजपुर को नियुक्त किया जाता है और भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष के पद पर विरेंद्र को भीम आर्मी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही आजाद समाज पार्टी की जिला कमेठी का गठन किया गया।  इस अवसर पर अमित कसाना, दिनेश गौतम, आरिफ सैफी, अनिल जाटव, जगन नागर, सलमू सैफी,   सेवाराम, अनिश खान, आरिफ सैफी, सचिन भाटी उपस्थित रहे पदाधिकारियों की लिस्ट निम्न प्रकार है जिला गौतम बुद्ध नगर कार्यकारणी   योगेन्द्र भाटी जी जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर  ,नरेंद्र नरपत जिला प्रभारी गौतम बुद्ध नगर ,हसन अली जिला प्रभारी गौतम बुद्ध न

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण किया ध्वस्त।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स जनपद ग़ाज़ियाबाद : थाना इंदिरापुरम के अंतर्गत कनावनी पुस्ता रोड के किनारे बसे अवैध निर्माण पर चल रही जीडीए की कार्यवाही किया जा रहा है अवैध निर्माणों को ध्वस्त गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में कनावनी पुस्ता रोड़ के किनारे बने अवैध निर्माणों को GDA के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तोड़ा गया जब इस विषय मे हमारे सवांददाता ने मौके पर मौजूद अधिकारी से कारवाई के बारे में पूछना चाहा तो संबंधित अधिकारी ने साफ मना कर दिया कि इस कार्रवाई के बारे में कुछ भी जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं हूं उन्होंने कहा कि आपको जो भी कार्रवाई की जानकारी चाहिए जो आपको जीडीए सचिव ही दे सकते हैं बाकी डूब क्षेत्र में जितना भी अवैध निर्माण है वह सभी ध्वस्त किया जाएगा

ग्राम साकीपुर व रसूलपुर रॉय के 10% के भूखण्डों के संबंध में महापंचायत का हुआ आयोजन ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  ग्रेटर नोएडा : सामाजिक कार्यकर्ता दीपक भाटी एडवोकेट ने बताया कि ग्राम साकीपुर व रसूलपुर रॉय के 10% के भूखण्डों के संबंध में महापंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत की अध्यक्षता मा०राजवीर के द्वारा व संचालन दीपक भाटी (एडवोकेट) के द्वारा किया गया, जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसानों को दिए जाने वाले 10% के भूखण्डों की बजाय उनके भूखण्ड का मूल्य मात्र 7297 मी०तय कर प्राधिकरण ने अपनी योजनाओं में ,निर्मित भवन,क्योस्क व दुकानों का ऑफर दिया है । किसान महेंद्र सिंह भाटी ने पंचायत में इसका विरोध किया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने वर्ष 2011 में 10% भूखण्ड किसान को देने का आदेश पारित किया था किंतु प्राधिकरण ने आज तक कोई भूखण्ड किसानों को नही दिया है, हमारे भूखण्ड हमारे गाँव की मूल जमीन में दिए जाएं क्योकि प्राधिकरण के पास साकीपुर व रसूलपुर में पर्याप्त जमीन की उपलब्धता है।किसान ज्ञानेंद्र भाटी ने कहा कि प्राधिकरण निरन्तर किसानों का शोषण कर रहा है , जब प्राधिकरण के आवसीय आवंटन दर 32700 रुपये है तथा कॉमर्शियल आवंटन दर लाखो रुपये मीटर है तो फिर किसान की जमीन का मूल्य 7297 रु

*जो पुलिस की ख़बर करता है, अब वहीं पुलिस से डरता है.

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स...   गौतम बुध नगर :-  ई-चालान में पुलिस की मनमानी - निशाने पर पत्रकारों की गाड़ी -* आशीष सिंघल की✒️ से उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के खिलाफ जिस तरह से पुलिस प्रशासन द्वारा विगत वर्षों में फर्जी मुकदमे दर्ज हुए और पत्रकारों के उत्पीड़न के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं उससे लगता है उत्तर प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा खतरा पत्रकारों से ही है और आने वाले दिनों में किसी न किसी मामले में पत्रकारों पर पुलिस द्वारा दबाव बनाने की एक मुहिम से चालू की गई है।इस मामले में अगर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट को देखा जाए तो पत्रकारों के साथ हिंसा और पुलिस उत्पीड़न के सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश में ही है। उत्तर प्रदेश पत्रकारों के उत्पीड़न पर नंबर वन पर आ गया है और इसके पीछे पत्रकारों के निष्क्रिय हो चुके संगठन कहीं न कहीं एक बड़ी वजह है। पत्रकारों की मान्यता समिति जो उत्तर प्रदेश शासन और पत्रकारों के बीच समन्वय का काम करती थी उसका अस्तित्व खत्म हो गया है और यही वजह है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हर दूसरे दिन किसी ना किसी सम्मानित पत्रकार को पुलिस उत्पीड़न का शिकार

