गाजियाबाद में आम जनता की कमान अब एक ठेले वाले के हाथ में

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



गाजियाबाद में आम जनता की कमान अब एक ठेले वाले के हाथ में पूरी वाला घूम रहा है सरकारी वाहन लेकर


गाजियाबाद साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डीएलएफ चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल इंदरजीत ने सरकारी वाहन अपाची चीता मोटरसाइकिल एक पूरी वाले को चलाने के लिए दे दिया और वह पूरी वाला इस वाहन को लेकर सिकंदरपुर चौकी के पास घूम रहा था जो थाना टीला मोड़ छेत्र के अंतर्गत आती है जब इसके बारे में इस व्यक्ति से पूछा गया कि आप सरकारी वाहन को क्यों लेकर घूम रहे हो तो उन्होंने दो टूक जवाब देकर यह कह दिया की मुझे तो दीवानजी ने किसी काम से यह बाइक लेकर भेजा है और वहां से बाइक मोड़ कर डीएलएफ की तरफ जाने लगा उसके बाद जब हम पीछे से डीएलएफ गेट पर पहुंचे तो वहां पर खड़े सिपाही इंद्रजीत से हमने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि मैंने इसको काम से भेजा था जो आपको करना है कर लीजिए मे अधिकारियों को जवाब दे दूंगा उसके बाद डीएलएफ चौकी इंचार्ज राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने इस घटना को अपने संज्ञान में होने से मना कर दिया सोचने वाली बात यह है की अगर ऐसे प्राइवेट व्यक्ति सरकारी वाहन को लेकर ऐसे ही घूमता रहे है तो बदमाशों के अंदर पुलिस का कितना खौफ रह जाएगा यह देखने वाली बात है वैसे सरकार ने इस वाहन को पुलिस को इसलिए दिया है कि वह किसी मजबूरी या आपदा में आम जनता की मदद के लिए मौके पर पहुंच सके परंतु यहां पर तो एसएसपी के आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं वैसे एसएसपी कलानिधि नैथानी दिन रात मेहनत करके पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दे रहे हैं की किसी भी तरह की क्षेत्र में अनियमितताएं ने बरती जाए परंतु कुछ लोग एसएसपी की बातों को नए मानते हुए उनके आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी एसएसपी साहब ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं या फिर आम जनता का भरोसा पुलिस पर से ऐसे ही उठता रहेगा


Post a Comment

0 Comments