किसान यूनियन के 4 संगठनों ने भरी हुंकार

फ्यूचर लाइन टाईम्स... 


गौतम बुद्ध नगर:- में किसानों की भूमि को बहुत कम कीमत में अधिग्रहण किया गया जिस पर किसानों के लंबे संघर्ष के बाद 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर व 10% आवासीय भूखंड तथा आबादी निस्तारण की मांग को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकार किया गया और यमुना प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के लगभग 70% किसानों को अधिग्रहण भूमि का 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर का वितरण कर दिया गया है बाकी लगभग 30% किसान वंचित रह गए हैं और इसी बीच में प्राधिकरण व सरकार की कमजोर पैरवी के कारण माननीय उच्च न्यायालय ने शासन आदेश को निरस्त कर दिया है जिससे क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है अतः समय रहते हुए उक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्र के किसान आंदोलन करने के लिए विवश होंगे जिसका शासन-प्रशासन स्वयं जिम्मेवार होगा चारों संगठनों ने एक साथ मिलकर रणनीति बनाई और पवन खटाना ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के संगठनों ने एक साथ मिलकर 64.7% अतिरिक्त प्रतिकार व आबादी निस्तारण को लेकर यमुना प्राधिकरण से आए प्रस्ताव पर कल् वार्ता की जाएगी । जिसके बाद जो भी निर्णय निकलेगा उसके बाद तय होगा की कि चारों संगठन इस लड़ाई को किसानों के सहयोग से एक साथ मजबूती से लड़ेंगे और इस मौके पर मास्टर स्योराज सिंह, पवन खटाना, प्रताप नागर, राजीव मलिक, राजकुमार नागर, अशोक नागर, उधम सिंह नागर, राजीव नागर,राजमल सिंह,,जग्गी पहलवान, गिर्राज सूबेदार, , मास्टर महकार नागर, अनित कसाना, राजमल सिंह, लेखराज प्रधान और आदि मौजूद रहे


Post a Comment

0 Comments