संचारी रोग नियंत्रण गोष्ठी का आयोजन किया गया दतावली में

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..   गौतम बुध नगर :-आज दादरी क्षेत्र के ग्राम दतावली में संचारी रोग नियंत्रण गोष्ठी की गई। गोष्ठी में संचारी रोगों से बचाव व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव पर विस्तार से चर्चा हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ पर्यवेक्षक संजय कुमार के द्वारा बार बार हाथ धोना, मास्क का प्रयोग करना, डिस्टेंस बना कर रखना आदि से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। मच्छरों से फैलने वाली बीमारी जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकिंगुनिया आदि की रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगर पालिका द्वारा दादरी में संचारी रोग की रोकथाम के लिए अभियान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..     गौतम बुध नगर :-माह जुलाई में प्रदेश भर में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के मद्देनजर आज दादरी कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगर पालिका के द्वारा मिश्रित प्रचार प्रसार किया गया। प्रचार में संचारी रोगों से बचाव हेतु लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से अलग अलग स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए गए व पैंफलेट बांटे गए। दादरी कस्बे के नियादरगंज, गौतमपुरी, ब्रह्मपुरी, धोबी वाली गली, आमका रोड, आदि स्थानों पर संचारी रोग नियंत्रण प्रचार प्रसार का कार्य सम्पन्न हुआ। स्वास्थ पर्यवेक्षक संजय कुमार ने बताया कि बरसात के दिनों में छुआछूत की बीमारियों का फैलने का ज्यादा अंदेशा होता है। इस कार्यक्रम को चलाकर सरकार का उद्देश्य बीमारियों को फैलने से रोकना है। इस कार्यक्रम के द्वारा कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी का संचार रोकने में भी मदद मिलेगी। नगर पालिका दादरी की ओर से कर्मचारी सोबीर सिंह नागर ने सहयोग प्रदान किया।

पूरे उत्तरप्रदेश में ब्राम्हणों की लगातर हत्याएं हो रही हैं। उत्तरप्रदेश ब्राम्हणों के लिए कब्रगाह बन गया है।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स... .   गौतम बुध नगर :-ब्राम्हणों की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय ब्राम्हण सभा द्वारा ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन किया गया। यह बात शासन प्रशासन को नागवार गुजरी और उन्होंने 5 ब्राम्हणों को गिरफ्तार कर लिया और 50 के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर दिया। हालांकि कोर्ट ने गिरफ्तार किए गए लोगों को जमानत दे दी है। यह कैसी तानाशाही है सरकार की , उत्तरप्रदेश में ब्राम्हणों का कत्लेआम होता रहे और सरकार तमाशबीन बनी रहे। अगर समाज के लोगों ने आवाज उठाने का प्रयास किया तो उन पर मुकदमा ठोंककर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है । पुलिस को इस प्रदर्शन में कानून का उल्लंघन दिखता है लेकिन सेक्टर 24 थाने के आगे कई घण्टे तक भाजपा द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन में कानून का उल्लंघन नहीं दिखता ना ही अग्रसेन धर्मशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देते समय हुई भीड़ के बावजूद भी पुलिस प्रशासन को कोई तकलीफ नहीं होती है । और भी ऐसे तमाम कार्यक्रम हुए। सरकार के विरोध में जो स्वर उठें उनको वहीं दबा दो यही ध्येय बन गया है इनका। शासन प्रशासन पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाकर कार्य कर रहा है

