मंजिल पाने को दृढ़ निश्चय व नई सोच जरूरी - नीरज सिंह

फ्यूचर लाइन टाईम्स.. . 


दनकौर - दृढ़ निश्चय व नई सोच के साथ ही देश प्रगति पथ पर अग्रसरित है। उक्त विचार मंगलवार को नवीन अस्पताल सिकंदराबाद ब्रांच का फीता काटकर आमजन को लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र तथा इंडिया केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि नया सोचने वाला हर व्यक्ति युवा है। क्योंकि युवा सोच वाला ही युवा होता है और युवा सोच से ही भारत को विश्व गुरू बनाया जा सकता है। जिससे देश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि युग-वाहक युग को आगे ले जाने वाला ही युवा कहलाता है। इसलिए देश को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए देश के हर एक नागरिक को अपनी सोच को युवा रखना होगा। कहा कि देश के हर देश के हर नागरिक को कर्तव्य और अधिकारों को समझना होगा समझना होगा। उन्होंने कहा कि देश को विश्व गुरू बनाने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य मनुष्य के शरीर को स्वस्थ्य रखता है जबकि शिक्षा मनुष्य के विचारों को स्वस्थ्य रखती है। देश आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हम सबकों को एक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करना होगा। सरकार द्वारा बताए गए कोरोना से बचाव के उपायों को अपने संस्कारों में शामिल करना होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की जल्द ही हम सब एक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जीतेंगे। उन्होंने कोरोना को मात दे चुके लोगों से मानवता की भलाई के लिए प्लाजमा डोनेट करने की भी अपील की। साथ ही प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करने और प्रकृति को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधा रोपण किए जाने की भी अपील की। नवीन अस्पताल के चेयरमैन डा.नवीन कुमार ने बताया कि अस्पताल में कोविड-१९ के इलाज एवं जांच की विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद है। इस अवसर पर सीएमओ भवतोश शंकधर, सीएमएस डा.एपी सिंह डा.धनंजय सिंह, डा.यतेंद्र कुमार, देवेंद्र सोलंकी,उषा बंसल, पिंकी बोहरा, सुशील शर्मा, हरकिशन भाटी, प्रवीन कुमार, अमित त्यागी, सोनू सभासद आदि मौजूद रहे है।


Post a Comment

0 Comments