ईद की नमाज घरों में रहकर ही अदा करें: समाजसेवी सोनू राणा

फ्यूचर लाइन टाईम्स..  अंकित गौतम संवाददाता


धौलाना। जिला पंचायत सदस्य वार्ड न0 17 के सोनू राणा ने अपने मुस्लिम समुदायें के लोगों से अपील की है कि सभी आखरी जुम्मे और ईद की नमाज घरों में रहकर ही अदा करें। एक दूसरे को दूरभाष एवं संचार के अन्य माध्यमों से शुभकामनाएं दें और जितना हो सके घरों से न निकलें। सोनू राणा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अत्यावश्यक कार्य के लिए ही घरों से निकलें एवं घर से बाहर मास्क का प्रयोग अवश्य करें। त्योहार के अवसर पर आवश्यक खरीददारी के लिए जिस भी दुकान पर जाएं वहां सोशल डिस्टेंस बनाते हुए ही वस्तुओं की खरीददारी करें। घर आकर साबुन से हाथ धोवें। सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का पालन करें। ईद के दिन लोग बिना मतलब इधर उधर न घूमे, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए त्योहार मनाए।


Post a Comment

0 Comments