मंजिल पाने को दृढ़ निश्चय व नई सोच जरूरी - नीरज सिंह

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.. .  दनकौर - दृढ़ निश्चय व नई सोच के साथ ही देश प्रगति पथ पर अग्रसरित है। उक्त विचार मंगलवार को नवीन अस्पताल सिकंदराबाद ब्रांच का फीता काटकर आमजन को लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र तथा इंडिया केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि नया सोचने वाला हर व्यक्ति युवा है। क्योंकि युवा सोच वाला ही युवा होता है और युवा सोच से ही भारत को विश्व गुरू बनाया जा सकता है। जिससे देश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि युग-वाहक युग को आगे ले जाने वाला ही युवा कहलाता है। इसलिए देश को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए देश के हर एक नागरिक को अपनी सोच को युवा रखना होगा। कहा कि देश के हर देश के हर नागरिक को कर्तव्य और अधिकारों को समझना होगा समझना होगा। उन्होंने कहा कि देश को विश्व गुरू बनाने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य मनुष्य के शरीर को स्वस्थ्य रखता है जबकि शिक्षा मनुष्य के विचारों को स्वस्थ्य रखती है। देश आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हम सबकों को एक साथ मिलकर कोरोना

किडनैप हुआ दो साल के बच्चा पार्क से बरामद, पुलिस कर रही है अपहरणकर्ताओं की तलाश

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स...   नोएडा : थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में मंगलवार की सुबह दो साल के बच्चे के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जब बच्चे का किडनैप हुआ उस समय बच्चा घर के बाहर ही खेल रहा था। बच्चे के पिता को अपहरणकर्ताओं का कॉल आया, जिसमें बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई थी इस बात की सूचना पुलिस को दी गई आनन-फानन पुलिस ने बच्चे की तलाश की और सिर्फ एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चे को सैक्टर 71 बरामद कर लिया और पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है। अपने पिता की गोद में सुरक्षित महसूस कर रहा 2 वर्षीय बच्चे का अपहरण कुछ लोगों ने कर लिया था और उसको जान से मारने की धमकी उसके पिता के मोबाइल पर दी थी। बच्चे के पिता संदीप यादव और चाचा महेंद्र यादव का कहना है कि बच्चा घर के सामने ही खेला था, जहां से वह गायब हो गया। जब वे लोग बच्चे की तलाश कर रहे थे, बच्चे के पिता संदीप यादव अपहरणकर्ताओं का कॉल आया, जिसमें बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई थी उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। संदीप यादव का कहना ह

पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन कर शहीद पत्रकार विक्रम जोशी को दी श्रद्धांजलि

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स...  ग़ाज़ियाबाद:-पत्रकार विक्रम जोशी के निधन पर जनपद के पत्रकारों ने कविनगर स्थित चौधरी भवन में शोक सभा का आयोजन किया। सभा में मृत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा दिवंगत पत्रकार के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। सभा में दिवंगत पत्रकार का परिवार भी उपस्थित रहा। सभा में पत्रकारों के अलावा किसी को भी आने की अनुमति नही दी गयी थी।सभा का संचालन अशोक ओझा ने किया।सभा में दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी को श्रद्धांजलि देते हुये पंकज ठाकुर, नरसिंह अरोड़ा, आलोक, रवि अरोड़ा, अजय औदीच्य, दीपक भाटी, लोकेश राय,राज कौशिक, सलामत मियां,राकेश शर्मा, अशोक कौशिक, संदीप सिंघल, फ़रमान अली, केपी यादव, तौषीक कर्दम, मदन पाँचाल, रेखा तथा अमित राणा, अनुज चौधरी ने पत्रकारों के हित में अपने विचार व्यक्त किये। सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अनुभव तथा संस्मरण साझा करते हुये पत्रकारों की एकता तथा सुरक्षा पर बल दिया। वरिष्ठ पत्रकार आज के दौर की पत्रकारिता को लेकर चिंतित नज़र आये। उन्होंने कहा कि यदि आपस में एकता नही होगी तो कल कोई दूसरा पत्रकार विक्रम जोशी बनेगा। इसलिये आपस में फूट न डाल

