कोरोना वायरस के चलते घरों में रहकर सौहार्दपूर्वक मनाएं ईद का त्यौहार: राजपाल सिंह तोमर

फ्यूचर लाइन टाईम्स.अंकित गौतम संवाददाता


सैनीटाइजर व मास्क का प्रयोग करे व लोगो से बनाये दुरी।


अंकित गौतम धौलाना। ईद-उल अजहा के त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाने को लेकर धौलाना कोतवाल राजपाल सिंह तोमर ने धौलाना क्षेत्रवासीयों से अपील की। उन्होनें कहा कि कोरोना महामरी का समय है सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर रहे। जिससे कोराना वायरस के लक्षण से बचा जा सके।धौलाना प्रभारी निरिक्षक राजपाल सिंह तोमर ने धौलाना क्षेत्रवासीयों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप कम जरूर हुआ है लेकिन वायरस खत्म नही हुआ है। इन परिस्थितयों को हम भूल नही सकते। सभी लोगो को एतिहात बरतनी है। जिसमें सोशल डिस्टेंस मास्क का उपयोग अवश्य करे। ईद के त्योहार को उत्साह एव सौहार्दपूर्वक घरों में रहकर ही मनाये। उन्होनें कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये आगमी दिनों में पड़ने वाले त्यौहार को लोग सोहार्द एवं कोरोना से सावधानी पूर्वक बचते हुऐ मनाये। जुलुस या सामूहिक एकत्रित होने वाले कार्यक्रम ना करे। घरों में रहकर ही सभी ईद का त्यौहार शांति पूर्ण मनाये। धौलाना कोतवाल ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यकित ईद के त्यौहार पर विवाद करते हुये मिला तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। धौलाना पुलिस ने सभी लोगों से घरों पर रहकर ईद उल-अजहा का त्योहार शांति पुर्ण मनाने की अपील की।


Post a Comment

0 Comments