बूथ समितियों की सक्रियता करेगी संजीवनी का काम : मीना सिंह

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स...   धौलाना:भाजपा द्वारा गठित की गई बूथ समितियों का सत्यापन करने पहुंची पश्चिमीउत्तर प्रदेश महिला मोर्चा कार्यकारिणी की मंत्री व धौलाना मंडल कीप्रभारी मीना सिंह ने गांव फगौता में कहा कि बूथ समितियों की सक्रियताचुनाव के समय पर संजीवनी का कार्य करेगी। इसलिए समिति में बेहतर वऊर्जावान कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाए। उन्होंने गांव फगौता, मिलक,नारायनपुर, सपनावत, नंगला लतीफपुर, समाना, नंगला छज्जू आदि में जाकर बूथसत्यापन किया।जिला महामंत्री यशपाल सिसौदिया ने कहा कि भाजपा का एक एक कार्यकर्तापार्टी के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान है। इसी के कारण पार्टी सत्ता मेंरहकर देश हितैषी कार्य कर रही है। मंडल अध्यक्ष डा सोनू ठाकुर ने बूथअध्यक्षों व समिति के अन्य सदस्यों से सक्रिय रहने की अपील की। भाजयुमोके पूर्व जिला अध्यक्ष उपेंद्र राणा ने गांव नंगला मिलक में कहा कि हमेंडिजीटली साक्षर कार्यकर्ताओं को इस समिति में तरजीह देनी है। इस दौरानमंडल महामंत्री अभिषेक तोमर, मंडल उपाध्यक्ष राहुल नंबरदार, युद्धवीरसिसौदिया, मंडल मंत्री सुमित राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता जुगल किशोर शर्मा,शिवम राणा व ओम राजप

मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र राज्यो में विधानसभा का सत्र आहूत किया, क्या वो भी 21 दिन का समय सीमा पर हुआ है? रघुराज सिंह

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा :  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी  रघुराज सिंह ने राजस्थान राजनीति पर  बोलते हुए कहा कि राजस्थान के महामहिम राज्यपाल द्वाराविधानसभा अध्यक्ष के कार्य में अतिक्रमण है । विधानसभा में जो भी कार्यसूची ( एजेंडा )जारी की जाती है वो विधानसभा अध्यक्ष के ही अधिकार छेत्र में आता है । राज्यपाल महोदय ने जो बिंदु लिखकर मुख्यमंत्री द्वारा हाऊस को आहूत करने के लिये जो पत्र लिखा, उसे वापिस भेज दिया वो पूर्ण रूप से असवैधानिक है । सभी सदनों का एजेंडा विधानसभा अध्य्क्ष ही तय करते है क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष ही सदन में सर्वोपरि होता है सवैधानिक रूप से । राज्यपाल महोदय जी को याद होना चाहिये अभी हाल ही में मध्यप्रदेश,महाराष्ट व अन्य राज्यो में विधानसभा का सत्र आहूत किया क्या वो भी 21 दिन का समय सीमा पर हुआ । क्योकि उन सब राज्यों में भाजप की सरकार और भाजपा के हीी राज्यपाल ? SpeakUpForDemocracy

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार शर्मा ने दिया ज्ञापन

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स...  जहांगीरपुर-कृष्णा वत्सउत्तर प्रदेश में 2017 से लगातार हो रहीं एकल व सामुहिक ब्राह्मणों की हत्याओं के विरोध में आज 28/7/2020 को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति जी भारत, नई दिल्ली के नाम जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के माध्यम से भेजा गया जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों की हत्यायें हो रही हैं जो कि बहुत दुःखद है ब्राह्मणों की हत्याओं को रोक जाये तथा जिन ब्राह्मणों की हत्याएं हुई हैं उनके परिवार को भरण पोषण करने के लिए मुआबजा दिलाया जाये।अगर इसी प्रकार से ब्राह्मणों की हत्याएं होती रहीं तो ब्राह्मण समाज के लोगों को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।ज्ञापन सोंपने वालों में योगेश कुमार शर्मा जिलाध्यक्षअखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा गौतमबुद्ध नगर, लोकेश भारद्वाज जिला महामंत्री,कुलदीप शर्माजिला संगठन मंत्री,आशीष भारद्वाज, शंकरलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

किसान यूनियन के 4 संगठनों ने भरी हुंकार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स...  गौतम बुद्ध नगर:- में किसानों की भूमि को बहुत कम कीमत में अधिग्रहण किया गया जिस पर किसानों के लंबे संघर्ष के बाद 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर व 10% आवासीय भूखंड तथा आबादी निस्तारण की मांग को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकार किया गया और यमुना प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के लगभग 70% किसानों को अधिग्रहण भूमि का 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर का वितरण कर दिया गया है बाकी लगभग 30% किसान वंचित रह गए हैं और इसी बीच में प्राधिकरण व सरकार की कमजोर पैरवी के कारण माननीय उच्च न्यायालय ने शासन आदेश को निरस्त कर दिया है जिससे क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है अतः समय रहते हुए उक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्र के किसान आंदोलन करने के लिए विवश होंगे जिसका शासन-प्रशासन स्वयं जिम्मेवार होगा चारों संगठनों ने एक साथ मिलकर रणनीति बनाई और पवन खटाना ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के संगठनों ने एक साथ मिलकर 64.7% अतिरिक्त प्रतिकार व आबादी निस्तारण को लेकर यमुना प्राधिकरण से आए प्रस्ताव पर कल् वार्ता की जाएगी । जिसके बाद जो भी निर्णय निकलेगा उसके बाद तय होगा की कि चारों संगठन इस लड़ाई

शैलेंद्र सिंह को क्षत्रिय महासभा भारत एवं विश्व का उ.प्र मंत्री किया मनोनित

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। क्षत्रिय महासभा भारत एव विश्व के राष्ट्रिय अध्यक्ष व कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कि सन्तुति पर शेलेन्द्र सिंह को उत्तर प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। इस बीच नवनियुक्त प्रदेश मंत्री ने कार्यकारी अध्यक्ष राजवर्धन सिंह और राष्ट्रिय अध्यक्ष राजेश सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मां भवानी से यही प्रर्थना है कि मैं अपनी जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगें अपने समाज क़े सर्वागीण विकास कार्य हेतु महत्वपूर्ण भुमिका अदा करेंगें और संगठन के संविधान के तहत् ही कार्य करेंगें l संगठन की मज़बूती में मैं अपना पूर्ण योगदान करूंगा। संगठन के बिंदुओं को संज्ञान में रखते हुए मर्यादा में रहकर देशहित एवम्‌ समाजहित के लिए कार्य करते रहेंगे और जो काबिलियत और योग्यता देखते हुए संगठन ने मुझे प्रदेश मंत्री कि जिम्मेवारी सौंपी है उम्मीद है की संगठन को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे।

व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स... . गौतम बुध नगर :-उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल, ग्रेटर नोएडा ने जिलाधिकारी महोदय को रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर आने वाले शानिवार व रविवार 1 व 2 अगस्त को व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन में छूट देने के लिये ज्ञापन दिया।जिला महामंत्री सौरभ बंसल ने बताया कि 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है और 1 व 2 को लॉक डाउन के कारण व्यापारियों को दुकान ना खुलने से व्यापारियों को काफी नुकसान होने का अनुमान है तथा लॉक डाउन के कारण 3 अगस्त को बाजार में भारी भीड़ उमड़ने का अंदेशा है जिससे सोशल डिस्टेनसिंग का पालन होना नामुनकिन होगा। इसीलिए व्यापारियों के साथ साथ नगरवासियों के स्वास्थ्य व सहूलियत को देखते हुए आने वाले वीकेंड पर बाजारों को खोलने की अनुमति देने का अनुरोध किया।जिलाधिकारी महोदय ने इस विषय पर केवल शासन द्वारा ही निर्णय लिये जाने के बारे में बताया। जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से ही तत्काल माननीय मुख्यमंत्री महोदय के लिये भी ज्ञापन भेंट किया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल, मूलचंद शर्मा व अमित गोयल मौजूद रहे। धन्यवाद मुकुल गोयल 9899124499

डेल्टा-2  मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए लगा टेस्टिंग कैंप

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा : दिनांक 28-07-2020 को समस्त डेल्टा-2 के सेक्टरवासियों को सूचित करके कोविड -19 कि जाँच के लिए आर.डब्लू.ए डेल्टा-2  मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए टेस्टिंग कैंप लगाया गया अजब सिंह प्रधान (अध्यक्ष) व मनीष भाटी बी.डी.सी (उपाध्यक्ष)ने बताया कि कैंप लगाए जाने का उद्देश्य संक्रमित व्यक्ति की पहचान यथाशीघ्र हो सके तथा संक्रमित मरीज का समुचित इलाज कराया जा सके। सभी सेक्टरवासियों से अनुरोध किया गया कैंप में अधिक से अधिक लोग भाग ले। 10:30 सबह से लेकर 2:30 तक स्थान -जी ब्लाक पार्क में टेस्ट हुआ जिसमें सेक्टर डेल्टा-2 के अलावा बाहरी सेक्टर के लोग भी जाँच कराने के लिए पहुँचे। लगभग 55 व्यक्तियों ने जाँच करायी। जिसकी रिपोर्ट तीन दिन बाद आयेगी। कैंप में महिलाओं,बुजर्गो एवं नो जवानो ने भी बढ़ चढ़कर जाँच करायी। डाक्टरों कि टीम ने कोविड -19 के उपायों को सभी सेक्टरवासियों को समझाया समझाया और कहा कि कोविड-19 से घबराने हुए डरने की आवश्यकता नहीं है केवल इसमें कुछ सावधानियां भरत करही कोरोना वायरस को मौत दे सकते हैं शिविर में फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, डाक्टर आशुतोष के सा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सेनेटरी विभाग कर्मियों को कोरोना सम्मान पत्र और तुलसी के पौधे भेंट कर किया सम्मानित ।

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा : विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस के अवसर पर महिला उन्नति संस्था (भारत) ने पर्यावरण की स्वच्छता एवं शुद्धता बनाये रखने में जी जान से जुटे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सेनेटरी विभाग और सफाई विभाग कर्मियों को कोरोना सम्मान पत्र और तुलसी के पौधे भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि प्रकृति से हमें जीवन के लिये बेहद उपयोगी हवा- पानी-औषधी आदि प्रचुर मात्रा में मुफ्त में उप्लब्ध है अत: इनकी शुद्धता बनाये रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। आज कोरोना काल में प्रकृति प्रदत इन अहम वस्तुओं की अहमियत और बढ़ गयी है जिसमें हमारा सफाई कर्मचारी विभाग और सेनेटरी विभाग महत्वपूर्ण भुमिका अदा कर रहा है। वहीं महासचिव अनिल भाटी ने बताया कि संस्था द्वारा कोरोना काल में महत्वपूर्ण भुमिका निभा रहे हमारे स्वास्थ्य विभाग-सफाई विभाग और पुलिस विभाग कर्मियों के योगदान को देखते हुए उन्हे कोरोना सम्मान पत्र से सम्मानित कर उनकी हौसलाफजाई करने का अभियान शुरु किया गया है । इस अवसर पर मौजूद संस्था के देवेन्द्र चंदीला एवं विजय तंवर द्वारा भारत भूषण सेनेटरी इंस्पेक

नहर में गिरी तेज रफ़्तार कार

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स... ग्रेटर नोएडा-तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, समय रहते स्थानीय लोगों ने चालक को निकाला बाहर,कड़ी मशक्कत के बाद चालक को निकाला बाहर,हादसे में बाल-बाल बचा कार सवार चालक,यदि स्थानीय लोग ना करते मदद तो जा सकती थी चालक की जान,कार नहर में पूरी तरीके से डूबी,जारचा क्षेत्र के एनटीपीसी रोड पर बिसाहड़ा नहर की घटना।

राष्ट्रीय नमो संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री बने  राजकुमार रावल

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..   ग्रेटर नोएडा के रहने वाले  राजकुमार रावल  जो हमेशा समाज और सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर आगे रहते थे इन सब कार्यों को ध्यान में रखते हुए  अनिल जोहर राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया आज से यह प्रभाव में रहेंगे रावल ने बताया कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष  द्वारा दिए गए सभी कार्यों को पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ करेंगे उन्होंने बताया कि अपने दायित्वों की पूर्ति करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे समाज और समाज के लिए किए गए कार्य मेरे लिए सर्वोपरि है

तत्काल लागू हो पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून- एकता संघ

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स...  रबूपुरा। पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले व उनके उत्पीड़न को लेकर म्याना गांव में सोमवार को किसान एकता संघ संगठन की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने कहा कि पूरे भारत मे देश में इन दिनों लोकतंत्र का चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों पर हमले किये जा रहे है। गरीब व मजलूमों की आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर हमले बेहद निंदनीय है। गाजियाबाद में विक्रम जोशी की हत्या का जिक्र करते हुए गीता भाटी ने कहा कि, उनके हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए और परिवार के सदस्यों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने पत्रकारों पर हमले व उनके प्रति शासन-प्रशासन के वर्ताव की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सच का आईना दिखाने वाले मीडिया का दमन बेहद शर्मनाक है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गंभीरता से उनकी सुरक्षा के लिए कानून बना कर तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये तथा ऐसी घटनाओं के आरोपियों को सख्त सजा का प्रावधान बने। संगठन ने जल्द से जल्द पत्

ग्रेटर नोएडा पर सावन के सोमवार पर खीर के प्रसाद का वितरण महिलाएं द्वारा किया गया

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..   ग्रेटर नोएडा: आज माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा के द्वारा अखिल भारतीय गुर्जर परिषद परी चौक ग्रेटर नोएडा पर सावन के सोमवार पर खीर के प्रसाद का वितरण महिलाएं द्वारा किया गया माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट के संस्थापक मंजू नागर ने बताया आज पूरा देश को कोराना जैसी महामारी से लड़ रहा है हमें सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा होती है बहुत लोग हरिद्वार से जल लाते हैं लेकिन कोरोना जैसी बीमारी के कारण अबकी बार सरकार द्वारा जल लाने पर रोक लगा दी थीं जिससे कि कोरोना जैसी बीमारी ज्यादा ना फैले हम सभी को घर में रहकर ही पूजा करनी चाहिए जिसका हम सभी ने पालन भी किया ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि हमारे देश में महिलाओं ने भी देश के लिए बलिदान दिया है जिसमें माता गुजरी पन्ना धाय का नाम भी मुख्य है हम लोगों ने भी उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर अपने क्षेत्र और देश के लिए अच्छा कार्य करेंगे और महिलाओं को जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और गरीब असहाय महिलाओं की मदद करना वह ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों के लिए शिक्षा के लिए जागरूक कर

5 अगस्त को होने वाली पद यात्रा को लेकर किसान एकता संघ की हुई बैठक

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स...  रबुपुरा ÷ आज दिनांक 27/07/2020 दिन सोमवार को किसान एकता संघ की बैठक रबुपुरा क्षेत्र के म्याना गांव ठाकुर अजयपाल सिंह के निवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता मलखान सिंह व संचालन जतन सिंह भाटी ने किया राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की यमुना प्राधिकरण के खिलाफ 5 अगस्त को किसान एकता संघ के तत्वावधान में होने वाली पद यात्रा को सफल बनाने को लेकर गांव-गांव जाकर किसान जगाओ किसान बचाओ अभियान के तहत जागरुकता अभियान की शुरुआत की इस दौरान संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें कृष्ण शर्मा को जिला उपाध्यक्ष और मिथिलेश भाटी को प्रदेश सचिव महिला मोर्चा तथा नीतु सिंह को ग्राम अध्यक्ष महिला मोर्चा म्याना सहित सैकडों लोगों को संगठन में सदस्यता ग्रहण कराई गई इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता भाटी ने कहा कि संगठन को मजबूत कर किसानों, मजदूरों गरीबों पर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की जाऐगी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से किसान तथा संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गईं इस दौरान बैठक म

दर्जनों बसपाई सपा में शामिल हुए

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  ग्रेटर नोएडा :-  सोमवार को बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गौतम, नोएडा विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष सेन्सरपाल सिंह, अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सपा में शामिल होने वाले बसपा कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से  मनोज गौतम, सतवीर गौतम, डॉ रतनलाल, विनोद कुमार, वीरपाल गौतम, लोकेश कुमार, ओमप्रकाश नेता जी, श्रीओम, बाबूराम सिंह, इंद्रपाल जाटव, कमल सिंह गौतम, नवल प्रधान आदि रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने सपा में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि सपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली और कार्यकर्ताओं का सम्मान करने वाली पार्टी है। समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते उत्तर प्रदेश ने विकास की नई ऊँचाई को छुआ था। उन्होंने आम जनता के हितों के लिए अनेक योजनाएं चलाई थी, जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिला था, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार बदले की भावना से काम करते हुए जनता का शोषण कर रही है, प्

संजू ठाकुर को राजपूत उत्थान सभा के कार्यकारिणाी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स.अंकित गौतम संवाददाता धौलाना। राजपूत उत्थान सभा संगठन द्वारा मंगलवार को तहसील धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना निवासी समाजसेवी संजू ठाकुर को धौलाना विधानसभा कार्यकारिणाी के अध्यक्ष नियुक्त किया गया। धौलाना क्षेत्र के लोगो ने संजू ठाकुर को धौलाना विधानसभा कार्यकारिणाी के अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी। समाजसेवी संजू ठाकुर ने कहा कि इन सभी दायित्वों में देश के प्रति कुछ करना, हमारा प्रमुख दायित्व है। हमें किसी न किसी रूप में इसे पूरा भी करना चाहिए। जरूरतमंदों की मदद, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हमें हमेशा आगे आना चाहिए। युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना, उसे अच्छे-बुरे की समझ करवाकर भी हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।

कोरोना वायरस के चलते घरों में रहकर सौहार्दपूर्वक मनाएं ईद का त्यौहार: राजपाल सिंह तोमर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.अंकित गौतम संवाददाता सैनीटाइजर व मास्क का प्रयोग करे व लोगो से बनाये दुरी। अंकित गौतम धौलाना। ईद-उल अजहा के त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाने को लेकर धौलाना कोतवाल राजपाल सिंह तोमर ने धौलाना क्षेत्रवासीयों से अपील की। उन्होनें कहा कि कोरोना महामरी का समय है सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर रहे। जिससे कोराना वायरस के लक्षण से बचा जा सके।धौलाना प्रभारी निरिक्षक राजपाल सिंह तोमर ने धौलाना क्षेत्रवासीयों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप कम जरूर हुआ है लेकिन वायरस खत्म नही हुआ है। इन परिस्थितयों को हम भूल नही सकते। सभी लोगो को एतिहात बरतनी है। जिसमें सोशल डिस्टेंस मास्क का उपयोग अवश्य करे। ईद के त्योहार को उत्साह एव सौहार्दपूर्वक घरों में रहकर ही मनाये। उन्होनें कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये आगमी दिनों में पड़ने वाले त्यौहार को लोग सोहार्द एवं कोरोना से सावधानी पूर्वक बचते हुऐ मनाये। जुलुस या सामूहिक एकत्रित होने वाले कार्यक्रम ना करे। घरों में रहकर ही सभी ईद का त्यौहार शांति पूर्ण मनाये। धौलाना कोतवाल ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए

धौलाना क्षेत्र के कई गांवों में मामूली कहासुनी को लेकर मारपीट कर रहे 10 लोगो को पुलिस ने दबोचकर भेजा जेल।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.अंकित गौतम संवाददाता धौलाना। थाना धौलाना पुलिस ने विभिन्न गांवो से मारपीट कर शान्ति व्यवस्था बिगाड रहे लोगो को दबोचकर जेल भेजा है। धौलाना थानेदार राजपाल सिंह के मुताबिक अभियुक्त गण .नफीस पुत्र रिजाजूदीन निवासी गांव सिरोधन, राजा पुत्र सुखापल निवासी गांव डोमा टीकरी, शिव कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी गांव मिलक की मढैया, मिथुन पुत्र राम शर्मा निवासी गांव मिलक की मढैया, पुष्पेन्द्र सिह पुत्र ओमवीर सिह, सोनू पुत्र हुकम सिह निवासी शौलाना, वीर सिह पुत्र बाल किशन, अनिल पुत्र फूल सिह निवासीगण गांव शेखपुर खिचरा, अर्जुन पुत्र मुकेश सिह, व जितेन्द्र पुत्र बबलू निवासी लतीफपुर थाना धौलाना हापुड को दबोचकर जेल भेजा गया।

धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान नशीले पदार्थ के साथ दबोचा गया हिस्टृीशीटर।

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स.अंकित गौतम संवाददाता   1. आरोपी हिस्टृीशीटर के पास से मिली नशीला पाउडर बरामद।       2. धौलाना थाने का है टाॅपटैन का हिस्टृीशीटर पकड में आया आरोपी।       धौलाना। चैकिंग के दौरान धौलाना पुलिस ने नशीले पाउडर के साथ हिस्टृीशीटर को दबोचने का दावा किया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने हिस्टृीशीटर को जेल भेज दिया है। वही इस पर लूट हत्या के प्रयास के डेढ दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानो में दर्ज है। धौलाना थाना प्राभारी निरिक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान वरिष्ठ उपनिरिक्षक व क्रांइम डिटेक्शन टीम के प्रभारी राजीव शर्मा ने बझैडा कंला सम्पर्क मार्ग के पास से हिस्टिशीटर बदमाश साबिर उर्फ सपेरा पुत्र अब्बास निवासी गांव बझैडा कंला हापुड को दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके पास से नशीला पदार्थ/ पाउडर अल्प्राजौन बरामद किया है।राजीव शर्मा के मुताबिक साबिर टाॅपटैन का हिस्टृीशीटर घोषित अपराधी है। यह काफी समय से अवैध नशीले पदार्थ बेचने के कार्य में लगा था। जिससे युवा पीढी नशे के चुगल में पडकर बरबाद हो रही थी। पुलिस ने हिस्टृीशीटर साबिर को जेल भेज दिया। इसके खिलाफ विभिन्न थानो में डेढ